नमस्कार दोस्तों. मै लाया हूँ आप लोगो के लिए शानदार बिजनेस आडिया दोस्तों जैसे की आप जानते है. की टेंट हाउस की जरुरत हर जगह है चाहे वह गावं हो या शहर हो सभी जगह होती है. आजकल छोटे से छोटे से फंक्शन से लेकर बड़े फंक्शन सभी जगह टेंट हाउस उपयोग किया जाता है
यह एक ऐसा बिजनेस है जो 12 महिना चलता है और बहुत डिमांड रहता है. क्योंकि दोस्तों टेंट हाउस की जरुरत किसी पार्टी, शादी समारोह, कोई भी बिजनेस इवेंट, धार्मिक कार्यो में जैसे दुर्गा माता की पंडाल और सत्संग भावगत गीता कार्यक्रम, रामायण का कार्यक्रम, छठ्ठी की कार्यक्रम, चुनाव आदि अनेक प्रकार के कार्यो में टेंट हाउस की जरुरत पड़ती है.
तो चलिए दोस्तों मै आप लोगो को बताता हूँ. की टेंट हाउस को कैसे और क्यों ओपन करे.
Table of Contents
Start Tent House in India / टेंट हाउस को कैसे शुरू करें?
टेंट हाउस का बिज़नस एक प्रॉफिटेबल बिज़नस है. दोस्तों आज के समय में किसी ना किसी के यहाँ कोई ना कोई अवसर आता है जैसे जन्मदिन, शादी समाहरोह, या कोई धार्मिक कार्य हो या चुनावी कार्यक्रम होता रहता है. ऐसे में लोग कार्यक्रम को कराने के लिए अपने रिश्तेदारों दोस्तों परिवारों को बुलाते है और उनके आदर सत्कार के लिए कुर्सी, टेबल, पंखा, टेंट आदि की जरुरत पड़ती है जिससे की कार्यक्रम सुचारू रूप से सम्पूर्ण हो सके. साथ ही यह बिज़नस कम बजट के साथ शुरू किया जा सकता है. इस बिज़नस में अन्य बिज़नस की तुलना में कम रिस्क होता है.
टेंट हाउस क्या होता है?
छोटे से बड़े कार्यक्रमो को कराने हेतु हमें धुप या बारिश से बचने के लिए तथा साज-सजावटी कर कार्यक्रम को आकर्षक बनाने हेतु टेंट छावनी आदि का प्रयोग किया जाता है. जिसे टेंट हाउस कहते है दोस्तों हमारे आस–पास में सामाजिक अनेक प्रकार की गतिविधियाँ होती है जैसे की शादी, पार्टी, सामाजिक बैठक, गावं या शहरो में होने वाले धार्मिक कार्य, चुनावी कार्यक्रम तथा विभिन्न प्रकार के फंक्शन कार्यक्रम में लोग एकत्रित होते है. ऐसे में लोगो के मन को लुभाने एवं लोगों के मन को बनाए रखने हेतु कार्यक्रम स्थल में साज सजावट अत्यंत आवश्यक है. तथा इन्ही सब कारणों के कारण टेंट हाउस का प्रयोग तथा लगाया जाता है.
टेंट हाउस का बिजनेस कौन कर सकता है?
- टेंट हाउस के लिए किसी खास डिग्री की जरुरत नहीं होती है.
- टेंट हाउस को कोई भी चाहे वह स्टूडेंट हो बड़े हो या कोई भी आसानी से कर सकता है
- कोई भी व्यक्ति जो 10वी से 12वी भी पास है असानी से टेंट हाउस चला सकता है. इसमे दोस्तों मार्केट
टेंट हाउस खोलने में कितना पैसा लगेगा?
किसी भी बिज़नस को शुरू करने के लिए उसकी शुरवाती लागत बहुत ही मायने रखता है. यदि आप टेंट हाउस का बिजनेस शुरू करना चाहते है. टेंट हाउस का बिजनेस को यदि आप अपने घर से या एक गांव से ही छोटे लेबल पर शुरू करते है, तो लगभग 40 से 70 हजार रुपए से शुरुआत कर सकते है, यदि क़स्बा या सिटी से शुरू करना चाहे, तो 1 से 2 लाख से शुरुआत कर सकते है. बाकि आप अपने बजट के हिसाब से लोकेशन के अनुरूप इसका और विस्तार कर सकते है.
टेंट हाउस के लिए कितनी जगह की चाहिए ?
दोस्तों टेंट हाउस में कोई लोकेशन मायने नहीं रहता आप कंही भी किसी भी लोकेशन में खोल सकते है. दोस्तों आप चाहे तो इस बिजनेस को घर से भी स्टार्ट कर सकते है. क्योंकि दोस्तों यदि आपके पास दुकान खोलने जैसी सुविधा नहीं है तो भी आप अपने टेंट हाउस सामान को घर में भी रख सकते है दोस्तों कस्टूमर आपके घर आकर खुद ऑर्डर देगा.
टेंट हाउस में क्या क्या सामान होना चाहिए?
दोस्तों टेंट हाउस में लगने वाले सामान कुछ इस तरह से हो सकता है.
- टेंट का सामान जैसे – पंडाल और उसमे लगने वाले सीलिंग पंडाल
- कारपेट, प्लास्टिक की कुर्सी, लोहे की कुर्सी, कनात
- शादी समारोह में लगने वाले शाही गेट के लिए लगने वाले सामान जैसे लोहे का गेट और सजावटी सामान
- शादी और पार्टी में लगने वाले खाना खाने बर्तन जैसे बड़ा कड़ाही, चूल्हा, गैस, खाना रखने का बड़ा टब, सब्जी और खाना रखने का बड़ा और छोटा बर्तन.
टेंट हाउस को कहाँ पर खोलना चाहिए?
किसी भी बिज़नस के लिए लोकेशन बहुत ही मायने रखता है. बिज़नस यदि अच्छे लोकेशन में हो जाये तो उनका प्रॉफिट होना तय है. टेंट हाउस में भी यह नियम लागू होता है. यदि आप टेंट हाउस को अच्छी जगह में खोलते है. तो उसका चलना तय है.
आइये मैं आपको कुछ ऐसे जगह बताता हु. जहाँ पर यदि आपको टेंट हाउस खोलते है तो उनके चलने के चांसेस बहुत अधिक है.
- किसी भी चौक या चौराहे को टेंट हाउस के लिए सबसे अच्छी जगह माना जाता है.
- यदि आप किसी गली या मोहल्ले में खोलना चाहते है. तो वहां की जनसँख्या अच्छी होनी चाहिए ताकि आपकी टेंट हाउस अच्छा से चल सके
- कोशिश करें की अन्य टेंट हाउस के बगल में आपका टेंट हाउस ना हो क्योंकि इससे आपके बिजनेस को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है
- आप किसी कालोनी, अपार्टमेंट या रेसीडेंसीयल एरिया में टेंट हाउस खोल सकते है.
टेंट हाउस के लिए लोकेशन बहुत मायने रखता है. लेकिन एक बात ध्यान में रखिये लोकेशन के अलावा आपका सर्विस और व्यवहार भी बहुत ही मायने रखता है. जिससे की कास्टूमर आपके बने रहे और आपसे ही टेंट हाउस का काम कराये.
टेंट हाउस में कितना मुनाफा होता है?
टेंट हाउस के बिज़नस में मुनाफा बिजनेस के साइज और बिजनेस के एरिया के हिसाब से तय होता है और प्रॉफिट मार्जिन आप कितने सामान खरीद रहे है. उस पर भी निर्भर होता है. यदि आप बहुत अधिक मात्रा में सामान खरीद रहे है आपके पास टेंट और बर्तन वगेरा सामान ज्यादा है. तो आपको प्रॉफिट मार्जिन अधिक मिलेगा. यदि कम मात्रा में खरीदते है. तो आपका प्रॉफिट मार्जिन भी कम हो जायेगा आप टेंट हाउस के बिजनेस को करके 40 से 1 लाख रूपए तक महिना कमा सकते है.
टेंट हाउस में क्या-क्या लाइसेंस लगता है?
दोस्तों जैसे की आप जानते ही है की हमारे देश में आप किसी भी कोने में बिजनेस करे आपको कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले लाइसेंस और परमिट की आवश्यकता होती है
इसी प्रकार यदि आप Tent House खोलते है तो आपको लाइसेंस और परमिट की जरुरत पड़ती है
- बिजनेस नेम राजिस्ट्रेशन
- गुमास्ता/ ट्रेड लाइसेंस
- MSME सर्टिफिकेट
टेंट हाउस का बिज़नस कितने तरीके से कर सकते है?
दोस्तों टेंट हाउस का बिज़नस मुख्यतः तीन प्रकार से किया जाता है. इन तीनो तरीके से इस बिज़नस को शुरू करके अच्छी आमदनी ले सकते है. आइये इनके बारें में जानते है.
- मिनी टेंट हाउस
- मॉडयुलर टेंट हाउस
- ई –टेंट हाउस
1. मिनी टेंट हाउस के रूप में शुरू करें.
इस प्रकार का किराना स्टोर्स गांव या क़स्बा में अधिक दिखाई देता है. सबसे ज्यादा मिनी टेंट हाउस ही ओपन किए जाते है. क्योकि इस प्रकार के टेंट हाउस को कम लागत से कहीं पर भी भीड़भाड़ वाली जगहों पर शुरू किया जा सकता है. जिसमे कि न्यूनतम 200 स्क्वायर फीट स्पेस की आवश्यकता होती है. और 40 से 60 हजार रुपए के इन्वेस्टमेंट से बिज़नस शुरू किया जा सकता है.
2. मॉडयुलर टेंट हाउस के रूप में शुरू करें.
इस प्रकार के टेंट हाउस. जो कि सिटी के मेन चौंक, रोड किनारे या भीड़भाड़ वाली जगह पर ही ओपन किये जाते है. इस बिज़नस में 1000 से 1200 स्क्वायर फीट स्पेस की आवश्यकता होगी, और टोटल न्यूनतम इन्वेस्टमेंट 50 हजार से 2 लाख रूपये की आवश्यकता होगी. जिसमे कि एक या दो वर्कर की भी आवश्यकता होगी.
3. ई –टेंट हाउस के रूप में शुरू करें.
इस प्रकार के बिज़नस ऐसे एरिया में होते है. जहाँ पर टेंट हाउस का डिमांड तो हो लेकिन लोकेशन न मिले, तो ऐसे में ऑनलाइन बुकिंग सुविधा के साथ इस प्रकार का बिज़नस किये जाते है. जिसे आप अपने घर से शुरू कर सकते है. और होने वाले शादी फंक्शन या पार्टी में अपना टेंट हाउस लगा कर पैसा कमा सकते है
टेंट हाउस के लिए डिसप्ले
टेंट हाउस के फ्रंट डिस्प्ले सबसे आकर्षक होना चाहिए, जिससे बड़े–बड़े इवेंट पार्टी और शादी करने वाले लोग जिसे देख कर आकर्षित हो और आपके टेंट हाउस को बुक करा ले.
लेन देन का बहीखाता
एक टेंट हाउस वाले बिजनेस मेन को एक डायरी भी मेंटेन करना चाहिए. जिसमें कि सामान कि खपत का ब्यौरा, आवश्यक सामान का ब्यौरा, उधार का ब्यौरा इत्यादि होना चाहिए.
अपने टेंट हाउस की मार्केटिंग कैसे करें?
किसी भी नए बिज़नस की तरह टेंट हाउस बिजनेस की मार्केटिंग करना भी बहुत जरुरी होता है. अगर आप अच्छे से अपने बिज़नस का मार्केटिंग नहीं करेंगे तो अधिक से अधिक लोगो को जानकारी कैसे होगी. वर्तमान में मार्केटिंग के कई आप्शन उपलब्ध है. आप सही मार्केटिंग आप्शन का चुनाव करके अपने टेंट हाउस बिजनेस को लोगो तक फैला सकते है.
मार्केटिंग करने के लिए कुछ बेहतरीन तरीके
- अपने आस-पास के लोगो को स्वयं जाकर बताएं. किसी भी बिज़नस के लिए माउथ मार्केटिंग बहुत महत्वपूर्ण होता है.
- टेंट हाउस का लोकेशन के आस – पास में वाल पेंटिंग करायें.
- अपने के लोकेशन में बैनर और पोस्टर लगा के जरुर रखे जिससे की लोगो को पता चले
- सोशल नेटवर्किंग जैसे फेसबुक, व्हाट्स एप्प, इन्स्टाग्राम इत्यादि से स्टोर की जानकारी लोगो तक पहुचाओं.
टेंट हाउस की मार्केटिंग में निम्न बातों का ध्यान रखना बहुत ही जरुरी होता है.
- अपने नियमित ग्राहक के लिए विशेष ऑफर जरुर रखना चाहिए .
- अलग-अलग त्यौहार में छोटे-छोटे ऑफर जरुर लांच करें. ताकि लोग आपसे ही टेंट हाउस और सजावटी का कार्य कराये .
आज कल से समय में आपको अपनी टेंट हाउस की ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से एडवरटाइज़ करना होगा। आप अपनी टेंट हाउस की मार्केटिंग इन तरीके से कर सकते है:
टेंट हाउस बिज़नेस में क्या रिस्क है?
दोस्तों हर बिज़नस की तरह टेंट हाउस में भी रिस्क है. यदि आप बिना सोचे समझे, बिना किसी प्लानिंग से कोई भी बिज़नस करते है तो आपको नुक्सान भी हो सकता है. तो आइये मैं कुछ बाते बताता हु जिनको ध्यान में रखकर यदि आप बिज़नस शुरू करते है. तो नुक्सान के चांस बहुत कम होंगे.
- अपने एरिया में मार्किट सर्वे जरुर कर लेवे. यदि दुकान किराये से नहीं मिल रहा तो अपने घर से भी शुरू कर सकते है
- पहले से चल रहे किसी अन्य टेंट हाउस के बगल में अपना टेंट हाउस बिजनेस ना खोले.
- अपने टेंट हाउस को कैसे भी खोले बस ध्यान हो आउटर जगह में ना खोले इससे नुकसान उठाना पड़ सकता है. हमेसा बिजनेस रिहायसी जगह में खोलनी चाहिए.
यह भी पढ़े:
- शादी के लिए 20 बिजनेस आडिया
- सॉफ्ट टॉयज का बिज़नस कैसे शुरू करें
- महिलाए घर से शुरू करे 8 बेस्ट बिजनेस
- जूता चप्पल की दुकान कैसे खोले?
- जनरल स्टोर्स को कैसे शुरू करें?
- कपड़ा का बिजनेस कैसे शुरू करें?
- चूड़ी का बिजनेस कैसे शुरू करें?
- ड्रापशिपिंग बिजनेस क्या है?
- जायफल का होलसेल बिज़नेस कैसे शुरू करें?
टेंट हाउस के बिज़नस में आवश्यक बातें –
टेंट हाउस बिज़नस यदि आप शुरू करना चाहते है, तो आपको बहुत से बातों का ध्यान रखना जरुरी होता है. जिसके बारें में हम आपको विस्तार से बता रहे है. यदि आप इन सभी बातों का ध्यान रखकर टेंट हाउस को शुरू करते है तो निश्चय ही आप इस बिज़नस से अच्छी आमदनी ले सकते है. इस बिज़नस की शुरुआत कुल बजट का 50 से 60 प्रतिशत से ही शुरू करे.
- ग्राहक और होलसेलर से साथ व्यवहार बनाकर कर रखें.
- स्टोर की डिसप्ले आकर्षक और खरीदारी में सुविधात्मक होना चाहिए.
- स्टोर का लोकेशन भीड़- भाड़ वाली जगह और गाड़ी आने कि सुविधा हो.
- फैन्सी स्टोर से संबंधित जरुरत की हर सामान फैसन के हिसाब से और उसकी अलग-अलग किस्म भी होने चाहिए.
- इस बिज़नस में अधिक मुनाफा के लिए सामान की कीमत में अन्य फैन्सी स्टोर के मूल्य से अधिक में न बेचे.
- हो सके तो एक निश्चित एरिया और खरीदी पर में होम डिलीवरी और ऑफर कि सुविधा रखे.
FAQ
Q. 1) टेंट हाउस कहाँ पर शुरू करें?
उत्तर – टेंट हाउस को रिहायसी इलाको या चौक-चौराहे में शुरू करना चाहिय. जिससे लोगो को जानकारी हो की आपका टेंट हाउस का बिजनेस है. कहाँ पर है और लोग आपसे संपर्क करे
Q. 2) टेंट हाउस खोलने में कितना पैसा लगेगा?
उत्तर – यदि आप छोटे लेवल पर किराना दुकान शुरू करना चाहते है तो आपको 50 हजार लागत लगाने की जरुरत होगी. यदि आप मध्यम लेवल में दुकान शुरू करते है तो आपको से 1.50 लाख रूपये की जरुरत होगी.
Q. 3) टेंट हाउस के कितने प्रकार के लाइसेंस लगते है?
उत्तर – टेंट हाउस बिज़नस में नेम रजिस्ट्रेशन या डीबीए सर्टिफिकेट,ऑक्युपेंसी सर्टिफिकेट, रीसेल सर्टिफिकेट,फेडरल टैक्स आईडी इत्यादि सभी तरह के कागजी कार्यवाही करने के बाद आप अपना बिजनेस स्टार्ट कर सकते है
Q. 4)टेंट हाउस के लिए लोन कैसे ले?
उत्तर – लोन लेने के लिए अपना प्रोजेक्ट फाइल बनाकर बैंक के पास ले जाये. टेंट हाउस के लिए मुद्रा लोन भी लिया जा सकता है.
Q. 5)टेंट हाउस में कितना मुनाफा है?
उत्तर – टेंट हाउस में प्रॉफिट की बात करे तो दोस्तों इसमे 100 % तक की प्रॉफिट मार्जिन होता क्योंकि दोस्तों आप अपने टेंट हाउस सामान लगाने के बाद कार्यक्रम की समापन के बाद अपने सामान लो वापस ले आएँगे तथा किसी दुसरे कार्यक्रम या किसी समारोह उसी सामान को फिर से सजाकर लगायेंगे और फिर से पैसा कमाएंगे और यह वन टाइम इनवेस्टमेंट है फिर टेंट हाउस सामान जब तक खराब ना हो आपका ही रहेगा
तो दोस्तों उम्मींद करता की टेंट हाउस का बिज़नस कैसे करें? (how much does a tent house) आपको बहुत पसंद आया होगा। अगर आपको यह टेंट हाउस का बिज़नस पसंद आया हो तो लाइक करें। और इन्हें लोगो को शेयर करें, ताकि वो भी इस टेंट हाउस बिज़नस आइडियाज को अपने एरिया में शुरू करके अच्छी मुनाफा ले सके।
यदि आप कोई सवाल आप पूछना चाहते है तो निचे Comment Box में जरुर लिखे और अगर आपके सुझाव है तो जरुर दीजियेगा। दोस्तों हमारे अन्य वेबसाइट computervidya.com एवं YouTube चैनल Computervidya को अगर आप अभी तक सब्सक्राइब नहीं किये हो तो जरुर सब्सक्राइब कर लेवें।
धन्यवाद