101+ low cost and high profit businesses
किराने का बिजनेस या दुकान (grocery business or shop)
अगर आप कम खर्च में कोई बिज़नस करना चाहते है तो आप किराने दुकान की बिज़नस कर सकते है साथ ही इस किराने के बिज़नस की शुरुआत के लिए आपको शुरुआत में 40 से 50 हजार रुपए की आवश्यकता होगी, जिससे आप दुकान के लिए सामान खरीद सकें। यदि आप दुकान को किराए पर लेते हैं, तो यह राशि और बढ़ जाती है। इस बिज़नस से आप महीने में आसानी से 20 से 30 हजार रुपए कमा सकते हैं।”
मिठाई का बिजनेस (sweets business)
मिठाई का बिसनेस एक ऐसा बिज़नस है जिसकी मांग वर्ष भर में बनी रहती है। मिठाई बिज़नस को शुरू करने के लिए आपको शुरुआत में 2 से 3 लाख रुपए की आवश्यकता होगी। इस बिज़नस से आप महीने में आसानी से 50 से 70 हजार रुपए कमा सकते हैं और त्यौहारों में यह आमतौर पर 80 हजार रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक का प्रॉफिट निकाल सकते हैं।”
कपड़े का बिजनेस (Clothing Business)
कपड़े का बिज़नस एक बारह महीने तक चलने वाला एक बहुत ही प्रॉफिटवाला बिज़नस आइडियाज हो सकता है, जिसे हम छोटे स्तर और बड़े स्तर का बिज़नस भी कह सकते हैं। इस बिज़नस की शुरुआत के लिए आपके पास कम-से-कम 1 से 2 लाख रुपए होने चाहिए। इस बिजनेस से आप पहले महीने में 25 से 30 हजार रुपए तक कमा सकते हैं।
ताजे फलों का बिजनेस ( fresh fruit business )
ताजे फलों का बिज़नस शुरू करना बहुत ही आसान है। इस बिज़नस की शुरुआत के लिए आपके पास 50 हजार से लेकर 70 हजार रुपए होने चाहिए। शादी और त्योहारों में फलों की मांग बढ़ जाती है, और इससे कमाई की संभावना भी बढ़ जाती है। इस बिज़नस से महीने के लाखों रुपए आसानी से कमा सकते हैं।”
ताजी सब्जियों का बिजनेस ( fresh vegetables business )
सब्जी का बिज़नस आप फुटकर और होलसेल दोनों तरह से कर सकते हैं। होलसेल में, आप महीने के 25 से 30 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं, जबकि फुटकर में आप 20 हजार से 25 हजार रुपए कमा सकते हैं। आप ताजी सब्जी को गांव के किसानों से खरीद कर शहर आदि में अच्छे दामों पर बेचकर प्रॉफिट कमा सकते हैं।”
अगरबत्ती बनाने का बिजनेस (agarbatti making business )
अगरबत्ती का बिज़नस शुरू करके आप अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं। इस तरह के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास कम से कम 20 हजार से 25 हजार रुपए होना चाहिए, जिससे आप छोटे स्तर पर शुरुआत कर सकते हैं। बड़े स्तर पर इसकी शुरुआत करने के लिए कम से कम 6 से 7 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा। इस बिजनेस से शुरुआत में 15 से 25 हजार रुपए तक कमा सकते हैं, जबकि बड़े स्तर पर महीने के 2 से 3 लाख रुपए तक कमा सकते हैं।
बेकरी का बिजनेस ( bakery business )
चाहे कोई फंक्शन हो, फेस्टिवल हो या किसी का बर्थडे हो, चॉकलेट, केक का डिमांड काफी ज्यादा रहता है और यह सारी चीजें बेकरी शॉप में बनाई जाती है। इसके अलावा बिस्किट, कूकीज भी बेकरी शॉप में बनाया जाता है। बेकरी का बिज़नस शुरू करने से पहले आपको जगह, क्वालिटी और फूड सप्लाई का लाइसेंस होना जरूरी है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए शुरुआत में 1 से 2 लाख रूपये की जरूरत पड़ती है। जैसे-जैसे बिजनेस बढ़ता है आप और इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। आप इस बिज़नस कम से कम हर महीने 80 से 1 लाख तक की कमाई आसानी से कर सकते है.
फूलों का बिजनेस (flower business)
फूलों का बिज़नस आप किसानों और मंडी आदि जगहों से खरीदकर शुरू कर सकते हैं। इस तरह के बिज़नस में आपको लोकेशन की सही जगह पर होना बहुत जरूरी है, जहाँ से फूलों की बिक्री अधिक हो। इस बिज़नस के लिए शुरू में आपको कम से कम 50 हजार से 1 लाख रुपए तक इन्वेस्टमेंट करना होता हैं। शादी, पार्टी के सीजन में फूलों की अधिक मांग रहती है, उस समय फूलों की कीमत भी काफी बड़ जाती हैं। फूलों के बिज़नस से आप महीने के 50 से 60 हजार रुपए निकाल सकते हैं।
आचार का बिजनेस ( pickle business )
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए FSSAI का लाइसेंस होना अनिवार्य है। इसकी साथ ही अचार बनाने में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना होता है। आप घर से ही बैठकर इस बिजनेस की शुरुआत की सकते हैं। अचार के व्यापार को शुरू करने के लिए शुरुआत में आपके पास 30 से 40 हजार रुपए होने चाहिए। शुरुआत में आप इससे महीने के 15 रुपए से लेकर 20 हजार रुपए कमा सकते हैं। अचार बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें?,
पापड़ का बिजनेस ( papad business )
पापड़ के बिज़नस में आपको 30 से 40 फ़ीसदी तक मुनाफा मिलता है। उदाहरण के लिए, अगर आपने पापड़ बनाने के लिए 1 लाख रुपए का कच्चा माल लिया है, तो आप इसको मार्केट में 1 लाख 30 हजार से लेकर 1 लाख 50 हजार रुपए तक में बेच सकते हैं। और आप इस बिज़नस में 1 लाख निवेश कर के महीने के कम से कम 30 से 40 हजार की कमाई आसानी से कमा सकते है.
नमकीन बनाने का बिजनेस (salt making business)
नमकीन का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको अन्य बिजनेस के मुकाबले थोड़ा अधिक इन्वेस्टमेंट करना होता है। आप छोटे स्तर पर नमकीन का बिज़नस शुरू करना चाहते हैं तो कम से कम 1 लाख से 1 लाख 50 हजार रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा। नमकीन एक खाद्य पदार्थ है, इसलिए आपको पास डॉक्यूमेंट्स होना जरूरी है। जिसे आप इस बिज़नस 1 लाख महीने की कमाई कर सकते है.
अखबार का बिजनेस (newspaper business)
अखबार के बिजनेस के माध्यम से आप महीने के लाखों रुपए आसानी से कमा सकते हैं। अखबार का बिजनेस करने से पहले आपको यह जानना होगा कि आप किस तरह से अखबार का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। आप किसी बड़े ब्रांड की फ्रेंचाइजी लेकर भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं, या फिर आप खुद का भी अखबार बनाकर इसका प्रचार कर सकते हैं। अखबार का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको एक दुकान की जरूरत होती है, जिसमें आप अखबार को बेच सके। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको शुरू में 50 हजार से लेकर 1 लाख तक का इन्वेस्टमेंट करना होता है। वहीं यदि इस बीच में से कमाई की बात करें तो आप 30 से 40 हजार महीने की कमाई कर सकते है
जूस का बिजनेस ( juice business )
गर्मियों के मौसम में जूस की डिमांड काफी ज्यादा रहती है, जिसके कारण गर्मियों के मौसम में इस बिजनेस से बहुत ज्यादा मुनाफा होता है। दूसरी सबसे अच्छी बात यह है कि इस बिजनेस में आपको ज्यादा जगह की जरूरत नहीं पड़ती है, आप एक ठेले पर भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस में बस आपको जूस निकालने की एक मशीन लेने की जरूरत पड़ती है और उस मशीन के जरिए आप कई तरह के फलों के रस निकाल सकते हैं। जूस का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कम से कम 50 हजार से 60 हजार तक का इन्वेस्टमेंट करना होता है। वहीं यदि इस बिजनेस के माध्यम से कमाई की बात करें तो आप में 1 जूस गिलास को 20 से 25 रूपये में बेच सकते है और दिन का अगर आप कम से कम 30 से 50 गिलास जूस भी बेचते है तो आप प्रति दिन 2 से 3 हजार की कमाई आसानी से कर सकते है.
गोलगप्पे का बिजनेस ( golgappa business )
पानीपुरी के बिजनेस को आप स्टाल या फिर होलसेल दोनों प्रकार से बिजनेस को कर सकते हैं। पानीपुरी का बिजनेस शुरू करने के लिए आपके पास शुरुआत में 10 से 15 हजार रुपए होने चाहिए। इस तरह से आप पानीपुरी के माध्यम से महीने के 15 से 20 हजार रुपए कमा सकते हैं।
दूध का बिजनेस (milk business)
यदि आप बड़े पैमाने पर दूध का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो कम से कम 5 से 10 लाख रुपए होने चाहिए। वहीं अगर आप इस बिजनेस को छोटे स्तर में करते है तो इसके लिए आपको कम से कम 2 से 3 लाख का निवेश करने की जरूरत पड़ेगी जिसे आप कमाई अच्छी खासी कर सकते है.
बर्थडे केक बनाने का बिजनेस ( Birthday cake making business )
आप इस बिजनेस को घर और दुकान दोनों जगह से कर सकते हैं। केक बनाने का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको fssai में रजिस्टर करवाना होगा। बर्थडे केक बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए शुरूआत में आपको 80 हजार से 1 लाख रूपये तक का निवेश करना होता है। आप अपने बर्थडे केक के बिजनेस को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से बड़ा सकते हैं। वही इसमें प्रॉफिट की बात करें तो एक केक में करीब 25% से 30% तक का प्रॉफिट होता है।
नारियल पानी का बिजनेस (coconut water business)
नारियल पानी का बिजनेस आप दो प्रकार से कर सकते हैं पहला ठेला लगाकर तथा दूसरा इस पानी को पैक करके पेकेज्ड नारियल के रूप में। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास शुरुआत में कम से कम से 30 से 40 हजार रुपए होने चाहिए। नारियल के कीमत की बात करें तो वह प्रत्येक मौसम में बदलती रहती है। बिजनेस के माध्यम से आप महीने के लगभग 20 से 25 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं
टिफिन सर्विस का बिजनेस (tiffin service business)
अन्य बिजनेस की तुलना में इसमें आपको अधिक इन्वेस्टमेंट नहीं करना होगा। टिफिन सर्विस का बिजनेस शुरू करने के लिए आप के पास 10 से 15 हजार रुपए होने चाहिए। क्योंकि इस बिज़नेस में सिर्फ आपको टिफिन पर ही इन्वेस्टमेंट करना होता हैं। वहीं बिजनेस से कमाई की बात करें तो यहां पर आप 15 से 20 हजार तक का मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं। टिफिन सर्विस के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको किसी प्रकार की रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं होती हैं।”
बकरी पालन का बिजनेस (goat farming business)
हमारे देश में 25% लोग पशु पालन करते हैं, जिसमें बकरी पालन एक लोकप्रिय बिजनेस है। अगर आपके पास ज्यादा जमीन है तो वहां पर आप बकरी फार्म खोल सकते हैं। चूंकि देश भर में बकरी के मांस और उसके दूध की डिमांड काफी ज्यादा रहती है, जिसके कारण यह काफी मुनाफे वाला बिजनेस है। आप इसे छोटे स्तर पर भी शुरू कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि बकरी पालन के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको सरकार के मुद्रण लोन के तहत आसानी से लोन मिल भी जायेगा. अगर आप इस बिज़नस को करते है तो इसमें ज्यादा जोखिम भी नहीं होगा बस आपको बकरी का खाना पीना और स्वास्थ्य पर ज्यादा ध्यान देना होगा.
गिफ्ट शॉप बिजनेस (gift shop business)
गिफ्ट आइटम को ऑफ होलसेल दुकानदारों से खरीदें। गिफ्ट आइटम का बिजनेस शुरू करने के लिए शुरुआत में आपको 2 से 3 लाख रुपए तक का इन्वेस्टमेंट करना होता है। वहीं अपने बिजनेस को अधिक से अधिक बढ़ाने के लिए मार्केटिंग की भी आवश्यकता होती है। गिफ्ट का बिजनेस करके आप महीने के 30 से 40 हजार रूपए आसानी से कमा सकते हैं।
ब्यूटी पार्लर का बिजनेस (beauty parlor business)
पार्लर का बिजनेस औरतों का सबसे मनपसंद बिजनेस होता है, और इसमें अधिकांशत: महिलाएं ही शामिल होती हैं। अगर आपने ब्यूटी पार्लर का कोर्स किया है या आपको अच्छे से मेकअप करना आता है, तो आप खुद का ब्यूटी पार्लर खोल सकती हैं।
सही लोकेशन पर ब्यूटी पार्लर को खोलकर आप बहुत अच्छी कमाई कर सकती हैं। महिलाएं अक्सर ब्यूटी पार्लर जाना पसंद करती हैं। इसके अलावा, किसी भी प्रकार के इवेंट या त्योहार के समय ब्यूटी पार्लर का बिजनेस तेजी से चलता है।”
मोबाइल का बिजनेस ( mobile business )
यदि आप मोबाइल फोन का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो आप दो प्रकार से कर सकते हैं। पहला, आप किसी मोबाइल फोन की कंपनी की फ्रेंचाइजी लेकर और दूसरा, विभिन्न प्रकार के स्मार्टफोन को सेल करके।
यदि आप किसी कंपनी की फ्रेंचाइजी लेते हैं, तो इसके लिए आपको 2 से 3 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होता है। मोबाइल फोन के बिजनेस से कमाई की बात करे तो आप इस बिज़नस से महीने के 30 से 40 हजार की कमाई आसानी से कर सकते है.
पैकिंग का बिजनेस ( packing business )
पैकिंग का बिजनेस कई प्रकार से हो सकता है और इसमें अलग-अलग इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता हो सकती है। इस बिजनेस को शुरू करके आप महीने के 50 से 60 हजार रुपए तक कमा सकते हैं।
चिप्स बनाने का बिजनेस (chip making business )
चिप्स का बिजनेस शुरू करने के लिए कम से कम 4 से 5 लाख रुपए का निवेश करना होता है ताकि आप इसे आसानी से शुरू कर सकें। इस बिजनेस से आप महीने के 50 से 60 हजार रुपए तक कमा सकते हैं। शुरुआत में अपने चिप्स की मांग बढ़ाने के लिए आपको ब्रांडिंग करनी भी होगी।
फास्ट फूड बिजनेस (fast food business )
अपने देश में फास्ट फूड की मांग तेजी से बढ़ रही है। फास्ट फूड का बिजनेस शुरू करने के लिए कम से कम 1 से 2 लाख रुपए की आवश्यकता है। इस बिजनेस से महीने के 50 से 60 हजार रुपए तक कमाने का संभावना है।
ड्रॉपशिपिंग का बिजनेस (drop shipping business )
इस बिजनेस में, मैन्युफैक्चरिंग वर्ग का काम होता है, जहां प्रोडक्ट बनाने का कार्य होता है और इसे रिटेलर तक पहुंचाने का कार्य होता है। इसके लिए आपको कोई इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं होती है। ड्रॉपशिपिंग बिजनेस से आप महीने के 60 से 70 हजार रुपए तक आसानी से कमा सकते हैं।
झाड़ू बनाने का बिजनेस (broom making business)
झाड़ू बनाने के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको मात्र ₹40,000 से ₹50,000 के बीच का ही निवेश करना होगा, क्योंकि यह बहुत ही न्यूनतम निवेश वाला बिजनेस है। इस बिजनेस से आप हर महीने ₹15,000 से ₹30,000 की आसानी से कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी लाइसेंस या पंजीकरण की भी आवश्यकता नहीं होगी, क्योंकि यह एक सूक्ष्म उद्योग है।
टीशर्ट प्रिंटिंग (t-shirt printing)
टीशर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस आजकल काफी चर्चा में है। स्कूल, कॉलेज, या किसी भी संस्थान में या कंपनियों में काम करने वाले लोगों की यूनिफॉर्म्स में आपने जो डिजाइन देखा है, उसमें वास्तविक या उस संस्थान का लोगो होता है। इसे कस्टम टीशर्ट कहा जाता है और इन टीशर्ट्स पर डिजाइन को टीशर्ट प्रिंटिंग मशीन के माध्यम से बनाया जाता है।
इस बिजनेस का काफी फायदा है, क्योंकि एक बार में बड़े संख्या में टीशर्ट्स को प्रिंट करने का ऑर्डर मिलता है। आप ग्राहकों की आवश्यकता के हिसाब से टीशर्ट्स प्रिंट कर सकते हैं और या तो उन्हें टीशर्ट देकर उनके डिजाइन को छाप सकते हैं या खुद टीशर्ट खरीद कर उनके इच्छित डिजाइन को छाप सकते हैं।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको लगभग 20 से 25 हजार रुपए की आवश्यकता है और यह बहुत ही अनलिमिटेड कमाई का स्रोत हो सकता है।”
कंप्यूटर रिपेयरिंग शॉप (Computer Repair Shop )
यदि आप कंप्यूटर रिपेयरिंग शॉप खोलने की सोच रहे हैं, तो आपको इसमें हार्डवेयर के साथ-साथ सॉफ्टवेयर से जुड़े सामान को भी देखना होगा। क्योंकि कंप्यूटर रिपेयरिंग शॉप में हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों ही क्षेत्रों में काम होता है।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कम से कम ₹50,000 से लेकर ₹1,00,000 के बीच का निवेश करना होगा। छोटे स्तर पर शुरू करने पर भी यही निवेश की आवश्यकता है। अगर आप इसे बड़े स्तर पर ले जाना चाहते हैं, तो इससे अधिक निवेश भी किया जा सकता है।
कमाई की बात करें तो आप इस बिजनेस से रोजाना ₹1,500 से लेकर ₹2,000 तक की आसानी से कमाई कर सकते हैं।”
कॉफी शॉप का बिजनेस (coffee shop business)
कॉफी शॉप का बिजनेस आजकल काफी प्रचलित है और आपको हर जगह पर इसे आसानी से देखने को मिल सकता है। हालांकि इस बिजनेस की मांग अब भी हर कोने में है, और इसे शुरू करने के लिए आप आसानी से ₹50,000 से ₹1,00,000 के बीच का निवेश कर सकते हैं।
गर्मी के मौसम में कम चल सकता है, लेकिन बाकी समय में यह बिजनेस अच्छी कमाई कर सकता है। रोजाना की कॉफी शॉप की आमदनी ₹1,000 से ₹1,500 तक हो सकती है, और जैसे-जैसे आपका बिजनेस बढ़ता है, आपकी कमाई भी बढ़ती जाएगी।”
साबुन बनाने का बिजनेस (soap making business)
साबुन बनाने का एक शानदार बिजनेस है और आप इसे घर से ही शुरू कर सकते हैं। अगर आप इसे बड़े स्तर पर ले जाते हैं, तो आपको कुछ लाइसेंस और पंजीकरण की आवश्यकता हो सकती है। लेकिन यदि आप इसे छोटे स्तर पर शुरू कर रहे हैं, तो आपको किसी भी लाइसेंस या पंजीकरण की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको ₹20,000 से लेकर ₹80,000 के बीच का निवेश करना पड़ सकता है। अगर आप इस बिजनेस को अच्छे से चला लेते हैं, तो रोजाना हजारों रुपए कमा सकते हैं, ₹3,000 के ऊपर की इनकम हो सकती है।”
चटाई बनाने का बिजनेस (mat making business)
चटाई बनाने का बिजनेस तो पुराना है परंतु इसकी मांग हमेशा बनी रहती है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए हमें ज्यादा कुछ महंगे मशीनरी की आवश्यकता नहीं है। आप इसको छोटी और सस्ती मशीन से भी शुरू कर सकते है जिसके लिए आपको लगभग 20 हजार से 70 रूपये निवेश करने की जरूरत पढ़ सकती है जिसे आप इस बिज़नस दे रोजाना 500 से 1 हजार या फिर उसे ज्यादा की कमाई आसानी से कर सकते है. क्योंकि आपकी चटाई की क्वालिटी जैसी होगी, उसके आपको उसी हिसाब से दाम मिलेगा और आप दिन में कितनी चटाई बेच लेते हो, इस पर भी आपकी कमाई निर्भर करेगी।
यूट्यूब चैनल (YouTube channel)
आजकल ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन बिजनेस काफी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। आज के डिजिटल समय में ऑनलाइन बिजनेस के कई सारे विकल्प मौजूद हैं, जिनमें यूट्यूब काफी ज्यादा लोकप्रिय है और लाखों करोड़ों लोग यूट्यूब के जरिए ऑनलाइन बिजनेस कर रहे हैं। अगर आप किसी भी तरह का ऑफलाइन बिजनेस भी शुरू कर रहे हैं तो उसके लिए भी यूट्यूब चैनल काफी काम आ सकता है। अगर आपका बेकरी का बिजनेस है या किसी भी तरह की कुकिंग का या किसी भी तरह के मैन्युफैक्चरिंग का बिजनेस है तो आप अपने यूट्यूब पर प्रोडक्ट को मैन्युफैक्चर करने का प्रोसेस बता सकते हैं, उससे संबंधित जानकारी दे सकते हैं। आप अपने अनुसार किसी भी तरह के वीडियोस को अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर सकते हैं। इससे आपके ऑफलाइन बिजनेस का मार्केटिंग भी होगा। इसके साथ ही गूगल ऐडसेंस के द्वारा आपकी कमाई भी हो जाएगी।
चॉकलेट बनाने का बिजनेस (chocolate making business)
चॉकलेट बनाने का बिज़नस एक बहुत ही अच्छा बिज़नस आइडियाज है जिसको आप अपने बजट के अनुसार शुरू कर सकते है और आप किस क्वालिटी की और किस रेंज के चॉकलेट बनाते है इस पर आपके बिजनेस को शुरू करने में कितना लागत लगेगा यह निर्भर करेगा। अगर आप mid-range के चॉकलेट बनाने का बिजनेस शुरू करते हैं तो आराम से इस बिजनेस को प्रारंभ करें ₹100000 से लेकर ₹150000 के ऊपर की इन्वेस्टमेंट करनी पड़ सकती है। इतना ही नहीं इस बिजनेस को प्रारंभ करने के लिए आपको फूड सेफ्टी के तरफ से कुछ आवश्यक लाइसेंस और पंजीकरण भी करवाना होगा। इस बिजनेस से कितनी कमाई की जा सकती है इसके बारे में अंदाजा लगाना मुश्किल है।
ब्लॉगिंग का बिज़नस
ब्लौगिंग का बिज़नस अक शानदार और मुनाफे वाला बिज़नस आइडियाज है, दोस्तों अगर आप थोडा पढ़े लिखे है और आपको कंप्यूटर का ज्ञान है और आपको किसी टॉपिक पर अच्छा खासा ज्ञान है, तो आप अपने टॉपिक पर अक ब्लॉग बनाइए और आपको जितना नॉलेज है और उसे लिखकर लोगो तक पहुचाये दोस्तों आप किसी भी टॉपिक पर ब्लॉग बना सकते है, जैसे विभिन्न प्रकार के व्यंजन कैसे बनाते है, दोस्तों अगर आपके में एसा कोई भी टैलेंट है तो आप आसानी से पैसे कम सकते है, जब आपके वेबसाइड पर आने लग जायेंगे तो आप अपने वेबसाइड को गूगल ऐड से लिंक करना होगा इसके बाद जितने भी लोग आपके वेबसाइड में आइयेंगे उसके हिसाब से गूगल आपको पैसे देगा दोस्तों ब्लॉग्गिंग करके बहुत से लोग लाखो रूपए कमाते है और इस बिज़नस को आप घर बैठे कर सकते है इस बिज़नस को शुरू करने के लिए आपको एक कंप्यूटर और इन्टरनेट की जरूरत पड़ेगी.
- जनरल स्टोर्स को कैसे शुरू करें?
- सॉफ्ट टॉयज का बिज़नस कैसे शुरू करें
- कपड़ा का बिजनेस कैसे शुरू करें?
- चूड़ी का बिजनेस कैसे श
अन्य बेस्ट बिज़नेस आइडियाज (Business Idea in Hindi)
- हार्डवेयर का बिजनेस
- खिलौनों की दुकान
- मिठाई का बिजनेस
- इलेक्ट्रॉनिक शॉप
- मोबाइल और टीवी रिपेयरिंग शॉप
- मेडिकल स्टोर का बिजनेस
- धागों का बिजनेस
- रेशम का बिजनेस
- जूते चप्पल का बिजनेस
- घड़ी का बिजनेस
- हेयर कटिंग सलून का बिजनेस
- किताबों का बिजनेस
- कंप्यूटर सेंटर का बिजनेस
- सिलाई मशीन का बिजनेस
- सिलाई ट्रेनिंग का बिजनेस
- आयात निर्यात का बिजनेस
- मोमबत्ती बनाने का बिजनेस
- सिलाई का बिजनेस
- माचिस बनाने का बिजनेस
- मसाले बनाने का बिजनेस
- चाय पत्ती का बिजनेस
- ट्यूशन सेंटर
- पैकिंग का बिजनेस
- होम ट्यूशन
- कुकिंग क्लास बिजनेस
- आइसक्रीम बनाने का बिजनेस
- ट्रांसपोर्ट बिजनेस
- कार रेंटल बिजनेस
- Gym सेंटर बिजनेस
- रेस्टोरेंट्स का बिजनेस
- डांस क्लास का बिजनेस
- योगा क्लासेस
- ऑनलाइन योगा क्लासेस
- ऑनलाइन डांस क्लासेस
- कंबल बनाने का बिजनेस
- फोटोग्राफी बिजनेस
- फोटो एडिटिंग
- प्रिंटिंग प्रेस बिजनेस
- मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस
- सोयाबीन बड़ी बनाने का बिजनेस
- पेंट का बिजनेस
- फोटो प्रिंटिंग बिजनेस
- स्पॉन्सर बिजनेस
- यूट्यूब वीडियोस
- ब्लॉगिंग
- ग्राफिक डिजाइनिंग
- वीडियो एडिटिंग
- वीडियो एनिमेशन बिजनेस
- फिटनेस सेंटर
- नेटवर्क मार्केटिंग का बिजनेस
- एफिलिएट मार्केटिंग का बिजनेस
- डिजिटल मार्केटिंग का बिजनेस
- ईमेल मार्केटिंग का बिजनेस
- सोशल मीडिया मार्केटिंग का बिजनेस
- ऐप बनाने का बिजनेस
- ई बुक्स सेल करने का बिजनेस
- ऑनलाइन प्रोडक्ट सेलिंग का बिजनेस
- कंटेंट राइटिंग का बिजनेस
- वेडिंग प्लानर का बिजनेस
- मैरिज हाल का बिजनेस
- स्टेशनरी शॉप
- पानी का बिजनेस
- ब्रेड बनाने का बिजनेस
- फोटो फ्रेम का बिजनेस
- प्रॉपर्टी डीलर का बिजनेस
- डीजे सर्विस का बिजनेस
- रोड लाइट बिजनेस
- Tour and Travel का बिजनेस
- स्कूल बस ड्राइविंग का बिजनेस
- गैरेज का बिजनेस
- ईट बनाने का बिजनेस
- बालू के ट्रांसपोर्टेशन का बिजनेस
- बीजों का बिजनेस
- खाद का बिजनेस
- नर्सरी का बिजनेस
- कैटरिंग का बिजनेस
- पोल्ट्री फार्म का बिजनेस
- ड्राई फ्रूट्स का बिजनेस
- फर्नीचर बनाने का बिजनेस
- होम रेंटल बिजनेस
- फैशन डिजाइनिंग का बिजनेस
- कुरियर सर्विस का बिजनेस
- एलईडी बल्ब बनाने का बिजनेस
- लॉन्ड्री सर्विस
- मशरूम की खेती का बिजनेस
होम बिजनेस आईडिया इन हिंदी (Home Business Ideas in Hindi)
- ऑनलाइन बिजनेस
- किराने की दुकान
- चाय पत्ती का व्यापार
- चाइनीस आइटम का व्यापार
- मसालों का व्यापार
- अगरबत्ती का व्यापार
- टिफिन सर्विस
- अचार और पापड़ बनाने का बिजनेस
- मेहंदी लगाने का बिजनेस
- कपड़े सिलने का काम
- पैकिंग का काम
- छोटी दुकान शूरू करके
Small Business Ideas in Hindi
- यूट्यूब चैनल
- ब्लॉगिंग
- फोटोग्राफी
- डांस सेंटर
- ग्रोसरी शॉप
- सैलून
- कोचिंग क्लासेस
- एफिलिएट मार्केटिंग
- योग प्रशिक्षक
- हैण्डक्राफ्ट सेलर
- आइसक्रीम पार्लर
- गाँव के लिए 100+ बिजनेस आइडियाज
- भारत के लिए 50 बेस्ट बिजनेस आइडियाज
- बारह महीने चलने वाला 25 बेस्ट बिज़नस
- 101 भविष्यवादी बिजनेस आइडियाज इंडिया
- कृषि से जुड़े टॉप 10 बिजनेस आइडियाज
FAQ
कौन सी दुकान खोलने में फायदा है?
ब्रांड का शोरूम
फुटवियर का शोरूम खोलना
मोबाइल का शॉप खोलना
इलेक्ट्रॉनिक की दुकान का बिजनेस
किराने की दुकान का बिजनेस
मेडिकल स्टोर खोलना
साइकिल का स्टोर खोलना
पेंट का स्टोर
तो दोस्तों उम्मींद करते है की आपको 101+ कम खर्च और अधिक मुनाफे वाले बिजनेस 101+ low cost and high profit businesses बहुत पसंद आया होगा. तो इसको लाइक करे और उन लोगो को शेयर करे ताकि वे लोग भी 101+ कम खर्च और अधिक मुनाफे वाले बिजनेस 101+ low cost and high profit businesses आइडियाज को शुरू कर के बहुत अच्छा मुनाफा ले सके.
यदि आप कोई सवाल आप पूछना चाहते है तो निचे Comment Box में जरुर लिखे और अगर आपके सुझाव है तो जरुर दीजियेगा। दोस्तों इसी प्रकार के नए बिज़नस आइडियाज, small business ideas, small business ideas, naya business के लिए आप हमारे अन्य वेबसाइट computervidya.com एवं YouTube चैनल Computervidya को अगर आप अभी तक सब्सक्राइब नहीं किये तो तो जरुर सब्सक्राइब कर लेवें।