गाँव में लिए छोटे बिजनेस आइडियाज, गाँव में बिजनेस कैसे शुरू करें, गाँव के लिए 10 बेस्ट बिजेनस, लागत, मुनाफा, कमाई, मशीन और मार्केटिंग ( Small Business for Village in Hindi, Village Small Business in Hindi, Investment, Profit, Cost, Manufacturing, Business Plan in hindi, Marketing and More.)
Small Business for Village in hindi: अक्सर आपने लोगो को बात करने सुना होगा की शहर में ही बिजनेस किया जा सकता है लेकिन आज वर्तमान में ऐसा बिल्कुल नहीं है. यदि आपके पास कुछ पैसे है तो गाँव में भी बिजनेस के नए – नए अवसर पैदा हो चुके है जिन्हें पहचान करके यदि आप बिजनेस शुरू करते है तो बहुत अच्छा आमदनी ले सकते है.
पुराने समय से ऐसा ही हो रहा है की लोग काम की तलाश में शहर की तरफ चले जाते है. अपने घर और परिवार से दूर रहते है जिसके चलते किराया और अन्य खर्च बढ़ जाता है. जिसके चलते पैसे नहीं बचा पाते है.
गांव में कौन सा बिजनेस शुरू करें? (Gaon Me Kya Business Kare)
गाँव में बिजेनस शुरू करने के लिए वर्तमान में बहुत से विकल्प उपलब्ध है. हमारे देश की अधिकांश जनसँख्या गाँव में ही निवास करता है जिसके चलते बिजनेस के नए नए अवसर लगातार पैदा हो रहे है. वर्तमान में कई ऐसे बिजनेस है जिसे आप गाँव में शुरू करके लाखों की आमदनी ले सकते है.
गाँव में सबसे ज्यादा चलने वाले बिजनेस की जानकरी के लिए आप इस लेख को पूरा जरुर पढ़े. इस पोस्ट में गाँव के बिजनेस आइडियाज के अलावा अन्य विशेष जानकारी भी दिए है.
गांव में सबसे ज्यादा चलेंगे ये बिजनेस (Village Business Ideas in Hindi)
गाँव में सबसे ज्यादा चलने वाले बिजनेस में टेंट हाउस का बिजनेस, चाय नास्ता की दुकान, ई मित्र, दूध डेयरी का दुकान, फैंसी स्टोर इत्यादि शामिल है. आज का यह लेख गाँव में चलने वाले 101 बिजेनस आइडियाज (विलेज बिजनेस आइडियाज ) में समर्पित है. तो दोस्तों देर न करते हुए आइये देखते है गाँव के लिए 101 बिज़नस आइडियाज
यह भी देखे:
1. साउंड सर्विस (Sound Service Business)
गाँव में रहकर पार्ट टाइम बिज़नस करने के लिए साउंड सर्विस का बिज़नस बहुत ही अच्छा बिज़नस है. गाँव में होने वाले शादी, ब्याह, रामायण जैसे छोटे-छोटे कार्यक्रम में साउंड सिस्टम की जरुरत पड़ती ही रहती है. ऐसे में आप इस बिज़नस को करके अच्छी कमाई कर सकते है.
इस बिज़नस की शुरुवाती लागत 50 हजार से 1 लाख तक होती है. यह एक सर्विस बेस्ड बिज़नस है. अतः इसमें एक बार इन्वेस्टमेंट करने की जरुरत पड़ती है. साउंड सर्विस के बिज़नस को आप अपने नौकरी तथा बिज़नस के साथ पार्ट टाइम के रूप में असानी से कर सकते है. इस बिज़नस के लिए आपको शॉप दुकान की जरुरत नहीं है इसे आप अपने घर से असानी से कर सकते है. इस बिज़नस से आप हर महीने 10 से 20 हजार रूपये की आमदनी असानी से ले सकते है.
यह भी पढ़े: टेंट हाउस कैसे शुरू करें
2. कपड़ा शॉप (Cloth shop)
दोस्तों! अगर आप कम पूंजी में एक बेहतरीन बिज़नस की शुरुवात करना चाहते है तो रेडिमेंट गारमेंट, एक ऐसा बिज़नस है जिसमे पहले दिन से ही फायदा मिलना शुरू हो जाता है. वैसे तो कपडा बिज़नस कोई भी शुरू कर सकता है लेकिन इस बिज़नस में हुनर और मार्केट की समझ बहुत ही जरुरी है. यदि आपको कपडे की अच्छे से ज्ञान है और मार्केट की समझ है तो यह बिज़नस आपके लिए ही है.
इस बिज़नस को शुरू करने के लिए आपको छोटे से शॉप की जरुरत होगी. जिसमे आप 20 हजार रूपये से लेकर एक लाख तक का निवेश करके इस बिज़नस को शुरू कर सकते है. बस आपको इतना ध्यान रखना है जिस जगह पर आप बिज़नस कर रहे है वहां के फैशन के बारें में आपको जानकारी हो. साथ ही इस बिज़नस के लिए कपड़ो की क्वालिटी और ब्रांड की जानकारी होना आवश्यक है. इस बिज़नस में 30 से 40% मार्जिन का लाभ असानी से हो जाता है.
3. वेल्डिंग शॉप (Welding Shop)
वर्तमान में वेल्डिंग वर्क गाँव एवं छोटे कस्बो के लिए बेहतरीन बिज़नस आप्शन है. आपने देखा होगा जो भी वेल्डिंग का वर्क करते है वो हमेशा व्यस्त रहते है और अच्छी आमदनी लेते है. इसका कारण यह है की आजकल लकड़ी की बजाय लोहे का प्रयोग ज्यादा हो रहा है.
दोस्तों हालांकि इस इस कार्य के लिए ट्रेनिंग की जरुरत पड़ती है. लेकिन इसके लिए आपको पढाई लिखाई की जरुरत नहीं होगी. इस बिज़नस को शुरू करने के लिए आपको शुरुवात में अपने आस पास के वेल्डिंग शॉप में 2 से 3 महीने की ट्रेनिंग लीजिये और इस बिज़नस को शुरू कीजिये.
यह बिज़नस बहुत ही कम लागत वाला बेहतरीन बिज़नस है इस बिज़नस को शुरू करने के लिए आपको एक पोर्टेबल वेल्डिंग मशीन की जरुरत होगी. जिसकी कीमत केवल 5 हजार मात्र है. और इसके साथ एक से ढेढ़ हजार के कीमत की कटर मशीन की जरुरत होगी. इन दोनों मशीन को खरीदकर आप इस व्यवसाय को शुरू कर सकते है. दोस्तों आप इस मशीन को खरीदने के लिए इंडिया मार्ट वेबसाइट में सर्च करके अपने घर में मंगा सकते है.
4. कबाड़ी शॉप (Kabadi Business)
आज के समय में गाँव के लिए कबाड़ी का बिज़नस बहुत ही फायदेमंद है. कबाड़ी बिज़नस बहुत ही यूनिक बिज़नस है जिसे बहुत कम लोग करते है लेकिन जो भी करते है बहुत अच्छी प्रॉफिट लेते है.
कबाड़ी बिज़नस को यदि आप पिकउप या कोई भी 3 व्हीलर या 4 व्हीलर के माध्यम से करते है तो यह आपके लिए बहुत ही फयदेमंद हो सकता है. यदि आपके पास बजट कम है तो गाड़ी को किराये या सेकंड हैण्ड खरीद कर बिज़नस को शुरू कर सकते है.
दोस्तों कबाड़ी के बिज़नस में 50% से 60% का प्रॉफिट मार्जिन होता है. यदि आप रोजाना एक गाँव को भी कवर करते है तो महीने के 10 से 15 गाँव असानी से कवर कर सकते है. और इनसे अच्छी आमदनी ले सकते है.
5. YouTube चैनल
आज वर्तमान में कई ऐसे You tuber है जो गाँव में रहकर अच्छी आमदनी ले रहे है. अगर आपको भी किसी विषय पर अच्छी जानकारी है तो आप एक Youtube चैनल बनाकर इनसे अच्छा खासा पैसा कमा सकते है. इस काम को करने के लिए एक अच्छे कम्प्यूटर या लैपटाप की जरुरत होगी. इस काम की शुरुवात आप मोबाइल से भी कर सकते है.
अपने skill के अनुसार विडियो बनाकर उसे youtube पर अपलोड करके काम को शुरू कर सकते है. इस काम को आप घर से ही बैठे बैठे कर सकते है. और इसकी शुरुवात आप पार्ट टाइम से कर सकते है. इसमें आप अपने शौक को पूरा करने के साथ साथ अच्छी आमदनी ले सकते है.
6. टेंट हाउस बिज़नस (Tent House)
टेंट हॉउस का बिज़नस छोटे शहरो और ग्रामीण इलाको के लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकता है. क्युकी गाँव और कस्बों में इसकी खासी डिमांड रहती है. आजकल गाँव में भी होने वाले छोटे फंक्शन एवम् शादी ब्याह में टेंट का उपयोग किया जाता है.
टेंट बिज़नस को करने के लिए आपको शॉप की आवश्यकता नहीं है आप इसे घर पर ही कर सकते है. साथ ही दोस्तों! अगर आप कही जॉब कर रहे है तो भी इस बिज़नस को पार्ट टाइम या साइड बिज़नस के रूप में असानी से कर सकते है. इस बिज़नस को शुरू करने के लिए आपको एक लाख की लागत लगाने की जरुरत पढ़ सकती है. और जैसे जैसे बिज़नस बढ़ने लगे आप इनसे अच्छी खासी कमाई कर सकते है.
यह भी पढ़े: टेंट हाउस कैसे शुरू करें
7. सब्जी बिज़नस (Sabji Business)
सब्जी का बिज़नस हमेशा चलने वाला बिज़नस होता है जिसकी डिमांड सालभर बारहों महिना बनी रहती है. इस बिज़नस की खास बात यह है की इसे आप अपने सहूलियत के हिसाब से विभिन्न प्रकार से कर सकते है. यदि आपके पास बजट कम है तो सब्जी ठेला के माध्यम से बिज़नस कर सकते है. इसके अलावा आप बाजार में सब्जी लगा कर भी बिज़नस कर सकते है.
और यदि आपका बजट अच्छा है तो सब्जी का बिज़नस आप पिकअप या 4 व्हीलर गाड़ी के माध्यम से कर सकते है. इसमें आप अपने गाँव के साथ-साथ आसपास के 5 से 10 गाँव को भी कवर कर सकते है. यह तुरंत मुनाफा देने वाला बिज़नस होता है. जो कभी भी मंदी नहीं होता है. इस बिज़नस में 30 से 40% मार्जिन का लाभ होता है.
यह भी पढ़े: चाय कॉफी बनाने वाली मशीन
8. स्क्रीन प्रिंटिंग (Screen Printing Business)
गाँव या छोटे कस्बें में स्क्रीन प्रिंटिंग का बिज़नस शुरू करके अच्छी आमदनी लिया जा सकता है. पिछले कुछ सालों में इसकी डिमांड बहुत अधिक बढ़ गयी है. आजकल गाँव में भी लोग शादीकार्ड, आमंत्रण कार्ड, बिज़नस कार्ड, T-shirt, पोलीथिन, बैग में छपाई स्क्रीन प्रिंटिंग के माध्यम से कराते है.
स्क्रीन प्रिंटिंग बिज़नस को शुरू करने के लिए आपको स्क्रीन प्रिंटिंग की जानकारी होना आवश्यक है. केवल 2 से 3 दिन की ट्रेनिंग लेकर कोई भी इस कार्य को सिख सकता है. स्क्रीन प्रिंटिंग की पूरी ट्रेनिंग विडियो हमारे चैनल में अपलोड है आप चाहे तो हमारे चैनल computervidya में विजिट करके आप भी सिख सकते है.
स्क्रीन प्रिंटिंग बिज़नस को आप केवल 5 हजार के इन्वेस्टमेंट में शुरू कर सकते है. यदि आप अपने गाँव और अपने आस पास के 4 से 5 गाँव को भी कवर करते है तो आप इस बिज़नस से 20 से 30 हजार रूपये की प्रतिमाह आमदनी असानी से ले सकते है.
यह भी पढ़े: आटा चक्की बिजनेस कैसे शुरू करें
9. स्नेक्स कार्नर (Snacks Corner)
खाने पिने का बिज़नस ऐसा सदाबहार बिज़नस है. जिसे आप कही भी या कभी भी स्टार्ट कर सकते है. इस प्रकार के काम में लगने वाले लागत भी बहुत कम तथा मुनाफा अच्छा होता है. दोस्तों आपको सुनने में अजीब लग रहा होगा लेकिन कई लोग केवल चाय बेचकर ही लाखो कमा रहे है. इसका एक उदाहरण आप कैफे कॉफी डे और टाटा कॉफी के आउटलेट से लगा सकते है. जो केवल कॉफी बेचकर ही करोडो का बिज़नस कर रहे है. आप अगर इतना बड़ा निवेश नहीं कर सकते तो छोटे लेवल पर निवेश करके इस बिज़नस को शुरू कर सकते है.
यह बिज़नस तुरंत मुनाफा देने वाला बिज़नस है इसे आप 20 हजार रूपये में आसानी से शुरू कर सकते है. यह एक Risk Free Profitable Business है. पैसा कमाने का सबसे आसान बिज़नस है. स्कूल, दफ्तर, चौक में इस बिज़नस की अच्छी डिमांड रहती है.
यह भी पढ़े: राइस मिल बिजनेस कैसे शुरू करें
10. लेडिस टेलर
आजकल गाँव में लेडिस टेलर का कार्य बहुत ही फायदेमंद साबित हो रहा है. महिलाओ (Women) को सिलाई-कढ़ाई करने का शौक होता है. महिलाएं सिलाई-कढ़ाई करके अपना टेलरिंग शॉप खोल सकती हैं. यह व्यवसाय (Business) बेहद लाभकारी हो सकता है. रोजगाए शुरू करने के लिए टेलरिंग शॉप बहुत ही अच्छा विकल्प है.
दोस्तों वैसे तो सिलाई मशीन से बहुत सारें बिज़नस किये जा सकते है. जैसे की बैग की सिलाई, शर्ट पैंट की सिलाई, सलवार सूट की सिलाई, पर्दे की सिलाई इत्यादि कार्य करके इससे अच्छी आमदनी लिया जा सकता है.
यह भी देखे:
गाँव के लिए अन्य बिजेनस आइडियाज (Village Business in Hindi)
यहाँ पर हम गाँव में करने के लिए अन्य बिजनेस आइडियाज बता रहे है जिसमे क्लीक करने आप पूरी जानकारी ले सकते है और इनसे अच्छा खासा मुनाफा ले सकते है.
- आटा चक्की बिजनेस कैसे शुरू करें
- आने वाला जमाना इसी बिजनेस का है
- काली मिर्च का होलसेल बिजनेस कैसे शुरू करें
- पानी पूरी का बिजनेस कैसे शुरू करें
- टेंट हाउस कैसे शुरू करें
- गुपचु सेण्टर
- मोची की दुकान
- हेयर सेलून
- ब्यूटी पार्लर की दुकान
- राइस मिल बिजनेस कैसे शुरू करें
- पेन बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें
- किराना स्टोर कैसे शुरू करें
- जूस की दुकान कैसे खोले
- ब्रेड बिजनेस कैसे शुरू करें
- साड़ी की दुकान
- रेडीमेड कपड़े की दुकान
- दाल का बिजनेस
- पूजा सामग्री का बिजनेस कैसे करें
- जनरल स्टोर्स को कैसे शुरू करें?
- सॉफ्ट टॉयज का बिज़नस कैसे शुरू करें
- कपड़ा का बिजनेस कैसे शुरू करें?
- चूड़ी का बिजनेस कैसे शुरू करें?
- आटा चक्की बिजनेस
- राइस मिल शॉप
- पान की दुकान
- चाय की दुकान
- जायफल का होलसेल बिज़नेस कैसे शुरू करें?
- ड्रापशिपिंग बिजनेस क्या है?
- नोटबुक मशीन से करों बिजनेस
- मशरूम की खेती-10 गुना ज्यादा होगी कमाई
- खिलौने का बिज़नस कैसे शुरू करें?
- किराना शॉप
- सोहाग भंडार
- सब्जी का दुकान
- लेडिस टेलर
- मसाला उद्योग कैसे शुरू करें?
- इलायची का होलसेल बिज़नेस कैसे शुरू करें?
- पेपर कप बनाने का बिज़नस कैसे शुरू करें?
- फैन्सी स्टोर्स को कैसे शुरू करें?
- ऑइल मिल
- दाल मिल
- हार्वेस्टर से बिजनेस
- जेसी बी से बिजेनस
- ट्रांसपोर्ट काम
- ऑनलाइन ट्यूशन
- प्ले स्कूल
- गन्ना जूस का बिजनेस कैसे शुरू करें?
- मैंगो जूस बिजनेस कैसे शुरू करें?
- लस्सी का बिजनेस कैसे शुरू करें?
- कूलर का बिजनेस कैसे शुरू करें?
- चाय कॉफी बनाने वाली मशीन
यह भी देखे – computervidya Youtube
- गाँव में सबसे ज्यादा चलने वाले 20 बिजनेस
- भारत में 25 नए मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस
- आ गया आटा चक्की का बाप
- सीमेंट ईट का बिजनेस
- पेवर ब्लाक का बिजनेस
- कॉटन कैंडी का बिजनेस
- जेम पोर्टल से 10 हजार महिना कमाए
- नए ज़माने की सॉफ्टी आइसक्रीम मशीन
- भारत के सबसे बेस्ट गन्ना मशीन
- पेपर कप का बिजनेस कैसे करें
FAQ
गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला धंधा कौन सा है?
गाँव में सबसे ज्यादा चलने वाला धंधा में टेंट हाउस बिजेनस, दूध डेयरी का बिजेनस, गुपचुप चाट, चॉइस सेण्टर, सब्जी का शॉप, कबाड़ी शॉप, किराना दुकान, फैंसी दुकान इत्यादि शामिल है.
12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है?
12 महीने चलने वाला बिजनेस निम्नलिखित है:
1. सब्जी का बिजनेस
2. फ़ास्ट फ़ूड का बिजनेस
3. किराने का बिजनेस
4. फैंसी शॉप
5. डेली नीड्स
6. दूध डेयरी का बिजनेस
7. चौइस सेण्टर
8. टेंट हाउस का बिजनेस
9. कपड़े का शॉप
10 . खाने पीने से जुड़े बिजनेस
तो दोस्तों उम्मींद करता हु यह लेख 101+ गाँव के लिए छोटे बिजनेस 2023 | 101+ Small Business for Village in hindi आपको बहुत पसंद आया होगा। अगर आपको यह लेख 101+ गाँव के लिए छोटे बिजनेस 2023 | 101+ Small Business for Village in hindi पसंद आया हो तो लाइक करें। और इन्हें लोगो को शेयर करें, ताकि वो भी गाँव के लिए बिज़नस आइडियाज ( Top 10 Small Business for Village) को अपने एरिया में शुरू करके अच्छी मुनाफा ले सके।
यदि आप कोई सवाल आप पूछना चाहते है तो निचे Comment Box में जरुर लिखे और अगर आपके को सुझाव है तो जरुर दीजियेगा। दोस्तों हमारे अन्य वेबसाइट computervidya.com एवं YouTube चैनल Computervidya को अगर आप अभी तक सब्सक्राइब नहीं किये तो तो जरुर सब्सक्राइब कर लेवें।