बरसाती मौसम के 10 बेस्ट बिज़नस / Top 10 business for rainy season in India

289
barsat-ke-liye-10-best-business-india

बरसाती मौसम के 10 बेस्ट बिज़नस

दोस्तों! आज हम इंडिया में सबसे ज्यादा चलने वालें टॉप 10 बरसाती बिज़नस आइडियाज इन इंडिया (Top 10 rainy seasonal Business ideas in India) के बारे में बात करेंगे। जिसमें हम बरसाती मौसम के 10 बेस्ट बिज़नस (Top 10 business for rainy season in India) को समझायेंगे। आज जो हम बरसाती मौसम के 10 बेस्ट बिज़नस के बारें में आपको बताएँगे ये सभी भारत में 2021 के लिए बेस्ट बिज़नस आइडियाज है,  इन 10 best rainy season Business की खास बात यह है की इसे आप पार्ट टाइम के रूप में या फुल टाइम दोनो रूप में कर सकते है।

Top 10 business for rainy season

बरसात का सीजन हालांकि तीन से चार माह का होता है. लेकिन बरसात सीजन के कुछ बिज़नस ऐसे होते है. जो कि कम समय में ज्यादा मुनाफा दे जाते है. इस लिए आज हम आपको भारत में बरसात के मौसम में किये जाने वाले १० बेस्ट बरसाती बिज़नस के बारें में बताएँगे. जिसे कम बजट के साथ भी किया जा सकते है तो दोस्तों आइये जानते है.

1. छाता का बिज़नस

छाता न सिर्फ हमें बारिस से बचाता है. बल्कि कड़ी धूप से भी बचाता है. इसलिए छाता का डिमांड गर्मी और बरसात दोनों सीजन में बने रहता है. साथ ही छाता को होटल, चौपाटी, फूटपाथ बिज़नस वाले, फिल्म की सूटिंग वाले जैसे अनेक उपयोग भी है. जो कि छाता का seprate shop के look को और आकर्षक बनता है.

10 rainy business ideas

छाता का बिज़नस को आप फूटपाथ बिज़नस के रूप में मात्र 5000 रूपये से शुरू कर सकते है. यदि आप इस बिज़नस  को दुकान के रूप में शुरू करना चाहते है. तो रेंट के अलावा मात्र 10 हजार से शुरू कर सकते है. मॉल खरीदने के लिए अपने सिटी के मार्किट में होलसेल दुकान से भी संपर्क कर सकते है.

 2. रेन कोट का बिज़नस

रेनकोट ही ऐसा रेनी एसेसिरिज प्रोडक्ट है. जो कि हमें बारिस से पूर्णतः बचाता है. और इसका डिमांड भी बहुत ज्यादा रहता है. क्योंकि यह low quality से high quality में उपलब्ध होता है. इस बिज़नस को 20 से 25 हजार रूपये में शुरुआत कर कम समय में अधिक मुनाफा ले सकते है. साथ ही इस बिज़नस को कोई भी कर सकता है. इस बिज़नस में  15 से 20 प्रतिशत तक मार्जिन मिल जाता है.

rainy business ideas

3. पौधों का बिज़नस 

बरसात के समय में प्लांटेशन करना आसान होता है. क्योंकि बारिस और मौसम के कारण स्वतः ही बढ़ने लगता है. ज्यादा केयर करने की आवश्यकता नहीं होती है. ऐसे में कई लोग रंग बिरंगे फूल, पौधे, फल और सब्जी की क्यारी लगाते है. तो इसका बिज़नस भी बरसात में ही ज्यादा देखने को मिलता है. इस बिज़नस को शुरू करने के लिए आपको नर्सरी वालों से बल्क मात्रा में लाना है और उसे market में लाकर अपना प्रॉफिट काटकर सेल करना है.

4. खाद और बीज भंडार का बिज़नस

बरसात में ही खरीब की फसल की शुरुआत होती है. जिससे प्रत्येक किसान को प्रमाणित बीज, खाद की आवाश्यकता होती है. ऐसे में इसका business करने वाले कम समय में अधिक लाभ लेते है. साथ ही यह बिज़नस बरसात के बाद भी जारी रहता है. इस business को शुरू करने के लिए आप किसी बड़े डीलर से संपर्क कर बल्क मात्रा में खरीद कर उसे अपने एरिया में रिटेल में सेल करे. तो भी 10 से 15 प्रतिशत आसानी से इनकम ले सकते है. इस business को 2 लाख से ही शुरू किया जा सकता है.

khad bij ka business ideas

5. बाइक एवं कार वाश बिज़नस  

बरसात के दिनों में कीचड़ के कारण गाड़ियों की लुक ख़राब हो जाती है. जो कि तुरंत वाश की आवश्यकता होती है. ऐसे में बाइक एवं कार वाश बिज़नस कम बजट के साथ शुरू किया जा सकता है. इस business में वाशिंग  के लिए स्प्रे गन machine  मात्र 4000 रुपए से शुरू है. साथ ही एक हेल्पर की आवश्यकता होती है. यह business बरसात के बाद भी जारी रखा जा सकता है.

6. पॉपकॉर्न का बिज़नस 

यह बिज़नस मुख्यतः दो तरह से किया जाता है. एक तो machine की सहायता से पॉपकॉर्न को ब्लास्ट किया जाता है. और गर्म पॉपकॉर्न को पैकेट बनाकर सेल किया जाता है. इस business में machine की कीमत 5000 से शुरू है इसे ठेला business के रूप में मात्र 15 हजार रूपये से शुरू किया जा सकता है.

popcorn business ideas

7. गर्म भुट्टे का बिज़नस  

इस बिज़नस में भुट्टे को गर्म कर भुन लिया जाता है. उसके बाद उसमें नमक और नीबू का लेप कर दिया जाता है. जिससे की गर्म भुट्टे का टेस्ट और बढ़ जाता है. इस बिज़नस को भीड़ -भाड़ वाली जगहों पर किया जाता है. इस business को भी ठेला business के रूप में मात्र 5 हजार रूपये से शुरू किया जा सकता है.

8. फ़ास्ट फ़ूड का बिज़नस

बरसात के दिनों में मौसम में ठंडकता आ जाता है. और गरमा-गरम स्ट्रीट फ़ूड में लोगों की भीड़ उमड़ जाता है. ऐसे में यदि आप गरमा-गरम फ़ास्ट फ़ूड का बिज़नस करते है. तो यह risk free और तुरंत मुनाफा वाला बिज़नस है. इस business के लिए आपको एक ठेला, बर्तन, चूल्हा, मसाला इत्यादि की जरुरत होगी जिसे आप बहुत ही कम बजट के साथ अधिक मुनाफा ले सकते है.

fastfood business ideas 2021

9. रेनकोट मेनुफेक्चरिंग का बिज़नस 

रेन कोट का डिमांड बरसात भर बने रहता है. और इसका बिज़नस करने वाले सीजन में ही साल भर की कमाई कर लेते है. ऐसे में यदि आप रेनकोट मेनुफेक्चरिंग का बिज़नस करते है. तो आप एक profitable business करते है. इस business शुरू करने के लिए आपको इसका raw material सिटी market,कपड़ा दूकान या indiamart से मिल जाएगा साथ ही एक सिलाई मशीन और एक मास्टर टेलर की आवाश्यकता होगी. जो कि इस business को मात्र 50 से 60 हजार की लागत में अपने घर से ही शुरू कर सकते है.

10. रेनी एसेसिरिज प्रोडक्ट का बिज़नस

बरसात के सीजन से जुड़े छाता, रेनकोट, गमबूट, बरसाती चप्पल -जूते, waterproof bag, polyethene जैसे सभी रेनी एसेसिरिज प्रोडक्ट का बिज़नस किया जा सकता है. यह बिज़नस करने वालों के पास कभी कस्टमर की कमी नहीं रहती है. इस बिज़नस में अधिक मुनाफा के लिए उचित होगा कि आप दिल्ली के सदर बाज़ार या होलसेल market से ख़रीदे.

तो दोस्तों उम्मींद करता हु यह लेख टॉप 10 बरसाती बिज़नस आइडियाज इन इंडिया ( Top 10 rainy season Business india) आपको बहुत पसंद आया होगा। अगर आपको यह लेख भारत के 10 बेस्ट बरसाती बिज़नस आइडियाज ( 10 best rainy seasonal Business India hindi) पसंद आया हो तो लाइक करें। और इन्हें लोगो को शेयर करें, ताकि वो भी इस सभी 10 बेस्ट बिज़नस आइडियाज ( 10 rainy season Business ideas) को अपने एरिया में शुरू करके अच्छी मुनाफा ले सके।

यदि आप कोई सवाल आप पूछना चाहते है तो निचे Comment Box में जरुर लिखे और अगर आपके को सुझाव है तो जरुर दीजियेगा। दोस्तों हमारे अन्य वेबसाइट computervidya.com एवं YouTube चैनल Computervidya को अगर आप अभी तक सब्सक्राइब नहीं किये तो तो जरुर सब्सक्राइब कर लेवें।

7 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here