फैन्सी स्टोर्स 2023 को कैसे शुरू करें? How to Start fancy store in Hindi

How to Start fancy store in Hindi / फैन्सी स्टोर्स को कैसे शुरू करें?

नमस्कार दोस्तों! कैसे है आप! आज हम लोग फैंसी स्टोर के बारें में बात करेंगे. जैसे की आप जानते है की फैन्सी स्टोर की जरुरत हर जगह है, चाहे वह गावं हो या शहर हो. यह एक ऐसा बिजनेस है जो आजकल की मोर्डन समय में महिलाओं की आवश्यकता बन गयी है. क्योंकि आजकल सभी लड़कीयों और महिलाओं को फैन्सी गहना पहनना और मेकअप करना बहुत पसंद होती है.

अनुक्रम --दिखाए --
How-to-start-fancy-store-in-Hindi

ऐसे में दोस्तों इस बिजनेस को करना किसी बड़े फायदा से कम नहीं है. आप भी अपने घर से इस बिज़नस को शुरू करके अच्छी आमदनी ले सकते है. आप सभी जानते है कि महिलाये अपने फैन्सी लुक में ज्यादा ध्यान देती है और इसमे ज्यादा खर्चा भी कर देती  है. ज्यादातर लडकियां और महिला अपने साज सृंगार और मेकअप में पैसे खर्च कर देती है. एसे में दोस्तों यह बहुत बड़ा प्रोफिटेबल बिजनेस हो सकता है.

तो चलिए दोस्तों, मै आप लोगो को बताता हूँ की फैन्सी स्टोर को कैसे और क्यों ओपन करे.

Start fancy store in India / फैन्सी स्टोर्स को कैसे शुरू करें?

फैन्सी स्टोर्स का बिज़नस एक प्रॉफिटेबल बिज़नस है. जिसे किसी भी भीड़भाड़ वाली लोकेशन में शुरू कर सकते है. या फिर आपका घर भीड़भाड़ वाली लोकेशन पर है तो आप अपने घर से ही इस बिजनेस को शुरू कर सकते है. साथ ही यह बिज़नस कम बजट के साथ शुरू किया जा सकता है. इस बिज़नस में अन्य बिज़नस की तुलना में कम रिस्क होता है.

यह भी पढ़े: भारत के लिए 50 बेस्ट बिजनेस आइडियाज

फैन्सी स्टोर क्या होता है?

जिस स्टोर या दुकान में फैन्सी सामग्री की बिक्री की जाती है उसे फैन्सी की दुकान कहते है. इसे आम भाषा में, फैन्सी स्टोर या जनरल फैन्सी  स्टोर भी कहते है. फैन्सी स्टोर बिजनेस एक एसा बिजनेस है. जिसमे महिलाओं के गहने, मेकअप का सामान और सजावट का सामान मिलता है. यह बहुत कम बजट में किया जाने वाला बीजनेस है.

छोटे- छोटे गाँव एवं कस्बों में प्रायः एक या दो फैन्सी की दुकान होता है.  और कई छोटे गावं में नहीं भी होती, जिसमे महिलाओं के फैन्सी गहने, फैन्सी चूड़ी मेकअप का सामान और सजावटी का सामान मिलता है.

गाँव या शहर के फैन्सी स्टोर में खिलौना और गिफ्ट आईटम भी स्टोर कर के रखा जाता है. जिससे फैन्सी के साथ-साथ अन्य सभी सामग्री उपलब्ध होती है. फैंसी  दुकान में सेलर होलसेल या सप्लायर से सामान को खरीदते है. उसमे अपना मार्जिन लगाकर ग्राहक को बेच देते है. फैन्सी दुकान एक ऐसा दुकान है जहाँ ग्राहकों की कमी नहीं होती है. दुकानदार को हमेशा व्यस्थ रहना पड़ता है.

यह भी पढ़े: घरेलु महिलाओं के लिए 10 बिजेनस

वर्तमान में ग्राहक अपने जरुरत की सामान को विभिन्न जगहों से खरीदते है. कुछ जगह के उदहारण आपको बता रहे है.

  • फैन्सी जनरल स्टोर
  • ऑनलाइन फैन्सी  स्टोर (अमेज़न)

फैन्सी  बिज़नस कौन कर सकता है?

  • फैन्सी स्टोर के लिए किसी खास डिग्री की जरुरत नहीं होती है.
  • फैंसी स्टोर को कोई भी चाहे वह स्टूडेंट हो बड़े हो या कोई बुजुर्ग भी आसानी से कर सकता है.
  • फैन्सी स्टोर को महिलाये भी आसानी से कर सकते है क्योंकि फैन्सी स्टोर में ज्यादातर ग्राहक महिलाएँ होती है.
  • यदि कोई व्यक्ति 8वी से 12वी भी पास है तो वह फैन्सी का दुकान असानी से चला सकता है. किसी भी बिज़नस को शुरू करने के लिए मार्किट का सर्वे करना जरुरी है. अतः फैन्सी स्टोर खोलने से पहले आपको मार्किट सर्वे कर लेना चाहिए.

यह भी पढ़े: इंडिया के लिए 501 नया बिज़नस आइडियाज

फैन्सी स्टोर खोलने में कितना पैसा लगेगा?

किसी भी बिज़नस को शुरू करने के लिए उसकी शुरवाती लागत बहुत ही मायने रखता है. यदि आप फैन्सी स्टोर शुरू करना चाहते है. फैन्सी स्टोर्स का बिज़नस को यदि आप अपने घर से या एक गांव से ही छोटे लेबल पर शुरू करते है, तो लगभग 60 से 70 हजार रुपए से शुरुआत कर सकते है. यदि क़स्बा या सिटी से शुरू करना चाहे, तो 1 से 1.25 लाख से शुरुआत कर सकते है. बाकि आप अपने बजट के हिसाब से लोकेशन के अनुरूप इसका और विस्तार कर सकते है.

start-fancy-store-in-hindi-nayabusiness

फैंसी स्टोर  के लिए कितनी जगह की चाहिए ?

किसी भी दुकान की वर्कस्पेस बहुत ही महत्त्वपूर्ण होता है. खासतौर में फैन्सी स्टोर  में बहुत प्रकार के सामान होते है. अतः उनके लिए प्रॉपर जगह होनी चाहिए. साथ ही यह भी ध्यान में रखना होता है की ग्राहक को सभी सामान अच्छे से दिखे. फैन्सी हार, मेकअप सामान, बिंदी, नेल पोलिश, फैन्सी चूड़ी इत्यादि के लिए अलग जगह होना चाहिए. जिससे आपके ग्राहक आसानी से देख कर पसंद कर सके.

यदि आपके पास जगह कम है तो आप प्लाई या लकड़ी का रेक बना कर कम जगह में भी बहुत अधिक सामान को रख सकते है. यदि एक अनुमान के अनुसार बात करे तो आप इसे सिंगल रूम जो की 10 से 15 वर्ग फिट का हो उससे शुरू कर सकते है.

यह भी पढ़े: गर्मियों के लिए 20 बेस्ट बिजनेस

फैंसी स्टोर में क्या क्या सामान होना चाहिए?

दोस्तों समय के साथ फैशन में भी बदलाव होता रहता है. आज के मोर्डन जमाना में फैशन का बहुत बदलाव हुआ है. आपको फैन्सी सामान रखते समय यह ध्यान रखना आवश्यक है की अभी किस फैशन का ट्रेंड चल रहा है फिर आप उस हिसाब से नया-नया फैशन की सामान स्टोर में रखेंगे.

फैन्सी स्टोर में आंतरिक और बाहरी डिजाईन बहुत भी मायने रखता है. आपके फैन्सी स्टोर का डिजाईन ऐसा होना चाहिए की ग्राहक को प्रोडक्ट अच्छे से दिख सके. साथ ही बाहरी डिजाईन का भी अच्छा लूकिंग होना जरुरी है. सबसे पहले ग्राहक स्टोर  की सजावट से प्रभावित होता है.

कई बार फैन्सी स्टोर की आकर्षक सामान देखकर भी कस्टूमर आवश्यकता से अधिक सामान लेकर जाते है. कई बार उनको याद आ जाता है की ये सामान भी ले जाना है. तो अतः सबसे पहले फैन्सी स्टोर में सामग्री रखने की उत्तम व्यवस्था होनी चाहिए.  ताकि ग्राहक को सामान अच्छे से दिख सके. साथ ही आपको सर्विस देने में भी देरी ना हो.

फैन्सी स्टोर को कहाँ पर खोलना चाहिए?

किसी भी बिज़नस के लिए लोकेशन बहुत ही मायने रखता है. बिज़नस यदि अच्छे लोकेशन में हो जाये तो उनका प्रॉफिट होना तय है. फैन्सी स्टोर में भी यह नियम लागू होता है. यदि आप फैन्सी स्टोर को अच्छी जगह में खोलते है तो उसका चलना तय है.

आइये मैं आपको कुछ ऐसे जगह बताता हु. जहाँ पर यदि आपको फैन्सी स्टोर  खोलते है तो उनके चलने के चांसेस बहुत अधिक है.

  1. किसी भी चौक या चौराहे को फैन्सी स्टोर के लिए सबसे अच्छी जगह माना जाता है.
  2. यदि आप किसी गली या मोहल्ले में खोलना चाहते है तो वहां की जनसँख्या अच्छी होनी चाहिए ताकि आपकी फैन्सी स्टोर अच्छा से चल सके.
  3. कोशिश करें की अन्य फैन्सी स्टोर के बगल में आपका फैन्सी स्टोर ना हो क्योंकि इससे आपके बिजनेस को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.
  4. आप किसी कालोनी, अपार्टमेंट या रेसीडेंसीयल एरिया में फैंसी शॉप खोल सकते है.
  5. फैन्सी स्टोर लोगो के आने जाने वाले रस्ते में हो तो बहुत ही अच्छा है.
  6. जहा पर मार्किट हो, लोगो का ठहराव हो, वैसे जगह में काफी अच्छा स्कोप है.

फैन्सी स्टोर के लिए लोकेशन बहुत मायने रखता है. लेकिन एक बात ध्यान में रखिये, लोकेशन के अलावा आपका सर्विस और व्यवहार भी बहुत ही मायने रखता है.  जिससे की कास्टूमर आपके बने रहे और आपसे ही प्रोडक्ट ख़रीदे.

फैन्सी स्टोर में कितना मुनाफा होता है?

फैन्सी स्टोर के बिज़नस में मुनाफा बिजनेस के साइज और एरिया के हिसाब से तय होता है. क्योंकि इस बिजनेस में ज्यादा तर कस्टूमर महिला होती है. प्रत्येक सामग्री पर प्रॉफिट मार्जिन अलग-अलग होता है और प्रॉफिट मार्जिन आप कितने सामान खरीद रहे है उस पर भी निर्भर होता है. यदि आप बहुत अधिक मात्रा में सामान खरीद रहे है. तो आपको प्रॉफिट मार्जिन अधिक मिलेगा. यदि कम मात्रा में खरीदते है तो आपका प्रॉफिट मार्जिन भी कम हो जायेगा.

यह भी पढ़े: पानी पूरी का बिजनेस कैसे शुरू करें

फैन्सी स्टोर में प्रॉफिट की बात करे तो बहुत से सामान में 40 से 60% तक की  प्रॉफिट मार्जिन होता है. कभी-कभी बहुत सारे प्रोडक्ट में 70 से 100% तक प्रॉफिट मार्जिन होता है. उस हिसाब से यदि आप एक लाख में फैन्सी स्टोर शुरू करते है तो आप आसानी से 30  से 50 हजार की प्रॉफिट ले सकते है.

फैन्सी स्टोर में क्या-क्या लाइसेंस लगता है?

दोस्तों जैसे की आप जानते ही है की हमारे देश में आप किसी भी कोने में बिजनेस करे आपको कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले लाइसेंस और परमिट की आवश्यकता होती है. इसी प्रकार यदि आप फैन्सी स्टोर खोलते है तो आपको लाइसेंस और परमिट की जरुरत पड़ती है.

    • बिजनेस नेम राजिस्ट्रेशन
    • डीबीए सर्टिफिकेट
    • ऑक्युपेंसी सर्टिफिकेट
    • रीसेल सर्टिफिकेट
    • फेडरल टैक्स आईडी इत्यादि कागजी कार्यवाही करना पड़ता है

GST रजिस्ट्रेशन

इन सभी रजिस्ट्रेशन के अलावा आपको GST रजिस्ट्रेशन की जरुरत होगी. GST रजिस्ट्रेशन करके आप अपने सामान को ऑनलाइन वेबसाइट में भी सेल कर सकते है. अपने दुकान का GST रजिस्ट्रेशन सरकारी वेबसाइट से स्वयं  या CA की मदद से कर सकते है.

यह भी पढ़े: किराना स्टोर कैसे शुरू करें

फैन्सी  स्टोर्स का बिज़नस कितने तरीके से कर सकते है?

दोस्तों फैन्सी स्टोर्स का बिज़नस मुख्यतः तीन प्रकार से किया जाता है. इन तीनो तरीके से इस बिज़नस को शुरू करके अच्छी आमदनी ले सकते है. आइये इनके बारें में जानते है.

  • मिनी फैन्सी स्टोर्स के रूप में शुरू करें.

इस प्रकार का फैसी स्टोर्स गांव या क़स्बा में अधिक दिखाई देता है. सबसे ज्यादा मिनी फैंसी स्टोर्स (mini fancy store) ही ओपन किए जाते है. क्योकि इस प्रकार के फैन्सी  स्टोर्स को कम लागत से कहीं पर भी भीड़भाड़ वाली जगहों पर शुरू किया जा सकता है. जिसमे कि न्यूनतम 200 स्क्वायर फीट स्पेस की आवश्यकता होती है. और 60 से 70 हजार रुपए के इन्वेस्टमेंट से बिज़नस शुरू किया जा सकता है.

यह भी पढ़े: जायफल का होलसेल बिज़नेस कैसे शुरू करें?

  • मॉडयुलर फैन्सी स्टोर्स के रूप में शुरू करें.

इस प्रकार के फैन्सी  स्टोर्स का डिजाईन मिनी सेल की तरह होते है. जो कि सिटी के मेन चौंक, रोड किनारे या भीड़भाड़ वाली जगह पर ही ओपन किये जाते है. इस बिज़नस में 1000 से 1200 स्क्वायर फीट स्पेस की आवश्यकता होगी, और टोटल न्यूनतम इन्वेस्टमेंट 50 हजार  से  लाख रूपये की आवश्यकता होगी. जिसमे कि एक या दो वर्कर की भी आवश्यकता होगी.

  • ई –फैन्सी स्टोर्स के रूप में शुरू करें.

इस प्रकार के बिज़नस ऐसे एरिया में होते है. जहाँ पर फैन्सी  स्टोर्स का डिमांड तो हो लेकिन लोकेशन न मिले, तो ऐसे में होम डिलीवरी सुविधा के साथ इस प्रकार का बिज़नस किये जाते है. जिसे आप अपने घर से शुरू कर सकते है. लेकिन एक डिलीवरी बॉय की आवश्यकता होती है. इसमें इन्वेस्टमेंट 1 लाख रूपये तक आ जाता है.

फैन्सी  स्टोर्स के लिए डिसप्ले 

फैन्सी स्टोर के फ्रंट डिस्प्ले सबसे आकर्षक होना चाहिए, जो कि कांच का होना चाहिए. जिससे अन्दर के रखे सामान बाहर दिखना चाहिए, जैसे –फैन्सी चूड़ी, मेकअप का सामान क्रीम, पावडर, नेलपॉलिश, बिंदिया, फंसी हार बच्चो का खिलौना और साथ ही साइड में चिप्स आइटम के लिए हैंगर ऐसा हो कि अन्दर के सामान को न ढके, महिलाओं के डेली यूज़ के जरुरी सामान सामने में होना चाहिए. क्योंकि एक आकर्षक डिसप्ले ही कस्टमर को आकर्षित करता है.

लेन देन का बहीखाता  – एक दुकानदार को एक डायरी भी मेंटेन करना चाहिए. जिसमें कि सामान कि खपत का ब्यौरा, आवश्यक सामान का ब्यौरा, उधार का ब्यौरा इत्यादि होना चाहिए.

यह भी पढ़े: नोटबुक मशीन से करों बिजनेस

फैन्सी स्टोर  की मार्केटिंग कैसे करें?

किसी भी नए बिज़नस की तरह फैन्सी स्टोर की मार्केटिंग करना भी बहुत जरुरी होता है. अगर आप अच्छे से अपने बिज़नस का मार्केटिंग नहीं करेंगे तो अधिक से अधिक लोगो को जानकारी कैसे होगी. वर्तमान में मार्केटिंग के कई आप्शन उपलब्ध है. आप सही मार्केटिंग आप्शन का चुनाव करके अपने शॉप  को लोगो तक फैला सकते है.

मार्केटिंग करने के लिए कुछ बेहतरीन तरीके :

  1. अपने आस-पास के लोगो को स्वयं जाकर बताएं. किसी भी बिज़नस के लिए माउथ मार्केटिंग बहुत महत्वपूर्ण होता है.
  2. फैन्सी स्टोर में आकर्षक उपहार के डिसप्ले को सजाकर रखे.
  3. फैन्सी स्टोर का लोकेशन के आस – पास में वाल पेंटिंग करायें.
  4. अपने फैन्सी स्टोर के लोकेशन में बैनर और पोस्टर लगा के जरुर रखे जिससे की लोगो को पता चले
  5. सोशल नेटवर्किंग जैसे फेसबुक, व्हाट्स एप्प, इन्स्टाग्राम इत्यादि से स्टोर की जानकारी लोगो तक पहुचाओं.

फैन्सी स्टोर की मार्केटिंग

    1. अपने नियमित ग्राहक के लिए विशेष ऑफर जरुर रखना चाहिए .
    2. अलग-अलग त्यौहार में छोटे-छोटे ऑफर जरुर लांच करें. ताकि ग्राहक फैन्सी स्टोर से आकर्षित हो.
    3. नियमित ग्राहक के लिए फ्री में होम डिलीवरी सर्विस जरुर रखे.
    4. फ़ोन पर आर्डर लेना चाहिए. ताकि ग्राहक अपने घर से ही कॉस्मेटिक तथा मेकअप सामान को आर्डर कर सके.

आज कल से समय में आपको अपनी फैन्सी  स्टोर की  ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से एडवरटाइज़ करना होगा। आप अपनी फैन्सी स्टोर की मार्केटिंग  इन तरीके से कर सकते है:

फैन्सी स्टोर  बिज़नेस में क्या रिस्क है?

दोस्तों हर बिज़नस की तरह फैन्सी स्टोर में भी रिस्क है. यदि आप बिना सोचे समझे, बिना किसी प्लानिंग से कोई भी बिज़नस करते है तो आपको नुक्सान भी हो सकता है. तो आइये मैं कुछ बाते बताता हु जिनको ध्यान में रखकर यदि आप बिज़नस शुरू करते है. तो नुक्सान के चांस बहुत कम होंगे.

  • अपने एरिया में मार्किट सर्वे जरुर कर लेवे.
  • पहले से चल रहे किसी अन्य फैन्सी स्टोर के बगल में अपना स्टोर  ना खोले.
  • किसी भी आउटर जगह में फैन्सी स्टोर को ना खोले इससे नुकसान उठाना पड़ सकता है
  • फैन्सी स्टोर में सर्विस फ़ास्ट होनी चाहिए.

यह भी पढ़े: पेपर कप बनाने का बिज़नस कैसे शुरू करें?

 फैन्सी  स्टोर्स के बिज़नस में आवश्यक बातें –

फैन्सी स्टोर बिज़नस यदि आप शुरू करना चाहते है, तो आपको बहुत से बातों का ध्यान रखना जरुरी होता है. जिसके बारें में हम आपको विस्तार से बता रहे है. यदि आप इन सभी बातों का ध्यान रखकर फैन्सी  स्टोर को शुरू करते है तो निश्चय ही आप इस बिज़नस से अच्छी आमदनी ले सकते है.  इस बिज़नस की शुरुआत कुल बजट का 50 से 60 प्रतिशत से ही शुरू करे.

  1. ग्राहक और होलसेलर से साथ व्यवहार बनाकर कर रखें.
  2. स्टोर की डिसप्ले आकर्षक और खरीदारी में सुविधात्मक होना चाहिए.
  3. स्टोर का लोकेशन भीड़- भाड़ वाली जगह और गाड़ी आने कि सुविधा हो.
  4. फैन्सी स्टोर से संबंधित जरुरत की हर सामान  फैसन के हिसाब से और उसकी अलग-अलग किस्म भी होने चाहिए.
  5. इस बिज़नस में अधिक मुनाफा के लिए सामान की कीमत में अन्य फैन्सी स्टोर के मूल्य से अधिक में न बेचे.
  6. हो सके तो एक निश्चित एरिया और खरीदी पर में होम डिलीवरी और ऑफर कि सुविधा रखे.

FAQ

 फैन्सी स्टोर कहा पर शुरू करें?

start-fancy-store-in-hindi-nayabusiness

फैन्सी स्टोर को किसी चौक- चौराहे में शुरू करना चाहिय. आसपास सब्जी मार्किट या कोई अन्य मार्किट हो तो बहुत ही अच्छा है जिससे महिलाएं को जानकारी हो क्योंकि महिलाएँ इसकी प्रमुख कस्टूमर होती है.

फैन्सी स्टोर खोलने में कितना पैसा लगेगा?

यदि आप छोटे लेवल पर फैंसी की दुकान शुरू करना चाहते है तो आपको से 70 हजार लागत लगाने की जरुरत होगी. यदि आप मध्यम लेवल में दुकान शुरू करते है तो आपको से 2 लाख रूपये की जरुरत होगी.

फैन्सी स्टोर के कितने प्रकार के लाइसेंस लगते है?

फैन्सी स्टोर बिज़नस में नेम रजिस्ट्रेशन या डीबीए सर्टिफिकेट ,ऑक्युपेंसी सर्टिफिकेट ,रीसेल सर्टिफिकेट ,फेडरल टैक्स आईडी इत्यादि सभी तरह के कागजी कार्यवाही करने के बाद आप अपना बिजनेस स्टार्ट कर सकते है.

फैन्सी स्टोर के लिए लोन कैसे ले?

लोन लेने के लिए अपना प्रोजेक्ट फाइल बनाकर बैंक के पास ले जाये. फैन्सी स्टोर के लिए मुद्रा लोन भी लिया जा सकता है.

फैन्सी स्टोर में कितना मुनाफा है?

दोस्तों फैन्सी स्टोर में प्रॉफिट की बात करे तो बहुत से सामान में 40 से 60% तक की प्रॉफिट मार्जिन होता है कभी कभी बहुत सारे प्रोडक्ट में 70 से 100% तक प्रॉफिट मार्जिन होता है उस हिसाब से यदि आप एक लाख में फैन्सी स्टोर शुरू करते है तो आप आसानी से 30से 50 हजार की प्रॉफिट ले सकते है.

तो दोस्तों उम्मींद करता की फैन्सी स्टोर्स का बिज़नस कैसे करें? (how much does a fancy store) आपको बहुत पसंद आया होगा। अगर आपको यह फैन्सी स्टोर्स का बिज़नस पसंद आया हो तो लाइक करें। और इन्हें लोगो को शेयर करें, ताकि वो भी इस फैन्सी स्टोर बिज़नस आइडियाज को अपने एरिया में शुरू करके अच्छी मुनाफा ले सके।

यदि आप कोई सवाल आप पूछना चाहते है तो निचे Comment Box में जरुर लिखे और अगर आपके  सुझाव है तो जरुर दीजियेगा। दोस्तों हमारे अन्य वेबसाइट computervidya.com एवं YouTube चैनल Computervidya को अगर आप अभी तक सब्सक्राइब नहीं किये तो तो जरुर सब्सक्राइब कर लेवें।

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here