Cooler Business Ideas In Hindi / कूलर का बिजनेस कैसे शुरू करें?
कूलर का बिजनेस (Cooler Business Ideas In Hindi) बहुत ही फायदेमंद बिजनेस है. इसमें आप 3 महीने में पुरे साल की कमाई कर सकते है. कूलर बिजनेस की डिमांड गावं हो या शहर सभी जगह होती है. और ज्यादातर गर्मियों में इसका उपयोग तेज़ी से बढ़ जाता हैं. सभी लोग इसका इस्तिमाल गर्मी के मौसम में करते है क्योंकि इसकी जरुरत हर इंसान को होती है. और इस या बिजनेस ख़ास गर्मी के दिनों में ज्यादा चलता हैं. हम आपको बता रहे हैं कूलर बिजनेस आडिया के बारे में जिस बिजनेस को गर्मी के सीजन में कर के अच्छी मोटी कमाई कर सकते है.
कूलर का व्यवसाय कैसे शुरू करें?(Cooler Business Ideas In Hindi )
यदि आप कूलर का बिजनेस करना चाहते हैं तो आप कूलर का बिजनेस को दो प्रकार से कर सकते हैं.
- कूलर मेनुफेक्चारिंग करके खुद बना कर मार्केट में सेल कर सकते है.
- कूलर को रेडिमेंट सेल कर के जिसमे आप कंपनी से कूलर ला कर सेल करेंगे और साथ ही एड दूकान डाल कर कूलर के साथ-साथ कूलर में लगने वाले पार्ट्स जैसे कूलर मोटर, कूलर का खस.कूलर का पंखा इत्यादि रख सकते हैं.
कूलर के लिए क्या-क्या सामान चाहिए?
कूलर बनाने की बात आता हैं तो सबसे पहले हमें ये जानकारी होना अतिआवश्यक हैं की कूलर बनाने के लिए क्या-क्या सामान लगता हैं? या कूलर मेन्युफेक्चरिंग में क्या –क्या सामानों की जरुरत पड़ती हैं? कूलर बनाने की सामग्री –लोहे का कूलर कैसे बनाएं? तो आपको बाते दें की कूलर बनाने में लोहे का सिट चाहिए, एल्युमिनियम क्लेडिंग सिट का बॉडी क्योंकि ये जंक निरोधक सिट रहता हैं. खस, लेथ मशीन, स्प्रे पेंट कम्प्रेसर मशीन, स्क्रू ड्राइवर, पम्प, मोटर, पंखा, जैसे सामानों की आवश्यकता होती हैं.
कूलर का बिजनेस क्यों खोलना चाहिए? (How To Open Cooler Business In Hindi)
कूलर का बिजनेस इसलिए खोलना चाहिए क्योंकि गर्मी के दिनों में कूलर की डिमांड बढ़ जाती हैं. क्योंकि ठण्ड के मौसम के बाद गर्मी का मौसम आता हैं ऐसे में ज्यादातर लोग ठण्ड के समय में अपना कूलर को बंद रखते हैं. और कूलर बंद रहने के कारण कूलर की मोटर ख़राब हो जाता हैं या पंखा जाम हो जाता है या कूलर पूरी तहर ख़राब हो जाता हैं ऐसे में कूलर मैकेनिक की जरूरत पड़ती हैं. या नया कूलर खरीदने की जरुरत पड़ती हैं. और कूलर प्रायः सभी लोगो के घरो में पाया जाता हैं. आप कूलर मकेनिक बन कर कूलर रिपेयरिंग का काम भी कर सकते हैं. और साथ में कूलर शॉप भी खोल कर अपना बिजनेस कर सकते हैं. यदि आपके पास बजट ज्यादा है तो आप कूलर मेन्युफेक्चरिंग का बिजनेस भी कर सकते हैं और अधिक मुनाफा कमा सकते हैं. इन्ही सब कारणों से आपको कूलर का बिजनेस करना चाहिए.
कूलर का बिजनेस कौन कर सकता है?
कूलर का बिजनेस (Cooler Business Ideas In Hindi) कोई भी शुरू कर सकता हैं. लेकिन कूलर की बिजनेस शुरू करने के लिए थोड़ा बहुत टेक्नीकल जानकारी होना आवश्यक हैं. यदि कोई नॉनटेक्नीकल व्यक्ति हैं और वह कूलर की बिजनेस करना चाहता हैं तो वह भी कूलर की टेक्नीकल जानकारी एकत्रित करके या फिर टेक्नीकल प्रसिक्षण ले कर आसानी से कूलर का बिजनेस कर सकते हैं. इस तरह कूलर का बिजनेस कोई भी असानी से शुरू कर सकता है.
कूलर की बिजनेस को शुरू करने के लिए किसी बड़ी डिग्री की आवश्यकता नहीं पड़ती हैं. कम पढ़ा लिखा व्यक्ति भी यदि थोड़ा बहुत टेक्नीकल नॉलेज है वह कूलर का बिजनेस कर सकता हैं.
- यदि किसी व्यक्ति के पास ज्यादा पैसा नहीं है और वह इस बिजनेस करना चाहता हैं तो वह व्यक्ति कम बजट में भी कूलर का बिजनेस कर सकता हैं कूलर रिपेयरिंग शॉप खोल कर और अधिक मुनाफा कमा सकता हैं.
- इस बिजनेस को कोई भी 10वी पढ़े व्यक्ति भी यदि कम पढ़ा लिखा हो वह आसानी से कर सकता हैं. यदि वह टेक्नीकल नॉलेज रखता हो.
कूलर की शॉप खोलने में कितना पैसा लगेगा?
यदि आप कूलर की शॉप को खोलना चाहते हैं तो आपको 1 से 2 लाख रुपए तक खर्च करना पड़ सकते हैं. और आप साथ में कूलर रिपेयरिंग का काम भी शॉप से कर सकते हैं. यदि आप बड़े स्तर पर बिजनेस करना चाहते हैं तो. 2 से 5 लाख रुपए लगा कर खुद की कूलर मेन्युफेक्चरिंग शॉप डाल कर भी बिजनेस कर सकते हैं. और अच्छी खासी मुनाफा कमा सकते हैं.
कूलर दूकान के लिए कितनी जगह की चाहिए ?
कूलर शॉप खोलने के लिए कितने बड़ी जमीन की जरुरत हैं?. कूलर शॉप के लिए कितना जगह चाहिए? तो आपको बता दें यदि आप कम इन्वेस्टमेंट से शुरुवात करते हैं तो आप एक छोटा सा 10 बाई 10 की कमरा किराया से लेकर कूलर की दूकान खोल सकते हैं यदि आपका बजट ज्यादा हैं तो आप डबल कमरा किराया से लेकर अपना कूलर शॉप का बिजनेस को अच्छा से चला सकते हैं.
कूलर की शॉप को कहाँ खोलना चाहिए?
कूलर शॉप को ऐसे स्थान में खोले जहाँ लोगो का आना-जाना लगे हों रिहायसी वाले स्थान हो. जहाँ लोग रहते हो. इस बिजनेस को चलाने और अधिक मुनाफा कमाने के लिए आपको अपने शॉप को शहर के भीड़–भाड़ वाले स्थानों में खोलना चाहिए. जहाँ लोग आते-जाते हो और जहाँ लोगो की जनसँख्या अधिक हो. जिससे की आपकी बिजनेस अच्छा से चलने लगे.
कूलर की दूकान में कितना मुनाफा होता है?
कूलर की शॉप में होने वाले मुनाफा की बात करे तो आपको बता दे की किसी भी बिजनेस में मुनाफा बिजनेस (Cooler Business Ideas In Hindi) के साइज और इन्वेस्टमेंट के ऊपर डिपेंड करता हैं. जितना ज्यादा रिस्क लेंगे उतना बड़ा आपका बिजनेस रहेगा और इससे आपको मुनाफा भी ज्यादा मिलेगा. आप कूलर शॉप खोल कर महिना के 50 हजार से 1 लाख रुपए तक कमा सकते हैं.
कूलर शॉप की बिजनेस की मार्केटिंग कैसे करें?
किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए बिजनेस की एडवरटाइजमेंट करना बहुत आवश्यक होता हैं . जिससे आपके बिजनेस के बारे में लोगो को जानकारी मिले और बिजनेस में अधिक से अधिक मुनाफा हो.
मार्केटिंग करने के लिए कुछ बेहतरीन तरीके :
- आप अपने घर या मोहल्ला के आस-पास के लोगो को स्वयं जाकर बताएं. की आपकी कूलर की शॉप हैं. ताकि अधिक से अधिक लोगो को आपके कूलर शॉप बिजनेस की जानकारी हो और किसी भी बिज़नस के लिए माउथ मार्केटिंग बहुत महत्वपूर्ण होता है.
- अपने शॉप के आस-पास में वाल पेंटिंग करायें ताकि आपके नजदीकी लोगो को जानकारी रहे क्योंकि लोग अपने आस-पास के शॉप में खरीदी करना पसंद करते हैं.
- आप अपने कूलर शॉप की प्रचार करे जैसे आप अपने लोकेशन में बैनर और पोस्टर लगा के जरुर रखे जिससे रास्ते में चलने वाले लोगों को पता चले
- सोशल नेटवर्किंग जैसे फेसबुक, व्हाट्स एप्प, इन्स्टाग्राम इत्यादि में अपने कूलर शॉप की जानकारी लोगो तक पहुचाएं जिससे आपकी कूलर की शॉप का अधिक से अधिक लोगो को जानकारी हो.
कूलर बेचने का तरीका
अगर आप ऑनलाइन बिक्री के माध्यम से कूलर बेच सकते हैं जिसके लिए आपको अपनी खुद की वेबसाइट या ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म बनाना होगा. जिसके के माध्यम से आप कूलर बेच सकते हैं। आपकी वेबसाइट पर आप उन सभी प्रकार के कूलरों को दर्ज कर सकते हैं जो आप उत्पादित करते हैं या फिर डीलर से खरीदते हैं। आप अपने उत्पादों की फोटो और विवरण को अपलोड कर सकते हैं और उन्हें बिक्री के लिए उपलब्ध करा सकते हैं। आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भी अपने कूलर लिस्ट कर सकते हैं जैसे Amazon, Flipkart, Snapdeal आदि।
आप अपने कूलर की बिक्री को बढ़ाने के लिए कई तरीके भी आजमा सकते हैं। आप अपने उत्पादों की गुणवत्ता के बारे में सक्षम खरीदारों को बताने के लिए मार्केटिंग के अलग-अलग उपाय आजमा सकते हैं, जैसे सोशल मीडिया मार्केटिंग, डिजिटल मार्केटिंग, निःशुल्क सैंपल आदि।
कूलर की बिज़नस से जुड़े हुए कुछ महत्वपूर्ण सवाल
उत्तर – कूलर की शॉप को ऐसे जगह से शुरू करें जहाँ पर लोगो की जनसँख्या अधिक हो भीड़-भाड़ वाली स्थान हो जहाँ लोगो की आना–जाना लगा हो तथा वहां अन्य मार्केट प्लेस हो जैसे- बहुत से अन्य दुकाने हो. जिससे की लोगो को पता चले की यहाँ पर कूलर की शॉप हैं.
उत्तर – कूलर के व्यवसाय को शुरुवात में कम इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू करना चाहते हैं. तो कम लागत में कूलर शॉप (Cooler Business Ideas In Hindi) खोलने के लिए 1 लाख से 2 लाख रुपए की जरुरत पड़ेगी हैं. यदि आपके पास बज़ट ज्यादा हैं. तो आप बड़े शॉप भी खोल सकते है जिसमे 2 से 5 लाख रुपए की इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती हैं..
उत्तर – लोन लेने के लिए अपना प्रोजेक्ट फाइल बनाकर बैंक के पास ले जाये. जिससे कूलर की बिजनेस करने के लिए मुद्रा लोन भी लिया जा सकता है.
उत्तर – कूलर की बिजनेस में लगने वाले लाइसेंस कूलर की बिजनेस को करने के लिए मुख्य रूप से यदि आप कूलर की शॉप खोल रहे हैं तो शॉप लाइसेंस और मेन्युफेक्चरिंग कर रहे हैं तो फैक्ट्री लाइसेंस, और MSME रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता तथा GST नंबर की जरुरत होगी.
उत्तर – कूलर बिजनेस में मुनाफा अच्छी खासी होती हैं. यदि आपकी कूलर मेन्युफेक्चरिंग की शॉप किसी भीड़-भाड़ वाले मार्केट के पास हैं. तो आपका बिजनेस बहुत तेजी से चलेगा और बहुत अधिक मुनाफा होगा. आप इस बिजनेस से 1 लाख से 2 लाख रुपए या अधिक कमाई कर सकते हैं.
तो दोस्तों उम्मींद करता की कूलर का बिज़नस कैसे करें? (Cooler Business Ideas In Hindi) आपको बहुत पसंद आया होगा। अगर आपको यह कूलर बनाने का बिज़नस पसंद आया हो तो लाइक करें। और इन्हें लोगो को शेयर करें, ताकि वो भी इस कूलर बनाने या कूलर शॉप का बिजनेस आडिया का बिज़नस आइडियाज को अपने एरिया में शुरू करके अच्छी मुनाफा ले सके।
यदि आप कोई सवाल आप पूछना चाहते है तो निचे Comment Box में जरुर लिखे और अगर आपके सुझाव है तो जरुर दीजियेगा। दोस्तों हमारे अन्य वेबसाइट computervidya.com एवं YouTube चैनल Computervidya को अगर आप अभी तक सब्सक्राइब नहीं किये तो तो जरुर सब्सक्राइब कर लेवें।
hello sir