चाय कॉफी बनाने वाली मशीन 2023 से करें बिजनेस होगी खूब कमाई / Tea Coffee Business in Hindi

चाय बनाने की मशीन से बिजनेस कैसे करें (चाय मशीन की कीमत, लागत, प्रॉफिट, मुनाफा, लाइसेंस, मार्केटिंग) Tea Coffee business in Hindi, tea stall business in hindi, tea stall business profit in hindi

Tea Coffee Business in Hindi / चाय काफी बिजनेस हिंदी में 

दोस्तों वर्तमान में चाय कॉफ़ी का बिज़नस बहुत ही प्रॉफिटेबल बिजनेस आइडियाज है. इस बिजनेस को आप गाँव शहर या क़स्बा कही भी शुरू करके अच्छी आमदनी ले सकते है. आज हम आपको चाय कॉफ़ी बिज़नस की जानकारी के साथ साथ, चाय कॉफ़ी बिजनेस के लिए मशीन, लागत, प्रॉफिट, लाइसेंस के बारें में विस्तार से बताएँगे. तो आइये दोस्तों देखते है.

अनुक्रम --दिखाए --
tea coffee business in hindi
tea coffee business in hindi

How to stat Tea Coffee Business / चाय काफी बिजनेस कैसे करें?

दोस्तों चाय काफी बिजनेस (Tea Coffee Business in Hindi) को आप दो तरीके से कर सकते है. जिसमे पहला रेस्टोरेंट के रूप में और दूसरा चाय कॉफ़ी बनाने की मशीन लगाकर कर सकते हो. यदि आप रेस्ट्रोरेन्ट या होटल के रूप में करते है तो आपको पूरा सेटअप लगाने की जरुरत होगी. जिसमे आप चाय कॉफ़ी के साथ-साथ नास्ता का भी बिजनेस कर सकते हो.

यदि आप चाय काफी बनाने की मशीन लगाकर इस बिजनेस को करना चाहते है. तो आपको ज्यादा लागत और तामझाम करने की जरुरत नहीं होगी. आप जो भी बिजनेस कर रहे है उसके साथ आप इस बिजनेस को असानी से कर सकते हो. आइये हम चाय काफी बनाने वाली मशीन से बिजनेस करने के तरीके को पूरा समझते है.

What is Tea Coffee Vending Machine / चाय काफी बनाने की मशीन क्या है?

चाय कॉफ़ी बनाने की मशीन एक छोटी पोर्टेबल मशीन है. जिसका वजन 15kg se 20 kg तक होती है. इसे आप असानी से किसी भी टेबल में रख सकते है. चाय काफी बनाने की मशीन से आप चाय, कॉफ़ी या गर्म पानी केवल 3 सेकंड में तैयार कर सकते है.

चाय कॉफ़ी मशीन में डिस्प्ले लगा रहता है जिसमे आप टेम्प्रेचर और डिटेल्स देख सकते है. मशीन में चाय कॉफ़ी और हॉट वाटर के लिए अलग अलग स्विच होते है. मशीन से आप हाफ और फुल चाय या कॉफ़ी निकाल सकते है.

कितने प्रकार के चाय और कॉपी निकाल सकते है?

आप सभी प्रकार के चाय या कॉफ़ी निकाल सकते है. अलग-अलग प्रकार के चाय या कॉफ़ी निकलने के लिए आपको अलग-अलग प्रकार के प्रीमिक्स पाउडर की जरुरत होगी. जो मार्किट में असानी से मिल जाती है.

मशीन के अंदर प्रीमिक्स पाउडर के लिए कंटेनर दिया रहता है जिसमे आप अपनी पसंद का चाय या कॉफ़ी डाल सकते है. चाय और कॉफ़ी के अलावा आप गर्म पानी भी निकाल सकते है.

चाय कॉफी मशीन की कीमत कितनी होती है? tea coffee vending machine Price in India

चाय कॉफ़ी बनाने वाली मशीन की कीमत भारत में 13 हजार रूपये से लेकर 1 लाख रूपये तक होती है. वर्तमान में विभिन्न टेक्नोलॉजी के चाय कॉफ़ी मशीन मार्किट में उपलब्ध है. आप अपने बजट के अनुसार चाय और कॉफ़ी बनाने की मशीन खरीदकर बिज़नस (Tea Coffee Business in Hindi) को शुरू कर सकते है.

सभी प्रकार के मशीन प्रायः पोर्टेबल होती है इन्हें असानी से एक जगह से दुसरे जगह ले जाया जा सकता है. हम निचे पोस्ट में आपको 15 हजार रूपये की एक शानदार चाय काफी बनाने की मशीन का लाइव प्रोसेस और लाइव डेमो देने वाले है. आप मशीन को करीब से देख सकते है. उसके सभी फंक्शन को आप समझ सकते है. पूरी जानकारी के लिए आप पोस्ट को पूरा पढ़े.

Electricity cost for tea coffee vending machine / चाय कॉफी मशीन में बिजली की खपत 

चाय एवं कॉफ़ी बनाने वाली सभी मशीनें प्रायः सिंगल फेज इलेक्ट्रिसिटी से चल जाती है. इन्हें 220 से 230 volt बिजली की जरुरत पढ़ती है. ये मशीने बहुत ही कम बिजली की खपत करती है यदि दिन में 8 घंटे चलाते है तो मुश्किल से 2 से 3 यूनिट बिजली की खपत होती है.

इससे आप अंदाजा लगा सकते है की चाय कॉफ़ी बनाने वाली मशीन में कितनी बिजली की खपत होती है. आप चाय और काफी बनाने की मशीन को घरेलु बिजली से असानी से चला सकते है.

चाय कॉफ़ी की मशीन से कहा कहा पर बिजनेस किया जा सकता है?

चाय कॉफ़ी का व्यापार (Tea Coffee Business in Hindi) वैसे तो होटल या रेस्ट्रोरेन्ट में किया जाता है. लेकिन चाय काफी बनाने के इस मशीन से आप छोटे-छोटे दुकान जैसे किराना शॉप, डेलीनीड्स, पान ठेला, फैन्सी स्टोर इत्यादि में असानी से कर सकते है.

यह मशीन एक पोर्टेबल मशीन है इसे आप एक छोटे से जगह में टेबल लगाकर बिजनेस को शुरू कर सकते है. इनके अलावा छोटे-छोटे ऑफिस में इस मशीन को लगाया जा सकता है.

चाय कॉफ़ी शॉप खोलने में कितना पैसा लगेगा?

चाय और कॉफ़ी के व्यवसाय को आप दो तरीके से शुरू कर सकते है. जिसमे पहला रेस्टोरेंट के रूप में और दूसरा चाय कॉफ़ी बनाने की मशीन लगाकर कर सकते हो. यदि आप रेस्ट्रोरेन्ट या होटल के रूप में करते है तो आपको पूरा सेटअप लगाने की जरुरत होगी. जिसमे आप चाय कॉफ़ी के साथ-साथ नास्ता का भी बिजनेस कर सकते हो.

इस रूप में यदि इस बिजनेस को किया जाये तो 50 हजार से 1 लाख के मिनिमम इन्वेस्टमेंट में चाय कॉफ़ी के व्यापार (Tea Coffee Business in Hindi) को किया जा सकता है.

tea coffee business in hindi india
tea coffee business in hindi india

यदि आप छोटे लेवल पर चाय कॉफ़ी शॉप शुरू करना चाहते है. तो इसमें आप केवल चाय कॉफ़ी बनाने वाली मशीन लगाकर बिजनेस को शुरू कर सकते है. इसके लिए केवल 15 हजार की इस मशीन को खरीदकर बिजनेस को शुरू कर सकते है. यदि आप पहले से कोई अन्य व्यापार कर रहे है तो उसमे इस मशीन को लगाकर बिजनेस किया जा सकता है.

चाय कॉफ़ी मशीन और बिजनेस की पूरी जानकरी कैसे ले?

चाय और कॉफ़ी के व्यवसाय की पूरी जानकारी के लिए निचे दिए गए विडियो को पूरा देखे. इस विडियो में हमने चाय कॉफ़ी बिजनेस की पूरी जानकरी के साथ साथ, मशीन का लाइव प्रोसेस, लाइव डेमो, लाइसेंस, वारेंटी, मेंटेनेंस, लागत, मुनाफा को विस्तार से बताया है.

चाय कॉफ़ी शॉप में कितना मुनाफा है?

दोस्तों चाय कॉफ़ी शॉप में प्रॉफिट की बात करे तो बहुत से सामान में 60 से 70% तक की प्रॉफिट मार्जिन होता है कभी कभी बहुत सारे प्रोडक्ट में 70 से 80% तक प्रॉफिट मार्जिन होता है उस हिसाब से यदि आप 20 हजार में चाय कॉफ़ी शॉप शुरू करते है तो आप आसानी से 15 से 20 हजार की प्रॉफिट ले सकते है.

चाय कॉफ़ी की मशीन में कितनी वार्रेंटी होती है?

अलग-अलग कंपनी अपने अपने हिसाब से मशीन की वार्रेंटी एवं गारेंटी रखते है. हमने जो विडियो में चाय, कॉफ़ी बनाने की मशीन दिखाया है उसकी कीमत वर्तमान में 15000/- रूपये है. इस मशीन में 1 साल की वार्रेंटी दिया जा रहा है. आप यदि मशीन को खरीदते है और  एक साल के अन्दर कुछ ख़राब हो जाता है तो इसे कंपनी रिपेयर या रिप्लेस फ्री में कर देती है.

चाय कॉफ़ी मशीन को हम बिजनेस के लिए कौन कौन से दुकान में लगाकर बिजनेस का सकते है.

आइये मैं कुछ ऐसे जगह या दुकान का नाम बताता हु जहाँ पर आप इस मशीन को लगाकर चाय कॉफ़ी का व्यवसाय कर सकते है.

    • किराने का शॉप
    • कालेज कैंटीन
    • हॉस्पिटल की कैंटीन
    • ऑफिस
    • हॉस्पिटल के सामने
    • आइसक्रीम पार्लर
    • फैंसी स्टोर
    • अन्य शॉप में

चाय कॉफ़ी मशीन को कैसे खरीद सकते है.

यदि आप हमारे द्वारा विडियो में दिखाए गए चाय और कॉफ़ी बनाने की मशीन को खरीदना चाहते है. तो वर्तमान में पोस्ट के समय इसकी कीमत 15 हजार रूपये है. जो समय के साथ घट या बढ़ सकता है.

समय-समय में मशीन का मॉडल चेंज होते रहता है. मशीन (Tea Coffee Business in Hindi) को खरीदने के लिए हम सेलर का नंबर निचे दे रहे है. nayabusiness.in मशीन का सेलर नहीं है. आप पूरी पूछताछ करने के बाद ही मशीन को ख़रीदे. यदि मशीन में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत होगी तो इसके लिए नयाबिजनेस.in जम्मेदार नहीं होगा.

चाय कॉफ़ी बनाने वाली मशीन का सेलर डिटेल्स:- call +91-9340724708, +91-8827113713

 FAQ

चाय कॉफ़ी शॉप कहा पर शुरू करें?

tea coffee business in hindi india

चाय कॉफ़ी शॉप को किसी कॉलेज के कैंटीन, हॉस्पिटल के कैंटीन, शॉपिंग मॉल, मार्किट प्लेस एवं चौक- चौराहे में शुरू करना चाहिय.

चाय कॉफ़ी शॉप खोलने में कितना पैसा लगेगा?

tea coffee business in hindi

यदि आप छोटे लेवल पर चाय कॉफ़ी शॉप शुरू करना चाहते है तो केवल 15 हजार की इस मशीन को खरीदकर बिजनेस को शुरू कर सकते है. यदि आप मशीन का उपयोग व्यापार में नहीं करना चाहते है तो केवल 5 से 10 हजार में इस चाय या कॉफ़ी का व्यवसाय किया जा सकता है.

चाय कॉफ़ी शॉप कितने प्रकार के लाइसेंस लगते है?

Tea Coffee Business in Hindi में नेम रजिस्ट्रेशन या ट्रैड लाइसेंस इत्यादि से बिजनेस स्टार्ट कर सकते है.

चाय कॉफ़ी शॉप के लिए लोन कैसे ले?

Tea Coffee Business in Hindi के लिए लोन लेने के लिए अपना प्रोजेक्ट फाइल बनाकर बैंक के पास ले जाये. चाय कॉफ़ी स्टोर के लिए मुद्रा लोन भी लिया जा सकता है.

चाय कॉफ़ी शॉप में कितना मुनाफा है?

दोस्तों चाय कॉफ़ी शॉप में प्रॉफिट की बात करे तो बहुत से सामान में 60 से 70% तक की प्रॉफिट मार्जिन होता है कभी कभी बहुत सारे प्रोडक्ट में 70 से 80% तक प्रॉफिट मार्जिन होता है उस हिसाब से यदि आप 20 हजार में चाय कॉफ़ी शॉप शुरू करते है तो आप आसानी से 15 से 20 हजार की प्रॉफिट ले सकते है.

कैफे खोलने में कितना खर्च आता है?

कैफे खोलने में लगभग 3 से 5 लाख रूपये का खर्च आ सकता है. ये इस बात पर भी निर्भर करता है की आप कौन से लोकेशन में शॉप ओपन कर रहे हो. यदि आप अच्छी कंपनी का फ्रेचाईजी लेकर कैफे खोलते है तो अधिक खर्च भी आ जायेगा.

तो दोस्तों उम्मींद करता की चाय काफी बिजनेस कैसे शुरू करें? (Tea Coffee Business in Hindi) आपको बहुत पसंद आया होगा। अगर आपको यह Tea Coffee Business in Hindi चाय कॉफ़ी शॉप का बिज़नस पसंद आया हो तो लाइक करें। और इन्हें लोगो को शेयर करें, ताकि वो भी इस चाय कॉफ़ी शॉप बिज़नस आइडियाज(Tea Coffee Business in Hindi) को अपने एरिया में शुरू करके अच्छी मुनाफा ले सके।

यदि आप कोई सवाल आप पूछना चाहते है तो निचे Comment Box में जरुर लिखे और अगर आपके  सुझाव है तो जरुर दीजियेगा। दोस्तों हमारे अन्य वेबसाइट computervidya.com एवं YouTube चैनल Computervidya को अगर आप अभी तक सब्सक्राइब नहीं किये तो तो जरुर सब्सक्राइब कर लेवें।

पोस्ट टैग:- चाय कॉफ़ी का बिजनेस कैसे करें (Tea Coffee Business in Hindi), चाय कॉफी का व्यापार कैसे करें (Tea Coffee Business in Hindi), चाय काफी बिजनेस इन हिंदी (Tea Coffee Business in Hindi), (चाय एवं कॉफ़ी बनाने की मशीन) Tea Coffee Business in Hindi, चाय कॉफ़ी बिजनेस की जानकारी.

3 COMMENTS

  1. Tea machine Reqd in 10 000 . Rs
    We are intrested if you give us good quality machine.
    If you have ideal tea point place in pune plz suggest me .
    Tell me about machine operation.
    Warranty, and guarantee.
    Milk, sugar, tea powder, water mixture formula.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here