Top 10 Business Ideas in the Future/ भविष्य के 10 बिजनेस आइडियाज जो आपको कर देंगे मालामाल

297
top 10 business ideas
top 10 business ideas

Top 10 Business Ideas in the Future

आज का बिजनेस आइडियाज उन सभी नवयुवक साथियों के लिए है. जो नए ज़माने के नए बिजनेस शुरू करना चाहते है जिसकी डिमांड वर्तमान में तो है ही भविष्य में और अधिक होने वाली है. नए और यूनिक बिजनेस को शुरू करने में जितनी चुनौती होती है उतनी ही अधिक प्रॉफिट के चांस भी होते है.

पुराने ट्रेडीशनल बिजनेस जैसे किराना दुकान, फैंसी दुकान को कोई भी शुरू कर सकता है. इसमें आमदनी तो किया जा सकता है. लेकिन बहुत अधिक कमाई या बड़ा ब्रांड नहीं बना जा सकता है. यदि आप कुछ ऐसा बिजनेस  ढूँढ रहे है. जो भविष्य का बिजनेस हो जिसमे मोटी कमाई और बड़ा ब्रांड बना जा सके तो इस पोस्ट में आपका स्वागत है यह पोस्ट आपके लिए ही है.

इस पोस्ट में हम आपको भविष्य में किये जाने वाले 10 बेस्ट बिजनेस की जानकारी देंगे. जिसे आप अपने एरिया में शुरू करके बहुत अधिक आमदनी ले सकते है. तो देर किस बात की आइये दोस्तों देखते है.

1. ई – कॉमर्स बिजनेस

भारत इ कॉमर्स के नजरिये से एक बहुत ही बड़ा केंद्र बनने जा रहा है. जिसमे नवयुवक साथियों के लिए बहुत से लाभदायक बिजनेस के द्वार खोल दिए है. चाहे आपकी रूचि सर्विस में हो या सेल्लिंग में हो, जिसमे भी हो. ई-कॉमर्स के सेक्टर में बिजनेस शुरू करने का इससे अच्छा अवसर नहीं हो सकता है.

Top 10 Business Ideas

यदि आपके पास ऑनलाइन बिजनेस करने के लिए कोई यूनिक आइडियाज है, तो बिजनेस को शुरू करने के लिए इससे बेहतर समय नहीं हो सकता है. भारत में ई कॉमर्स बिजनेस (Ecommerce Business in hindi) शुरू करने के कई फायदे है. जिसकी कुछ प्रमुख जानकारी निचे दे रहे है.

  • ज्यादा निवेश की आवश्यकता नहीं :- ई कॉमर्स व्यापार शुरू करने के लिए अधिक लागत की जरुरत नहीं है. बिजनेस को ऑनलाइन मैनेज करने के लिए फेसबुक पेज, instagram अकाउंट, वेबसाइट और आर्डर को मैनेज करने के लिए एक अच्छा टेकनिक की जरुरत होगी. थोडा अधिक निवेश करे मोबाइल एप्प के माध्यम से काम को किया जा सकता है.
  • मार्केटिंग एरिया है बहुत बड़ा: हमारा देश की जनसँख्या 130 करोड़ से भी अधिक है. वर्तमान में स्मार्ट फ़ोन और इन्टरनेट गाँव-गाँव तक पहुच चूका है. ऐसे में अधिक से अधिक लोग ऑनलाइन माध्यम से खरीदी कर रहे है. कई प्रकार के सर्विस भी ऑनलाइन ले रहे है.

2. नॉन ओवन बैग का बिजेनस

भारत में 1 जुलाई से सिंगल उपयोग किये जाने वाले प्लास्टिक बैन हो चुके है. अर्थात प्लास्टिक बैग के बैन होने से अन्य चीजों से बनने वाले कैरी बैग के डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ चूका है. अब भविष्य में प्लास्टिक बैग शायद ही वापस आये.

अब प्लास्टिक बैग के बंद होने के चलते जुट, कपड़े और पेपर से बने कैरी बैग की डिमांड बहुत अधिक बढ़ जाएगी. ऐसे में यदि आप इस अवसर को समझते हुए नॉन ओवन बैग बनाने का बिजनेस शुरू करते है तो आपका सफल होना तय है. इस बिजनेस को शुरू करके आप बहुत अधिक आमदनी ले सकते है.

नॉन ओवन बैग बनाने के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको 3 प्रकार के मशीन की जरुरत होगी जिसमे फेब्रिक कटिंग मशीन, सीलिंग मशीन और हाइड्रोलिक पंचिंग मशीन की जरुरत होगी. यदि आप इस बिजनेस को सबसे पहले अपने एरिया में शुरू करते है. तो इससे लाखों की कमाई कर सकते है.

 3. 3D स्टैच्यू का बिजनेस

आप के इस आधुनिक यूग में लोगो ने अपने परिवार के 3D स्टैच्यु बनाने शुरू कर दिए है. लोग अपने परिवार के 3D स्टैच्यु बनवाकर अपने ड्राइंग रूम में सजा कर रखते है. ऐसे में ड्राइंग रूम बहुत ही सुन्दर लगने लगता है क्योकिं इसमें पूरे परिवार का छोटी-छोटी मूर्तियों को एक साथ सजा कर रखा जाता है.

3D-Statue-Making-Business
3D-Statue-Making-Business

एक पुरे परिवार का 3D स्टैच्यु साथ होने का अहसास दिलाता है. जिसके चलते लोग वर्तमान में एक-दुसरे को 3डी मुर्तियां गिफ्ट देना काफी पसंद कर रहे है. आप इसे ऐसे सोच सकते है की आपके बच्चे की 3D स्टैच्यु उसके पसंदीदा कार्टून के साथ रखा है.

अभी वर्तमान में 3D स्टैच्यु बनाने की मशीन की काफी अधिक डिमांड हो रही है. मार्केट में इसकी कीमत 50 हजार रूपये से 2 लाख रूपये तक है. आप इस मशीन को खरीदकर अपने कंप्यूटर या मोबाइल से कनेक्ट करके घर बैठे लोगो की 3D मुर्तिया बना सकते है. अपने बिजनेस को फेसबुक और इन्स्ताग्राम में प्रमोट करके आर्डर ले सकते है.

4. कंटेंट मार्केटिंग 

कंटेंट मार्केटिंग नव युवक साथियों के लिए भविष्य के एक बेहतर बिजनेस आइडियाज हो सकता है. कंटेंट मार्केटिंग का कांसेप्ट पिछले कुछ सालो में युवा उद्यमियों और स्टार्टअप के लिए लोकप्रिय बिजनेस मॉडल बन चूका है.

कंटेंट मार्केटिंग के जरिये ग्राहक को आकर्षित किया जाता है. उसे लम्बे समय तक रोक के रखा जा सकता है. किसी भी प्रोडक्ट की वेल्यु बढ़ाने, लोगो से जोड़ने और आकर्षक बनाने के लिए कंटेंट मार्केटिंग का उपयोग किया जाता है.

वर्तमान में व्यापारी बिजेनस को बढाने के लिए कंटेंट मार्केटिंग का सहारा ले रहे है. अभी कंटेंट मार्केटिंग (content marketing in hindi) के फील्ड में बहुत अधिक स्कोप है. आप भी इस नए ज़माने के बेस्ट व्यापार को शुरू करके खूब कमाई कर सकते है.

5. जंक रिमूवल बिजनेस

जंक रिमूवल बिजनेस नए ज़माने का एक नया बिजनेस है. जो एक सर्विस सेक्टर का बिजनेस आइडियाज है. वर्तमान में लोगो के पास समय नहीं होता है की वो अपने घर की साफ-सफाई करा सके. घर में उपस्थित कबाड़ को हटा सके.

junk removal business ideas
junk removal business ideas

जंक रिमूवल बिजनेस (Junk Removal Business) का मतलब लोग के घर जाकर उनके घर में उपस्थित कचरा, मल्बा या कबाड़ को हटाना है.  पहले लोग स्वयं दिवाली में घरो का कचरा या मल्बा हटवाते थे. लेकिन वर्तमान में यह कम सालभर में 4 से 5 बार किया जाता है.

आप अपने नाम से एक एजेंसी रजिस्टर कर ले और कर्मचारी रखे उन्हें एक यूनिफार्म दे. कंपनी शुरू होने के बाद  लोगो को जानकारी दे की आप घर के कबाड़ या कचरा की सफाई करते है. जो घर में काम करने वाली नहीं कर सकती है. शुरुवात में एक दो काम मिलेगा. फिर माउथ मार्केटिंग और अन्य सोशल मीडिया मार्केटिंग के जरिये काम को बड़ा सकते है.   

इसके चलने के काफी चांसेस है. इस बिजनेस (Junk Removal Business) से आप लाखों की कमाई कर सकते है और आप कुछ ही दिन में ब्रांड बन सकते है.

6. सोलर पॉवर का बिजेनस

आने वाले भविष्य में हमारे वैकल्पिक उर्जा के रूप में अपनाये जाने वाले सोलर उर्जा की निर्भरता काफी तेजी से बढ़ेगी. भारत ने 2022 के अंत तक 20 हजार मेगावाट से 1 लाख मेगावाट तक सौर उर्जा पैदा करने का लक्ष्य रखा है.

इसके साथ ही ऐतिहासिक पेरिस जलवायु समझौते के तहत भारत ने सन् 2030 तक गैर जीवाश्म ईंधन स्रोतों से 40 प्रतिशत बिजली पैदा करने का टार्गेट रखा है. भारत मेक इन इंडिया योजना के तहत सोलर पॉवर को बढ़ावा दे रहा है.

ऐसे में आप समझ सकते है भविष्य में सोलर पॉवर बिजनेस की अपार सम्भावनाये और अवसर लेकर आ रहा है. यदि आप इस बिजनेस (solar Power Business) को अभी से शुरू करते है तो आने वाले समय में आप इनसे काफी अच्छी आमदनी ले सकते है.

 7. पेपर कप का व्यापार

हमारे देश में पोलीथिन, पन्नी, डिस्पोजल पर बैन लग चूका है. जिसके चलते अचानक पेपर कप का डिमांड बहुत बढ़ गया है. ऐसे में यदि आप अभी पेपर कप का व्यापार शुरू करते है तो भविष्य में यह बहुत ही लाभदायक हो सकता है.

पेपर कप एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसका उपयोग होटल, रेस्ट्रोरेन्ट, ठेला, ढाबा और छोटे बड़े फंक्शन में जोर शोर से किया जाता है. पेपर कप पर्यावरण को भी नुक्सान नहीं पहुचाता है. अतः यह डिस्पोजल का परमानेंट रेप्ल्समेंट हो सकता है.

ऐसे में यदि आप इस व्यापार को शुरू करते है और अपने आस पास के एरिया में पेपर कप की सप्लाई करते है तो बहुत अधिक आमदनी ले सकते है. वैसे तो पेपर कप का बिजनेस थोडा था costly है इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको 10 लाख रूपये की जरुरत हो सकती है.

पेपर कप बिजेनस की अधिक जानकारी के लिए आप हमारे youtube चैनल computervidya में विजिट कर सकते है. उसमे हमने पेपर कप बिजनेस (paper cup making business) की जानकरी के साथ साथ पेपर कप बनाने की प्रक्रिया को विस्तार से बताया है.

8. सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (एसईओ)

ऑनलाइन कंटेंट और वेबसाइट के संख्या बढ़ने से SEO परामर्श का कार्य एक नया स्टार्टअप शुरू करने के लिए बहुत ही अच्छा आप्शन है. यदि आपको SEO और डिजिटल मार्केटिंग का ज्ञान है तो आप इसे ऑनलाइन व्यापार में बदलकर अच्छा आमदनी ले सकते है.

वर्तमान में चल रहे सभी व्यापार ऑनलाइन व्यापार में बदल रहे है. जिनके चलते ऑनलाइन मार्केट में भी भीड़ होने लग गयी है. ऐसे में जिस व्यापारी का वेबसाइट या ऐप SEO फ्रेंडली होगा. उसी का व्यापार आगे बढ़ जायेगा.

जिसके चलते सभी व्यापारी अपने वेबसाइट और प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचाने के लिए SEO एक्सपर्ट को हायर करते है. ऐसे में यदि आप एक SEO (search engine optimization) परामर्श करने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट या शॉप खोलते है तो आपके सक्सेस होने के काफी अधिक चांसेस है. इस बिजनेस से आप इंडिया ही नहीं अन्य देश को भी टारगेट कर सकते है.

9. रिक्रूटमेंट एजेंसी

भारत में जैसे- जैसे बेरोजगारीदर बढ़ रही है वैसे-वैसे बेरोजगार से जुड़े कोई भी बिजनेस करना बहुत ही प्रॉफिटेबल बिजनेस बन चूका है. एक अच्छे जॉब कंसल्टेन्सी की डिमांड हमेशा बनी रहती है. भविष्य में और अधिक बेरोजगारीदर बढ़ सकती है. जिनके चलते जॉब कंसल्टेन्सी की भूमिका और भी अधिक बढ़ जायेगा.

किसी भी बिजनेस के लिए एम्प्लोयी की भर्ती एक विशेष कार्य होता है. आजकल इस कार्य को सभी छोटे-बड़े कंपनियां भर्ती एजेंसियों के माध्यम से करवाती है. आज भी देश के कई शहरो में भर्ती एजेंसियों (job consultensy) की डिमांड बनी हुई है. आप यदि अच्छे प्रतिभाशाली स्टूडेंट या फ्रेशर रखेंगे तो आप इस व्यापार से लाखों की कमाई कर सकते है.

10. सोशल मीडिया मार्केटिंग

वर्तमान में हमारे देश के आधी से अधिक जनसँख्या सोशल मीडिया चलाती है और प्रतिदिन एक से दो घंटे सोशल मीडिया में समय व्यतीत करते है.  अतः आज के समय में सोशल मीडिया प्रोडक्ट की मार्केटिंग करने से लेकर ग्राहक को जोड़ने के लिए एक बहुत बड़ा जरिया बन चूका है.

सोशल मीडिया के माध्यम से बिजनेस को बढाया जा सकता है. किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस को बढ़ाने का एक प्रभावी तरीका बन चूका है. यदि आप सोशल मीडिया का उपयोग करना अच्छा से जानते है और सोशल मीडिया (social media marketing) में रहना आपका शौक है तो यह आपके लिए एक बेहतरीन स्टार्टअप आप्शन बन सकता है.

सोशल मिडिया मार्केटिंग के अनेक फायदे है जिनमे से कुछ प्रमुख जानकारी निचे दे रहे है.

  • सोशल मीडिया बहुत तेजी से बढ़ रहा है.
  • इसमें निवेश की जरुरत नहीं. आप ग्रुप और पेज बनाकर काम को शुरू कर सकते है.
  • सोशल मीडिया की मार्केटिंग बहुत ही प्रभावी है.
  • किसी भी बिजेनस को बढ़ाने के शानदार तरीका है.
  • ग्राहक एरिया बहुत ही बड़ा है.
  • काम को शुरू करना बहुत ही आसान है.

FAQ

भविष्य में कौन सा व्यवसाय मांग में रहेगा?

भविष्य में ऑनलाइन माध्यम से किये जाने वाले बिजनेस, सोलर पॉवर से जुड़े बिजनेस, सर्विस से जुड़े बिजनेस की काफी मांग होगी.

फ्यूचर बिजनेस ट्रेंड्स क्या हैं?

ऑनलाइन माध्यम से किये जाने वाले सभी बिजनेस ट्रेन्डस में आ रहा है. जिसमे ई कॉमर्स , seo, डिजिटल मार्केटिंग इत्यादि शामिल है.

तो दोस्तों उम्मीद करता हु इस पोस्ट Top 10 Business Ideas in the Future (भविष्य के 10 बिजनेस )  से आपको कुछ अच्छी जानकारी जरुर मिली होगी. अगर आपको यह जानकारी Top 10 Business Ideas in the Future (भविष्य के 10 बिजनेस ) आपको पसंद आया होगा तो इसे लाइक और शेयर करें. ताकि लोग इन नए ज़माने के 10 नया बिजनेस को अपनाकर अपना जीवन सफल बना सके.

यदि आपके मन में कुछ सवाल या सुझाव है तो आप इस पोस्ट के निचे कमेंट करना ना भूले. बिजनेस की अधिक जानकरी के लिए आप हमारे YouTube चैनल Computervidya और हमारे दूसरा वेबसाइट computervidya.com में विजिट जरुर करें. थैंक यू …  

पोस्ट टैग:- Top 10 Business Ideas in the Future (भविष्य के 10 बिजनेस ), fututer business ideas in hindi, top 10 business ideas in hindi, Business Ideas in the Future, भविष्य के 10 बिजनेस, भविष्य के बिजनेस, 10 बिजनेस

6 COMMENTS

  1. मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।

    Display Attraction हिंदी में जानकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here