Best village business ideas: गांव के लिए 5 बेस्ट बिजनेस आइडियाज

Best village business ideas

आज के समय में गाँव हो या शहर सभी जगह लोग अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते है. लेकिन बिजनेस आइडियाज की जानकरी के आभाव में अपना बिजनेस शुरू नहीं कर पाते है. आज वर्तमान में कई ऐसे छोटे छोटे बिजनेस है जिसे आप अपने ग्रामीण इलाके में शुरू करके अच्छा प्रॉफिट ले सकते है.

तो आइये दोस्तों आज के इस पोस्ट “Best village business ideas“: गांव के लिए 5 बेस्ट बिजनेस आइडियाज में 5 ऐसे चुनिन्दा बिजनेस आइडियाज के बारें में बता रहा हु. जिसे आप अपने गाँव में शुरू करके अच्छा खासा कमाई कर सकते है. तो देर किस बात की आइये दोस्तों देखते है:

मुर्गी पालन फार्म (poultry farming in Hindi)

आपको तो पता ही होगा की मुर्गीपालन का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है. जो पुरे दुनिया में प्रसिध्द है. क्योकि इस बिजनेस को कही भी शुरू किया जा सकता है. यदि आप बहुत ही अच्छी नस्ल की मुर्गी का बिजनेस (broiler farming in hindi) करेंगे तो हर महीने 20 से 30 अंडे देगीं.

इस बिजनेस को आप अपने घर में ही शुरू कर सकते है और ये सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस है . जिससे आप महीने में 30 से 40 हजार की अच्छा कमाई शुरू कर सकते है.

poultry farming in Hindi

जैविक खेती एवं वर्मीकल्चर – organic farming in hindi

जैविक खेती का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको अपशिष्ट उत्पाद जैसे भोजन, पेड़ पौधे के पते, गोबर इत्यादि का इस्तमाल करना होगा. इस बिजनेस को बहुत कम पैसो में शुरू कर के बहुत अच्छा कमाई किया जा सकता है.

आज के समय के जैविक उत्पाद की बहुत ज्यादा मांग है. लेकिन इसका डिमांड के हिसाब से बहुत कम ही इस बिजनेस को किया जाता है. इस लिए अगर आप चाहे तो इस “organic agriculture in hindi” बिजनेस को शुरू कर सकते है.

organic farming in hindi

आपको ऑर्गनिक खेती के बिजनेस (organic kheti in hindi) को शुरू करने से पहले जैविक खेती के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी होना बहुत जरुरी है. क्योकि ये बिजनेस भविष्य में लिए बहुत अच्छा बिजनेस है. इसका मांग बहुत अधिक बढ़ते जा रहा है. अब तो सरकार भी इस बिजनेस को शुरू करने वालो को समर्थन कर रही है इस जैवकी खेती के लिए कुछ सरकारी योजनाये भी चल रही है. ऑर्गनिक फार्मिंग (organic farming in hindi) आज के समय के लिए एक उभरता व्यवसाय है.

वर्मीकम्पोस्ट (Vermi Compost in Hindi)

जैविक खेती में केचुआ खाद भी शामिल है. इसलिए सभी लोग अब केचुआ को किसान का मित्र कहते है. अपशिष्ट पदार्थो को केचुआ नस्ट करता है और ये मिटटी को पोषक तत्वों से भरपूर रखता है. अगर आपको केचुआ के नस्ल में बारे में थोड़ी बहुत जानकारी है तो आप इस बिजनेस को बड़ी आसानी से शुरू कर सकते है.

आप अपना वर्मीकम्पोस्ट मिट्टी उत्पाद लॉन्च कर उसका ऑनलाइन मार्केटिंग भी कर सकते हैं. कम निवेश और बड़ी कमाई के साथ यह आसान व्यवसाय है।

Vermi Compost in Hindi

मछली पालन (Fish Farming in Hindi)

मछलीपालन का बिजनेस गांव हो या फिर शहर कही भी शुरू करके एक अच्छा आमदनी लिए जा सकता है. मछली पालन का व्यवसाय बहुत ही ज्यादा मुनाफा वाला बिजनेस है. इस लिए हमारे भारत में केंद्र सरकार के प्रधनमंत्री मत्स्य सपदा योजना को भी शुरू किया है. 

इस योजना के द्वारा जो भी इस बिजनेस को शुरू करते है. उसको 75% तक सब्सिडी के रूप में दिया जाता है. मछली की कई प्रजातियों का उपयोग औषधि के लिए भी किया जाता है और इससे तेल भी तैयार किया जाता है. अगर आप अपने एरिया में इस बिजनेस को शुरू करते है तो प्रति माह 40 से 50 हजार की आमदनी ले सकते है.

डेयरी फार्मिंग (Dairy Farming in Hindi)

आजकल गाँव में गाय और भैस की जनसँख्या बहुत कम हो चुकी है लेकिन दूध के सेवन में काफी अधिकता पाई गई है. ऐसे में डेयरी का बिजनेस एक बहुत ही उभरता बिजनेस बन चूका है. इसे आप अपने घर में गाँव में शुरू करके एक अच्छा प्रॉफिट ले सकते है.

ये बिजनेस भारत का सबसे डिमांडिंग बिजनेस है. क्योकि दिन-ब-दिन दूध की मांग बढती ही जा रही है. ये बिजनेस पुरे कृषि व्यवसाय में सबसे ज्यादा लाभ देने वाला बिजनेस आइडियाज माना जाता है. ऐसे में अगर आप डेयरी का बिजनेस को शुरू करते है, तो इसके लिए आपको बैंक से 10 लाख तक लोन भी दिए जायेगे.

dairy business ideas in Hindi

अधिक जानकारी के लिए हमारा यह विडियो जरुर देखें :

यह भी पढ़े:-

FAQ


ग्रामीण क्षेत्र में कौन सा बिजनेस स्टार्ट करें?

best village business ideas in india

पोल्ट्री फार्म की स्थापना
दूध केंद्र खोलना
उर्वरकों का थोक व्यापार
पेयजल की आपूर्ति
जैविक सब्जियों का उत्पादन
मछली पालन फार्म शुरू करना
फूलों की खेती
आटा की चक्की खोलना

घर पर कौन सा बिजनेस शुरू करें?

ब्रेड बनाने का बिजनेस (Bread Making Business)
मोमबत्ती का बिजनेस (Candles Business)
चॉक बनाने का बिजनेस (Chalk Making Business)
लिफाफे का बिजनेस (Envelope Business)
होम कैंटीन का बिजनेस (Home Canteen Business)

आज आपने जाना – Best village business ideas

मुझे उम्मीद है आज का यह पोस्ट Best village business ideas: गांव के लिए 5 बेस्ट बिजनेस आइडियाज आपको जरुर पसंद आया होगा. यदि आप अपने एरिया में गाँव के लिए बिजनेस ढूंढ रहे है तो यह लेख आपके लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकता है.

इसी प्रकार के नए नए बिजनेस, गाँव के बिजनेस, और छोटे बिजनेस आइडियाज के लिए आप हमारे youtube चैनल Computervidya और मेरे दुसरे वेबसाइट computervidya.com में विजिट कर सकते है और अधिक जानकारी ले सकते है.

यह भी पढ़ें:- nayabusienss

यह भी पढ़े विस्तार से nayabusienss

यह भी देखे – computervidya Youtube

यह भी पढ़ें:- nayabusienss

यह भी पढ़े विस्तार से nayabusienss

यह भी देखे – computervidya Youtube

Computervidya Post Link

Computer fundamental Notes

computer Network Notes

Technology New & Notes

Linux Notes

Computer Hardware Notes

Internet Programming Notes

Business ideas – computervidya.com

TOP 10 Business – computervidya.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here