Lassi Business ideas In Hindi / लस्सी का बिजनेस कैसे शुरू करें?
गर्मी में चलने वाले सबसे अच्छा मुनाफा वाला बिजनेस आडिया के बारे में हम आपको बताने वाले है जिससे की आप गर्मी के दिनों में इस बिजनेस को करके अधिक से अधिक मुनाफा कमा सके. वैसे तो देखा जाय तो यह बिजनेस बारहों महिना चलने वाली बिजनेस हैं लेकिन इस बिजनेस को गर्मी के दिनों में करने से इनकम बहुत ज्यादा बड़ जाता है क्योंकि गर्मियें में इस बिजनेस की डिमांड तेजी से बढ़ जाता हैं यही इस बिजनेस की ख़ास बात हैं.
हम बात कर रहे हैं लस्सी बनाने की बिजनेस के बारे में जिसकी डिमांड गर्मी के दिनों में बहुत ज्यादा होता हैं और मार्केट में बहुत बिकता हैं. लस्सी को गर्मी के दिनों पिने से एनर्जी और शारीर को ठंडकता मिलती है. आप इस डिमांडिंग बिजनेस को कर के बहुत अधिक मुनाफा कमा सकते हैं.
लस्सी बिजनेस के लिए क्या-क्या जरुरत होगी?
लस्सी का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले लस्सी बनाने के लिए दूध की जरुरत पड़ेगी क्योंकि दूध को फटा कर दही बनाया जाता हैं. उसके बाद दही से लस्सी बनाया जाता है यदि आपको लस्सी का बिजनेस करना हैं तो आपको डेयरी फॉर्म खोलना पड़ेगा जिसके लिए आपको गाय, भैस रखने की जरुरत पड़ेगी जिससे की दूध निकाल कर आप उसे दही बनायेंगे और उसके बाद उस दही का लस्सी बना कर बेचेंगे|
कोई भी बिजनेस को शुरु करने के लिए उस बिजनेस की जानकारी की जानकारी एकत्रित करना पड़ता हैं. उस बिजनेस की रिसर्च कर के पूरी तरह बिजनेस की प्लान बानाकर बिजनेस शुरू करना चाहिए. लस्सी बनाने का बिजनेस गर्मियों में बहुत अधिक चलता है. क्योंकि इसकी डिमांड गर्मियों में बढ़ जाती है.
लस्सी पिने के फायदें क्या हैं?
लस्सी पिने से क्या फायदा होता हैं? लस्सी को पिने से हमारे शारीर को शीतलता मिलती हैं. और बहुत से पेट सम्बंधित बीमारियों से भी छुटकारा मिलता हैं. लस्सी का सेवन ज्यादातर लोग गर्मी के दिनों में करते हैं. इन दिनों में लस्सी की डीमांड भी काफी बढ़ जाता हैं.
- लस्सी को पिने से गर्मी के समस्याओं से निजात मिलती हैं.
- लस्सी को पिने से शरीर में होने वाले तनाव कम होता हैं.
- लस्सी को पिने से पाचन क्रिया में लाभ मिलती हैं.
- लस्सी को पिने से पेट सम्बंधित बिमारी जैसे-गैस, कब्ज से भी निजात मिलती हैं.
लस्सी बनाने के लिए क्या-क्या सामान चाहिए?
लस्सी को बनाने के लिए आपको ज्यादा सामान की जरुरत नहीं पड़ती है. लस्सी बानाने की आवश्यक सामाग्री जैसे- सबसे पहले लस्सी बनाने का मशीन, दही को रखने का बर्तन गंजी, लस्सी ठंडा रखने के लिए फ्रिज या फिर बर्फ की सिल्ली, और लस्सी को मीठा बनाने के लिए शक्कर की आवश्यकता पड़ती हैं. इन सभी सामान को रख कर आप आसानी से लस्सी बनाने का शॉप आसानी से खोल सकते हैं.
लस्सी कब पीना चाहिए?
लस्सी को आप खाली पेट में पी सकते हैं जिससे गैस सम्बंधित बिमारी से निजात मिल सके. और आप लस्सी लो खाना खाने के बाद भी पी सकते हैं क्योंकि यह पाचन संबधित रोगों से छुटकारा दिलाता है और आपका पाचन क्रिया बहुत अच्छा रहता हैं. लस्सी को गर्मी के दिनों में पिने से भी बहुत अधिक लाभ मिलता है शारीर को लस्सी से ठंडकता मिलती हैं. साथ में बॉडी को एनर्जी भी मिलती है और हमारे बॉडी को इम्युनिटी भी प्रदान करता हैं.
लस्सी में कौन-कौन से विटामिन पाए जाते हैं?
लस्सी दूध और दही से बना होता है जिससे कारण लस्सी में कैल्सियम भरपूर मात्रा में पायी जाती है जो हमारे शारीर के हड्डी को मजबूत बनाती हैं. एक कप दही के लस्सी में 286 मिलीग्राम कैल्सियम पाया जाता है. दही के लस्सी में विटामिन ‘बी12’ की मात्रा पाया जाता हैं और साथ में विटामिन’ ए’ की मात्रा पायी जाती हैं. इस तरह लस्सी में जरुरी पोषक तत्व पाए जाते हैं जो हमारे शारीर के लिए बहुत आवश्यक होती है इसलिए लस्सी का सेवन करना चाहिए|
लस्सी का बिजनेस क्यों करना चाहिए है
जो अपना खुद का बिजनेस खोलना चाहते है उनके मन में यह सवाल जरुर एक बार आता है की लस्सी का बिजनेस क्यों करें ? क्योंकि उन्हें बिजनेस की पूरी जानकारी नहीं होती जिस कारण से ऐसे समाल स्वाभाविक मन में आता ही है ऐसे में हम आपको बताते हैं की यह बिजनेस इसकारण से करना चाहिए क्योंकि लस्सी को बनाने के बिजनेस में ज्यादा कम्पीटीशन नहीं है, जिसके कारण आप दूध एवं दही से लस्सी बानाकर मार्केट में बेच सकते है और अधिक इनकम कमा सकते हैं.
यदि आप गावं या किसी कस्बे से हैं और आपके पास गाय तथा भैस हैं तो आपको इस बिजनेस (Lassi Business ideas In Hindi) को करने में बहुत ही कम खर्चा आएगा और खुद की डेयरी बना कर आप अधिक मुनाफा कमा सकते हैं.
लस्सी का बिजनेस कौन कर सकता है?– Lassi Business ideas In Hindi
लस्सी बनाने का बिजनेस कोई भी साधारण कम पढ़ा लिखा व्यक्ति भी आसानी से कर सकता हैं इस बिजनेस में कोई खास डिग्री या ज्यादा पढ़े लिखे व्यक्ति की भी जरुरत नहीं हैं.
- लस्सी बनाने का बिजनेस करने एवं लस्सी की दूकान को खोलने के लिए किसी बड़ी डिग्री की आवश्यकता नहीं पड़ती हैं. लस्सी शॉप की बिजनेस कोई भी कर सकता है. चाहे वह कम पढ़े-लिखे महिला या पुरुष हैं आसानी से कर सकता है.
- ऐसे कोई भी व्यक्ति जिसके पास कम पैसा है और वह बिजनेस करना चाहता हैं तो वह कम पैसा लगा कर अपनी बजट में यह लस्सी बनाने का बिजनेस कर सकता है. और एक अच्छी मुनाफा कमा सकता हैं.
- यदि कोई स्कूली छात्र समर छुट्टी में बिजनेस करना चाहता हैं तो वह लस्सी बनाने का बिजनेस कम इन्वेस्टमेंट में करके बहुत ही अच्छा मुनाफा इस बिजनेस से कर सकते हैं.
- इस बिजनेस को कोई भी 10वी पढ़े व्यक्ति भी है. इस बिजनेस को असानी से कर सकती है.
लस्सी शॉप खोलने में कितना पैसा लगेगा?
लस्सी की दूकान खोलने में ज्यादा पैसा इन्वेस्टमेंट करने की जरुरत नहीं हैं. आप इस बिजनेस को कम बज़ट में भी आसानी से इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं और अच्छी मुनाफा कमा सकते हैं. इस बिजनेस को करने के लिए आपको लस्सी बनाने के लिए पहले दूध खरीदना पड़ेगा.
जिसको आप फटा कर दही बनाएंगे और दही से लस्सी बनाएंगे इसके लिए आप कोई भी डेयरी फार्म में जा कर दूध को कम कीमत में अधिक मात्रा में खरीद सकते हैं. या फिर गावों में बहुत से लोग घरो में गाय और भैस रखते है आप उससे मिल कर भी दूध खरीद सकते है गावों में कम दामो में दूध मिल जाती है. यदि आप छोटे स्तर में बिजनेस करना चाहते हैं,
तो आप उन सब लोगो से रोजाना 20 से 50 लीटर तक दूध कम दामो में खरीद सहते है. यदि आप 20 लीटर दुध भी खरीदते हैं तो प्रति लीटर 40 से 50 रुपए तक की भाव में आसानी से मिल जाएगी इस तरह लीटर दूध 800 रुपए तक मिल जाएगी इस तरह से यदि 50 लीटर दूध खरीदते हैं तो 2000 तक मिल जायेगी और आप इस बिजनेस को 7 हजार रुपए से 15 हजार रुपए तक लगा कर कम बजट में आप इस लस्सी बनाने का बिजनेस को शुरू कर सकते हैं.
लस्सी की दूकान के लिए कितनी जगह की चाहिए?
लस्सी बनाने की दूकान यदि आप खोलना चाह रहे है तो आप किसी भी प्रकार से यह बिजनेस कर सकते हैं जैसे की आप किसी रोड के किनारे यह बिजनेस एक ठेला लगा कर सकते हैं. या आप बड़े पैमाने में करना चाहते है आपकी बज़ट काफी अच्छी हैं तो आपएक दूकान डाल कर भी शुरुवात कर सकते है.
लेकिन यदि आप चाहते हैं की आप एक अच्छी जगह तथा वंहा मार्केट बड़ी होने के कारण एक कमरा किराया लेकर लस्सी का दूकान खोलना चाहते हैं तो आप एक छोटा सा कमरा 10 बाई 10 का किराया से लेकर वंहा अपना लस्सी का दूकान खोल सकते हैं. इस तरह इस बिजनेस को कम जगह से कर सकते हैं. और आपको ज्यादा बड़े दूकान की जरुरत नहीं पड़ेगी.
लस्सी की दूकान को कहाँ खोलना चाहिए?
गर्मी के दिनों में ज्यादातर गर्मी बढ़ने से शारीर में भी गर्मी और थकान बढ़ जाती हैं जिससे की गर्मियों में ठंडी और एनर्जी ड्रिंग की बहुत जरुरत पड़ती हैं. ऐसे में गर्मियों के दिनों में दही की खट्टी मीठी लस्सी की डिमांड काफी बढ़ जाती है. क्योंकि गर्मी में लोगो को ठंडा और एनर्जी ड्रिंक जी जरुरत होती हैं.
ऐसे में बिजनेस को अच्छा चलाने और अधिक मुनाफा कमाने के लिए आपको अपने शॉप को शहर के भीड़ –भाड़ वाले स्थानों में खोलना चाहिए. जहाँ लोग आते-जाते हो और वहां लोगो की जनसँख्या अधिक हो.
लस्सी की दूकान को आप शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाको में शुरू कर के अच्छी आमदानी ले सकते है. आप लस्सी कार्नर सेंटर के लिए निम्न इलाकों का चयन कर सकते हैं.
लस्सी की दूकान में कितना मुनाफा होता है?
बिजनेस की मुनाफा बिजनेस की अकार के ऊपर निर्भर करती हैं जितना बड़ा बिजनेस होगा उतना ज्यादा मुनाफा होता हैं. लस्सी की शॉप में मुनाफा की बात करे तो इस व्यवसाय में आमदानी बहुत अच्छी रहती है. क्योंकि इस बिजनेस की ख़ास बात है की इस बिजनेस में ज्यादा इन्वेस्टमेंट लगाने की जरुरत नहीं होती हैं.
कम लागत और कम इन्वेस्टमेंट में अधिक कमाई हो जाती हैं. कम इन्वेस्टमेंट में लस्सी की दूकान खोलने में 7 से 15 हजार की लागत आती हैं. और आप इस बिजनेस में महिना के 15 से 30 हजार रुपए तक आसानी से कमा सकते हैं. यदि आपके पास बज़ट ज्यादा हैं. कस्बो एवं शहरी इलाको में आप बड़ी लस्सी की दूकान खोलना चाहते हैं तो ज्यादा बज़ट में भी कर सकते हैं.
क्योंकि शहरो में लोगो की जनसँख्या अधिक होने के कारण एक अकेला आदमी शॉप को नहीं संभाल सकता इसलिए बड़े स्तर में बिजनेस करने के लिए 2 से 3 लोग रखना होगा और बज़ट बढ़ने के साथ–साथ मुनाफा भी अधिक होगा आप बड़े स्तर में बिजनेस कर के 50 हजार से भी ऊपर महिना के कमा सकते हैं.
लस्सी बनाने की बिजनेस की मार्केटिंग कैसे करें?
बिजनेस स्टार्ट करने के बाद सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती हैं. व्यवसाय की मार्केटिंग व प्रचार-प्रसार करना जिससे बिजनेस के बारे में लोगो को जानकारी मिले और बिजनेस सुचारू रूप से अच्छे से चले इसलिए लस्सी सेंटर का भी मार्केटिंग व प्रचार करना अतिआवश्यक हैं. जिससे की आपका लस्सी की दूकान तेजी से चलने लेगे और मुनाफा बहुत अधिक हो.
मार्केटिंग करने के लिए कुछ बेहतरीन तरीके
- आप अपने घर या मोहल्ला के आस-पास के लोगो को स्वयं जाकर बताएं. की आपकी लस्सी सेंटर हैं. ताकि लोग आपकी शॉप में आकर ठंडी-ठंडी लस्सी पिये. किसी भी बिज़नस के लिए माउथ मार्केटिंग बहुत महत्वपूर्ण होता है.
- अपने लस्सी के दूकान के आस – पास में वाल पेंटिंग करायें ताकि आपके नजदीकी लोगो को जानकारी रहे क्योंकि लोग अपने आस-पास में ज्यादा ठंडी लस्सी पीना पसंद करते है.
- आप अपने लस्सी बिजनेस का एडवरटाइजमेंट करे जैसे आप अपने लोकेशन में बैनर और पोस्टर लगा के जरुर रखे जिससे रास्ते में चलने वाले लोगों को पता चले
- सोशल नेटवर्किंग जैसे फेसबुक, व्हाट्स एप्प, इन्स्टाग्राम इत्यादि में अपने लस्सी सेंटर शॉप की जानकारी अधिक से अधिक लोगो को जानकारी हो. जिससे आपकी लस्सी सेंटर की विज्ञापन अच्छे से हो.
लस्सी शॉप की फ्रेंचाइज़ी कैसे ले? (Lassi Shop Franchise In Hindi)
लस्सी शॉप की फ्रेंचाईजी के लिए आप किसी बड़े ब्रांड की लस्सी कैफे या बड़ी लस्सी कंपनी के नाम से फ्रेंचाइज ले सकते हैं जो फेमस हो जिसकी ख्याति पहले से बन चुकी हो जिससे की उसके नाम से लस्सी शॉप चलाने से आपको ज्यादा मुनाफा होगा.जी हम आपको बता रहे है जबरदस्त ऐसे ब्रांडेड फ्रेंचाईजी कंपनी का नाम जो बहुत ही पापुलर हैं.
हम बात कर रहे हैं लस्सी डे कैफे फ्रेंचाईजी (Lassi Day Café Franchise ) के बारे में लस्सी डे कैफे के अन्दर बहुत से विभिन्न प्रकार के लस्सी और फ़ास्ट फ़ूड होते हैं जिसमे- लस्सी, कोल्ड कॉफ़ी, आइसक्रीम, मिल्क शेक, फ्रेश जूस, स्नेक्स जैसे सर्विस कस्टमर को दी जाती हैं. और यह सब फ्रेंचाईजी आप ऑनलाइन ले सकते हैं इस तरह फ्रेंचाईजी ले कर आप अपना बिजनेस बढ़ा सकते हैं.
लस्सी बनाने की मशीन – Lassi Banane ki Machine
लस्सी बनाने की मशीन आपको आसानी से मिल जाएगा यदि आप खरीदना चाहते हैं तो इन्डियन मार्ट एप से सर्च कर सकते हैं. वहाँ पर यह मशीन आसानी से उपलब्ध हो जाएगा आपको लस्सी बनाने का मशीन 12000 में मिल जाएगा.
लस्सी बनाने की बिज़नस से जुड़े हुए कुछ महत्वपूर्ण सवाल
FAQ
लस्सी सेंटर कहाँ पर शुरू करें?
लस्सी की शॉप को ऐसे जगह ओपन करें जहाँ पर लोगो की जनसँख्या अधिक को भीड़-भाड़ वाली जगह हो लोगो की आना–जाना लगा हो गली–मोहला और चौक-चौराहे में शुरू करना चाहिए.
लस्सी बनाने की शॉप खोलने में कितना पैसा लगेगा?
कम इन्वेस्टमेंट में लस्सी की दूकान खोलने में 6 से 36 हजार की लागत आती हैं. और शहरी इलाको में आप बड़े शॉप खोल कर 2 से 3 व्यक्ति रख कर आसानी से 50 हजार से 1 लाख रुपए या उससे ज्यादा तक कमा सकते हैं.
लस्सी बिजनेस के लिए लोन कैसे ले?
लोन लेने के लिए अपना प्रोजेक्ट फाइल बनाकर बैंक के पास ले जाये. जिससे लस्सी बिजनेस करने के लिए मुद्रा लोन भी लिया जा सकता है.
लस्सी के शॉप में कितने प्रकार के लाइसेंस लगते है?
दही लस्सी की बिजनेस को करने के लिए मुख्य रूप से शॉप लाइसेंस के साथ साथ फ़ूड रजिस्ट्रेशन और MSME रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता होगी.
लस्सी बिजनेस में कितना मुनाफा है?
लस्सी की बिजनेस को रिहायसी इलाको में कर के आप महिना के 20 से 30 हजार रुपए या अधिक तक की कमाई कर सकते हैं यदि बड़े लेवल में लस्सी का सेंटर खोलते हैं तो 50 हजार से 1 लाख रुपए तक या इससे अधिक आसानी से कमा सकते है.
तो दोस्तों उम्मींद करता की लस्सी बनाने का बिज़नस कैसे करें? (how much does lassi making business) आपको बहुत पसंद आया होगा। अगर आपको यह लस्सी बनाने का बिज़नस पसंद आया हो तो लाइक करें। और इन्हें लोगो को शेयर करें, ताकि वो भी इस लस्सी कार्नर का बिजनेस आडिया का बिज़नस आइडियाज को अपने एरिया में शुरू करके अच्छी मुनाफा ले सके।
- गाँव के लिए 100+ बिजनेस आइडियाज
- भारत के लिए 50 बेस्ट बिजनेस आइडियाज
- बारह महीने चलने वाला 25 बेस्ट बिज़नस
- 101 भविष्यवादी बिजनेस आइडियाज इंडिया
यदि आप कोई सवाल आप पूछना चाहते है तो निचे Comment Box में जरुर लिखे और अगर आपके सुझाव है तो जरुर दीजियेगा। दोस्तों हमारे अन्य वेबसाइट computervidya.com एवं YouTube चैनल Computervidya को अगर आप अभी तक सब्सक्राइब नहीं किये तो तो जरुर सब्सक्राइब कर लेवें।