Startup Business Ideas: इन 5 बिजनेस को आज ही शुरू करे – होगी धांसू कमाई

Startup Business Ideas

अगर आप सभी भी ऐसा कोई बिजनेस करना चाहते है. जो बहुत कम पैसे में शुरू हो और अच्छा मुनाफा देने वाला हो. लेकिन आपको कुछ भी समझ नहीं आ रहा है. की आप कौन सा बिजनेस शुरू करे. तो चलिए आज हम आपको बताते है. ऐसे ही 5 स्माल बिजनेस आइडियाज के बारे में.

जिसमें से आप कोई भी बिजनेस शुरू कर सकते है. क्योकि इन सभी बिजनेस डिमांड मार्केट में बहुत ज्यादा है. और ये सभी एक ऐसा बिजनेस जो पूरा 12 महिना चलने वाला है. जिसको शुरू कर के आप महीने के हजारो रु की कमाई कर सकते है. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा पैसा निवेश करने के जरूरत भी नहीं पड़ेगी. तो चलिए देखते है ये कौन से 5 बिजनेस आइडियाज है.

Startup Business Ideas

Top 5 small businesses to start

1 पॉपकॉर्न बनाने का बिजनेस

पॉपकॉर्न एक बहुत ही अच्छा स्नैक है. जिसकी डिमांड हर जगह बहुत ज्यादा होती है, चाहए वो गांव हो या फिर शहर क्यों न हो. इस बिजनेस को आप बहुत ही कम पैसो में शुरू कर सकते है. क्योकि इसको बनाना बहुत ही आसान होता है. बस इसके लिए आपको मक्के की जरुरत होगी. और पॉपकॉर्न को बनाने के लिए मशीन की. जिसे आप अपना बिजनेस शुरू कर सकते है. और अच्छा कमाई कर सकते है.

2. टीचिंग का बिजनेस

आज के समय में हर माता पिता अपने बच्चो के पढाई को लेकर बहुत ज्यादा परेशान रहते है. क्योकि स्कूल के आलावा बच्चो को घर में पढना बहुत जरुरी होता है. आज के इस भागदौड़ वाली जिन्दगी में माता पिता के पास इतना टाइम नहीं है. की वे अपने बच्चो को घर में रहकर ही पढ़ा सके. अगर किसी के पास टाइम भी होता है तो वो अपने बच्चो को घर में पढ़ा भी नहीं पाते है. यदि आपके पास अच्छी शिक्षा है और आप बच्चो को ट्यूशन पढ़ा सकते है तो आप यह बिज़नेस शुरू कर सकते है.

3. सैलून का बिजनेस

ये एक ऐसा बिजनेस है. जो पूरा 12 महीने चलने वाला है, और कमाई के लिए ये एक बहुत ही अच्छा बिजनेस साबित हो सकता है. लेकिन अगर ये काम आपको नहीं आता है. तो आप किसी भी एक व्यक्ति को रख सकते है. फिर आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते है, और अच्छा कमाई भी कर सकते है. बस इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कुछ उपकरण कुर्सी और दुकान की जरूरत होगी. जिसमे आपको इन पर पैसा लगाना पड़ेगा फिर आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते है.

4. व्हीकल वाशिंग बिजनेस

इस बिजनेस का मार्केट में बहुत ही ज्यादा डिमांड है. और जो लोग भी इस बिजनेस को पहले से शुरू कर चुके है. वो लोग बहुत ही अच्छी कमाई कर रहे है, लोगो की सबसे बड़ी समस्या ये होती है. की जहा भी लोग कार वाशिंग के लिए जाते है. तो वहा उन्हें बहुत इंतजार करना पड़ता है. क्योकि भीड़ बहुत रहती है. इस लिए अब लोग अपनी कार वाश करवाने के लिए इंतजार करना पसंद नहीं करते है.ऐसे में अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करके अच्छा कमाई कर सकते है.

5. किराना शॉप बिजनेस

ये एक ऐसा बिजनेस है जो सालो साल चलने वाला है. इस बिजनेस को आप कही भी शुरू कर सकते है. बस आपको इस बिजनेस को शुरू करने के लिए थोडा ज्यादा पैसा की जरूरत पड़ेगी. अगर आप चाहे तो बिजनेस को शुरू में आप बहुत कम निवेश में शुरू कर सकते है. और आपको तो पता ही होगा की मार्केट में ऐसे बहुत बड़े बड़े मॉल खुल जाने के बाद भी किराना दुकान में अच्छा कमाई किया जा सकता है.

यह भी पढ़े:-

FAQ

सबसे ज्यादा प्रॉफिट वाला बिजनेस कौन सा है?

1. रेस्टोरेंट्स का बिजनेस
2. कैटरिंग बिज़नेस 
3. रेडीमेड नमकीन और नाश्ते की दुकान
4. खेल और मनोरंजन पार्लर
5. चाय की दुकान 

तो दोस्तों उम्मींद करता की आपको टॉप 5 बिजनेस आइडियाज [2023] (Top 5 small business Ideas in Hindi 2023) आपको बहुत पसंद आया होगा। अगर आपको यह टॉप 5 बिजनेस आइडियाज पसंद आया हो तो लाइक करें। और इन्हें लोगो को शेयर करें, ताकि वो भी इस टॉप 5 बिजनेस आइडियाज को अपने एरिया में शुरू करके अच्छी मुनाफा ले सके।

यदि आप कोई सवाल आप पूछना चाहते है तो निचे Comment Box में जरुर लिखे और अगर आपके  सुझाव है तो जरुर दीजियेगा। दोस्तों इसी प्रकार के नए बिज़नस आइडियाज, small business ideas, small business ideas, naya business के लिए आप हमारे अन्य वेबसाइट computervidya.com एवं YouTube चैनल Computervidya को अगर आप अभी तक सब्सक्राइब नहीं किये तो तो जरुर सब्सक्राइब कर लेवें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here