10 Best Business ideas for India
भारत एक ऐसा देश है जहा हर रोज कोई न कोई व्यक्ति बिजनेस की तलाश में इधर उधर भटकता रहता है. अपने भविष्य बनाने के लिए प्रयास करता है.
अगर आप भी ऐसे कोई बिजनेस की खोज है जिसमे अच्छा कमाई वाला बिजनेस हो तो आप भी इस आर्टिकल को पढ़े और जाने की ऐसा कौन कौन सा बिजनेस है जिसको कम लागत बिना किसी जोखिम से शुरू किया जा सके. नीचे हम में आपको ऐसे बहुर से बिजनेस में बारे में बता रहे है जिसको शुरू कर के बहुत अच्छा कमाई किया जा सकता है.
भारत में 10 सबसे ज्यादा चलने वाले बिजनेस
1 मसाले का बिज़नेस
आपको तो पता ही है की भात्र की जनसंख्या कितनी बड़ी है इस लिए हर प्रदेश के लोग अपना अलग अलग खाना पसंद करते है. इसलिए खाने में मसालों की जरूरत तो पड़ती ही है. क्योकि खाने में मसालों की जरूरत हर किसी के यहाँ होता ही है ऐसे में अगर आप बहुत कम लागत में इस बिजनेस को शुरू करते है तो बहुत अच्छा कमाई कर सकते है.
2 होम बेकरी बिज़नेस
होम बेकरी बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जो गांव में अच्छी कमाई का एक अच्छा माध्यम हो सकता है। गांव में होम बेकरी बिजनेस करके आप ग्राहकों को केक, बिस्किट, चौकलेट इत्यादि का सर्विस दे सकते है.
बेकरी बिजनेस को शुरू करके अच्छा मुनाफा ले सकते है. बेकरी बिजनेस को शुरू करने के लिए लगभग 1 लाख से 2 लाख रूपये की जरुरत हो सकती है. बेकरी बिजनेस को आप अपने एरिया में शुरू करके महीने के 30 से 40 हजार की आमदनी असानी से ले सकते है.
3 टेंट हॉउस
अगर आप गांव में कोई बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आपके लिए टेंट हॉउस का बिजनेस बहुत अच्छा साबित हो सकता है क्योकि जब कभी भी कुछ फंक्शन हो जैसे शादी, पार्टी, धार्मिक आयोजन, जैसे बहुत से कार्यक्रम में टेंट की जरूरत तो होती ही है. बस आपको इस बिजनेस को शुरू करने के लिए थोडा निवेश करना होगा. उसके बाद जब आपका कम जन जायेगा तो आपको ऑडर आना शुरू हो जायेगा. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कम से कम 1 से 2 लाख की जरूरत होगी जिसे आप महीने के 50 से 60 हजार की कमाई कर सकते है.
4 रेडीमेड नमकीन
आज के समय में लगभग हर कोई कुछ न कुछ काम करना चाहते है अब तो घर में रहने वाली महिला भी घर में नाश्ता और नमकीन बनाना पसंद नहीं करते है और आज के समय में तो हर कोई स्वादिष्ट नमकीन खाना बहुत पसंद करते है. तो अगर आप चाहए तो इस बिजनेस को शुरु कर सकते है. क्योकि ये बिजनेस सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस है और आप बहुत आसानी तो महीने के लाखो की कमाई कर सकते है.
5 आर्गेनिक फार्मिंग
अगर आप कोई बिजनेस की तलाश में है तो तो आपके लिए आर्गेनिक फार्मिंग का बिजनेस बहुत अच्छा साबित हो सकता है. खाने पिने की बात करे तो आज की समय ने हर कोई आर्गेनिक फार्मिंग को अधिक बढ़ावा दे रहे है हर कोई आर्गेनिक फार्मिंग फल सब्जिय खाना पसंद करते है ऐसे में अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते है तो अच्छा खासा कमाई कर सकते है. क्योकि ये बहुत ज्यादा चलने वाला बिजनेस है.
6 रेस्टॉरेंट
आज के समय में खाना पीना हर किसी को पसंद होता है. लोग हर रोज घर के बाहर खाना बहुत पसंद करते है ऐसे में अगर आप ऐसा कोई रेस्टॉरेंट खोलते है जहा स्वादिष्ट खाना मिले वो भी बहुत कम पैसो में तो आपका ये बिजने स बहुत ज्यादा चलने वाला बिजनेस हो सकता है अगर आप चाहे तो इस बिजनेस को बहुत छोटे स्तर में भी शुरू कर सकते है..
7 जनरल स्टोर
ये एक ऐसा बिजनेस है जो पूरा 356 दिन चलता है. आपको तो पता है की रोजमर्रा के सामानों के किरण सामानों की जरूरत तो इंसानों को होती है ऐसे में अगर आप अपने एरिया में जनरल स्टोर का बिजनेस शुरू कर सकते है.
अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते है तो आपको इसमे ज्यादा पैसा लगाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. इस बिजनेस में सबसे अच्छा बात ये है की इसमें आपको पढाई की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. बाद आपको थोडा बहुत जोड़ना घटना आना चाहिए. फिर आप बहुत आसानी से इस बिजनेस को शुरू कर सकते है. और अच्छा कमाई भी कर सकते है. इस बिजनेस में लागत की बात करे तो इसको शुरू करने के लिए आपको कम से कम 1 लाख की जरूरत पड़ेगी. और आप कमाई महीने के कम से कम 20 से 30 हजार तक कर सकते है.
यह भी पढ़े :-
8 सुपरमार्केट
अगर आपके पास थोडा बहुत पैसा है तो आप सुपरमार्केट बिजनेस को शुरू कर सकते है. बस आपको ऐसे जगह में अपना इस बिजनेस को खोलना है जहा सोसाइटी और फ्लैट्स हो तो आपका ये मार्केट बहुत अच्छा चलेगा. आपको अपने इस सुपरमार्केट में रोजमर्रा में यूज करने वाले सब्जिया ग्रोसरी, इत्यादि को रखना होगा. तो आप महीने के अच्छा खासा कमाई कर सकते है. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास कम से कम 4 से 5 लग सकते है. फिर अपना बिजनेस शुरू कर सकते है और महीने का आराम से 30 हजार से 50 हजार तक की कमाई कर सकते है.
9 क्लाउड किचन
आज एक हर एक चीज अब ऑनलाइन मिल रही है. ऐसे में अगर आपको खाना बनाने का शौक है और आप बहुत अच्छा स्वादिष्ट खाना बना लेते है तो आप क्लाउड किचन का काम कर के बहुत अच्छा कमाई कर सकते है बस अप्प किसी ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी करने वाले के साथ मिल कर इस काम को करना होगा. जिसमे आपको ऑडर आना शुरू हो जायेगा.
10 केटरिंग
आपको तो पता ही हो की गांव हो या फिर शहर वहा शादी, पार्टिया, धार्मिक कार्यक्रम इत्यादि फक्शन होते ही है इस लिए जब हमें किसी बेहतरीन केटरर की जरूरत होता है तो मिलता नहीं है और मिलता है तो इतनी बड़ी दावत में खाना बना नहीं पति है. ऐसे में अगर आप कोई बिजनेस करना चाहते है तो केटरिंग का बिजनेस शुरू कर सकते है आपको बस कुछ अच्छा खाना बनाने वाले लोग और कुछ बर्तन की आवश्यकता होगी, इस बिजनेस को आप 1 से 2 लाख में शुरू कर के महीने के 30 से 40 हजार तक की कमाई कर सकते है.
यह भी पढ़े:-
- कपड़ा का बिजनेस कैसे शुरू करें?
- चूड़ी का बिजनेस कैसे शुरू करें?
- ड्रापशिपिंग बिजनेस क्या है?
- भविष्य के 10 बिजनेस आइडियाज जो आपको कर देंगे मालामाल
- इलायची का होलसेल बिज़नेस कैसे शुरू करें?
FAQ
सबसे ज्यादा प्रॉफिट वाला बिजनेस कौन सा है?
होटल का बिजनेस
सुपर मार्किट
रेस्टोरेंट बिजनेस आइडियाज
कपड़े का बिजनेस
टेंट का बिजनेस
डेयरी का बिजनेस
12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है?
टी स्टॉल का बिजनेस
रेस्ट्रोरेन्ट का बिजनेस
कपड़े का बिजनेस
गुपचुप का बिजनेस
टेंट का बिजनेस
ट्रांसपोर्टिंग बिजनेस
तो दोस्तों उम्मींद करते है की आपको भारत में 10 सबसे ज्यादा चलने वाले बिजनेस आइडियाज बहुत पसंद आया होगा. तो इसको लाइक करे और उन लोगो को शेयर करे ताकि वे लोग भी भारत में 10 सबसे ज्यादा चलने वाले बिजनेस आइडियाज को शुरू कर के बहुत अच्छा मुनाफा ले सके.
यदि आप कोई सवाल आप पूछना चाहते है तो निचे Comment Box में जरुर लिखे और अगर आपके सुझाव है तो जरुर दीजियेगा। दोस्तों इसी प्रकार के नए बिज़नस आइडियाज, small business ideas, small business ideas, naya business के लिए आप हमारे अन्य वेबसाइट computervidya.com एवं YouTube चैनल Computervidya को अगर आप अभी तक सब्सक्राइब नहीं किये तो तो जरुर सब्सक्राइब कर लेवें।
यह भी पढ़ें:- nayabusienss
- गाँव के लिए 100+ बिजनेस आइडियाज
- भारत के लिए 50 बेस्ट बिजनेस आइडियाज
- बारह महीने चलने वाला 25 बेस्ट बिज़नस
- 101 भविष्यवादी बिजनेस आइडियाज इंडिया
- कृषि से जुड़े टॉप 10 बिजनेस आइडियाज
- भारत के लिए 5 बेहतरीन स्टार्टअप
- घरेलु महिलाओं के लिए 10 बिजेनस
- शादी के लिए 20 बिजनेस आडिया
- इंडिया के लिए 501 नया बिज़नस आइडियाज
- बरसाती मौसम के 10 बेस्ट बिज़नस
- गर्मियों के लिए 20 बेस्ट बिजनेस
- टॉप 10 मैन्युफैक्चरिंग बिज़नस आइडियाज इन इंडिया
- गाँव के लिए 10 बेस्ट बिज़नस इंडिया
यह भी पढ़े विस्तार से – nayabusienss
- आटा चक्की बिजनेस कैसे शुरू करें
- आने वाला जमाना इसी बिजनेस का है
- काली मिर्च का होलसेल बिजनेस कैसे शुरू करें
- पानी पूरी का बिजनेस कैसे शुरू करें
- टेंट हाउस कैसे शुरू करें
- राइस मिल बिजनेस कैसे शुरू करें
- पेन बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें
- किराना स्टोर कैसे शुरू करें
- जूस की दुकान कैसे खोले
- ब्रेड बिजनेस कैसे शुरू करें
- पूजा सामग्री का बिजनेस कैसे करें
- जनरल स्टोर्स को कैसे शुरू करें?
- सॉफ्ट टॉयज का बिज़नस कैसे शुरू करें
- कपड़ा का बिजनेस कैसे शुरू करें?
- चूड़ी का बिजनेस कैसे शुरू करें?
- जायफल का होलसेल बिज़नेस कैसे शुरू करें?
- ड्रापशिपिंग बिजनेस क्या है?
- नोटबुक मशीन से करों बिजनेस
- मशरूम की खेती-10 गुना ज्यादा होगी कमाई
- खिलौने का बिज़नस कैसे शुरू करें?
- मसाला उद्योग कैसे शुरू करें?
- इलायची का होलसेल बिज़नेस कैसे शुरू करें?
- पेपर कप बनाने का बिज़नस कैसे शुरू करें?
- फैन्सी स्टोर्स को कैसे शुरू करें?
- गन्ना जूस का बिजनेस कैसे शुरू करें?
- मैंगो जूस बिजनेस कैसे शुरू करें?
- लस्सी का बिजनेस कैसे शुरू करें?
- कूलर का बिजनेस कैसे शुरू करें?
- चाय कॉफी बनाने वाली मशीन
यह भी देखे – computervidya Youtube
- गाँव में सबसे ज्यादा चलने वाले 20 बिजनेस
- भारत में 25 नए मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस
- आ गया आटा चक्की का बाप
- जेम पोर्टल से 10 हजार महिना कमाए
- नए ज़माने की सॉफ्टी आइसक्रीम मशीन
- भारत के सबसे बेस्ट गन्ना मशीन
- पेपर कप का बिजनेस कैसे करें
यह भी पढ़ें:- nayabusienss
- गाँव के लिए 100+ बिजनेस आइडियाज
- भारत के लिए 50 बेस्ट बिजनेस आइडियाज
- बारह महीने चलने वाला 25 बेस्ट बिज़नस
- 101 भविष्यवादी बिजनेस आइडियाज इंडिया
- कृषि से जुड़े टॉप 10 बिजनेस आइडियाज
- भारत के लिए 5 बेहतरीन स्टार्टअप
- घरेलु महिलाओं के लिए 10 बिजेनस
- शादी के लिए 20 बिजनेस आडिया
- इंडिया के लिए 501 नया बिज़नस आइडियाज
- बरसाती मौसम के 10 बेस्ट बिज़नस
- गर्मियों के लिए 20 बेस्ट बिजनेस
- टॉप 10 मैन्युफैक्चरिंग बिज़नस आइडियाज इन इंडिया
- गाँव के लिए 10 बेस्ट बिज़नस इंडिया
यह भी पढ़े विस्तार से – nayabusienss
- आटा चक्की बिजनेस कैसे शुरू करें
- आने वाला जमाना इसी बिजनेस का है
- काली मिर्च का होलसेल बिजनेस कैसे शुरू करें
- पानी पूरी का बिजनेस कैसे शुरू करें
- टेंट हाउस कैसे शुरू करें
- राइस मिल बिजनेस कैसे शुरू करें
- पेन बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें
- किराना स्टोर कैसे शुरू करें
- जूस की दुकान कैसे खोले
- ब्रेड बिजनेस कैसे शुरू करें
- पूजा सामग्री का बिजनेस कैसे करें
- जनरल स्टोर्स को कैसे शुरू करें?
- सॉफ्ट टॉयज का बिज़नस कैसे शुरू करें
- कपड़ा का बिजनेस कैसे शुरू करें?
- चूड़ी का बिजनेस कैसे शुरू करें?
- जायफल का होलसेल बिज़नेस कैसे शुरू करें?
- ड्रापशिपिंग बिजनेस क्या है?
- नोटबुक मशीन से करों बिजनेस
- मशरूम की खेती-10 गुना ज्यादा होगी कमाई
- खिलौने का बिज़नस कैसे शुरू करें?
- मसाला उद्योग कैसे शुरू करें?
- इलायची का होलसेल बिज़नेस कैसे शुरू करें?
- पेपर कप बनाने का बिज़नस कैसे शुरू करें?
- फैन्सी स्टोर्स को कैसे शुरू करें?
- गन्ना जूस का बिजनेस कैसे शुरू करें?
- मैंगो जूस बिजनेस कैसे शुरू करें?
- लस्सी का बिजनेस कैसे शुरू करें?
- कूलर का बिजनेस कैसे शुरू करें?
- चाय कॉफी बनाने वाली मशीन
यह भी देखे – computervidya Youtube
- गाँव में सबसे ज्यादा चलने वाले 20 बिजनेस
- भारत में 25 नए मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस
- आ गया आटा चक्की का बाप
- जेम पोर्टल से 10 हजार महिना कमाए
- नए ज़माने की सॉफ्टी आइसक्रीम मशीन
- भारत के सबसे बेस्ट गन्ना मशीन
- पेपर कप का बिजनेस कैसे करें
Computervidya Post Link
Computer fundamental Notes
- कंप्यूटर में रजिस्टर क्या है (हिन्दी नोट्स)
- फ्लोचार्ट क्या हैं?(हिन्दी नोट्स)
- माउस क्या है इसके कार्य और प्रकार (हिन्दी नोट्स)
- कम्प्युटर का इतिहास और विकास (हिन्दी नोट्स)
- डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम (DOS) क्या है?
- स्टोरेज डिवाइस क्या है? इसके प्रकार और उदाहरण
- कंप्यूटर की सभी 6 पीढ़ियां, विशेषता, कमियाँ
- सुपर कंप्यूटर क्या है? भारत के टॉप 10 सुपर कंप्यूटर
- आउटपुट डिवाइस क्या है (हिन्दी नोट्स)
- इनपुट डिवाइस क्या है (हिन्दी नोट्स)
- सॉफ्टवेर क्या है और उसके प्रकार
- CPU क्या है और कैसे काम करता है?
- Cache Memory क्या है?
- कंप्यूटर क्या है? – हिन्दी नोट्स
- लॉजिक गेट क्या है और कितने प्रकार के होते है
- कंप्यूटर नंबर सिस्टम क्या है – हिन्दी नोट्स
- ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है? और कैसे काम करता है?
- हाई लेवल लैंग्वेज क्या हैं? (हिन्दी नोट्स)
- डाटा रिप्रजेंटेशन क्या है? (हिन्दी नोट्स)
- Microprocessor क्या है? (हिन्दी नोट्स)
- असेम्बलर क्या है?
- कंप्यूटर वायरस क्या है?
- इंटरप्रेटर क्या है? -हिन्दी नोट्स
- कम्पाइलर क्या है? -हिन्दी नोट्स
- प्रोग्रामिंग लैंग्वेज क्या है?(हिन्दी नोट्स)
computer Network Notes
- युनिकास्ट ट्रांसमिशन क्या है?
- SLIP क्या है?-हिन्दी नोट्स
- PPP क्या है?-हिन्दी नोट्स
- OSI और TCP/IP में अंतर
- कंप्यूटर नेटवर्क क्या है हिन्दी नोट्स
- रिपीटर क्या है हिन्दी नोट्स
- Coaxial Cable क्या है? हिन्दी नोट्स
- fiber Cable क्या है? हिन्दी नोट्स
- Go Back N Protocol क्या है?
- IP एड्रेस क्या है कैसे काम करता है?
- TCP/IP मॉडल क्या है?- हिन्दी नोट्स
- OSI मॉडल क्या है? हिन्दी नोट्स
- ISDN क्या है हिन्दी नोट्स
- ISP क्या है? हिन्दी नोट्स
- TDMA क्या है?-हिन्दी नोट्स
- IEEE 802 क्या है?-हिन्दी नोट्स
- मल्टिपल एक्सेस प्रोटोकॉल क्या है?
- मैक एड्रेस क्या होता है? – हिन्दी नोट्स
- युनिकास्ट, मल्टीकास्ट और ब्रॉडकास्ट में अंतर
- ब्रॉडकास्ट ट्रांसमिशन क्या है?
- मल्टीकास्ट ट्रांसमिशन क्या है?
- HUB क्या है?- हिन्दी नोट्स
- नेटवर्क डिवाइस क्या है और कितने प्रकार के होते है?
- Network Topology क्या है और कितने प्रकार के होते है?
- ARCNET क्या है?
- FDDI क्या है और कैसे काम करता है?
- ALOHA क्या है? हिन्दी नोट्स
- ट्रांसमिशन मोड क्या है?
- डिजिटल सिग्नेचर क्या है हिन्दी नोट्स
- ATM नेटवर्क क्या है हिन्दी नोट्स
- सर्वर क्या है कितने प्रकार के होते है?
- मैलवेयर या Malicious प्रोग्राम क्या है?
- ईथरनेट नेटवर्क क्या है हिन्दी नोट्स
- ARP क्या है और यह कैसे काम करता है?
- Algorithm क्या है? परिभाषा और उदाहरण
- कंप्यूटर मेमोरी क्या है और कितने प्रकार के होते है?
- क्रिप्टोग्राफी हिंदी नोट्स
Technology New & Notes
- क्लाउड कम्प्यूटिंग क्या हैंऔर काम कैसे करता है?
- Chat GPT क्या है और काम कैसे करता है?
- Bluetooth क्या है?- हिन्दी नोट्स
Linux Notes
- लिनक्स क्या है? हिन्दी नोट्स
- काली लिनक्स क्या है?
- लिनक्स HDD पार्टीशन क्या है?
- लिनक्स डेस्कटॉप एनवायरनमेंट क्या है?
- लिनक्स में सेल क्या है ?
- लिनक्स का बेसिक आर्कीतेक्चर क्या है?
- लिनक्स के विशेषताएं – हिन्दी नोट्स
- लिनक्स को इनस्टॉल करने के प्रोसेस
- ls कमांड क्या है सिंटेक्स और उदाहरण
- cd कमांड क्या है सिंटेक्स और उदाहरण
- एक्सटेंडेड फाइल सिस्टम क्या है? हिन्दी नोट्स
- लिनक्स फाइल सिस्टम क्या है? हिन्दी नोट्स
- लिनक्स की हार्डवेयर आवश्यकता
Computer Hardware Notes
- कंप्यूटर हार्डवेयर क्या है? (हिन्दी नोट्स)
- मदरबोर्ड क्या है और कैसे काम करता है?
- SMPS क्या है? इसके कार्य और प्रकार
- एंटीवायरस क्या है? 10 बेस्ट एंटीवायरस कौन से है?
- वाई-फ़ाई क्या है और कैसे काम करता है?
- यूऍसबी क्या है और कितने प्रकार के है?
Internet Programming Notes
- Bootstrap क्या है और कैसे काम करता है?
- BOOTP क्या है और यह कैसे काम करता है?
- DNS क्या है? हिन्दी नोट्स
- java script क्या है?
- वेबसाइट क्या है?- हिन्दी नोट्स
- वर्ल्ड वाइड वेब क्या है?
- वेब ब्राउज़र क्या है?
- बेसिक इन्टरनेट टर्मिनोलॉजी-हिंदी नोट्स
- Cascading Style Sheet(CSS) क्या है?
- ई कॉमर्स क्या है?- हिन्दी नोट्स
- EPS क्या है – हिन्दी नोट्स
Business ideas – computervidya.com
- कबाड़ का बिजनेस कैसे शुरू करें
- साड़ी का बिजनेस कैसे शुरू करें?
- सिलाई की दुकान कैसे खोलें?
- सैलून का बिजनेस कैसे शुरू करें?
- ब्यूटी पार्लर का बिज़नस कैसे शुरू करें?
- टेंट हाउस का बिज़नस कैसे शुरू करें?
- सीमेंट ईट का बिजनेस कैसे शुरू करें?
- सोडा की दुकान कैसे शुरू करें?
- एलईडी लाइट की मैन्युफैक्चरिंग बिज़नस
- नूडल बिज़नस कैसे शुरू करें?
- मशरूम की खेती कैसे शुरू करें?
- Logistics Business Ideas क्या है?
TOP 10 Business – computervidya.com