पानी पूरी का बिजेनस 2023 कैसे शुरू करें | Pani Puri ka Business

पानीपूरी का व्यापार कैसे करें, पानी पुरी बनाने का मशीन, गोलगप्पे बनाने वाली मशीन, पानी पुरी बनाने की मशीन की कीमत (pani puri ka business, golgappe ka business, investment, profit, machine, price)

panipuri business in hindi: पानी पूरी का बिजनेस एक प्रॉफिटेबल बिजनेस आइडियाज है. पानी पूरी के बिजनेस को आप गाँव, शहर या क़स्बा कही भी शुरू करके अच्छी आमदनी ले सकते है. इस बिजनेस की खास बात यह है की इसे कम लागत में शुरू करके बहुत अच्छी आमदनी लिया जा सकता है.

गोलगप्पे बनाने के बिजनेस को आप बहुत ही कम पैसे में शुरू करके अच्छा प्रॉफिट ले सकते है अतः आज हम आपको पानी पूरी बिज़नस की जानकारी के साथ-साथ, पानी पूरी बिजनेस के लिए मशीन, लागत, प्रॉफिट, लाइसेंस के बारें में विस्तार से बताएँगे. तो आइये दोस्तों देखते है.

अनुक्रम --दिखाए --

पानीपूरी का व्यापार कैसे शुरू करें (pani puri ka business)

किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले उसके मार्किट रिसर्च, मुनाफा और लागत के बारें में पूरी जानकरी होना चाहिए. पानी पूरी के बिजनेस को शुरू करने से पहले अपने एरिया में मार्किट रिसर्च जरुर करें. कितने लोग पानी पूरी का बिज़नस कर रहे है? जो भी इस बिज़नस को कर रहे है वो कितना मुनाफा ले रहे है अर्थात पानीपूरी बिजनेस में नफे/नुकसान का अनुमान जरुर लगा लेवे.

मार्किट रिसर्च करने के बाद आपको पता चल जायेगा की कहाँ पर पानी पूरी की डिमांड अधिक है. पानी पूरी बिजनेस करने के लिए आप अपने एरिया के स्कूल, कॉलेज, चौक-चौराहे, कोचिंग क्लास या मार्किट प्लेस का चयन कर सकते है.

Pani Puri ka Business
panipuri business in hindi

गोलगप्पे बनाने वाली मशीन – golgappe banane ki machine

गोलगप्पे बनाने वाली मशीन 2 मशीन का सेट होते है जिसमे जिसमे पहला मशीन मिक्सर मशीन और दूसरा मशीन पानीपूरी बनाने की मशीन होती है. गोलगप्पे बनाने वाली मशीन (golgappe ki machine) को पानी पूरी बनाने की मशीन भी कहा जाता है.

यह भी पढ़े: बारह महीने चलने वाला 25 बेस्ट बिज़नस

आप निचे विडियो में दिखाए गए मशीन से गोलगप्पा के अलावा विभिन्न प्रकार के आइटम भी बना सकते है. आप विडियो को देखकर पानी पूरी बनाने के मशीन की पूरी जानकारी ले सकते है.

golgappe banane wala machine

पानी पुरी बनाने की मशीन की कीमत 

पानी पूरी बनाने के मशीन (golgappe banane wala machine) वर्तमान में विभिन्न वेराइटी में उपलब्ध है. पानी पूरी बनाने की मशीन दो प्रकार से आती है जिसमे पहला सेमी आटोमेटिक पानी पूरी मशीन और दूसरा फुल्ली आटोमेटिक मशीन होती है. इन मशीन के अधिक जानकारी और पानी पूरी बनाने के लाइव प्रोसेस और डेमो देखने के लिए आप हमारे youtube चैनल Computervidya में विजिट करके देख सकते है.

सेमी आटोमेटिक पानी पूरी/गोलगप्मपा मशीन की कीमत वर्तमान में 40 हजार रूपये से लेकर 55 हजार रूपये तक है. यदि आप आटा गुथने की मशीन भी साथ में खरीदना चाहते है तो आटा गुथने की मशीन की कीमत 15 हजार से शुरू होती है.  दोनों मशीन को रखकर आप पानीपूरी व्यवसाय को असानी से शुरू कर सकते है.

यह भी पढ़े: घरेलु महिलाओं के लिए 10 बिजेनस

फुल्ली आटोमेटिक पानीपूरी/गोलगप्पा मशीन की कीमत वर्तमान में 60 हजार रूपये से लेकर 2 लाख रूपये तक होती है. यदि आपका बजट अच्छा है. और आप होल सेल में पानी पूरी का व्यवसाय करना चाहते है तो यह मशीन आपके लिए एक अच्छा आप्शन हो सकता है.

पानीपूरी फिलिंग मशीन क्या है

आटोमेटिक पानीपूरी फिलिंग मशीन (automatic panipuri filling machine) नए ज़माने की नई मशीन है. इस मशीन का उपयोग पानीपूरी को आटोमेटिक सर्व करने के लिए किया जाता है. पानीपूरी सर्व करने के लिए हाथो का प्रयोग करने की जरुरत नहीं होती है. मशीन में सेंसर लगा होता है. जैसे ही मशीन के नोजल के पास पानीपूरी रखा जाता है. पानीपूरी की फिलिंग हो जाता है. आटोमेटिक पानीपूरी फिलिंग मशीन एक हाईजेनिंक पानीपूरी मशीन है. जिससे पानीपूरी सर्व करने पर हाथो के कीटाणु पानीपूरी में नहीं लगते है.

आटोमेटिक पानीपूरी फिलिंग मशीन की अधिक जानकरी और उसके लाइव डेमो/प्रोसेस को देखने के लिए आप निचे दिए गए विडियो को देख सकते है. हमने इस विडियो में 3 नोजल के आटोमेटिक पानीपूरी फिलिंग की लाइव डेमो दिखाया है. विडियो में मशीन की जानकारी के साथ साथ पानीपूरी बिजनेस (panipuri business in hindi) की जानकरी, लागत, मुनाफा इत्यादि की पूरी जानकरी दिया है.

आटोमेटिक पानीपूरी मशीन की कीमत

आटोमेटिक पानीपूरी फिलिंग मशीन की कीमत (automatic panipuri filling machine price in india) 25 हजार रूपये से लेकर १ लाख रूपये तक होती है. वर्तमान में विभिन्न टेक्नोलॉजी और ब्रांड के पानीपूरी फिलिंग मशीन मार्केट में उपलब्ध है. जो एक नोजल से लेकर 6 नोजल तक मिल जाता है. आप अपने बजट के अनुसार पानीपूरी फिलिंग मशीन खरीदकर बिजनेस (panipuri business in hindi) को शुरू कर सकते है.

यह भी पढ़े: आटा चक्की बिजनेस कैसे शुरू करें

हम निचे दिए गए विडियो में आपको 35 हजार रूपये की एक शानदार आटोमेटिक पानीपूरी फिलिंग मशीन लाइव प्रोसेस और लाइव डेमो/लाइव प्रोसेस दिखाए है. आप मशीन को करीब से देख सकते है. उसके सभी फंक्शन को आप समझ सकते है. पूरी जानकारी के लिए आप विडियो को पूरा देखे.

पानी पूरी बिजनेस को करने के तरीके

पानी पूरी के बिजनेस (panipuri business in hindi) को आप विभिन्न तरीके से कर सकते है. आप अपने बजट और योग्यता के अनुरूप पानी पूरी बिजनेस (panipuri business in hindi) का चयन कर सकते है.

  • पानीपूरी ठेला बिजनेस
  • पानीपूरी होलसेल बिजनेस
  • पानीपूरी मेकिंग बिजनेस

बिजली की खपत

आटोमेटिक पानीपूरी फिलिंग मशीन की सभी मशीनें (Electricity cost for automatic panipuri filling machine) प्रायः सिंगल फेज इलेक्ट्रिसिटी से चल जाती है. कुछ मशीनें तो बैटरी से भी चल जाती है. प्रायः सभी मशीन को 220 से 230 volt बिजली की जरुरत पढ़ती है. ये मशीने बहुत ही कम बिजली की खपत करती है यदि दिन में 8 घंटे चलाते है तो मुश्किल से 2 से 3 यूनिट बिजली की खपत होती है. इससे आप अंदाजा लगा सकते है की आटोमेटिक पानीपूरी फिलिंग मशीन में कितनी बिजली की खपत होती है. आप आटोमेटिक पानीपूरी फिलिंग मशीन को घरेलु बिजली से असानी से चला सकते है.

यह भी पढ़े: जनरल स्टोर्स को कैसे शुरू करें?

गोलगप्पे बिजनेस को कहा पर शुरू करें

पानीपूरी का व्यापार (panipuri business in hindi) सभी भीड़भाड़ वाले इलाको में किया जा सकता है. इनके अलावा चौक-चौराहे, मार्केट प्लेस, स्कूल-कॉलेज के सामने, बस स्टेशन एवं रेलवे स्टेशन के आसपास में बहुत अधिक डिमांड होती है. यदि आप आटोमेटिक पानीपूरी फिलिंग मशीन से पानीपूरी का व्यवसाय करते है तो आपके पास एक हाईजेनिक व्यापार होगा. जिसका बहुत अधिक लाभ आपको मिलेगा. कोरोनाकाल के बाद लोग स्वास्थ के प्रति बहुत अधिक जागरूक हो चुके है. अतः पानीपूरी खाने के लिए वे आप्शन होने पर वे आटोमेटिक पानीपूरी फिलिंग मशीन से खाना पसंद करेंगे.

यह भी देखे: गाँव में सबसे ज्यादा चलने वाले 20 बिजनेस

पानीपूरी व्यवसाय में लागत (Investment)

पानीपूरी का व्यवसाय को आप तिन तरीके से शुरू कर सकते है. जिसमे पहला पानीपूरी ठेला बिजनेस और दूसरा पानीपूरी होलसेल बिजनेस एवं तीसरा पानीपूरी मेकिंग बिजनेस है.

  1. पानीपूरी ठेला बिजनेस : यदि आप पानीपूरी व्यवसाय को ठेला बिजनेस के रूप में करते है तो मुख्य खर्च आपको ठेला खरीदने में होगा. यदि पानीपूरी ठेला बिजनेस की शुरुवाती लागत की बात करे तो केवल १० से १५ हजार के खर्च में शुरू किया जा सकता है.
  2. पानीपूरी होलसेल बिजनेस: यदि आप पानीपूरी के व्यापार को बड़े लेवल में होलसेल में करना चाहते है. तो इसके लिए आपको शुरुवाती लागत २ से ३ लाख रूपये की जरुरत होगी. इसके लिए आपको अपने एरिया के सभी गुपचुप व्यापारी (panipuri business in hindi) से संपर्क करना होगा.
  3. पानीपूरी मेकिंग बिजनेस: यदि आप पानीपूरी बनाने का व्यापार शुरू करना चाहते है तो इसके लिए आपको पानीपूरी बनाने की मशीन की जरुरत होगी. पानीपूरी बनाने की मशीन की कीमत ४० हजार रूपये से ५५ हजार रूपये तक होगी है. यदि आप आटोमेटिक पानीपूरी मेकिंग मशीन से इस बिज़नस को करना चाहेंगे तो आटोमेटिक पानीपूरी मेकिंग मशीन की कीमत लाखो रूपये तक हो सकती है. इनके अलावा आपको मिक्सर मशीन की जरुरत होगी जिसकी कीमत १५ हजार रूपये से शुरू हो जाती है.

यह भी देखे: भारत में 25 नए मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस

पानीपूरी व्यापार में कितना मुनाफा है?

पानीपूरी का व्यवसाय बहुत की मुनाफादार बिजनेस आइडियाज है. पानीपूरी बिजनेस में मुनाफा की बात करें तो एक प्लेट पानीपूरी में कम से कम 10 से 15 रूपये की प्रॉफिट हो जाता है. यदि आप पानीपूरी/गुपचुप के बिजनेस (panipuri business in hindi) को एक दिन में २ से ३ घंटे भी करते है तो असानी से आप २ से ३ हजार की कमाई की जा सकती है. यदि आपका गुपचुप सेण्टर अच्छा चलने वाला जगह में है तो आप महीने के १ से २ लाख की कमाई भी कर सकते है.

यह भी देखे: नए ज़माने की सॉफ्टी आइसक्रीम मशीन

पानीपूरी मशीन में कितनी वार्रेंटी होती है?

अलग-अलग कंपनी अपने अपने हिसाब से मशीन की वार्रेंटी एवं गारेंटी रखते है. हमने जो विडियो में आटोमेटिक  पानीपूरी/गुपचुप फिलिंग मशीन दिखाया है उसकी वर्तमान में कीमत 35000/- रूपये है. इस मशीन में 1 साल की वार्रेंटी दिया जा रहा है. आप यदि मशीन को खरीदते है और  एक साल के अन्दर कुछ ख़राब हो जाता है तो इसे कंपनी रिपेयर या रिप्लेस फ्री में कर देती है.

यह भी पढ़े: ब्यूटी पार्लर का बिज़नस कैसे शुरू करें?

पानीपूरी मशीन से कहा पर बिजनेस किया जा सकता है?

आइये मैं कुछ ऐसे जगह का नाम बताता हु जहाँ पर आप इस आटोमेटिक पानीपूरी फिलिंग मशीन को लगाकर पानीपूरी/गोलगप्पा का व्यवसाय (panipuri business in hindi) कर सकते है.

  • बस स्टेशन के पास
  • रेलवे स्टेशन के पास
  • किसी भी चौक चौराहे में
  • मार्किट प्लेस में
  • भीड़भाड़ वाली जगह में
  • स्कूल के आसपास
  • कॉलेज यूनिवर्सिटी के आसपास
  • मॉल के पास इत्यादि जगहों में

यह भी पढ़े: बारह महीने चलने वाला 25 बेस्ट बिज़नस

आटोमेटिक पानीपूरी मशीन को कैसे खरीद सकते है.

यदि आप हमारे द्वारा विडियो में दिखाए गए आटोमेटिक पानीपूरी फिलिंग मशीन को खरीदना चाहते है. तो वर्तमान में पोस्ट के समय इसकी कीमत 35 हजार रूपये है. जो समय के साथ घट या बढ़ सकता है. समय-समय में मशीन का मॉडल चेंज होते रहता है. आटोमेटिक पानीपूरी मशीन (panipuri Business in Hindi) को खरीदने के लिए हम सेलर का नंबर निचे दे रहे है. हमारा वेबसाइट (nayabusiness.in) मशीन का सेलर नहीं है. आप पूरी पूछताछ करने के बाद ही मशीन को ख़रीदे. यदि मशीन में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत होगी तो इसके लिए (नयाबिजनेस.in) जम्मेदार नहीं होगा.

आटोमेटिक पानीपूरी फिलिंग मशीन का सेलर डिटेल्स:- call +91-9340724708, +91-8827113713

FAQ

पानीपूरी व्यवसाय कहा पर शुरू करें?

panipuri business in hindi

पानीपूरी व्यवसाय (panipuri business in hindi) को किसी भी भीड़भाड़ वाले इलाको में, रेलवे स्टेशन के पास, बस स्टेशन के पास, टॉकीज के आस-पास, स्कूल कॉलेज के आस-पास, शॉपिंग मॉल, मार्किट प्लेस एवं चौक- चौराहे में शुरू करना चाहिय.

पानीपूरी व्यापार शुरू करने में कितना पैसा लगेगा?

यदि आप छोटे लेवल पर चाय पानीपूरी व्यवसाय (panipuri business in hindi) शुरू करना चाहते है तो केवल 15 हजार की इस ठेला को खरीदकर बिजनेस को शुरू कर सकते है. यदि आप आटोमेटिक पानीपूरी फिलिंग मशीन का उपयोग करके पानीपूरी व्यापार (panipuri business in hindi) करना चाहते है तो 50 हजार की लागत में शुरू कर सकते है.

पानीपूरी व्यापार में कितने प्रकार के लाइसेंस लगते है?

panipuri-racipee-iterm-new

panipuri Business in Hindi में नेम रजिस्ट्रेशन या ट्रैड लाइसेंस इत्यादि से बिजनेस स्टार्ट कर सकते है. यदि आप पानीपूरी को पैक करके मार्केट में सेल करना चाहते है तो आपको fassai की लाइसेंस की आवश्यकता होगी.

पानीपूरी व्यापार के लिए लोन कैसे ले?

panipuri Business in Hindi के लिए लोन लेने के लिए अपना प्रोजेक्ट फाइल बनाकर बैंक के पास ले जाये. पानीपूरी व्यापर के लिए बैंक से मुद्रा लोन भी लिया जा सकता है.

पानीपूरी व्यापार में कितना मुनाफा है?

पानीपूरी बिजनेस में मुनाफा की बात करें तो एक प्लेट पानीपूरी में कम से कम 10 से 15 रूपये की प्रॉफिट हो जाता है. यदि आप पानीपूरी/गुपचुप के बिजनेस को एक दिन में २ से ३ घंटे भी करते है तो असानी से आप २ से ३ हजार की कमाई की जा सकती है.

पानीपूरी ठेला की कीमत क्या है?

वर्तमान में पानीपूरी ठेला की कीमत १५ से २० हजार रूपये है. जो अलग-अलग एरिया के हिसाब से कम या ज्यादा हो सकता है.

तो दोस्तों उम्मींद करता की पानीपूरी बिजनेस कैसे शुरू करें? (panipuri Business in Hindi) आपको बहुत पसंद आया होगा। अगर आपको यह panipuri Business in Hindi पानीपूरी बिज़नस पसंद आया हो तो लाइक करें। और इन्हें लोगो को शेयर करें, ताकि वो भी इस पानीपूरी बिज़नस आइडियाज (panipuri Business in Hindi) को अपने एरिया में शुरू करके अच्छी मुनाफा ले सके।

यदि आप कोई सवाल आप पूछना चाहते है तो निचे Comment Box में जरुर लिखे और अगर आपके  सुझाव है तो जरुर दीजियेगा। दोस्तों हमारे अन्य वेबसाइट computervidya.com एवं YouTube चैनल Computervidya को अगर आप अभी तक सब्सक्राइब नहीं किये तो तो जरुर सब्सक्राइब कर लेवें।

पोस्ट टैग:- पानीपूरी का बिजनेस कैसे करें ((panipuri business in hindi)), पानीपूरी का व्यापार कैसे करें ((panipuri business in hindi)), पानीपूरी बिजनेस इन हिंदी ((panipuri business in hindi)), (पानीपूरी बनाने की मशीन) (panipuri business in hindi), पानीपूरी बिजनेस की जानकारी.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here