10 Best Woman Business Ideas [2024]: महिलाओ के लिए 10 घरेलु बिज़नेस 2024

10 Best Woman Business Ideas

जरुरी नही होता है कि हर बिज़नस को फुल टाइम में ही किया जाए. आज का समय बहुत आधुनिक हो गया है जो कि आप घर में रहकर पार्ट टाइम में भी बिज़नस शुरू कर सकते है.कई बिज़नस ऐसे है जो कि कुछ साल पहले गांव या शहर के मोहल्ले में नहीं हुआ करते थे. आज उस बिज़नस की जरुरत को लोगों ने महसूस किया है. इसीलिए उन बिज़नस हो घर से ही कर रहें है.कुछ बिज़नस ऐसे है जो कि आधुनिक समय का नया बिज़नस है जिसे आप घर से भी शुरू कर सकते है.

घर में रहने वाली ज्यादातर भारतीय महिलाएं व्यस्त रहती है. यही वजह है कि सिर्फ महिलाओं के लिए कई ऐसे बिज़नस है जिसे पुरुष कर रहें है. यदि उस बिज़नस को महिलाएं करें तो और ज्यादा रिस्पोंस मिलेगा. जैसे फैंसी स्टोर, साड़ी सेंटर आदि बिज़नस को पुरुष भी करते है यदि कोई महिला इस बिज़नस को शुरू करे तो कस्टमर अच्छा हैंडल कर सकती है. ऐसे ही बहुत सारे बिज़नस है जिसे महिलाएं बेहतर तरीके से कर सकती है.

तो आज हम घरेलु महिलाओं के लिए 10 ऐसे बिज़नस के बारें में बतायेंगे जिन्हें लो इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू कर सकती है साथ ही पार्ट टाइम में भी कर सकती है. और अच्छा मुनाफा ले सकती है.

10 Work From Home Business For Indian Women

यहाँ पर 10 best Work From Home Business के बारें में बता रहें है जिन्हें महिलाये सम्मानजनक रूप से कर रही है और पैसे कमा रही है। इन बिज़नेस में आप अपनी प्रतिभा और मेहनत जोड़ दे तो निश्चित अपने बिज़नस में सफल हो सकती है.

1. ऑनलाइन ट्यूशन करके घर बैठे पैसे कमाएं:

कोरोनाकाल के बाद से ऑनलाइन ट्यूशन क्लास तेजी से ग्रो किया है. देश के बड़े-बड़े कोचिंग सेंटरों में ऑनलाइन क्लास चलते है. जिसमें स्टूडेंट को भी कम खर्च में घर बैठे सुविधा मिल जाता है. यही कारण है कि आजकल ऑनलाइन ट्यूशन क्लास तेजी से बढ़ रहा है.यदि आपके पास टीचिंग की स्किल है तो आप कम समय में ही तेजी से पापुलर हो सकते है. साथ ही youtube channel के माध्यम से अपने इनकम को बढ़ा सकते है.

ऑनलाइन ट्यूशन क्लास के लिए एक अच्छे नेटवर्क प्लेस की आवश्यकता होती है.इसके अलावा स्टडी मटेरियल को मात्र 5 हजार से भी अरेंज कर सकते है.

10 Best Woman Business Ideas

2. ऑनलाइन ट्यूशन करके घर बैठे पैसे कमाएं:

अगर आप केक, कुकीज़, टार्ट्स और अन्य मीठे भोजन और मिठाइयाँ बनाने के शौक़ीन हैं, तो आप अपना खुद का बेकरी स्टोर की शुरुआत कर सकते हैं। साथ ही यदि आपके पास बजट कम है तो आप ऑनलाइन स्टोर शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको 1 या 2 डिलीवरी बॉय की आवश्यकता होगी.

बेकरी तो हमारे दैनिक आहार का मुख्य हिस्सा हैं,आजकल बेकरी में इतने सारे आइटम और वराईटी है जो लोगों को बहुत पसंद आता है. इसलिए समारोहों, पार्टियों, त्योहारों, विवाहों इत्यादि में इनकी मांग बढ़ती जा रही है. इस बिज़नस को 12 महीने कर सकते है. और काम लागत में अच्छी इनकम ले सकते है.

3. अपना ऑनलाइन ब्लॉग बनाएं:

Blogging एक ऐसा बिजनेस आईडिया है जिसे आप जीरों इन्वेस्टमेंट में शुरू कर सकते हैं लेकिन अगर आप Blogging से लॉन्ग टाइम तक अच्छी अर्निंग लेना चाहते है तो इसमें छोटा सा लागत लगाकर के एक बढ़िया वेबसाइट बनवा सकते है. साथ ही बड़ी-बड़ी कंपनियों के विज्ञापन करके भी इनकम ले सकते है. Blogging को धैर्य बनाकर शुरुआत करना पड़ता है उसके बाद लॉन्ग टाइम तक अच्छी अर्निंग ले सकते है.यह पैसिव इनकम बनाने का सबसे बेहतरीन तरीका है. आप फैशन, फिटनेस, खाना पकाने, बागवानी, यात्रा, या यहां तक कि फिलोसोफी जैसे किसी विषय के प्रति आपका अनुभव ब्लॉग के माध्यम से व्यक्त कर सकते है। इसके अलावा ब्लोगिंग से जुड़ा हुआ Affiliate Marketing, Influencer Marketing और Google AdSense से भी पैसे कमा सकते है।

4. घर में रहकर कंटेंट राइटिंग करे:

यदि आप लिखने के शौक़ीन है तो आप घर से ही काम करके इनकम ले सकते है.कंटेंट रायटिंग से पैसा कमाने वालों की संख्भाया भारत में सबसे ज्रयादा है. इसका मुख्य आर्टिकल लिखने वालो की डिमांड है जो दिनों-दिन बढ़ रहा है. न्यूज़, पत्रिका,ब्लोगर,यूट्यूबर और कई छोटे-बड़े संस्थाओं को कंटेंट राइटर की आवश्यकता होती है. जिसमें कि आप शुरुआत सेही 15 हजार से 20 हजार रूपये के बीच कमाई कर सकते है. साथ ही आप देश की सबसे बड़ी पत्रिकाओं के लिए विचार भी लिख सकते है.

5. सोशल मीडिया से एक्स्ट्रा पैसे कमाए:

Youtube, blog, ट्विटर, फेसबुक या इंस्टाग्राम पर यदि आपके अच्आछे फालोवर है तो फैन फॉलोइंग बनाकर पैसा कमा सकते है, जिसे सोशल मीडिया की भाषा में influencer भी कहते है.इन्फ्लुएंसर की मांग पिछले कुछ सालों में अप्रत्यासित रूप से बढ़ी है. इन्फ्लुएंसरवे अपने फालोवर के माध्यम से ब्रांड के लिए मौखिक मार्केटिंग के रूप में महत्वपूर्ण योगदान निभाते हैं। इन्फ्लुएंसर न केवल अपनी सोशल प्लेटफार्म का प्रचार करते है बल्कि ब्रांड या कंपनी का प्रचार के साथ कमीशन बेस पर अच्छी इनकम भी लेते है.

6. टिफिन सर्विस शुरू करके कमाए:

यदि आप टेस्टी खाना बना लेती है और खाने के वराईटी और टेस्ट की परख है तो टिफिन सर्विस को घर से ही शुरू कर सकती है. इसके लिए आपको 1 या 2 डिलीवरी बॉय की आवश्यकता होगी. यह एक ऐसा बिज़नस है जो कि ज्यादातर घर से किये जाते है. इस बिज़नस को डिमांड और अपने बजट के अनुसार शुरू कर सकती हो. टिफिन सर्विस का बिज़नस को पुरुष भी करते है लेकिन यदि महिलाएं इस बिज़नस को शुरू करें तो बेहतर रिस्पोंस मिल सकता है.

7. वर्चुअल असिस्टेंट का काम करके:

नेटवर्एक मार्ककेटिंग जैसे बिज़नस जब से पैर पसारा है तब से ऑनलाइन मार्केटिंग में भूचाल सा आ गया है. आज के समय में वही कंपनी आगे है जो ऑनलाइन के हिसाब से अपने बिज़नस का विस्तार कर रहें है. ऐसे में वर्चुअल असिस्टेंट का डिमांड दिनों-दिन बढ़ते ही जा रहा है जो कि इस काम को भी घर से ही आसानी से किया जा सकता है.आप इंटरनेट के माध्यम से घर से ही दुनिया भर की कंपनियों के लिए विभिन्न प्रकार के कार्य कर सकते है. जैसे कस्टमर हैडल, ई मेल लिखना और उनका जवाब देना, एक्सेल शीट और पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन,कॉर्पोरेट दस्तावेज़ तैयार करना, वेबसाइटों और ब्लॉगों का मैनेजमेंट करना, विडियो एडिटिंग,बैनर मार्केटिंग,ऑनलाइन डीलिंग इत्यादि.इसके लिए आपको कंप्यूटर और इंटरनेट का बेसिक ज्ञान साथ टाइपिंग, कंटेंट राइटिंग, थम्बनेल मेकिंग में पकड़ होना चाहिए.

8. ग्राफिक डिजाइनिंग में बनाएं करियर: 

यदि आप फोटोशॉप और अन्य ग्राफिक्स सॉफ्टवेयर के बारे में गहरा ज्ञान रखते है तो इसमें घर से काम के लिए अवसर की कमी नही है ग्राफिक डिजाइन भी कंटेंट राइटिंग की तरह ही है जो कि हमें ऑनलाइन अर्निंग के अनगिनत अवसर प्रदान करता है यदि आप रचनात्मक डिजाइन बना लेते है, तो ग्राफिक डिजाइन में आपको बेहतर अवसर मिलता है. यह एक ऐसा स्मार्ट वर्क है जिसे पार्ट टाइम में भी कर सकते है. बशर्ते आपका सिस्टम स्मूथ वर्क कंडीशन में होना चाहिए ताकि आपको ग्राफिक्स डिजाइन में कोई दिक्कत न हो.

9. हाबी रिलेटेड बिज़नस :

यदि आपके पास सिंगिंग, डांसिंग, पेंटिंग, जिसे कोई हुनर है तो अपने हुनर को प्रोफेशन बनाकर बिज़नस कर सकते है. इस प्रकार के बिज़नस से नाम के साथ-साथ पैसा भी कमा सकते है.हॉबी रिलेटेड बिज़नस एक ऐसा बिज़नस है जिसे घर से शुरू कर सकते है. साथ ही इ पार्ट-टाइम में कर सकते है. आप चाहे तो होबी क्लास, ट्रेनिंग या ऑनलाइन youtubechannel की मदद अपने बिज़नस का विस्तार कर सकते है. इस प्रकार के बिज़नस में रिस्क बहुत ही कम होते है क्योंकि यह हाबी से रिलेटेड होने के करना आप अपने स्किल में एक्सपर्ट होते है.

10. ऑनलाइन सेलिंग :

केवल स्मार्टफोन से ही ऑनलाइन सेलिंग कर सकते है. ऑनलाइन सेलिंग एक ऐसा बिज़नस है जिसे बिना कोई इन्वेस्टमेंट के कर सकते है. इसके लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म में अपने follower को बढ़ाना होगा. Facebook और WhatsApp से भी ऑनलाइन सेलिंग कर सकते है. ऑनलाइन मार्केट प्लेटफार्म एक व्यापक बाज़ार है जो कि ग्राहक के दायरे को बढाता है. ग्राहक को भी घर बैठे सामान उपलब्ध कराता है वह भी कम समय में. यह ग्राहक और विक्रेता दोनों को सुविधा प्रदान करता है. ये बहुत ही आसान तरीका है Online पैसे कमाने के जो कोई भी महिलाएं आसानी से कर सकती है. ऑनलाइन सेलिंग मीसो जैसे प्लेटफार्म में शुरू कर सकते है जिसमे केवल अपना आई डी बनाकर सेल कर सकती है. यदि आपको खुद के प्रोडक्ट सेल करना है तो ई- कॉमर्स में अकाउंट बनाकर कर सकते है.

घरेलु महिलाओं को कौन-सा बिज़नस करना चाहिए ?

घरेलु महिलाओं को अपनी स्किल, रूचि को ध्यान में रखकर लोकेशन के डिमांड के हिसाब से बिज़नस करना चाहिए. ब्यूटी पार्लर, कोचिंग सेंटर, टिफिन सेंटर,साड़ी सेंटर,फैंसी स्टोर इत्यादि बिज़नस को ज्यादातर महिलाएं ही करती है.

सबसे ज्यादा चलने वाला बिज़नस कौन-सा है ?

फ़ास्ट फ़ूड, किराना स्टोर, कोचिंग सेंटर,चाय की दुकान, पोल्ट्री फार्म, टेंट का बिज़नस, कैटरिंग का बिज़नस इत्यादि बिज़नस हर जगह चलता है. इन बिज़नस को लो इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू करके तेजी से ग्रो किया जा सकता है.

यदि आप भी एक बेस्ट बिज़नस आईडिया की तलाश में है तो आप computervidya पर संतुष्ट हो सकते है. हम नए-नए बिज़नस आईडिया लेकर आते रहते है. जिसमें बिज़नस की पूरी जानकारी विस्तार से बताते है. हमारा यह सुझाव है दोस्तों किसी भी बिज़नस को शुरू करने के पहले निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए-

  • किसी भी बिज़नस की शुरुआत 100 प्रतिशत पैसा लगाकर नहीं करना चाहिए.
  • 50 प्रतिशत पैसा वर्किंग कैपिटल के लिए होना चाहिए.
  • जिस बिज़नस को शुरू करने जा रहे है,
  • उस बिज़नस को करने वाले बिज़नसमेन से अनुभव जरुर लेना चाहिए.
  • बिज़नस लोकेशन, मार्केट आकलन, और फ्यूचर स्कोप को ध्यान देना चाहिए.

हमारा यह प्रयास है दोस्तों कि जिसके पास रोजगार नही है हम उन सभी बेरोजगारों की मदद हो.जो नए बिज़नसमेन है. उनको बिज़नस में मार्गदर्शन, Business loan की जानकारी देना. यदि आप भी नए-नए बिज़नस आईडिया की जानकारी चाहते है, जिसमें बिज़नस की जानकारी, लागत, मुनाफा, बिज़नस रिस्क इत्यादि के हमारे युट्यूब चैनल computervidyaको अवश्य विजिट करें.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here