30+ Village Business Ideas in Hindi | गांव में शुरू करें सबसे ज्यादा चलने वाला 30 बिजनेस, कमाई रोजाना 3 हजार

Village Business Ideas in Hindi

गाँव में व्यापार कैसे शुरू करें, गाँव के लिए 30+ बिजनेस, गाँव के लिए बिजनेस आइडियाज, बिजनेस प्लान, मशीन, लाइसेंस, पैकेजिंग, मार्किट, लागत, कमाई, नया बिजनेस (village business ideas Hindi, village Business in Hindi, top 10 village business in hindi, village small business ideas)

Village Business Ideas in Hindi : यदि हम बिजनेस के नजरिये से गाँव की तरफ देखे तो वर्तमान में बिजनेस के नए नए और छोटे छोटे अवसर पैदा हो रहे है. जिन्हें करके बहुत से लोग अच्छी आमदनी ले रहे है. हमारे देश की 70% आबादी गाँव में रहती है अतः गाँव में बिजनेस शुरू करना बहुत ही प्रॉफिटेबल हो सकता है.

Village Business Ideas in Hindi

यदि आप भी गाँव या छोटे क़स्बे में रहते है और गाँव में रहकर ही बिजनेस करके अच्छी आमदनी लेना चाहते है तो हमारा यह पोस्ट आपके लिए ही है. इस आर्टिकल में, हम आपको गाँव में शुरू करने के लिए 30+ ग्रामीण व्यवसाय के बारें में जानकारी देंगे.

हमारे द्वारा बताए गए 30 ग्रामीण बिजनेस आइडियाज में से किसी भी एक बिजनेस का चयन करते समय उसका डिमांड, जगह, जरुरत और खर्च का अच्छे से विश्लेष्ण जरुर करें. तो दोस्तों देर किस बात की आइए देखते है.

30+ Village Business Ideas in Hindi | गांव में शुरू करें सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस

गाँव में व्यापार शुरू करने के लिए बहुत से विकल्प उपलब्ध है जिसमे दूध डेयरी का बिजनेस, टेंट हाउस का बिजनेस, साउंड सिस्टम का बिजनेस, लेडिस ट्रेलर का काम, खाद बिज का दुकान, मेडिकल स्टोर जैसे अनेक शामिल है. वर्तमान में इस व्यवसाय की डिमांड ग्रामिल इलाके में अधिक है.

किसी भी व्यापार को शुरू करने से पहले आपको अपने एरिया का अच्छे से अनुमान लगाना है. उसका मार्किट समझना है. नफे नुक्सान का अनुमान लगाकर ही बिजनेस को शुरू करें. यदि आपकी प्लानिंग अच्छी होगी तो आपके सक्सेस होने के चांसेस भी अधिक होंगे.

अनुक्रम --दिखाए --

गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस | Village Business Ideas in Hindi

1. टेंट हाउस बिजेनस

Village Business Ideas in Hindi – अगर आप कम लागत में एक अच्छा सर्विस बिजनेस शुरू करना चाहते है तो टेंट हाउस का बिजनेस बहुत अच्छा आप्शन है जिसमें आप एक बार निवेश करके बार-बार आमदनी ले सकते है. यह गाँव के लिए बेहतरीन बिजनेस है जिसे आप पार्ट टाइम में भी शुरू कर सकते है. यदि आप कही नौकरी भी करते है तो भी इसे आप मैनेज कर सकते है.

गाँव में होने वाले सभी प्रकार के कार्यक्रम जैसे रामायण, शादी व्याह, छट्टी, बर्थडे जैसे प्रोग्राम में टेंट हाउस की जरुरत पड़ती है. आजकल गाँव में लोग भी टेंट के बिना कोई प्रोग्राम नहीं करते है जिसके चलते इसकी डिमांड बहुत अधिक बढ़ गयी है. आप इस बिजनेस को केवल 1 से 2 लाख के निवेश में अपने गाँव से शुरू कर सकते है. टेंट हाउस के व्यापार से आप प्रतिमाह 20 से 30 हजार की आमदनी ले सकते है. शादी व्याह के सीजन में अधिक आमदनी हो सकती है.

2. दूध डेयरी का बिजनेस

Village Business Ideas in Hindi – हमारे देश में लगातार गाय की संख्या कम हो रही है साथ ही ग्रामीण इलाके में भी गाय की संख्या लगातार कम हो रही है. लेकिन लोग स्वास्थ के प्रति जागरूक भी है जिसके चलते दूध और दूध से बनने वाले प्रोडक्ट की डिमांड लगातार बढ़ रही है.

पहले की तरह लोग अब गाय का पाल नहीं रहे है ऐसे में यदि आप दूध डेयरी का व्यापार शुरू करते है तो अच्छी आमदनी ले सकते है. इस बिजनेस के लिए केंद्र सरकार के द्वारा सब्सिडी भी दिया जाता है. दूध डेयरी के व्यापार की शुरुवात आप केवल 50 हजार से एक लाख के निवेश से शुरू कर सकते है. इस बिजनेस से आप प्रतिमाह 20 से 30 हजार की आमदनी ले सकते है. जैसे जैसे बिजनेस बढ़ने लगेगा आपका कमाई भी बढ़ जाएगी.

3. कॉमन सर्विस सेंटर

Village Business Ideas in Hindi – अगर आप किसी गाँव या छोटे से क़स्बे में रहते है तो कॉमन सर्विस सेंटर खोलकर अच्छा प्रॉफिट ले सकते है. वर्तमान में केंद्र सरकार और राज्य सरकार के सभी यौजना आवेदन को कॉमन सर्विस सेंटर में माध्यम से भरवाया जाता है. ऐसे में आप भी अपने पंचायत के आसपास कॉमन सर्विस सेंटर खोलकर इस व्यापार को शुरू कर सकते है. इस व्यापार से आप प्रतिमाह 20 से 30 हजार की आमदनी ले सकते है.

कॉमन सर्विस सेंटर में कंप्यूटर से जुड़े सभी प्रकार के कार्य किये जाते है. जिसमे ऑनलाइन आवेदन, फोटोकॉपी, प्रिंटिंग इत्यादि कार्य शामिल है. कॉमन सर्विस सेंटर को शुरू करने के लिए आपको 40 से 50 हजार रूपये की लागत आ सकती है. कॉमन सर्विस सेंटर खोलने के लिए कंप्यूटर, प्रिंटर और इन्टरनेट कनेक्शन की जरुरत होती है.

4. कबाड़ी का बिजनेस

Village Business Ideas in Hindi – कबाड़ का व्यापार ग्रामीण इलाके के लिए बहुत ही बेहतरीन बिजनेस आइडियाज है. जिसे आप बहुत कम निवेश में शुरू कर सकते है. यदि आपके पास बजट थोडा अधिक है तो आप 4 व्हीलर गाड़ी में कबाड़ का बिजनेस शुरू कर सकते है और अपने गाँव के साथ साथ आसपास के 5 से १० गाँव को भी कवर करके अच्छा प्रॉफिट बना सकते है.

कबाड़ के बिजनेस में 50 से 60 प्रतिशत तक का प्रॉफिट रहता है. इस बिजनेस इ आप प्रति माह 30 से 40 हजार की आमदनी ले सकते है.

5. पशु आहार का व्यापार

पशु आहार व्यापार में पशुओं जैसे गाय, बकरी, भेड़, मछली, मुर्गी, पछी इत्यादि के लिए चारा अर्थात पशु आहार को बनाकर मार्किट में बेचा जाता है. इस व्यापार को शुरू करने के लिए cattle feed making machine की जरुरत होगी. इस मशीन से आप विभिन्न प्रकार के पशु आहार बना सकते है.

इस बिजनेस की अधिक जानकारी के लिए आप हमारे computervidya युट्यूब चैनल में विजिट कर सकते है. जहाँ पर हमने डिटेल में जानकरी दिया है.

6. आटा चक्की का व्यापार

गाँव या छोटे क़स्बे में आटा चक्की का व्यापार शुरू करके अच्छा प्रॉफिट लिया जा सकता है. इस व्यापार को कोई भी महिला, पुरुष या बुजुर्ग अपने घरेलु कार्य को करते हुए पार्ट टाइम में भी कर सकता है. वर्तमान में कई प्रकार के मल्टी उपयोगी आटा चक्की मार्किट में उपलब्घ है जिसे आप खरीदकर आटा चक्की का व्यापार शुरू कर सकते है.

आटा चक्की के कम लागत में शुरू किया जा सकता है. इस व्यापार को शुरू करने के लिए आटा चक्की मशीन की जरुरत होगी. जो वर्तमान में केवल 20 हजार रूपये से शुरू हो जाती है. आप अपने बजट के अनुरूप आटा चक्की मशीन खरीदकर इस व्यापार को शुरू कर सकते है और अच्छी आमदनी ले सकते है.

7. स्क्रीन प्रिंटिंग का व्यापार

पिछली कुछ सालो में स्क्रीन प्रिंटिंग की डिमांड काफी अधिक बढ़ रहा है. लोग घर में होने वाले फंक्शन जैसे शादी व्याह, बिर्थडे इत्यादि में कार्ड की छपाई स्क्रीन प्रिंटिंग के माध्यम से करवाते है. इनके अलावा टीशर्ट, बैग, विसिटिंग कार्ड, बिजनेस कार्ड, पोलीथिन इत्यादि में भी अपने बिजनेस की विज्ञापन छपवाने के लिए स्क्रीन प्रिंटिंग का उपयोग करते है.

ऐसे में आप स्क्रीन प्रिंटिंग का व्यापार अपने गाँव में शुरू कर सकते है. इस व्यापार को शुरू करने के लिए आपको स्क्रीन प्रिंटिंग का ज्ञान होना आवश्यक है. स्क्रीन प्रिंटिंग को आप केवल 2 से ३ दिन की ट्रेनिंग में सिख सकते है. स्क्रीन प्रिंटिंग के काम को सिखने के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल computervidya में विजिट करें. हमने डिटेल में इसका ट्रेनिंग उपलोड किया है जिसे आप फ्री में सिख सकते है.

8. दवाई दुकान

वर्तमान में लोग स्वास्थ के प्रति बहुत जागरूक है जिसके चलते थोडा सा ही तबियत बिगड़ने पर डॉक्टर और दवाई दुकान की तरफ दौड़ पड़ते है. ऐसे में गाँव के अन्दर ही मेडिकल स्टोर होगा तो वे वही से दवाई खरीद लेंगे. यदि आपके पास फार्मेसी का सर्टिफिकेट है तो आप गाँव में दवाई दुकान शुरू करके अच्छी आमदनी ले सकते है.

दवाई दुकान को शुरू करने के लिए आपके पास उचित लाइसेंस बहुत जरुरी है. इस व्यापार को छोटे लेवल में शुरू करने के लिए लगभग 2 लाख रूपये की निवेश की आवश्यकता होगी. इस व्यापार से आप 20 से 30 हजार की आमदनी गाँव में ले सकते है.

9. किराने का व्यापार

किराने का व्यापार एक सदा बहार बिजनेस आइडियाज है इसे किसी भी जगह किसी भी मौसम में शुरू करके मुनाफा लिया जा सकता है. किराने के बिजनेस को आप घर से भी शुरू कर सकते है. इस बिजनेस के लिए 50 हजार से 2 लाख तक के निवेश की जरुरत होती है.

किराने के व्यापार में लगभग 5 से 30 प्रतिशत तक का मार्जिन होता है. इस बिजनेस को आप गाँव में शुरू करके प्रतिमाह 20 से 30 हजार की आमदनी ले सकते है.

10. बाइक रिपेयरिंग एंड सर्विसिंग

वर्तमान में गाँव हो या शहर सभी के पास मोटर साइकिल है. ऐसे में मोटर साइकिल ख़राब भी होती है और वह रिपेयरिंग के लिए सर्विस सेंटर में भी जाती है. ऐसे में यदि आपके गाँव में कोई भी बाइक रिपेयरिंग सेंटर नहीं है तो आप इसे शुरू करके अच्छी आमदनी ले सकते है.

बाइक रिपेयरिंग के लिए आपको ट्रेनिंग की जरुरत होगी जिसे आप अपने नजदीक के शहर से केवल ६ महीने के ट्रेनिंग से सिख सकते है. बाइक रिपेरिंग एंड सर्विस सेंटर को खोलने के लिए लगभग एक लाख रूपये की निवेश की जरुरत होगी. इस बिजनेस से आप प्रतिमाह 20 से 30 हजार की आमदनी ले सकते है.

11. चाय नास्ते का दुकान

दोस्तों खाने पिने का व्यापार ऐसा ब्यापार होता है जिसे कही भी कभी भी शुरू करके मुनाफा लिया जा सकता है. यह कम निवेश वाला बिजनेस होता है जिसमे पहले दिन से मुनाफा मिलना शुरू हो जाता है. चाय नास्ते के बिजनेस को आप किसी भी चौक – चौराहे या मार्किट प्लेस में शुरू कर सकते है.

चाय नास्ते के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको लगभग 30 से 1 लाख रूपये की जरुरत होगी. इस बिजनेस को गाँव में शुरू करके आपको प्रतिमाह 30 हजार रूपये की आमदनी हो सकती है.

12 . खाद बिज का दुकान

खाद बिज का दूकान गाँव के लिए एक अच्छा विकल्प है. क्योकिं गाँव में अधिकांश लोग खेती पर निर्भर होते है जिससे वे अधिक मात्रा में खेती करते है. अतः आप गाँव में खाद बीजं का व्यापार शुरू कर सकते है. इस बिजनेस के लिए लाइसेंस की जरुरत होती है. आप उचित लाइसेंस लेकर स्वयं का व्यापार शुरू कर सकते है.

खाद बीजं के व्यापार को शुरू करने के लिए लगभग 2 से 4 लाख रूपये की लागत लगती है. ऐसे में आप अपने बजट के अनुसार व्यापार को शुरू कर सकते है. इस व्यापार से आप प्रतिमाह 30 से 40 हजार की आमदनी ले सकते है.

13. कोचिंग क्लास

यदि आप गाँव या छोटे से क़स्बे में रहते है और आप पढ़े लिखे है शिक्षित है तो कोचिंग क्लास आपके लिए बेस्ट पार्ट टाइम बिजनेस हो सकता है. गाँव में कोचिंग क्लास की कमी होती है ऐसे में बच्चे दूर दूर तक पढाई करने जाते है ऐसे में यदि आप गाँव में ही कोचिंग सेंटर खोलते है तो आपका चलना तय है.

कोचिंग क्लास को आप अपने घर के खाली कमरे में भी शुरू कर सकते है इसके लिए आपको केवल 5000 तक के निवेश की जरुरत होगी. जिसमे आप वाइट बोर्ड, टेबल और कुर्सी खरीदकर इस काम को शुरू कर सकते है. इस बिजनेस में आप प्रति स्टूडेंट 500 से 1000 तक का फ़ीस ले सकते है.

14. चाट गुपचुप सेंटर

चाट और गुपचुप को देखते ही खाने का मन करने लगता है ऐसे में बच्चे और महिला ने इसे देख लिए तो खाए बिना नहीं मानते है. गाँव में गुपचुप बनाने और बेचने का व्यापार बहुत ही अच्छा है. इसे लोग बारहों महिना खाते है. गाँव के चौक चौराहे में चाट गुपचुप लगाकर बिजनेस शुरू किया जा सकता है और एक अच्छी आमदनी भी लिया जा सकता है.

चाट गुपचुप के बिजनेस को शुरू करने के लिए लगभग 20 हजार रूपये की लागत आ सकती है. इस व्यापार से आप प्रतिमाह 20 से 30 हजार तक की आमदनी ले सकते है.

15. हेयर कटिंग सेलून

सेलून एक ऐसा शॉप है जहाँ पर नाई लोगो के बाल कटिंग करता है. उनकी ढाढ़ी बनता है. गाँव में हेयर सेलून शुरू करना एक अच्छा व्यापार हो सकता है. इस काम में लागत बहुत कम और मुनाफा ज्यादा होता है. सेलून के दुकान को आप गाँव में केवल 30 से 40 हजार के निवेश में शुरू कर सकते है.

सेलून की दुकान खोलने के पहले हेयर कटिंग और ब्यूटी टिप्स का जानकरी होना आवश्यक है. इस काम को सिखने के लिए आप नजदीक के शहर में जाकर सेलून में काम कर सकते है. केवल ६ महीने में आप इस काम को सिख सकते है. उसके बाद आप अपने गाँव में इस काम को शुरू करके अच्छी आमदनी ले सकते है.

16. साउंड सर्विस का बिजनेस

साउंड सर्विस का बिजनेस एक सर्विस बिजनेस है जिसे आप अपनी काम के साथ में पार्ट टाइम में भी शुरू कर सकते है. गाँव में होने वाले छोटे बड़े फंक्शन जैसे शादी व्याह, रामायण, राम लीला जैसे कार्यक्रम में साउंड सिस्टम की जरुरत होती है. ऐसे में आप इस बिजनेस को शुरू करते है तो अच्छा मुनाफा ले सकते है.

साउंड सिस्टम के व्यापार को शुरू करने के लिए आपको लगभग 1 से 2 लाख रुपये की निवेश की जरुरत होगी. यह एक सर्विस बिजनेस है अतः केवल एक ही बार बड़ा निवेश करना होगा उसके बाद आप लगातार पैसे कमा सकते है. इस बिजनेस को गाँव में शुरू करके आप प्रतिमाह 30 हजार तक आमदनी ले सकते है.

17. यूट्यूबर

वर्तमान में ऐसे बहुत से लोग है जो गाँव में रहकर ही यूट्यूब चैनल चलते है और इस काम से लाखों की आमदनी लेते है. इस काम को शुरू करने के लिए निवेश की जरुरत नहीं है. यदि आपको किसी विषय पर अच्छा ज्ञान है तो आप उससे जुड़े यूट्यूब चैनल बनाकर उसमे विडियो उपलोड कर सकते है.

इस काम को आप घर बैठे बैठे कर सकते है. पार्ट टाइम में कर सकते है. नौकरी और बिजनेस के साथ भी इस काम को किया जा सकता है. आज के समय में यह काम बहुत ही लाभप्रद साबित हो रहा है. आप भी इस काम को शुरू करके अच्छा प्रॉफिट ले सकते है.

18. सब्जी का बिजनेस

फल और सब्जी का व्यापार हमेशा चलने वाला बिजनेस है. सब्जी की डिमांड हमेशा बनी रहती है. इस काम को आप अपने सहूलियत के हिसाब से अपने बजट के हिसाब से शुरू कर सकते है. यदि बिजनेस शुरू करने के लिए आपके पास पैसे कम है तो केवल ठेला या मार्किट प्लेस में लगाकर बिजनेस शुर्रू कर सकते है.

यदि आपका बजट ठीक है तो आप इस व्यापार को किसी भी 4 व्हीलर में कर सकते है. इससे आप एक साथ अधिक एरिया को कवर कर सकते है. इस बिजनेस में मुनाफा तुरंत मिलता है. सब्जी के व्यापार में 30 से 40 प्रतिशत का लाभ मिल जाता है.

19. सोहाग भंडार

सोहाग भंडार एक ऐसा दुकान है जिसमे जनरल आइटम, खिलौने, सजावटी सामान और ब्यूटी प्रोडक्ट की बिक्री किया जाता है. इस आधुनिक युग में मॉडर्न लाइफस्टाइल के कारण सोहाग भंडार या फैंसी स्टोर की काफी अधिक डिमांड है. यह गाँव के लिए बहुत ही अच्छा बिजनेस आइडियाज है.

सोहाग भंडार को शुरू करने के लिए लगभग 70 हजार से 2 लाख रूपये की निवेश की आवश्यकता होती है. इस बिजनेस में लगभग 30 प्रतिशत का मार्जिन लाभ मिलता है. यदि आप इस बिजनेस को अपने गाँव में शुरू करते है तो प्रतिमाह 20 से 30 हजार की आमदनी ले सकते है.

यह भी पढ़े :- 

20. होम बेकरी का व्यापार

आजकल बेकरी प्रोडक्ट की डिमांड काफी अधिक है ऐसे में यदि घर से बना प्रोडक्ट हो तो लोग उसे महंगे कीमत में खरीदने को तैयार है. यह एक यूनिक बिजनेस आइडियाज है जिसे आप अपने घर से शुरू कर सकते है. गाँव में भी लोग बर्थडे, शादी या अन्य कार्यक्रम में केक कटवाते है. जिसके कारण गाँव में भी इस बिजनेस की डिमांड बढ़ रहा है.

होम बेकरी को आप घर के खाली कमरे से शुरू कर सकते है. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको बेकरी प्रोडक्ट बनाने का ज्ञान होना चाहिए. केवल 20 से 30 हजार के निवेश में इस व्यापार को शुरू कर सकते है.

21. लेडिस टेलर का काम

यदि आप बहुत कम पैसे में घर से बिजनेस करना चाहते है तो लेडिस टेलर का काम बहुत अच्छा आप्शन है. इस काम को आप पार्ट टाइम में कर सकते है. इस ब्यापार को शुरू करने के लिए सिलाई का ज्ञान होना आवश्यक है. यदि आपको सिलाई का ज्ञान नहीं है तो अपने करीब के शहर में इसकी ट्रेनिंग ले सकते है.

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए एक अच्छा सिलाई मशीन की जरुरत होगी. जिसे आप इंडिया मार्ट वेबसाइट से मंगा सकते है. सिलाई मशीन की कीमत लगभग 5 हजार से शुरू हो जाती है. आप अपने बजट के अनुसार खरीद कर इस व्यापार को शुरू कर सकते है और अच्छी आमदनी ले सकते है.

22. कंस्ट्रक्शन मटेरियल सप्लायर

यदि आपके पास बजट का इशू नहीं है तो आप केवल 5 से 10 लाख के मिनिमम निवेश में कंस्ट्रक्शन मटेरियल सप्लायर का काम गाँव से ही शुरू कर सकते है. इस काम में आपको अपने गाँव के अलावा आसपास के 5 से 10 गाँव को भी कवर करना होगा.

यह एक बहुत ही प्रॉफिटेबल बिजनेस है इस बिजनेस में आप ईट, गिट्टी, रेती, सीमेंट, छड जैसे अनेक कंस्ट्रक्शन मटेरियल को कम दाम में खरीदकर अच्छे दाम में बेचने का काम करते है. इस काम में एक बड़े से जगह का भी जरुरत होगा जिसे आप मटेरियल को स्टॉक करके रखेंगे. साथ ही सीमेंट के लिए गोदाम भी रखना होगा.

23. रेडीमेड कपड़े का दुकान

गाँव में कम पूंजी में शुरू करने के लिए एक अच्छा बिजनेस आईडिया है जिसमे पहले दिन से मुनाफा मिलना शुरू हो जाता है. इस व्यापार को शुरू करने के लिए कपड़े का ज्ञान होना आवश्यक है. आपके एरिया में चलने वाले कपड़े और लेटेस्ट फैशन की जानकरी होना आवश्यक है.

कपड़े के बिजनेस को आप चौक चौराहे में एक छोटी से दुकान से शुरू कर सकते है. इस बिजनेस के लिए लगभग एक लाख रूपये की लागत लगाने की जरुरत होगी. इस बिजनेस से आप 20 से 30 हजार की आमदनी ले सकते है.

24.  फूलों का बिज़नेस

गाँव या क़स्बे के लिए फुलों का व्यापार एक अच्छा लाभदायक व्यापार है. इसमें आप फूलों की खेती कर सकते है. नर्सरी का काम कर सकते है. यदि आप खुद नहीं उगा सकते तो सस्ते दर में खरीदकर अच्छे दाम में बेचने का काम भी कर सकते है.

इस काम की शुरुवात आप बहुत ही छोटे लेवल में फूलों की खेती से कर सकते है. खेती करके उत्पादन हुए फुल को आप अपने नजदीक के शहर में जाकर बेच सकते है. आप अपने बजट के अनुसार इसे शुरुवात कर सकते है. यधि आप नर्सरी प्लांट का काम शुरू करते है तो यह बहुत ही अच्छा आप्शन है इसमें आप ऑफलाइन के साथ साथ ऑनलाइन में भी बिजनेस को चला सकते है. इस बिजनेस में आप 20 से 30 प्रतिशत का मार्जिन लाभ ले सकते है.

25. वेल्डिंग वर्कशॉप

खिड्खी, दरवाजे, फर्नीचर जैसे अनेक आइटम को बनाने के लिए आजकल लकड़ी की जगह में लोहे का उपयोग हो रहा है. जिसके चलते वेल्डिंग वर्कशॉप की डिमांड लगातार बढ़ रहा है ऐसे में आप अपने गाँव में इस व्यवसाय को शुरू करके अच्छी आमदनी ले सकते है.

इस व्यापार को शुरू करने के लिए आपको वेल्डिंग वर्क के ज्ञान होना आवश्यक है. यदि आपको ज्ञान नहीं तो तो नजदीक के दुकान से आप 6 महीने में इसकी ट्रेनिंग ले सकते है. उसके पश्चात केवल 20 से 30 हजार में इस काम की शुरुवात कर सकते है. वेल्डिंग वर्क शॉप को शुरू करने के लिए वेल्डिंग मशीन की आवश्यकता होती है जिसे आप इंडिया मार्ट वेबसाइट से मंगा सकते है.

वेल्डिंग वर्कशॉप को शुरू करने के लिए निम्न मशीन की जरुरत होती है

  • पोर्टेबल वेल्डिंग मशीन : इसकी कीमत 5 हजार से शुरू हो जाती है.
  • कटिंग मशीन : इसकी कीमत 1 हजार से शुरू हो जाती है.
  • ग्राइंडर मशीन : इसकी कीमत एक हजार से शुरू हो जाती है.

26. मशरूम की खेती

मशरूम की खेती को आप अपने गाँव में ही शुरू कर सकते है. यह नए ज़माने के नया खेती है जिसे आप एक छोटे से अँधेरे कमरे से शुरू कर सकते है. मशरूम के खेती में केवल कमरे का तापमान और रौशनी को कण्ट्रोल करना होता है. वर्तमान में बहुत से लोग गाँव से इसकी खेती करके अच्छी आमदनी ले रहे है.

Village Business Ideas in Hindi
mushroom farming in hindi

इस बिजनेस की शुरुवात आप केवल 50 हजार रूपये से कर सकते है. इस काम को शुरू करने से पहले आपको मसरूम फार्मिंग का ज्ञान होना आवश्यक है. यदि आप भी मसरूम फार्मिंग करना चाहते है और इसकी ट्रेनिंग लेना चाहते है तो आप हमारे यूट्यूब चैनल computervidya में विजिट कर सकते है. जहाँ पर हमने इसका डिटेल जानकरी दिया है.

27. डीजे धूमाल का सर्विस

गाँव में नौकरी या बिजनेस करते हुए पार्ट टाइम में साइड बिजनेस के रूप में करने के लिए डीजे का काम बहुत ही अच्छा विकल्प है. गाँव में होने वाले शादी, गणेश विसरर्जन, दुर्गा बिशर्जन, झांकी इत्यादी में डीजे का खूब डिमांड होता है. ऐसे में आप इस व्यापार को शुरू करके अच्छी आमदनी ले सकते है.

डीजे के व्यापार को शुरू करने के लिए आपको डीजे सेटअप की जरुरत होती है. इसमें लगभग 3 से 4 लाख रूपये तक का खर्च आ सकता है. यदि आपका बजट कम है तो आप सेकंड हैण्ड डीजे खरीद कर व्यापार की शुरुवात कर सकते है. और जैसे जैसे बिजनेस बढने लगे आप नया सेटअप लगा सकते है. डीजे की एक बुकिंग में 8 से 10 हजार का चार्ज लिया जाता है. पूरा खर्च निकालने के बाद 4 से 5 हजार असानी से बच जाता है.

28. राइस मिल का बिजनेस

हमारे देश में खाने में सबसे अधिक चावल का उपयोग होता है. जिसके कारण राइस मिल का बिजनेस सभी जगह डिमांड में होता है. गाँव में धान की खेती होती है जिसके चलते गाँव में राइस मिल शुरू करना एक अच्छा विकल्प है. वर्तमान में राइस मिल मशीन के अनेक वेराइटी मार्किट में उपलब्ध है. जिसमे मिनी राइस मिल, ट्रेक्टर राइस मिल, बिग राइस मिल शामिल है.

राइस मिल मशीन की कीमत केवल 25 हजार से शुरू हो जाती है गाँव में छोटे लेवल में इस मशीन से आप शुरुवात कर सकते है. राइस मिल मशीन और बिजनेस की अधिक जानकरी के लिए आप हमारे चैनल computervidya में विजिट कर सकते है या निचे दिए विडियो को देख सकते है.

29. आचार सेलिंग का बिजनेस

हमारा भारतीय खाना आचार के बिना अधुरा होता है. आजकल मार्किट में अनेक प्रकार के आचार मिलते है लेकिन अगर आप घर से बना आचार बनाकर मार्किट में बेचने का प्रयास करेंगे तो जरुर वह बिक जायेगा. इस काम को आप अपने घर से पार्ट टाइम में भी शुरू कर सकते है.

आचार सेलिंग के बिजनेस को आप केवल 10 से 20 हजार के लागत से शुरू कर सकते है. इस बिजनेस को चलाने ले लिए FASSAI का लाइसेंस, GST, फर्म और करंट अकाउंट लेना होगा. इसमें आप प्रोडक्ट को ऑनलाइन के साथ साथ ऑनलाइन में भी बेच सकते है.

30. साड़ी सेंटर

यदि आप महिला है और आपको कपड़े और फैशन का अच्छे से ज्ञान है तो गाँव में रहकर ही साड़ी का बिजनेस (Village Business Ideas in Hindi) शुरू कर सकते है. अपने घरेलु काम को करते हुए आप इस व्यापार को छोटे लेवल का शुरू कर सकते है. इस बिजनेस में आपको अपने नजदीक के शहर से साड़ी होलसेल में खरीदकर लाना होगा. उसमे कुछ प्रॉफिट लगाकर गाँव में बेच सकते है.

इस व्यापार को शुरू करने के लिए लगभग 40 से 50 हजार की जरुरत होगी जिसे आप अपने घर से ही शुरू कर सकते है. इस बिजनेस के शुरुवात में एक साड़ी बिकेगा फिर 2 बिकेगा फिर आपका व्यापार धीरे धीरे बढने लगेगा. इस साड़ी के व्यापार से आप प्रतिमाह १० से 20 हजार की आमदनी ले सकते है.

31. पापड़ का बिजनेस

भारतीय खाने में पापड़ के बिना अधुरा माना जाता है. पापड़ का उपयोग प्रायः सभी घरों में होता है. आजकल इस मॉडर्न युग में घरेलु पापड़ की बहुत अच्छा डिमांड है. आज भी इस आधुनिक युग में लोग हाथ से बने पापड़ की तलाश करते है. ऐसे में आप एक घरेलु रेश्पी से पापड़ बनाने का काम शुरू कर सकते है.

घर में पापड़ बनाकर नजदीक के शहर में सेल कर सकते है. इस व्यापर को आप घर से शुरू कर सकते है. इसमें लगने वाला लागत बहुत कम और मुनाफा बहुत अच्छा होता है.

गाँव में खेती से जुड़े बिजनेस | Village Business Ideas in Hindi

भारत के अधिकांश जनसँख्या गाँव में निवास करते है. गाँव में खेत के लिए जमींन पर्याप्त मात्रा में होती है. यदि आपके पास भी जमींन है तो आप खेती से जुड़े बिजनेस शुरू करके अच्छा प्रॉफिट ले सकते है. आइए कुछ बिजनेस के बारें में बताता हु.

  • शहद की खेती
  • रेशम की खेती
  • मछली पालन
  • मुर्गी पालन
  • बकरी पालन
  • हल्दी की खेती
  • सब्जी की खेती
  • मसरूम की खेती
  • लाइव स्टोक फार्मिंग

FAQ

गाँव में कौन सा बिजनेस शुरू करें ?

आजकल गाँव में बिजनेस शुरू करने के बहुत से आप्शन उपलब्ध है जिसमे
1. टेंट हाउस बिजनेस
2. दूध डेयरी का बिजनेस
3. कंस्ट्रक्शन मटेरियल सप्लायर
4. कपड़े का बिजनेस
5. चाय नास्ता का बिजनेस
6 . चाट गुपचुप का बिजनेस

गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है

गाँव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस निम्न है :
1. किराने का बिजनेस
2. फैन्सी का बिजनेस
3. बाइक सर्विस केंद्र
4 . कॉमन सर्विस सेंटर
5. सब्जी का बिजनेस
6. कपड़े का व्यापार
7. हार्वेस्टर का बिजनेस
8. खाद बीजं का बिजनेस
9. साउंड सिस्टम का बिजनेस
10 लेडिस टेलर का बिजनेस
11. नाई की दुकान
12. बैंड सर्विस
13. डीजे का बिजनेस
14. पापड़ का बिजनेस

गांव देहात में क्या बिजनेस करें?

गाँव देहात में आप दूध डेयरी का व्यापार, किराना का व्यापार, सब्जी और फल का व्यापार, कपड़े का व्यापार, चाय नास्ता का व्यवसाय कर सकते है.

Conclusion- Village Business Ideas in Hindi

भारत में गाँव में लगातार विकास हो रहा है जिसके चलते गाँव में कृषि और अन्य व्यवसाय की लगातार संख्या बढ़ रहा है. तो दोस्तों कैसा लगा मेरा गाँव के लिए बिजनेस आइडियाज – आप कमेंट करके जरुर बताएँ. मुझे आपके सुझाव, सवाल और परामर्श का बेसब्री से इंतजार रहेगा. दोस्तों इसी प्रकार के नए बिजनेस आइडियाज, गाँव के बिजनेस आइडियाज और विलेज बिजनेस के लिए आप मुझसे जुड़े रहे.

यदि इसी प्रकार के बिज़नस आइडियाज के लिए interested है तो नये-नये बिज़नस आईडिया, गांव के लिए बिजनेस आईडिया (Future Business Ideas In Hindi), गांव के लिए बिजनेस आ आईडिया (Future Business Ideas In Hindi) के लिए हमारे यूट्यूब चैनल computervidya और वेबसाइटcomputervidya.com को अवश्य विजिट करे.


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here