इस नए दाल मिल से करो बिजनेस होगी लाखो की कमाई / Pulses Business In Hindi

Pulses Business in Hindi / दाल बिजनेस हिंदी में 

यदि आप दाल की बिजनेस के बारें में सोच रहे हो तो यह एक बहुत ही प्रॉफिटेबल बिजनेस बन चूका है. हमारे देश में दाल के बिना भोजन अधुरा होता है जिसके चलते दाल का बिजनेस बारहों महिना चलने वाला बिजनेस बन चूका है. आप दाल के बिजनेस को गाँव या छोटे कस्बे में शुरू करके बहुत अच्छी आमदनी ले सकते है. दोस्तों आज हम आपको दाल बिजनेस की जानकारी के साथ-साथ दाल मील मशीन, दाल बिज़नस की लागत, मुनाफा, लाइसेंस, और रिस्क के बारें में विस्तार से बताएँगे. आप पोस्ट को अंत तक पढ़े हम इसमें आपको नए ज़माने के दाल मिल मशीन का लाइव डेमो भी दिखायेंगे.

dal-mill-business-ideas
dal-mill-business-ideas

How to stat Pulses Business / दाल बिजनेस कैसे करें?

दाल के बिजनेस को दो प्रकार से किया जा सकता है. जिसमे पहला दाल मील के रूप में और दूसरा दाल का होलसेल बिजनेस के रूप में किया जा सकता है. वर्तमान में दाल की डिमांड बहुत अधिक बढ़ रही है. दाल का बिज़नस एक यूनिक बिजनेस आइडियाज है जिसे बहुत कम लोग कर रहे है.

यदि आप दाल बिजनेस को करने में इंटरेस्टेड है तो इसके लिए आपके पास तिन आप्शन है:

      • दाल मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस
      • दाल का होलसेल बिजनेस
      • मोबाइल दाल बिजनेस

दाल मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस: दाल मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको दाल मील मशीन की जरुरत होगी. वर्तमान में विभिन्न वेराईटी में दाल मील  जैसे मिनी दाल मील, सेमी आटोमेटिक दाल मील, फुल्ली आटोमेटिक दाल मील  मार्केट उपलब्ध है. आप अपने बजट के अनुसार दाल मिल मशीन को खरीदकर दाल व्यवसाय को शुरू कर सकते है. आप दाल मील से अलग-अलग प्रकार के दाल बनाकर दाल को सेल करके अच्छी आमदनी ले सकते है.

दाल का होलसेल बिजनेस: यदि आप दाल मील मशीन के बिना दाल का बिजनेस करना चाहते है तो दाल का होलसेल बिजनेस आपके लिए एक अच्छा आप्शन हो सकता है. दाल के होलसेल बिजनेस में दाल को मार्किट से बड़ी मात्रा में खरीदकर छोटे-छोटे दुकानदार और व्यापारी को बेचना होता है.

दाल के होलसेल बिजनेस में सफल होने के लिए आपको दाल का ज्ञान होना अति आवश्यक है. सबसे पहले आपको दाल के मार्किट का अंदाजा होना चाहिए. आप छोटा सा गोडाउन बनाकर दाल के होलेसेल बिजनेस का कर सकते है.

मोबाइल दाल बिज़नस: यदि आप अपने एरिया के बड़े दाल व्यापारी से दाल खरीदकर उसे वैन या गाड़ी के माध्यम से विभिन्न एरिया में बेचते है तो इसे मोबाइल दाल बिजनेस कहा जाता है. मोबाइल दाल बिजनेस की खास बात यह है की इसमें दाल के अन्य बिजनेस की तुलना में लागत बहुत कम है.

मोबाइल दाल बिजनेस में मुख्य लागत केवल गाड़ी का होता है. आप गाड़ी को किराये में भी लेकर इस बिजनेस की शुरुवात कर सकते है. आप एक साथ विभिन्न गाँव और एरिया को कवर कर सकते है.

What is Dal Mill / दाल बनाने की मशीन क्या है?

दाल बनाने की मशीन एक आधुनिक मशीन है. जो वर्त्तमान में मिनी दाल मिल, सेमी आटोमेटिक दाल मील और आटोमेटिक दाल मील के रूप में आती है. दाल मील सिंगल फेज और थ्री फेज इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन में उपलब्ध है. दाल बनाने की मशीन से आप सभी प्रकार के दाल दाल बना सकते है साथ ही दाल की ग्रेडिंग भी किया जा सकता है.

आज हम आपको नए ज़माने के नए दाल मील मशीन को दिखायेंगे. जो एक बेस्ट मिनी दाल मील मशीन है. ये 5 HP मोटर में आता है. आप इस दाल मील से सभी प्रकार के दाल बनाने के साथ दाल की ग्रेडिंग भी कर सकते है. आप पोस्ट को पूरा पढ़े हम इसमें आपको दाल मिल से दाल बनाने के पुरे प्रोसेस को विस्तार से बताएँगे.

दाल मील क्या है? (what is Dal Mill in hindi) 

जिन मशीनों की मदद से दाल बनाया जाता है उसे दाल मील कहते है. दाल मील विभिन्न मशीन का सेट होता है जिसमे लगभग 9 प्रकार के दाल मशीन  का उपयोग होता है.

      1. एलीवेटर (Elivator): हॉपर से तिलहन को मशीन तक ले जाने के लिए उपयोग होता है.
      2. रोल पेटी (Role Peti): छिलका निकालने के लिए
      3. ग्रेडर (Grader): अलग-अलग साइज़ के दाल को अलग करने के लिए
      4. हाई प्रेसर फैन (High pressor Fan): छिलका, कचरा को साइक्लोन तक ले जाने के लिए
      5. साइक्लोन (Cyclone): छिलका, कचरा को बाहर निकालने के लिए
      6. पोलिशर(Polisher): पॉलिशिंग के लिए
      7. सेलर (Seller): ओवरफ्लो से बचे दाने को दो भाग में बाँटने अर्थात दाल बनाने के लिए
      8. वरम (warm) : तेल पानी लगाने के लिए
      9. बैग पैकेजिंग मशीन (Bag Packing machine): दाल को पैक करने के लिए

दाल मील की कीमत कितनी होती है? Dal Mill Price in India

दाल बनाने वाली मशीन की कीमत भारत में 80 हजार रूपये से लेकर 40 लाख रूपये तक होती है. यदि हम छोटे लेवल में दाल बिजनेस करने के बारे में सोच रहे है तो आपको दाल मील की कीमत 80 हजार से 3 लाख तक में असानी से मिल जाएगी.

वर्तमान में विभिन्न टेक्नोलॉजी के दाल मील मार्केट में उपलब्ध है जैसे मिनी दाल मील, दाल मील, 2 HP दाल मील, 3 HP दाल मील, 5 HP दाल मील, आटोमेटिक दाल मील इत्यादि. आप अपने बजट के अनुसार दाल मील को खरीद कर दाल व्यवसाय को शुरू कर सकते है.

हम निचे पोस्ट में आपको कम बजट की एक शानदार दाल मील मशीन का लाइव प्रोसेस और लाइव डेमो देने वाले है. आप मशीन को करीब से देख सकते है. उसके सभी फंक्शन को आप समझ सकते है. विडियो में दिखाए गए मिनी दाल मिल की कीमत केवल 240000/- रूपये है. पूरी जानकारी के लिए आप पोस्ट को पूरा पढ़े.

दाल मील शुरू करने में कितना पैसा लगेगा?

हमने उपर बताया है दाल मील को 3 प्रकार से शुरू किया जा सकता है. तीनो प्रकार के दाल मील का बजट अलग-अलग है. यदि आप दाल मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस शुरू करना चाहते है तो इसमें जगह के अलावा मुख्य खर्च दाल मील मशीन का है. जिसकी वर्तमान में कीमत 80 हजार रूपये से लेकर 4 लाख रूपये तक है. आप अपने बजट के अनुरूप मशीन खरीदकर बिज़नस को शुरू कर सकते है. इस दाल मील को शुरू करने के लिए आपके पास कम से कम 2 लाख रूपये का बजट होना चाहिए.

यदि आप होलेसेल में दाल का व्यापार शुरू करना चाहते है तो आपके पास दाल रखने के लिए पर्याप्त जगह होनी चाहिए. दाल के लिए गोदाम की जरुरत होगी. दाल के होलसेल बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास कम से कम 4 से 5 लाख रूपये की जरुरत होगी.

यदि आप मोबाइल दाल मील बिजनेस शुरू करना चाहते है तो मुख्य खर्च वैन, छोटा हाथी जैसे वेहिकल का होगा. यदि आप नई गाड़ी खरीद नहीं सकते तो पुराना गाड़ी या किराये की गाड़ी से मोबाइल दाल मील को शुरू करके अच्छी आमदनी ले सकते है. गाड़ी को छोड़कर इस बिजनेस को शुरू करने में 30 से 40 हजार रूपये की जरुरत होगी.

दाल के व्यापार में कितना मुनाफा है?

दाल मील का मुनाफा बिजनेस में प्रयोग हो रहे मशीन पर निर्भर करता है. दाल मील की जितनी ज्यादा प्रोडक्शन कैपेसिटी होगी उतना ही अधिक मुनाफा होगा. एक एवरेज की बात करे तो प्रति किलो दाल में सारा खर्च काटकर 2 से 5 रूपये तक की कमाई कर सकते है.

दाल मील का मुनाफा मशीन और कारीगर पर बहुत अधिक निर्भर करता है. इसलिए दाल मील के बिजनेस को शुरू करते समय मशीन की क्वालिटी अच्छे से चेक करके ही ख़रीदे. पहले से दाल का व्यापार कर रहे व्यापारी की माने तो 5 HP के दाल मील मशीन से महीने के 1 से 1.5 लाख की कमाई कर सकते है.

 दाल मील में कितनी वार्रेंटी होती है?

अलग-अलग कंपनी अपने अपने हिसाब से मशीन की वार्रेंटी एवं गारेंटी रखते है. हमने जो विडियो में दाल बनाने की मशीन दिखाया है उसकी कीमत वर्तमान में 240000/- रूपये है. इस मशीन में 1 साल की वार्रेंटी दिया जा रहा है. आप यदि दाल मील मशीन को खरीदते है और  एक साल के अन्दर कुछ ख़राब हो जाता है तो इसे कंपनी रिपेयर या रिप्लेस फ्री में कर देती है.

दाल मील को कैसे खरीद सकते है.

यदि आप हमारे द्वारा विडियो में दिखाए गए दाल बनाने की मशीन (Automatic Mini Dal Mill) को खरीदना चाहते है. तो वर्तमान में पोस्ट के समय इसकी कीमत 240000/- हजार रूपये है. जो समय के साथ घट या बढ़ सकता है. समय-समय में मशीन का मॉडल चेंज होते रहता है. दाल मील मशीन (Dal Business in Hindi) को खरीदने के लिए हम सेलर का नंबर निचे दे रहे है. nayabusiness.in मशीन का सेलर नहीं है. आप पूरी पूछताछ करने के बाद ही मशीन को ख़रीदे. यदि मशीन में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत होगी तो इसके लिए नयाबिजनेस.in जम्मेदार नहीं होगा.

5 Hp दाल बनाने वाली मशीन का सेलर डिटेल्स:- call +91-9340724708, +91-8827113713

मिनी दाल मील क्यों ख़रीदे ?.

यदि आप हमारे द्वारा विडियो में दिखाए गए दाल बनाने की मशीन (Automatic Mini Dal Mill) को खरीदना चाहते है. तो आइये उस मशीन की खास बाते आपको बता दू:

      • कीमत: 240000/-
      • मोटर: 5 HP
      • प्रोडक्शन: 500kg/Hour
      • वजन: 650 किलो
      • इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन: 3 फेज
      • बिजली खपत: 3 यूनिट/ घंटा
मिनी दाल मील से कौन-कौन से दाल बना सकते है?.

विडियो में दिखाए गए 5 HP मिनी दाल मिल से आप सभी प्रकार के दाल बना सकते है. जैसे उड़द. अरहर, चना, मसूर, मुंग इत्यादि के दाल असानी से बना सकते है. दाल बनाने के साथ-साथ दाल मील से दाल की ग्रेडिंग भी किया जा सकते है. अधिक जानकारी के लिए आप विडियो को पूरा देखे.

तो दोस्तों उम्मींद करता की दाल का बिजनेस कैसे शुरू करें? (Pulses Business In Hindi) आपको बहुत पसंद आया होगा। अगर आपको यह dal Business in Hindi (दाल का बिज़नस) पसंद आया हो तो लाइक करें। और इन्हें लोगो को शेयर करें, ताकि वो भी इस दाल बिज़नस आइडियाज (pulses Business in Hindi) को अपने एरिया में शुरू करके अच्छी मुनाफा ले सके।

यदि आप कोई सवाल आप पूछना चाहते है तो निचे Comment Box में जरुर लिखे और अगर आपके  सुझाव है तो जरुर दीजियेगा। दोस्तों हमारे अन्य वेबसाइट computervidya.com एवं YouTube चैनल Computervidya को अगर आप अभी तक सब्सक्राइब नहीं किये तो तो जरुर सब्सक्राइब कर लेवें।

पोस्ट टैग:- दाल का बिजनेस कैसे करें (dal business in hindi), दाल का व्यापार कैसे करें (pulses business in hindi), दाल बिजनेस इन हिंदी (best business in hindi), (दाल बनाने की मशीन) (dal mill business ideas), दाल बिजनेस की जानकारी.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here