जायफल का होलसेल बिज़नेस कैसे शुरू करें?/ Jaiphal Wholesale business in Hindi

Jaiphal Wholesale business in Hindi

आप लोगो को मै वर्तमान में चल रहे  ऐसे बिजनेस आडिया बताने वाला हूँ जो बाकी बिजनेस से बिकुल अलग है और लाजवाब बिजनेस आडिया और यूनिक है क्योंकि बहुत कम लोग इस बिजनेस को करते है जिससे आपको ज्यादा से ज्यादा फायदा होगा क्योंकि जितने कम कम्पिटीटर होगा फायदा उतना अधिक होता है.

Jaiphal Wholesale business in Hindi
अनुक्रम --दिखाए --

जायफल  क्या है?

जायफल खाना को स्वादिस्ट तो बनता लेकिन यह एक औषधि भी है जो चमत्कारिक रूप से बहुत लाभ कारी है तथा जायफल का उपयोग बहुत सारे कार्यो में किया जाता है. जैसे – मसाला बनाने  के रूप में और आयुर्वेदि कार्यो  में हेल्थ केयर के रूप में जायफल  का उपयोग किया जाता है जायफल  की मांग हमेसा रहता है और जायफल  का उपयोग  मसाला के तौर में किफायती पकवानों में  और लजीज स्वाद  के रूप में होता  है. 

जायफल के बिजनेस क्यों करें? (Nutmeg)

जायफल चेहरा तथा स्किन के लिए और पेट में होने वाले समस्या वगैरह से बहुत ज्यादा लाभकारी होता है. बात करे तो  जायफल  की होने वाले फायदे बहुत प्रकार से है  आप इसे  खाने में मसाला के रूप में इस्तिमाल करते है और जायफल खाने के टेस्ट को लजीज बनाती है और  हेल्थ केयर के तौर पर आयुर्वेदिक कार्यो में काम आती है.

  • जायफल के  बिजनेस को कम लागत में गावं तथा शहर में शुरू किया जा सकता है और अधिक कमाई किया जा सकता है.
  • जायफल को बेंच कर जो प्रॉफिट हो सकता है वह 15  से 20 % तक कि प्रॉफिट हो सकती है.
  • इस बिजनेस को करने के लिए आप कम मात्र में स्टाक रख कर भी कर सकते है.
  • जायफल का उपयोग बहुत से आयुर्वेदिक कार्यो में जैसे- चेहरा और स्किन में होने वाले समस्या से निजात पाने  के लिए किया जाता है.
  • जायफल पेट में गठिया समस्या जैसे बीमारियों से भी राहत पहुचती है.

जायफल का उत्पादन कहा होता है?

 हमारे देश में दक्षिण भारत जायफल के उत्पादन में बहुत आगे है. भारत के ये तीन राज्यों से से जायफल मंगाया जाता है. जिनके नाम निम्न है.

  • केरल
  • कर्नाटक
  • तमिलनाडु

इन तीनो जगहों से देश का पूरा जायफल की पैदावारी होती है और यही से मंगाया जाता है और इन तीनो राज्यों में से  केरल  देश का 90% जायफल की पैदावारी अकेला करता है और ज्यादा तर माल यही से आती है.  

जायफल की होलसेल बिजनेस कैसे करें?

जायफल  की होल सेल बिजनेस (Jaiphal Wholesale business in Hindi) एक ऐसा बिजनेस है जिसमे आपको दो तरह के बिजनेस कर सकते है. पहला हेल्थ केयर प्रोडक्ट के रूप में दूसरा मसाला के रूप में आप जायफल को होलसेल में 5 से 10% तक प्रॉफिट मार्जिन रख कर भी सेल कर सकते है. क्योंकि होलसेल में आपकी माल बल्क में ज्यादा क्वान्टीटी में बिकेगी. जिससे कम मार्जिन में भी अधिक मुनाफा मिलेगा.

इसकी उत्पादन  भारत में  तीन राज्यों में अधिक होता है आप वंहा से कम कीमत में माल लाकर  सेल कर सकते है  जो आपको सुविधा पड़े वंहा से आप माल ला कर होलसेल में बेच सकते है. और यदि आप इस बिजनेस को कम बजट में करना चाहते है तो आप  कम –कम मात्र में माल लाकर माल  सेल कर सकते है और होल सेल में अपना जायफल  बेच कर अधिक मुनाफा कमा सकते है.

अगर आप रिटेल शॉप में बेच सेल करना चाहते है तो आप रिटेल में भी सेल कर के अपना बिजनेस (Nutmeg business in hindi) चला सकते है. क्योंकि रिटेल आपको होल सेल से ज्यादा कमाई दे सकता है

जायफल की बिजनेस कितने प्रकार से कर सकते है?

जायफल से हम दो तरह से बिजनेस (Jaiphal Wholesale business in Hindi) कर सकते है तो चलिए जानते है कौन से वो दो बिजनेस है.

  • ऑफ़लाइन बिजनेस
  • ऑनलाइन बिजनेस

जायफल का ऑफ़लाइन बिजनेस

जायफल के ऑफलाइन बिजनेस शुरू करने के लिए आपको जायफल के उत्पादक राज्य से जायफल खरीदने की जरुरत होगी. केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु में से आप किसी भी जगह से जायफल को लाकर होल सेल या रिटेल में बेच सकते है और अधिक से अधिक मुनाफा ले सकते है.

जायफल का ऑनलाइन बिजनेस

जायफल को केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु से खरीद के लाकर आप जायफल बिजनेस को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाईट की मदद से उसमे अपनी प्रोडक्ट को  डाल सकते है.  इसमें भी बहुत सारे आस –पास के कस्टूमर मिल जायेंगे. क्योंकि आज के इस मोर्डन युग में शहरी इलाको के बहुत सारे लोग ऑनलाइन प्रोडक्ट खरीदना पसंद करते है.

जायफल की बिजनेस की मार्केटिंग कैसे करें?

Jaiphal Wholesale business in Hindi के लिए मार्केटिंग का बहुत बड़ा रोल  होता है क्योंकि मार्केटिंग से ही हमारी बिजनेस को नयी पहचान ख्याति और ग्रोथ मिलती है. जिससे बिजनेस करने में आसानी होती है. जिससे की आप बिजनेस की मार्केटिंग कर के बिजनेस आगे बढ़ा सकते है.

मार्केटिंग करने के लिए कुछ बेहतरीन तरीके :
  1. अपने आस-पास के लोगो को स्वयं जाकर बताएं. किसी भी बिज़नस के लिए माउथ मार्केटिंग बहुत महत्वपूर्ण होता है.
  2. सोशल नेटवर्किंग जैसे फेसबुक, व्हाट्स एप्प, इन्स्टाग्राम इत्यादि द्वारा  पोस्ट कर के एड कैम्पेन चला कर  बिजनेस की  जानकारी लोगो तक पहुचाएं.
  3. होल सेलर को और रिटेलरो को मोबाइल द्वारा कॉल कर के जानकारी दे ताकि वे आपसे ही माल ख़रीदे.
  4. जायफल  बिजनेस की मार्केटिंग आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीका से कर सकते है और मुनाफा कमा सकते हैं.
  5. आप न्यूज पेपर या टीवी एडवरटाईजमेंट करा सकते है इससे बिजनेस को पहचान मिलेगी और सभी दुकानदार होलसेलर और रिटेलर आपको जान सकेंगे.

जायफल होल सेल बिजनेस में प्रोफिट

 जायफल के होल सेल बिजनेस में प्रॉफिट की बात करें तो आपकी प्रॉफिट मार्जिन निर्भर करता है की आपके पास कितना माल की स्टॉक है और आप किस एरिया में अपना माल सेल कर रहे है यदि लोकशन ऐसे शहर में जहाँ जनसँख्या अधिक है वहां की मार्केट बहुत बड़ा है तो ऐसे में आपकी प्रॉफिट मार्जिन बहुत अधिक बड़ जाता है.

 होल से बिजनेस (Nutmeg business in hindi) एक फायदा यह भी हो जाता है की आपका माल जो है बल्क में बहुत सारा बिक जाता है जिससे आपको रिटेलरो को घूम –घूम कर बेचने के जरुरत नहीं पड़ती.

जायफल कहा से खरीदें?

 जैसे की आप जानते है की दक्षिण भारत में जायफल की पैदावारी की जाती है और इनमे केरल ,तमिलनाडु,तथा कर्नाटक प्रमुख राज्य है जो जायफल की पैदावारी करते है. तो इन्ही राज्यों से आप माल खरीद सकते है और केरल में जायफल देश का 90 % पैदावती होती है. तो ऐसे में आपको सस्ता में माल यही पर मिलेगा. आपको माल खरीदने में कोई परेसानी नहीं होगी.

जायफल  की खेती

जायफल की खेती की बात करे तो यदि आप केरल, तमिलनाडु, और कर्नाटक से है और आपके पास जमींन है तो आपको इससे बहुत ज्यादा फायदा होने वाला है क्योंकि आप जायफल की खेती कर सकते है और अच्छी पैदावारी होने पर खुद से भी माल को लेकर होल सेल में बेच सकते है.

जायफल की बिजनेस कौन –कौन कर सकते है?

जायफल  की बिजनेस कौन कर सकता तो हम आपको बता दे की यह बिजनेस कोई भी व्यक्ति कर सकता है चाहे वह महिला हो या पुरुष हो ,कम पढ़ा लिखा नॉन टेक्नीकल हो या कम पढ़ा लिखा हो  बिजनेस को कोई भी 10 वी पास व्यक्ति भी कर सकता है और बहुत अच्छी तरीका से कर के आगे बड़ सकता है इस बिजनेस को करने में ज्यादा पैसा की जरुरत नहीं है इसलिए एक छोटे वर्ग  व्यक्ति भी इस बिजनेस को कर सकता है और  बड़ा बिजनेस (Jaiphal Wholesale business in Hindi) बना  सकता है और अपने मेहनत से करोड़ पति भी बन सकता है.

कर बुलंदी हौसला तो इरादा कौन तोड़ेगा, होगा मन में खुद का विश्वास, तो सफलता भी कदम चूमेगा.

FAQ

Q. 1) जायफल के बिजनेस में कितने प्रकार के लाइसेंस लगते है?

उत्तर – जायफल बिजनेस को  ऑफलाइन करने के लिए मुख्य रूप से शॉप लाइसेंस (गुमस्ता/ट्रेड) के साथ साथ फ़ूड रजिस्ट्रेशन और MSME रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता होगी. इसके अलावा यदि आप ऑनलाइन सेलिंग करना चाहते है तो GST  की आवश्यकता होगी.   

Q. 2) जायफल बिजनेस के लिए लोन कैसे ले?

उत्तर –  जायफल का बिजनेस को करने के लिए लोन लेने के लिए अपना प्रोजेक्ट फाइल बनाकर बैंक के पास ले जाये. इसके लिए आप मुद्रा लोन असानी से ले सकते है.

Q. 3) जायफल बिजनेस में कितना मुनाफा है?

उत्तर – जायफल बिजनेस में मुनाफा की बात करे तो होल सेल बिजनेस में 15 से 30 % तक मार्जिन होती है तथा रिटेल में सेल करने पर 35% तक मार्जिन हो सकता है ऐसे में दोस्तों आप महिना में 40 से 70 हजार रुपए तक कमा सकते है.

Q. 4) जायफल का बिजनेस कहाँ पर शुरू करें?

उत्तर – जायफल बिजनेसको छोटे या बड़े  गावं और शहरो मे कही भी कर सकते है क्योंकि इसकी मांग हर जगह और सभी लोगो को होती है. जायफल को उपयोग प्रायः सभी घरो में होता है अतः अधिक आबादी वाले कोई भी जगह में इसकी बिजनेस किया जा सकता है.

Q. 5) जायफल की खेती कैसे की जाती है?

जायफल की खेती को पौधे के रूप में, बिज के माध्यम से और कलम तीनो तरीके से किया जाता है. जायफल की खेती को नर्सरी बनाकर किया जाता है.

Q. 6) जायफल से क्या क्या फायदे हैं?

जायफल के बहुत से फायदे है जैसे अनिद्रा, पाचन तंत्र, दर्द निवारक, कैंसर से बचाव, गठिया रोग, मधुमेह रोग, दन्त रोग इत्यादि में काफी कारगर है.

Q. 7) जायफल का क्या भाव है?

जायफल वर्तमान में 350 रूपये प्रति किलो से 600 रूपये प्रति किलो के भाव से मार्केट मी मिल जाता है. कभी-कभी इसकी कीमत 1000 रूपये प्रति किलो तक भी चला जाता है.

Q. 8) जायफल खाने से क्या फायदा होता है?

जायफल से अनिद्रा, पाचन तंत्र, दर्द निवारक, कैंसर रोगी, दन्त रोगों और कोलेस्ट्रोल को कण्ट्रोल करने में बहुत ही फायदेमंद है.

तो दोस्तों उम्मींद करता की जायफल का बिज़नस कैसे करें? (Jaiphal Wholesale Business in Hindi) आपको बहुत पसंद आया होगा। अगर आपको यह जायफल का बिज़नस (Jaiphal Wholesale Business in Hindi) पसंद आया हो तो लाइक करें। और इन्हें लोगो को शेयर करें, ताकि वो भी इस जायफल बिज़नस आइडियाज को अपने एरिया में शुरू करके अच्छी मुनाफा ले सके।

यदि आप कोई सवाल आप पूछना चाहते है तो निचे Comment Boxमें जरुर लिखे और अगर आपके  सुझाव है तो जरुर दीजियेगा। दोस्तों हमारे अन्य वेबसाइटcomputervidya.com एवं YouTube चैनल Computervidya को अगर आप अभी तक सब्सक्राइब नहीं किये तो तो जरुर सब्सक्राइब कर लेवें।

पोस्ट टैग:- जायफल का होलसेल बिज़नेस कैसे शुरू करें? (Jaiphal Wholesale business in Hindi), जायफल का व्यापार कैसे करें (Jaiphal Wholesale business in Hindi), जायफल बिजनेस इन हिंदी (Jaiphal Wholesale business in Hindi), (जायफल का व्यापार कैसे करें) जायफल बिजनेस की जानकारी, जायफल होलसेल मार्केट, जायफल बिज़नेस लाइसेंस, जायफल बनाने वाली मशीन(Nutmeg business ideas), जायफल रॉ मटेरियल प्राइस, जायफल कितने प्रकार की होती है?(Nutmeg business in hindi)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here