खिलौने का बिज़नस कैसे शुरू करें? Toys Business Plan in Hindi

Toys Business Plan in Hindi (खिलौना बिजनेस इन हिंदी)

खिलौने का बिजनेस “नए जमाने का नया बिजनेस आइडियाज” है. खिलौने का बिजनेस कम लागत में ज्यादा मुनाफा देने वाला बिजनेस आइडियाज है. जिसे आप अपने एरिया में शुरू करके मोटी कमाई कर सकते है.  वर्तमान में खिलौना का बिजनेस दोहरा इनकम वाली व्यवसाय बन गयी है. जी हाँ हम बात कर रहे हैं खिलौना बिजनेस (Toys Business Plan in Hindi) के बारे में हम आपको खिलौना के बिजनेस के बारे में विस्तार से बताएँगे. इस बिजनेस की मुनाफा, लागत, लाइसेंस के बारे में डिटेल से जानकारी देंगे.

toys business plan in hindi
toys business plan in hindi

खिलौने का बिजनेस क्यों करें?

कम पैसे में किया जाने वाला खिलौना का बिजनेस प्रोफिटेबल बिजनेस बन चूका हैं. खिलौना के बिजनेस को दोहरा मुनाफा वाला बिजनेस माना जाता हैं. क्योंकि इस बिजनेस में 40 से 70% तक का मुनाफा मिल जाता है. हमारे देश में बच्चो की संख्या अन्य किसी देशो की तुलना में सबसे अधिक है. वर्तमान समय में बच्चो के माता पिता खलौने की खरीदी पर बहुत अधिक खर्च करने लगे है. इसलिए खिलौने का बिजनेस भारत में बहुत तेजी से बढ़ रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक खिलौने का बिजनेस (Toys Business Plan in Hindi) प्रति वर्ष 15 से 20% तक लगातार बढ़ रहा हैं. जिसके कारण रिलाइंस जैसे बड़े -बड़े कंपनी इस बिजनेस में उतर रही है.

यह भी पढ़े: भारत के लिए 5 बेहतरीन स्टार्टअप

खिलौना किसे कहते  है?

वे सभी सामान तथा सामाग्री जिसे खेलने के लिए बच्चे उपयोग करते हैं उन्हें खिलौना कहते हैं. खिलौना का प्रोडक्ट कैसे भी हो सकता है वह लोहा का भी हो सकता है प्लास्टिक का भी हो सकता है, मिट्टी का भी हो सकता है, लकड़ी का भी खिलौना भी हो सकता हैं, या बच्चे का कोई भी सामान जिसे बच्चे खेलने के लिए उपयोग में ला सकता हैं.

खिलौना का व्यापार क्या हैं?

बच्चो  के खिलौने को खरीदने बेचने का काम खिलौने का व्यपार कहलाता हैं. इसे कोई भी कम पढ़ा लिखा महिला, पुरुष या नॉन टेक्नीकल व्यक्ति आसानी से शुरू कर सकते है. खिलौने का व्यापार कम पैसे में बहुत अधिक मुनाफा देने वाला बिजनेस है.

यह भी पढ़े: शादी के लिए 20 बिजनेस आडिया

खिलौना का बिजनेस कैसे शुरू करें? ( Toys Business Plan in Hindi )

खिलौना का बिजनेस शुरू करने से पहले यह जानना आवश्यक है की खिलौना का मार्केट हमारे देश के कितना बड़ा हैं. हमारे देश में खिलौना की मार्केट की बात करें तो यहाँ भारत में इसका मार्केट बहुत ही बड़ा हैं. क्योंकि जैसे की आप जानते हैं की हमारे देश की जनसँख्या बहुत बड़ा है हम पूरी दुनिया में दूसरी सबसे बड़ी जनसँख्या वाली देश हैं.  इस कारण हमारे देश में बच्चो  की जनसँख्या दुसरे देशो के तुलना में सबसे ज्यादा हैं. इसलिए यंहा खलौना का मार्केट बहुत बड़ा है.

हमारे देश में खिलौना का मार्केट 16 हजार करोड़ रुपए का है इस आंकड़े से अब आप अंदाजा लगा सकते है की इतने बड़े मार्केट में खिलौना का बिजनेस कर के आपकी इनकम कितना हो सकता है.

Toys Business Plan in Hindi

आप इस बिजनेस में इन्वेस्ट कर के करोड़ो रुपए का आमदानी ले सकते हैं. आपके पास बजट यदि कम है तो भी आप कम इन्वेस्टमेंट के साथ अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. खिलौना मतलब टॉयज का बिजनेस बहुत प्रोफिटेबल बिजनेस हैं.

यह भी पढ़े: बरसाती मौसम के 10 बेस्ट बिज़नस

सबसे सस्ता खिलौना कहाँ मिलता है?

सबसे सस्ता खिलौना की बात करे तो हमारे देश की राजधानी दिल्ली में स्थित सदर बाजार में खिलौने का सबसे सस्ता मार्केट हैं. यहाँ पर खिलौना ज्यादातर चीन से आयात होता है भारतीय खिलौने का मुकाबला चीन के खिलौने से नहीं किया जा सकता हमारे देश का 80% मार्किट चीन से आयात होता है. भारत में खिलौने के मेन्युफेक्चरिंग की बात करे दक्षीण भारत सबसे आगे हैं जिसमें कर्नाटक के रामनगर के चन्नापटना, आंध्रा के कोंडापल्ली, असम के धुबरी, तमिलनाडु के तंजौर तथा  उत्तरप्रदेश के वाराणसी जैसे जगहों में खिलौना कम दामो में मिल जाती हैं.

खिलौना का बिजनेस कौन कर सकता है?

खिलौना का बिजनेस (Toys Business Plan in Hindi) कोई भी कर सकता है चाहे वह महिला हो या पुरुष हो कोई भी आसानी से कम बज़ट के साथ भी कर सकता है. इस बिजनेस को करने के लिए ज्यादा बड़ी डिग्री की भी जरुरत नहीं हैं कम पढ़ा लिखा व्यक्ति भी इस बिजनेस को कर सकता हैं.

  • खिलौना का शॉप खोलने के लिए किसी बड़ी  डिग्री की जरुरत नहीं होती हैं कम पढ़ा लिखा व्यक्ति भी इस बिजनेस को कर सकता है.
  • खिलौने के बिजनेस को कोई भी महिला या पुरुष आसानी से कर सकता है.
  • इस खिलौना के बिजनेस को 10 वी पास या 12 वी पास व्यक्ति भी कर सकता हैं. बिलकुल कम बज़ट में भी इस बिजनेस को किया जा सकते हैं.

खिलौना की शॉप खोलने में कितना पैसा लगेगा?

खिलौना की शॉप को खोलने में आने वाली लागत की करे तो आप अपने बज़ट के हिसाब से इस बिजनेस को खोल सकते है यदि आप कम इन्वेस्टमेंट के साथ इस बिजनेस को करना चाहते है तो भी आप कम इन्वेस्टमेंट में अधिक इनकम कमा सकते हैं. यदि आप कम बज़ट के साथ करना छते है तो आप 50 हजार रुपए लगा कर इस बिजनेस को कर सकते हैं. और अधिक मुनाफा ले सकते है.

यदि आप मध्यम लेवल में इस बिजनेस को स्टार्ट करना चाहते हैं तो 1 लाख रुपए तक की इन्वेस्टमेंट के साथ इस बिजने को आसानी से कर सकते हैं. यदि आपके पास बज़ट अधिक हैं तो आप 2 से 5 लाख रुपए लगा कर अच्छे से बहुत बड़े लेवल से शुरुवात कर के बहुत अधिक मुनाफा ले सकते हैं.

यह भी पढ़े: आने वाला जमाना इसी बिजनेस का है

खिलौना का बिजनेस के लिए कितनी जगह की चाहिए?

खलौना की  शॉप की बात करे तो आप इस बिजनेस को अपने घर से भी कर सकते हैं. और यदि आपका क्षेत्र किसी शहरी इलाका में है तो आप एक दूकान डाल कर भी इस बिजनेस को कर सकते हैं. यदि दूकान की जगह की बात करें तो 10 बाई 10 के छोटे से कमरा किराया लेकर आप इस बिजनेस की शुरुवात कर सकते हैं.यदि आप बड़े लेवल में करना चाहते हैं तो 200 स्कवैर फिट की एरिया से भी शुरू कर सकते हैं. और आप 2 से 4 लोग को रख कर बड़े बिजनेस के तौर पर भी कर सकते हैं.

यह भी पढ़े: किराना स्टोर कैसे शुरू करें

खिलौना की दूकान में क्या क्या सामान होना चाहिए?

खिलौना की दूकान में बहुत सारे सामान होते हैं. आइये उनकी जानकारी हम विस्तार से देते है.

  • रिमोट वाले व्हीकल – कार, ट्रेन, ट्रक, बस, JCB
  • सामान्य प्लास्टिक गाडी – कार, ऑटो, बाइक, जीप.
  • बैटरी वाले खिलौने – गुड्डा, गुड्डी, काउ, हाथी, घोडा
  • पिस्तौल वाले खिलौने – बन्दुक, धनुष बाण
  • बच्चो के वाकर
  • झुला, टेडी बिअर, बस, ट्रेन, प्लेन, गेंद
  • रिक्सा, बैलून, पतंग, मछली, कुत्ता, बिल्ली, घोड़ा
  • रिमोट कार, बेबी शार्क, कछुआ, शेर, हिरण,झुनझुना, क्ले, बॉक्स
  • बेबी डॉल, सायकल, वीडियो गेम, किड्स बाथ टब
  • वाच, बलून, एड्युकेशनल लेपटॉप, बैटरी ऑपरेटेड कार
  • बैटरी ऑपरेटेड हेली कॉप्टर, गन, किड्स किचन सेड

खिलौना की दूकान को कहाँ पर खोलना चाहिए?

कोई भी दूकान या शॉप खोलने से पहले मार्केट का पता कर लेना चाहिए की वह जगह या स्थान उस बिजनेस के लिए सही है या नहीं क्योंकि किसी भी शॉप को खोलने से पहले लोकेशन का पता लगाना बहुत महत्वपूर्ण होता हैं. खिलौने का शॉप ऐसे जगह खोलनी चाहिए जहाँ जनसंख्या अधिक हो और लोगो का आना–जाना लगा रहे. जिससे लोगो को जानकारी हो.

खिलौना का बिजनेस ऐसा बिजनेस है. जिसका जानकारी लोगो को होते ही लोग आपके शॉप तक पहुँच जाएंगे क्योंकि हर किसी के घर एक छोटा बच्चा होता है. उस बच्चे के मानसिक विकास करने, खेल- खेल में बच्चो को अक्षर ज्ञान तथा पढाई, तथा खेल के प्रति रूचि पैदा करने के लिए खिलौना एक माध्यम बनता है. जिससे बच्चे खेल खेलकर अपना मनोरंजन भी करता हैं.

अपना खिलौना का शॉप (Toys Business Plan in Hindi) ऐसे जगह डाले जहाँ  लोगो की जनसँख्या अधिक हो और रिहायसी स्थान हो. बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के पास, मॉल जैसे बड़े जगहों में, नजदीकी स्कूल के पास खोले जहाँ बच्चो और लोगों  का आना –जाना लगा रहता हो.

खिलौने की शॉप (Toys Business Plan in Hindi) की संख्या कम प्रायः कम ही होते हैं  ऐसे में यदि आप  छोटे गाँव में भी यह बिजनेस को करते है तब भी अधिक आमदानी ले सकते है.

यदि आप शहरी इलाको में अपना शॉप डाल के व्यवसाय करते हैं तो आप की खिलौने की शॉप बहुत तेजी से चलेगी तथा आप अच्छी खासी कमाई कर सकेंगे.

यह भी पढ़े: ड्रापशिपिंग बिजनेस क्या है?

खिलौना की दूकान में कितना मुनाफा होता है?

खिलौने की दुकान (Toys Business Plan in Hindi) में कितना मुनाफा होता हैं यह सवाल अधिकतर खिलौना के दूकान खोलने से पहले मन में आही जाता हैं लेकिन हम आपको खिलौने के बिजनेस में होने वाले मुनाफा के बारे में बता देते है. ताकि आपके मन में यह सवाल बार –बार ना उठे. दोस्तों खिलौना में प्रॉफिट मार्जिन बहुत ज्यादा है 30 से 80% तक की प्रॉफिट मार्जिन खिलौना में होती है. इस बिजनेस में बहुत अधिक मुनाफा होता हैं.  यदि आप खिलौने का बिजनेस 40 से 50 हजार के इन्वेस्टमेंट के साथ छोटे स्तर से शुरुवात करना चाहते हैं. तो आप महिना के 20 से 30 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं.

यदि आपके पास बजट थोडा ज्यादा है तो माध्यम लेवल में बिजनेस स्टार्ट करना चाहते है. तो आपको 50 हजार से 1 लाख की इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ेगी और आप महिना के 30 से 50 हजार रुपए तक कमा सकते हैं.

यदि आपके पास बज़ट काफी ज्यादा है और आप चाहते हैं की ज्यादा इन्वेस्टमेंट के साथ बड़े लेवल पर बिजनेस करना चाहते हैं तो आप 1लाख से 3 लाख रुपए तक इन्वेस्टमेंट कर के महिना के 50 हजार से 1लाख या उससे ऊपर की कमाई कर सकते हैं.

यह भी देखे: गाँव में सबसे ज्यादा चलने वाले 20 बिजनेस

खिलौना  शॉप के लिए डिसप्ले 

खिलौना शॉप (Toys Business Plan in Hindi) की डिस्प्ले को बहुत ही शानदार तरीके से बनवाना चाहिए. जिसे देख कर बच्चे आकर्षित हो जाए क्योंकि इस बिजनेस का कस्टमर 0 से 8 तक के बच्चे हैं.और कोई भी शॉप में बच्चा जाता है और जो भी प्रोडक्ट उसे पसंद हो वह अपने पैरेंट्स से जिद्ध करा कर कोई भी सामान ले लेता हैं. और  ऐसे में आप बर्थडे पार्टी स्पेसियल गिफ्ट अनेक प्रकार के खिलौना डिस्प्ले में जमा कर रखे .जिससे आपकी चीजें कस्टमर को स्पस्ट दिखे साथ ही आकर्षित लगे.

यह भी देखे: भारत में 25 नए मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस

खिलौना बनाने के लिए कौन से मशीन होते है?

बच्चो की खिलौना बनाने की मशीन को इंजेक्शन मोल्डिंग मशीन कहा जाता हैं. इस मशीन के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाले प्लास्टिक के रंगीन खिलौना बनाई जाती है. खिलौना बनाने की मशीन फुल्ली आटोमेटिक के साथ –साथ हाइड्रोलिक मशीन होती हैं. यह मशीन काफी महंगा होती हैं.

जिनकी कीमत 10 लाख से 20 लाख के बिच होती हैं. यदि आप कम कीमत में खिलौना बनाने की काम करना चाहते हैं तो आपको सिलाई मशीन से सॉफ्ट टॉयज बनाने का बिजनेस शुरू करना चाहिए जो केवल 10 से 15 हजार से शुरू कर सकते हैं.

यह भी देखे: जेम पोर्टल से 10 हजार महिना कमाए

खिलौने के बिजनेस की मार्केटिंग कैसे करें?

बिजनेस में अच्छी खासी मुनाफा पाने के लिए मार्केटिंग करना बहुत ही महत्वपूर्ण हैं. क्योंकि किसी भी बिजनेस की तरह अपने खिलौना शॉप की मार्केटिंग करना बहुत ही महत्वपूर्ण हैं. अगर आप अच्छे से अपने खिलौना शॉप का बिज़नस का मार्केटिंग नहीं करेंगे तो आपकी बिजनेस की जानकारी लोगो तक नहीं पहुँच  पाएगी.

वर्तमान में मार्केटिंग के कई  सारे आप्शन उपलब्ध है. ऐसे में आप सही मार्केटिंग का चुनाव करके अपने खिलौना  शॉप के बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं.

यह भी पढ़े: टेंट हाउस का बिज़नस कैसे शुरू करें?

मार्केटिंग करने के लिए कुछ बेहतरीन तरीके :
  • आप अपने घर या मोहल्ला के आस-पास के लोगो को स्वयं जाकर बताएँ. की आपकी खिलौना की शॉप हैं. क्योंकि  किसी भी बिज़नस के लिए माउथ मार्केटिंग बहुत महत्वपूर्ण होता है.
  • खिलौना शॉप में आप डिस्काउंट का ऑफर चला कर कस्टमर को आकर्षित कर सकते हैं जिससे आपकी बिजनेस में बढ़ोतरी हो.
  • अपने खिलौने के दूकान के आस – पास में वाल पेंटिंग करायें ताकि आपके नजदीकी लोगो को जानकारी रहे जिससे लोग आपके टॉयज शॉप में आकर खरीदी करे.
  • खिलौने का शॉप ऐसा शॉप है जिसका कम्पिटिटर बहुत कम हैं ऐसे में आप अपने लोकेशन में बैनर और पोस्टर लगा के जरुर रखे जिससे रस्ते में चलने वाले लोगों  को आपकी टॉयज शॉप का पता चले.
  • सोशल नेटवर्किंग जैसे फेसबुक, व्हाट्स एप्प, इन्स्टाग्राम इत्यादि में अपने टॉयज शॉप  की जानकारी लोगो तक पहुचाएं जिससे आपकी खिलौने की दूकान की एडवरटाईजमेंट हो.और आपकी शॉप की खरीदारी बढे.

यह भी पढ़े: इंडिया में चलने वालें 10 बेस्ट मैन्युफैक्चरिंग बिज़नस

खिलौना की बिजनेस की मार्केटिंग
    • अपने शॉप के रेगुलर कस्टमर के लिए विशेष ऑफर जरुर रखना चाहिए.
    • यदि आप अपना बिजनेस की मार्केटिंग सेल बढ़ाना चाहते हैं तो आप मेला वगैरह में जा कर एक सेल का दूकान भी डाल सकते हैं जिससे आपकी सेल बहुत ज्यादा होगी क्योंकि मेले में लोग अपने बच्चे को ले जाते हैं और मेला जैसे जगहों में बहुत भीड़-भाड़ रहती हैं ऐसे में आप वंहा जाकर अपनी सेल के साथ साथ अपने बिजनेस का मार्केटिंग बढ़ा सकते हैं.
    • हमारे देश में जनसंख्या अधीक होने के कारण बच्चो की संख्या भी अधिक हैं हर किसी दिन किसी न किसी का बर्थडे आता हैं ऐसे में आप बर्थडे स्पेशल डिस्काउंट का ऑफर रख कर भी लोगो को आकर्षित कर सकते हैं.
    • वर्तमान के चलन के हिसाब से आप वही खिलौना रखे जिसकी डिमांड ज्यादा हो जैसे वर्तमान समय में इलेक्ट्रोनिक्स रिमोट कार,  रिमोट कंट्रोल  हवाई जहाज, वायर लेस वाकी –टॉकी जैसे डिमांडिंग प्रोडक्ट ज्यादा रखे.

नया बिजनेस कौन सा है?

नया बिजेनस की सूची :
1. ई कॉमर्स
2. कंटेंट राइटिंग
3. इवेंट मैनेजमेंट
4. ऑनलाइन सेल्लिंग
5.ड्राप शिपिंग

खिलौने कितने प्रकार के होते हैं?

खिलौने हजारों प्रकार के होते है जिसमे छोटे बच्चे से लेकर बड़े बच्चों तक के बहुत प्रकार के खिलौने होते है.
1. प्लास्टिक आइटम के खिलौने
2. धातु के खिलौने
3. लकड़ी के खिलौने
4. पजल टाइप के खिलौने
5. शैक्षणिक खिलौने

12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है?

12 चलने वाले बिजेनस आइडियाज:
1. फ़ास्ट फ़ूड का व्यापार
2. सब्जी और फल का बिजनेस
3. दूध और डेयरी आइटम
4. किराना और डेली नीड्स

खिलौने का बिज़नस

तो दोस्तों उम्मींद करता की खिलौने का बिज़नस कैसे शुरू करें? (Toys Business Plan in Hindi) आपको बहुत पसंद आया होगा। अगर आपको यह Toys Business Plan in Hindi (खिलौने का बिज़नस) पसंद आया हो तो लाइक करें। और इन्हें लोगो को शेयर करें, ताकि वो भी इस खिलौना बिज़नस आइडियाज (Toys Business ideas in Hindi) को अपने एरिया में शुरू करके अच्छी मुनाफा ले सके।

यदि आप कोई सवाल आप पूछना चाहते है तो निचे Comment Box में जरुर लिखे और अगर आपके  सुझाव है तो जरुर दीजियेगा। दोस्तों हमारे अन्य वेबसाइट computervidya.com एवं YouTube चैनल Computervidya को अगर आप अभी तक सब्सक्राइब नहीं किये तो तो जरुर सब्सक्राइब कर लेवें।

पोस्ट टैग:- खिलौना का बिजनेस कैसे करें (Toys shop business in hindi), खिलौना का व्यापार कैसे करें (toys store business in hindi), खिलौना बिजनेस इन हिंदी (Toys Business Plan in Hindi), (खिलौना बनाने की मशीन) (Toys Business Plan in Hindi), खिलौना बिजनेस की जानकारी, खिलौना बनाने वाली मशीन की कीमत, खिलौना होलसेल मार्केट, खिलौना बिज़नेस लाइसेंस, खिलौना बनाने वाली मशीन, खिलौना रॉ मटेरियल प्राइस, खिलौना बनाने की मशीन कितने की आती है?, खिलौना कितने प्रकार की होती है?, खिलौना कैसे बनती है खिलौना कैसे बनती है?, khilauna ka bijnes kaise karen (Toys Business Plan in Hindi), Toys Business Plan in Hindi, Toys Business Plan in Hindi

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here