मिनी राइस मिल से शुरू करें बिजनेस – होगी खूब कमाई / Mini Rice Mill Business in Hindi

Mini Rice Mill Business in Hindi

भारत एक कृषि प्रधान देश है इसके बावजूद यहाँ के मिडिल और हाई क्लास के लोग पतला चावल खाना पसंद करते है. इन पतली चावल का कारोबार बहुत बड़ा है. यदि आप मिनी राइस मिल मशीन से पतले चावल का बिज़नस करते है तो इस बिज़नस में आपको मुनाफा हो सकता है.

मिनी राइस मिल की मशीने बहुत सस्ती दर से मार्केट में आसानी से अवेलबल है. आप कम बजट में भी इस बिज़नस को शुरू कर अच्छी कमाई कर सकते है. बिज़नस की पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल के अंत तक बने रहें इस आर्टिकल में बिज़नस की जानकारी के साथ आपको मशीन की जानकारी, कीमत, वर्किंग प्रोसेस और लायसेंस के बारे में विस्तार से बताएंगे तो आइये देखते है.

अनुक्रम --दिखाए --

How to start mini rice mill business / मिनी राइस मिल से बिज़नस कैसे शुरू करे?

मिनी राइस मिल बिज़नस की शुरुआत के लिए अपने बजट के हिसाब से एक मिनी राइस मिल मशीन खरीदना होगा. मशीन इंस्टालेशन की जानकारी के साथ मशीन को असेम्बल कर इनस्टॉल करना है. यदि आप छोटे लेबल पर बिज़नस शुरू कर रहें है तो घर में ही मशीन इनस्टॉल कर सकते है या फिर एक बेहतर लोकेशन पर मशीन इनस्टॉल कर सकते है. मशीन इनस्टॉलेशन के बाद आवश्यक वर्किंग कैपिटल, बिज़नस लायसेंस और बिज़नस की बेसिक जानकारी के साथ इस बिज़नस की शुरुआत कर सकते है जो कि आगे विस्तार से बताया गया है.

Mini Rice Mill Business in Hindi

मिनी राइस मिल का बिज़नस कितना लाभदायक है?

मिनी राइस मिल के बिज़नस को एक सही लोकेशन पर बेहतर बिज़नस प्लान के साथ सही रणनीति से शुरू करे तो यह बिज़नस निश्चित ही मुनाफा का बिज़नस हो सकता है. इसके मुख्य कारण है आज के समय में मिडिल क्लास और हाई क्लास के लोग पतला चावल खाना पसंद करते है. इसके अलावा होटल, रेस्टोरेंट और कार्यक्रमों में भी नियमित डिमांड बना रहता है. चावल की सेलिंग को ऑनलाइन और ऑफलाइन के साथ होलसेलर को भी बल्क मात्रा में सेल कर सकते है.

मिनी राइस मिल का बिज़नस कौन कर सकता है ?

मिनी राइस मिल बिज़नस में आवश्यक मशीन मिनी राइस मिल मशीन का प्रोसेस बहुत ही आसान है इस मशीन को कोई भी आसानी से ऑपरेट कर सकता है. इस बिज़नस को कोई भी 18 वर्ष के ऊपर का युवक, घरेलु महिलाएं, बेरोजगार, या नौकरीपेशा व्यक्ति भी पार्ट टाइम में भी कर सकता है.

मिनी राइस मिल मशीन की जानकारी और कीमत

मिनी राइस मिल मशीन की क़ीमत सिंगल हापर में 25 हजार से शुरू है जो कि साइज़ और मोटर की हार्स पावर के हिसाब से अलग अलग कैपेसिटी में आते है साथ ही डबल हापर में 45 हजार से शुरू है. नीचे मशीन सेलर का नम्बर दिया गया है सेलर से संपर्क कर अधिक जानकारी ले सकते है. Nayabusiness.in मशीन सेलर नही है इसलिए अच्छी तरह जाँच पड़ताल के बाद ही मशीन ख़रीदे.

मशीन सेलर डिटेल:– call +91-9340724708, +91-8827113713

मिनी राइस मिल मशीन का वर्किंग प्रोसेस

  • मिनी राइस मिल मशीन को ऑन करने के पहले प्री तैयारी करना होता है जिसमें
  • धान को हापर में डालने के लिए तैयार रखना, ध्यान रखे कि लोहे के टुकड़े इत्यादि न हो.
  • वेस्टेज और चावल के लिये थैला या बोरी इत्यादि रखे.
  • मेन स्विच को ऑन करके वोल्टेज को चेक करें.
  • प्री तैयारी के बाद मशीन को ऑन करना है
  • मशीन ऑन के बाद हॉपर में धान को डालना.
  • हॉपर के डिस्चार्ज वाल्व को धीरे-धीरे से ओपन करना.
  • मशीन में दिये हुए डिजिटल कैटलाग के हिसाब से मशीन को रन करना न अधिक स्पीड और न स्लो.
  • स्मूथ ऑपरेटिंग के लिए मशीन के साउंड और डिजिटल कैटलाग के हिसाब से ऑपरेट करना है.
  • पूरा धान रिसीविंग हॉपर और राइस डिस्चार्ज हॉपर से बाहर आने के बाद ही ऑफ करना है.

मशीन में वार्रेंटी और गारेंटी

ज्यादातर मिनी राइस मिल मशीन में 1 इयर का ही वार्रेंटी और गारेंटी होती है, कोई-कोई कंपनी दो से 3 साल की भी वार्रेंटी देती है. हमने जो मशीन विडियो में दिखाया है उसमे खरीदने से लेकर 1 इयर की वार्रेंटी है. मशीन में किसी प्रकार की खराबी के लिए रिपेयर या रिप्लेस फ्री में किया जाता है.

मिनी राइस मिल मशीन में बिजली खपत

मिनी राइस मिल का बिज़नस यदि छोटे स्तर पर कर रहें है तो यह मशीनें प्रायः सिंगल फेज और थ्री फेज दोनों में आता है. इन्हें 220 से 230 volt बिजली की जरुरत पढ़ती है. ये मशीने बहुत ही कम बिजली की खपत करती है यदि दिन में 8 घंटे चलाते है तो मुश्किल से 3 से 4 यूनिट बिजली की खपत होती है. इससे आप अंदाजा लगा सकते है की चामिनी राइस मिल मशीन में कितनी बिजली की खपत होती है. आप मिनी राइस मिल की मशीन को घरेलु बिजली से असानी से चला सकते है.

लेकिन यदि आप माध्यम स्तर पर बिज़नस करे तो थ्री फेज की मशीन में लगभग 5 से 10 hp का मोटर होता है जिसमे 7.5 kw बिजली की खपत होती है.

मशीन को कैसे खरीद सकते है ?

यदि आप हमारे द्वारा विडियो में दिखाए गए मिनी राइस मिल की मशीन को खरीदना चाहते है. तो वर्तमान में पोस्ट के समय इसकी कीमत विडियो में बताया गया है जो समय के साथ घट या बढ़ सकता है. समय-समय में मशीन का मॉडल चेंज होते रहता है. मशीन (Mini Rice Mill Business in hindi) को खरीदने के लिए हम सेलर का नंबर निचे दे रहे है. nayabusiness.in मशीन का सेलर नहीं है. आप पूरी पूछताछ करने के बाद ही मशीन को ख़रीदे. यदि मशीन में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत होगी तो इसके लिए nayabusiness.in जिम्मेदार नहीं होगा.

मिनी राइस मिल मशीन का सेलर डिटेल्स:– call +91-9340724708, +91-8827113713

बिज़नस में लागत

मिनी राइस मिल के बिज़नस को अपने बजट के हिसाब से दो प्रकार से शुरू कर सकते है जो कि डिपेंड करता है आप कितनी लागत तक की मशीन खरीदेंगे. मशीन की लागत के हिसाब से बिज़नस की लागत तय होगा. तो आइये देखते है-

छोटे स्तर पर– इस प्रकार के बिज़नस के लिए मिनी राइस मिल मशीन सिंगल हॉपर की कीमते मात्र 25000 से शुरू है और कंबाइन 45 हजार से शुरू है. इस बिज़नस को यदि घर से प्रोडक्शन लेकर मार्केट में सेल करते है तो सेलिंग के लिए डिलीवरी गाडी की भी आवश्यकता होगी. बिज़नस की शुरुआत को किराए की गाडी से भी बुकिंग, लोडिंग और अनलोडिंग करा सकते है. यदि मिनी राइस मिल मशीन सिंगल हॉपर 25000 का मशीन खरीदते है तो इस बिज़नस को लगभग 50 से 60 हजार से शुरू कर सकते है. लेकिन यदि कंबाइन मिनी राइस मिल या कोमेर्सिअल यूज में 50 हजार की मशीन खरीदते है तो लगभग 1 से 1.25 लाख से इस बिज़नस की शुरुआत कर सकते है. यह मशीन 3 hp में 100 से 120 किलो प्रति घंटा कैपेसिटी में आता है जो कि सिंगल या थ्री फेज में होता है.

मध्यम स्तर– इसमें भी दो प्रकार की मशीन आती है पहला सेमी ऑटोमेटिक जो की 5 से 10 hp में 300 से 500 किलो प्रति घंटा कैपेसिटी में आता है यह थ्री फेज की मशीन होता है. इस मशीन की क़ीमत 90 हजार से शुरू है.

दुसरे प्रकार के मशीन फुल्ली ऑटोमेटिक होता है. मोबाइल ट्रेक्टर राइस मिल आता है जिसमे बिना ट्रेक्टर इंजन के 3.5 लाख के समथिंग और विथ ट्रेक्टर 7 लाख से ऊपर है. यह मशीन 15 hp 3 फेज में आती है. इस मशीन की कैपसिटी 1 टन पर हावर के समथिंग होता है.

राइस मिल का बिज़नस बड़े स्तर में भी किया जाता है जो कि राइस मिल का प्लांट लगा कर किया जाता है-

जिसमे कि यह राइस मिल प्लांट का सेट-अप होता है इसकी क़ीमत 23 लाख से शुरू है. यह मशीन 50 से 75 hp में 2 टन पर हावर कैपेसिटी से उपलब्ध है.

मिनी राइस मिल बिज़नस में कमाई

अन्तराष्ट्रीय बाजार में पतले चावल की कीमते बढ़ते ही रहता है बासमती चावल 80 से 90 रूपये था जो कि अभी 105 रूपये हो गया है. यही इजाफा विष्णु भोग की स्थिति में भी है. जबकि इस गति से धान की क़ीमत में इजाफा नही होता है. अन्तराष्ट्रीय मार्केट, उत्पादन और स्टोरेज का असर लोकल मार्केट में होता है. धान की क़ीमत से 1.5 से 2 गुनी चावल की क़ीमत होती है.

विष्णु भोग चावल की प्रति क्विंटल धान की क़ीमत 3200 के लगभग है और चावल की क़ीमत 5500 के लगभग. 1 क्विंटल धान का चावल बनाने में अधिकतम 3 यूनिट की खपत भी होती है. इस प्रकार 12 से 15 रूपये बिजली खर्च में अन्य खर्च करके 20 से 25 रूपये भी जोड़े तो भी 1.5 गुना प्रॉफिट बन रहा है.

राइस मिल बिज़नस में लायसेंस

मिनी राइस मिल के बिज़नस मे स्थानीय प्राधिकरण से परमिशन आवश्यक है.

अपने बिज़नस का बिज़नस रजिस्ट्रेशन उद्यम आधार के वेबसाइट से फ्री में कर सकते है.

इसके अलावा ट्रेड लायसेंस के अंतर्गत fssai से फ़ूड रजिस्ट्रेशन या फ़ूड लायसेंस की भी आवश्यकता होगी.

उपरोक्त लायसेंस की फार्मेल्टी के लिए हमने डिटेल में विडियो बनाया है जो कि चैनल में पहले से अपलोड है. पूरी जानकारी के लिए नीचे दिये गए विडियो लिक को अवश्य विजिट करें-

बिज़नस रजिस्ट्रेशन कैसे करे-https://youtu.be/CdvBtyI7cSE

बिज़नस लायसेंस डिटेल – https://youtu.be/kR8mSMQteqQ

बिज़नस की पूरी जानकारी कैसे ले ?

मिनी राइस मिल मशीन और बिज़नस की पूरी जानकारी के लिए निचे दिए गए विडियो को पूरा देखे. इस विडियो में हमने मिनी राइस मिल बिजनेस की पूरी जानकरी के साथ साथ, मशीन का लाइव प्रोसेस, लाइव डेमो, लाइसेंस, वारेंटी, मेंटेनेंस, लागत, मुनाफा को विस्तार से बताया है.

बिज़नस में ध्यान रखने योग्य बाते

मिनी राइस मिल से पतले चावल का प्रोडक्शन लेना चाहिए ताकि सेलिंग करने में दिक्कत न हो.

चावल की क्वालिटी और सफाई पर विशेष ध्यान दे.

अच्छी क़ीमत के लिए आकर्षक पैकिंग पर जरुर ध्यान दे.

समय-समय पर बिज़नस की मार्केटिंग करते रहें.

ऑफलाइन के अलावा ऑनलाइन सेलिंग पर भी ध्यान दे.

इस बिज़नस को विलेज एरिया के बजाय क़स्बा या सिटी में करना चाहिए.

यह भी पढ़े:-

राइस मिल लगाने में कितना खर्च आ जाएगा ?

राइस मिल बिज़नस को छोटे छोटे स्तर पर शुरू करे तो लगभग 3 लाख तक खर्च आएगा जिसमें के 50 हजार के आसपास वर्किंग कैपिटल भी लगेगा इस प्रकार 3.5 लाख के आसपास खर्च आ जाएगा.

चावल मिल के लिए कितनी जमीन की आवश्यकता होगी ?

2 मीट्रिक टन प्रति घंटा उत्पादन वाली मशीन से बिज़नस करते है तो लगभग 1 से 1.5 एकड़ जमीन की आवश्यकता होगी.

चावल का व्यापार क्या लायसेंस लगता है ?

GST कंपनी और बिज़नस रजिस्ट्रेशन के साथ फैक्ट्री लायसेंस,fssai लायसेंस pollution department से NOC लगेगा इसके अलावा लेबर की संख्या के हिसाब से PFA और ESIC रजिस्ट्रेशन इत्यादि.

तो दोस्तों कैसा लगा आज का यह लेख Mini Rice Mill Business in Hindi कैसा लगा आपको आप जरुर बताएं यदि आपक इस बिज़नस आईडिया Mini Rice Mill Business in Hindi में कुछ सुझाव है तो हमें कमेन्ट करके जरुर बताए. इसी प्रकार के नये-नये बिज़नस आईडिया, Mini Rice Mill Business in Hindi, small business ideas के लिए हमारे यूट्यूब चैनल Computervidya और वेबसाइट computervidya.com को अवश्य विजिट करिए.

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here