कॉपी बनाने का बिजनेस 2023 कैसे शुरू करें | Notebook Making business in hindi

कॉपी बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें (कॉपी बनाने की मशीन, कीमत, लागत, खर्च, रॉ मटेरियल, मुनाफा, मार्केटिंग और लाइसेंस) How To Start Notebook Business in Hindi, copy ka business kaise kare

Notebook Making business in hindi: कॉपी बनाने का व्यापार वर्तमान के लिए बहुत ही अच्छा बिजनेस आइडियाज है. नोटबुक बनाने के बिजनेस को शुरू करके 1 से 2 लाख रूपये की आमदनी असानी से लिया जा सकता है. अगर आपके घर में थोडा सा जगह या कमरा खाली है तो आप इस बिजेनस को असानी से शुरू कर सकते है.

यदि आप भी एक अच्छे प्रॉफिटेबल बिज़नस आइडियाज की तलाश में है तो आज आपका तलाश पूरा हुआ. इस पोस्ट में हम आपको नोटबुक मेकिंग बिज़नस की पूरी जानकरी देंगे. नोटबुक बनाने के बिजनेस की जानकारी के साथ-साथ, नोटबुक मशीन का लाइव प्रोसेस, लागत, मुनाफा, लाइसेंस, वारंटी, मेंटेनेंस, मार्केटिंग और नोटबुक बिज़नस में रिस्क के बारें में विस्तार से बताऊंगा. तो दोस्तों आइये देखते है.

कॉपी बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें – Notebook business in hindi

नोटबुक बनाने के व्यापार को शुरू करने के लिए आपको निम्न बांतो का ध्यान रखना बहुत जरुरी है.

  1. नोटबुक बिजनेस का पूरा प्लान तैयार करो.
  2. मार्किट में रिसर्च करों – वर्तमान में कौन सा नोटबुक चल रहा है और कौन सप्लाई कर रहा है.
  3. नोटबुक बनाने में मुनाफा और नुकसान का आकलन करों
  4. पैसे की व्यवस्था करों
  5. बिजनेस का पंजीयन करें (MSME और उद्योग आधार में)
  6. बिजनेस करने के लिए फर्म और करंट अकाउंट बनाये.

नोटबुक बनाने के लिए सामग्री (Raw Material)

नोटबुक/डायरी/कॉपी/रजिस्टर बनाने के लिए मुख्य रूप से 3 प्रकार के रॉ मटेरियल की जरुरत पड़ती है. जिस प्रकार के कॉपी या डायरी बनाना चाहते है उसका रॉ मटेरियल उतना ही महंगा या सस्ता हो सकता है. आइये रॉ मटेरियल की जानकारी निचे दे रहे है.

  • पेज (Page)
  • कवर (Cover)
  • स्टिचिंग वायर (Stitching Wire)
  1. पेज : जिस प्रकार के नोटबुक, कॉपी या रजिस्टर बनाना चाहते है. उस प्रकार के पेज की जरुरत होगी. एक लाइन, २ लाइन, 3 लाइन या कोरी पेज की ज्यादा डिमांड होती है. वर्तमान में पेज विभिन्न क्वालिटी और बजट में उपलब्ध है. आप मार्किट के डिमांड के अनुसार कॉपी का निर्माण करना चाहिए. वर्तमान में पेज की कीमत 35 रूपये प्रति किलो से उपलब्ध है. जो अलग अलग gsm और क्वालिटी के अनुसार 200 रूपये प्रति किलो तक मिल जाता है.
  2. कवर : प्रत्येक नोटबुक में कवर जरुरी होता है. नोटबुक के कवर से आप अपने ब्रांड का प्रमोशन भी करते है. साथ ही कॉपी/नोटबुक/डायरी की पेज भी कवर के कारण सुरक्षित होते है. नोटबुक कवर को अपने नाम से या मार्किट के रेडीमेड प्रिंट कवर ले सकते है. नोटबुक के कवर को अपने नाम से छपवाने के लिए आपको 1 से २ रूपये खर्च करने की जरुरत होगी.
  3. स्टिचिंग वायर : स्टिचिंग वायर से कॉपी को स्टेपल किया जाता है. जिसकी वर्तमान में कीमत 60 से 100 रूपये प्रति किलो तक होती है.

यह भी पढ़े: बरसाती मौसम के 10 बेस्ट बिज़नस

कॉपी बनाने की मशीन – Copy Banane ki Machine

जिस मशीन से नोटबुक बनाने का काम किया जाता है उसे नोटबुक मशीन (Notebook Banane ki Machine) कहते है. नोटबुक बनाने के लिए 3 मशीन का उपयोग किया जाता है. नोटबुक मेकिंग बिज़नस को शुरू करने के लिए तीनो मशीन को खरीदना जरुरी होता है.

  • स्टिचिंग मशीन (Stitching Machine)
  • कटर मशीन (Cutter Machine)
  • दाबप्रेस मशीन / ऐज स्क्वायर मशीन (Edge Squire Machine)
  1. स्टिचिंग मशीन : इस मशीन से कॉपी/ नोटबुक/ रजिस्टर में स्टेपल पिन लगाने का काम किया जाता है. ये दो वेराइटी मार्किट में उपलब्ध है. एक सेमी आटोमेटिक स्टिचिंग मशीन और दूसरा आटोमेटिक स्टिचिंग मशीन है. सेमी आटोमेटिक स्टिचिंग मशीन में पैर का उपयोग किया जाता है जबकि आटोमेटिक में मशीन सारा काम करके देता है.
  2. कटर मशीन: नोटबुक कटर मशीन का उपयोग नोटबुक के पेज और कवर के एक साथ रखकर कटिंग करने के लिए उपयोग में लाया जाता है. नोटबुक कटर मशीन के मदद से कॉपी के चारो हिस्सों को एक सामान कटिंग किया जाता है. आप निचे दिए विडियो में नोटबुक और कॉपी बनाने के पूरा प्रोसेस को देख सकते है. नोटबुक कटर मशीन भी मैन्युअल, सेमी आटोमेटिक और फुल्ली आटोमेटिक में उपलब्ध है.
  3. दाबप्रेस/ऐज स्क्वायर मशीन: दाबप्रेस या ऐज स्क्वायर मशीन का उपयोग कॉपी/नोटबुक को एक साथ रखकर उसके किनारे को दबाने के लिए किया जाता है. नोटबुक कटिंग होने के बाद वह फैला फ़ैला रहता है जिसको दबाने के लिए दाबप्रेस मशीन का उपयोग किया जाता है. कम बजट में दाबप्रेस और अधिक बजट में ऐज स्क्वायर मशीन मार्किट में उपलब्ध है.

यह भी देखें:

Copy Business In Hindi

नोटबुक बनाने की विधि – Notebook Manufacturing Process in Hindi

नोटबुक/कॉपी/रजिस्टर बनाने का प्रोसेस मुख्य 3 स्टेप में पूरा होता है. जिसमे 3 मशीन स्टिचिंग मशीन, कटर मशीन और ऐज स्क्वायर मशीन की जरुरत होती है. नोटबुक बनाने में 3 प्रकार के रॉ मटेरियल पेज, कवर और स्टिचिंग वायर की जरुरत पड़ती है. हमने विडियो में पुरे प्रोसेस को विस्तार से दिखाया है. जिसको आइये निचे हम स्टेप बाय स्टेप निचे बताते है.

  1. सबसे पहले नोटबुक बनाने के लिए लाये गए पेज और कवर को स्टिचिंग मशीन के मदद से स्टेपल किया जाता है.
  2. एक नोटबुक में 3 से 4 स्टेपल लगाया जाता है. स्टेपल की संख्या कॉपी/नोटबुक/रजिस्टर की साइज़ पर निर्भर करता है.
  3. स्टेपल करने के बाद नोटबुक कटर मशीन से नोटबुक की कटिंग किया जाता है. नोटबुक के बहरी किनारों को पेपर और कवर को एकसमान साइज़ के लिए कटिंग किया जाता है.
  4. कटिंग करने के बाद नोटबुक तो बनकर तैयार हो जाता है लेकिन नोटबुक फैला फैला सा रहता है जिसे ऐज स्क्वायर मशीन से दबा दिया जाता है. ऐज स्क्वायर मशीन के प्रोसेस के बाद नोटबुक/कॉपी/रजिस्टर मार्किट में बिकने के लिए तैयार हो जाता है.

इस प्रकार से इन 4 स्टेप में नोटबुक/कॉपी/ डायरी/रजिस्टर बनाने का पूरा प्रोसेस होता है. मशीन की मदद से आप एक घंटे में 3000 कॉपी का निर्माण असानी से कर सकते है.

यह भी पढ़े: राइस मिल बिजनेस कैसे शुरू करें

नोटबुक मशीन की कीमत – Notebook Machine Price in India

नोटबुक/कॉपी/डायरी/रजिस्टर बनाने की मशीन की कीमत मशीन की प्रोडक्शन क्षमता पर निर्भर होती है. वर्तमान में नोटबुक बनाने की मशीन विभिन्न वेराइटी में उपलब्ध है. नोटबुक बनाने की मशीन मुख्य रूप से 3 प्रकार से आता है. जिसमे मैन्युअल नोटबुक मेकिंग मशीन, सेमी आटोमेटिक नोटबुक मेकिंग मशीन और फुल्ली आटोमेटिक नोटबुक मेकिंग मशीन शामिल है.

नोटबुक बनाने के मैन्युअल मशीन की कीमत 1 लाख रूपये से शुरू हो जाती है. विडियो में जो हमने नोटबुक बनाने की मैन्युअल मशीन आपको दिखाया है उसकी वर्तमान में कीमत 1 लाख 55 हजार रूपये है.

सेमी आटोमेटिक नोटबुक मेकिंग मशीन की वर्तमान कीमत 2 लाख रूपये से शुरू हो जाती है. इस मशीन में नोटबुक बनाने के लिए मोटर का उपयोग होता है जिसमे कुछ काम हाथों से भी करना होता है.

नोटबुक/कॉपी बनाने की फुल्ली आटोमेटिक मशीन की कीमत 3 से 5 लाख रूपये है. इनकी कीमत इनके नोटबुक के प्रोडक्शन कैपेसिटी में निर्भर होता है. आप अपने बजट के अनुसार नोटबुक बनाने की मशीन को खरीदकर बिजनेस (Notebook business in hindi) शुरू करके अच्छी आमदनी ले सकते है.

यह भी पढ़े: जनरल स्टोर्स को कैसे शुरू करें?

आटोमेटिक नोटबुक/कॉपी मशीन की अधिक जानकरी और उसके लाइव डेमो/प्रोसेस को देखने के लिए आप निचे दिए गए विडियो को देख सकते है. हमने इस विडियो में आटोमेटिक नोटबुक/कॉपी मशीन की लाइव डेमो दिखाया है. विडियो में मशीन की जानकारी के साथ साथ नोटबुक/कॉपी बिजनेस (notebook business in hindi) की जानकरी, लागत, मुनाफा इत्यादि की पूरी जानकरी दिया है.

Notebook Busines Ideas in hindi

नोटबुक के व्यवसाय कितना लागत लगेगा?

नोटबुक के बिजनेस को आप 2 तरीके से शुरू कर सकते है. आप अपने बजट के अनुरूप इसे सेलेक्ट कर सकते है. नोटबुक के मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस के रूप में और दूसरा नोटबुक के होलसेल या सप्लाई बिज़नस के रूप में शुरू कर सकते है.

notebook making business in hindi
notebook making business in hindi
  1. नोटबुक मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस : यदि आप नोटबुक के मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस को शुरू करना चाहते है तो इसमें मुख्य खर्च आपको नोटबुक मेकिंग मशीन को खरीदने की जरुरत होगी. इस बिज़नस को आप घर या आउटर एरिया में शुरू कर सकते है. नोटबुक मैन्युफैक्चरिंग करने की मशीन मार्केट में 1 लाख 50 हजार से 5 लाख के बजट में उपलब्ध है. यदि आप मैन्युअल नोटबुक मशीन से बिजनेस को शुरू करते है तो आपको 2 से ढाई लाख रूपये की जरुरत होगी.
  2. नोटबुक होलसेल बिजनेस: यदि आप होलसेल में नोटबुक के बिजनेस को शुरू करना चाहते है तो इसकी शुरुवात आप अपने बजट के अनुसार तय कर सकते है. मार्किट के किसी अच्छे नोटबुक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी से संपर्क करके इस बिजनेस को शुरू कर सकते है. शुरुवात में आप एक लाख से नोटबुक खरीदकर बिजनेस शुरू कर सकते है. इस बिजनेस के लिए आपको स्कूल, कॉलेज, सरकारी दफ्तर से संपर्क करके करेंगे तो बहुत ही अच्छा होगा.

यह भी पढ़े: मसाला उद्योग कैसे शुरू करें?

रॉ मेटेरियल कहाँ से खरीदे?

नोटबुक बनाने के रॉ मटेरियल के लिए आप अपने नजदीक के किसी भी कागज फैक्ट्री से संपर्क कर सकते है. रॉ मटेरियल खरीदने के लिए आप ऑनलाइन मार्किट जैसे इंडिया मार्ट से भी संपर्क कर सकते है. हमने जो विडियो दिखाया है उसके सेलर से भी आप नोटबुक बनाने के रॉ मटेरियल को मंगा सकते है. वर्तमान में रॉ मटेरियल की कीमत 50 रूपये प्रति किलो से शुरू हो जाती है. इंडिया मार्ट से आप स्टिचिंग वायर और नोटबुक के कवर को भी मंगा सकते है.

यह भी पढ़े: गन्ना जूस का बिजनेस कैसे शुरू करें?

नोटबुक बिजनेस के लिए लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन

नोटबुक व्यवसाय की शुरुवात में आपको किसी भी प्रकार की लाइसेंस की जरुरत नहीं होगी. जब आपका नोटबुक बनाने का उद्योग जब पूरी तरह सेटअप हो जाये, तो उद्यमी को बिज़नस को सुचारू रूप से चलाने के लिए निम्न लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की जरुरत पड़ सकती है.

  • नोटबुक व्यवसाय को रजिस्ट्रार ऑफ़ कम्पनीज में प्रोप्राइटरशिप के रूप में रजिस्ट्रेशन कराना चाहिए.
  • नगर निगम से ट्रेड लाइसेंस की आवश्यकता हो सकता है.
  • भारत सरकार के उद्योग आधार से व्यपार को रजिस्टर करना चाहिए.
  • प्रोडक्ट को ऑनलाइन या दुसरे राज्य में सेल्लिंग के लिए GST लाइसेंस की जरुरत होगी.
  • इसके अलावा बिज़नस को सुचारू रूप से चलाने के लिए फर्म का करंट अकाउंट, पैन कार्ड इत्यादि की आवश्यकता होगी.

कॉपी व्यापार के लिए सरकारी लोन कैसे ले?

यदि आप कॉपी बनाने के व्यवसाय (Notebook Making business in hindi) को सरकार या बैंक से लोन लेकर शुरू करना चाहते है तो वर्तमान में केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा बहुत से सरकारी योजना चलाई जा रही है. जिसमे मुख्य रूप से प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का लाभ ले सकते है.

नोटबुक बिजनेस लोन के लिए सबसे पहले आपको एक प्रोजेक्ट फाइल तैयार करना होगा. प्रोजेक्ट फाइल में अपने बिजनेस को पूरी डिटेल, कागजात लगाकर बैंक या सम्बंधित विभाग में जमा करना होगा. नोटबुक बिजनेस के लिए आप 10 लाख तक का लोन किसी भी सरकारी बैंक से प्राप्त कर सकते है.

यह भी पढ़े: चाय कॉफी बनाने वाली मशीन

How to start Notebook Making Business (नोटबुक का व्यापार कैसे शुरू करें)

नोटबुक और कॉपी का उपयोग आप सभी को मालूम ही होगा. बचपन से लेकर बुढ़ापे तक हर व्यक्ति जो साक्षर है कही न कही नोटबुक और कॉपी का उपयोग करता ही है. खासतौर में स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय एवं सरकारी ऑफिस में नोटबुक, रजिस्टर का उपयोग बहुत अधिक मात्रा में होता है. हम कितने भी आधुनिक या टेक्नोलॉजी के आदि हो जाये लेकिन कॉपी और नोटबुक का उपयोग करना ही पड़ता है.

वर्तमान में विभिन्न क्वालिटी के कॉपी और नोटबुक मार्केट में उपलब्ध है. जिसे छोटे बड़े ब्रांड कॉपी का निर्माण करके खूब कमाई कर रहे है. नोटबुक बनाने के बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको नोटबुक/कॉपी/रजिस्टर के बारें में बेसिक जानकारी होना चाहिए. जिसमे मार्किट में उपस्थित नोटबुक, स्कूल में चलने वाले नोटबुक. नोटबुक का मार्केट, मशीन, लागत, प्रॉफिट की जानकारी शामिल है.

नोटबुक/कॉपी/रजिस्टर की बेसिक जानकारी लेने के बाद आप अपने नजदीकी मार्केट में रिसर्च करें. आपके आस-पास में  कितने लोग वर्तमान में नोटबुक बनाने का बिजनेस कर रहे है. और जो भी नोटबुक बनाने का बिजनेस शुरू किये है वो कितनी आमदनी उठा रहे है. इससे आपको नोटबुक मेकिंग बिजनेस के नफे/नुकसान का अनुमान लग जायेगा.

नोटबुक का मार्किट सर्च करने के बाद आपको पता चल जायेगा की कौन-कौन से प्रकार के नोटबुक की डिमांड वर्तमान में है. कहा-कहा पर नोटबुक,कॉपी की सप्लाई की जा सकती है. नोटबुक के मैन्युफैक्चरिंग बिज़नस (Notebook Making business in hindi) को आप घर के आस पास के इलाके में शुरू कर सकते है.  यदि घर में जगह है तो उसका भी चयन आप कर सकते है.

यह भी देखे: गाँव में सबसे ज्यादा चलने वाले 20 बिजनेस

नोटबुक के बिजनेस को कितने तरीके से कर सकते है? 

वर्तमान में नोटबुक बिजनेस को दो प्रकार से कर सकते है. यदि आप नोटबुक/ कॉपी/ रजिस्टर बनाने का काम शुरू करना चाहते है तो नोटबुक मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस को शुरू कर सकते है. यदि आप नोटबुक को होलेसेल बिजनेस करना चाहते है तो नोटबुक सप्लाई का बिजनेस भी कर सकते है. आप अपने बजट और इंटरेस्ट के अनुरूप बिजनेस को चयन करें.

  1. नोटबुक मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस
  2. नोटबुक/कॉपी/रजिस्टर सप्लाई बिजनेस
  3. नोटबुक होलसेल बिजनेस आइडियाज
नोटबुक / कॉपी पैकिंग व्यवस्था

जब आप नोटबुक /कॉपी को बनाकर तैयार कर लेवें उसके बाद उसको मार्किट में बेचने के लिए पैकिंग करने की जरुरत होगी. पैकिंग के बिना आप नोटबुक को मार्किट में सेल नहीं कर सकते है. कॉपी को पैकिंग करने के लिए पैकिंग मशीन की जरुरत होगी. आप चाहे तो मैन्युअल भी कॉपी की बण्डल बना सकते है.

होलसेल और चिल्हर व्यापारी के लिए अलग – अलग पैकिंग की जरुरत होगी. कॉपी ख़राब ना हो इसका पूरा ध्यान देने की जरुरत होगी. छोटे बड़े बण्डल तैयार करके उसे पन्नी से पैक करते है. जिसे नमी या बारिश का प्रभाव कॉपी या नोटबुक में ना पड़े.

नोटबुक बनाने के व्यापार में कितने रिस्क है? (Notebook making business Risk)

सभी बिजनेस के तरह नोटबुक/कॉपी/डायरी/रजिस्टर बनाने के बिजनेस में भी कुछ रिस्क है. किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले मार्किट की रिसर्च करना बहुत जरुरी होता है. नोटबुक बनाने की मशीन बहुत महँगी होती है. अतः अपने एरिया में मार्किट सर्वे करने के बाद ही आप नोटबुक मशीन को ख़रीदे.

यह भी देखे: आ गया आटा चक्की का बाप

बिना सोचे-समझे यदि आप किसी भी बिजनेस में हाथ डालोगे तो आपको नुकसान या हानि भी हो सकता है. वैसे तो नोटबुक की डिमांड बारहों महिना बनी रहती है लेकिन आप अपने एरिया में सर्वे करने के बाद ही नोटबुक बिजनेस को शुरू करें.

नोटबुक का बिजनेस कैसे शुरू करें?

नोटबुक का बिजनेस शुरू करने के लिए बिजनेस की प्लानिंग करें, मार्किट का रिसर्च करें, मुनाफा और नुकसान का अनुमान लगाये, पैसे की व्यवस्था करें, फर्म और करंट अकाउंट खोले.

नोटबुक क्या चीज से बनता है?

नोटबुक/ कॉपी को बनाने के लिए 3 चीज का उपयोग किया जाता है :
1. पेज
2. कवर पेपर
3. स्टिचिंग वायर

तो दोस्तों उम्मींद करता की नोटबुक मेकिंग बिजनेस कैसे शुरू करें? (notebook making Business in Hindi) आपको बहुत पसंद आया होगा। अगर आपको यह notebook Business in Hindi नोटबुक बिज़नस पसंद आया हो तो लाइक करें। और इन्हें लोगो को शेयर करें, ताकि वो भी इस नोटबुक बिज़नस आइडियाज (notebook Business in Hindi) को अपने एरिया में शुरू करके अच्छी मुनाफा ले सके।

इसी प्रकार के मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस, कॉपी मेकिंग बिजनेस, नोटबुक बिजेनस, छोटे बिजेनस आइडियाज के लिए आप मेरे वेबसाइट computervidya.com एवं YouTube चैनल Computervidya में एक बार जरुर विजिट करें. धन्यवाद!

4 COMMENTS

  1. Main ak gramin chetra se aata hu buxar bihar se main kaha se machine lu jisame raw material ashani se uplabdh ho

    • machine ke supplier alag hote hai aur raw material ke supplier alag hote hai. koi koi seller raw material supply karne ka kaam karte hai. aap india mart me machine seller aur raw material ke supplier search kijiye … aapko najdiki supplier jarur mil jayega.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here