ऑक्सीजन सिलेंडर बिज़नस 2023 कैसे शुरू करें -Oxygen Cylinder business in hindi

ओक्सिजन सिलेंडर का व्यापार कैसे शुरू करें, लागत, कमाई, खर्च, मशीन, लाइसेंस, रिस्क, मार्केटिंग ( How to Start Oxygen Cylinder Business Hindi, manufacturing, Business Plan, income, Machine, Machine cost)

Oxygen Cylinder business in hindi: ओक्सिजन सिलेंडर का व्यापार भारत में शुरू करने के लिए एक यूनिक बिजनेस आइडियाज है. जिसे आप किसी भी शहरी इलाके में शुरू करके अच्छा प्रॉफिट ले सकते है. ओक्सिजन सिलेंडर का बिजनेस की डिमांड आप कोरोनाकाल में देख ही चुके है.

यह एक ऐसा सदाबहार बिजेनेस है जिसकी डिमांड कभी कम नहीं होने वाली है. ओक्सिजन सिलेंडर के व्यापार हमेशा चलने वाला व्यापार है. अतः आज के इस लेख में हम आपको ओक्सिजन सिलेंडर के बिजनेस की पूरी जानकारी देंगे. बिजनेस की जानकरी के साथ में मशीन, प्रॉफिट, इन्वेस्टमेंट और खर्च के बारें में बताएँगे.

ऑक्सीजन सिलेंडर बिज़नस 2023 कैसे शुरू करें -Oxygen Cylinder business hindi

वर्तमान में कोरोनाकाल के सेकंड वेब में ऑक्सीजन की बहुत ज्यादा कमी हो रही है. ऑक्सीजन की कमी से लोगो की डेथ हो रही है. आप इसका आकड़ा देख के इसकी गंभीरता को समझ सकते है. ऐसे स्थिति में ऑक्सीजन की कमी को कण्ट्रोल करने के लिए केंद्र सरकार बड़े लेवल पर बड़े-बड़े फैसला ले रहे है. विभिन्न प्रकार के प्लानिंग कर रहे है कि, कही से तो ऑक्सीजन की कमी की पूर्ति की जा सके.

Oxygen Cylinder business in hindi

दोस्तों ऐसे में बिज़नस की नजरिये से देखें तो, यह इंडिया के लिए बेस्ट बिज़नस अवसर है. इस समय यदि आप ऑक्सीजन बिज़नस (Oxygen Business) के बारें में सोच रहे है तो यह बिलकुल समय के हिसाब से बेस्ट बिज़नस आइडियाज (new medical business india) है. इस बिज़नस (Oxygen Business) को करके न सिर्फ आप मानवता की सेवा करेंगे बल्कि अच्छा खासा मुनाफा भी कमा सकते है.

पहले यदि आप ऑक्सीजन बिज़नस (Oxygen Business in Hindi) के बारें में सोचते तो पहले बहुत ज्यादा इसमें ताम झाम रहता था. विभिन्न प्रकार के लाइसेंस और अप्रूवल से गुजरना पड़ता था. लेकिन अभी की समस्या को देखते हुए सरकार ने इस समस्या को बहुत ही असान कर दिया है. यदि आप इसके पुरे प्रोसेस को कर लेते है तो आपको केवल 24 घंटे के अन्दर इसका अप्रूवल मिल जायेगा.

यह भी पढ़े: बरसाती मौसम के 10 बेस्ट बिज़नस

ऑक्सीजन बिज़नस के लिए लाइसेंस

दोस्तों यदि आप ऑक्सीजन बिज़नस (Oxygen plant India) की शुरुवात करना चाहते है तो कंपनी का रजिस्ट्रेशन, GST, MSME से रजिस्ट्रेशन, फायर से रजिस्ट्रेशन की जरुरत होगी. ऑक्सीजन बिज़नस के लाइसेंस के विस्तार से जानकारी के लिए निचे दिए गए विडियो को जरुर देखें.

ऑक्सीजन बिज़नस के लिए इन्वेस्टमेंट

ऑक्सीजन मैन्युफैक्चरिंग बिज़नस (Oxygen Manufacturing Business) के इन्वेस्टमेंट की बात करें तो इसके लिए आपको मुख्य दो इन्वेस्टमेंट की जरुरत पढेगी. जिसमे पहला मशीनरी का और दूसरा बिज़नस को सेटअप / फाउंडेशन करने के लिए पड़ेगी. इसके अलावा आपको ऑक्सीजन की ट्रांसपोटिंग के लिए डिलीवरी वैन की जरुरत होगी. ऑक्सीजन की डिलीवरी वैन को आप किराये / सेकंड हैण्ड भी उपयोग कर सकते है.

यदि ऑक्सीजन मैन्युफैक्चरिंग मशीन (Oxygen making machine) की बात करें तो यह केवल 6 लाख 50 हजार से स्टार्ट है. जो 10 लाख, 14 लाख, 30 लाख और 1 करोड़ की विभिन्न वेराइटी में उपलब्ध है. आप इनकी कीमत और प्रोडक्शन कैपेसिटी को इंडियामार्ट वेबसाइट से चेक कर सकते है.

oxygen Business - how to start oxygen business in india 2021

मशीन के सेटअप करने के लिए आपको फाउंडेशन की जरुरत होगी. जिसमे ऑक्सीजन फिलिंग, ऑक्सीजन बोटलिंग, पार्किंग सभी का जगह सेपरेट होना चाहिए. इसके अलावा आपको ऑफिस की सेटअप की जरुरत होगी. तो इस प्रकार के खर्च की जरुरत होगी.

यह भी पढ़े: राइस मिल बिजनेस कैसे शुरू करें

तो इस तरह यदि हम ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Business investment) के टोटल इन्वेस्टमेंट की बात करें तो यदि आप 6 लाख की मशीन खरीदते है तो आपको 10 से 12 लाख की इन्वेस्टमेंट करने की जरुरत होगी. इसी प्रकार यदि आप 10 लाख की मशीन खरीदते है तो आपको 18 से 20 लाख की इन्वेस्टमेंट करने की जरुरत होगी.

बिज़नस के लिए वर्क स्पेस

ऑक्सीजन मैन्युफैक्चरिंग बिज़नस (Oxygen Business 2021) के लिए जगह की बात करें तो आपको कम से कम 1800 से 2000 Sqft जगह की जरुरत होगी. जिसमे से 1000 से 1200 Sqft जगह केवल मशीन के लिए उपयोग होगा. इसके अलावा ऑक्सीजन प्लांट के बोत्तलिंग, रिफिलिंग और पार्किंग के लिए अन्य स्पेस की जरुरत होगी. इस प्रकार यदि देखा जाये तो इस ऑक्सीजन बिज़नस (Oxygen Business) के लिए आपको 2000 Sqft जगह की जरुरत होगी.

यह भी पढ़े: ड्रापशिपिंग बिजनेस क्या है?

बिज़नस के लिए लोन

यदि आप ऑक्सीजन बिज़नस (Oxygen Business plan) का प्लान कर रहे है तो इसके लिए केंद्र सरकार से लोन आपको असानी से मिल जायेगा. ऑक्सीजन बिज़नस के लिए लोन आपको CGRMSE (सूक्ष्म एवं लघु उद्यम क्रेडिट गारेंटी फंड ट्रस्ट) से आपको 2 करोड़ तक का लोन मिल जायेगा. साथ ही आप स्टैंड उप इंडिया और प्रधानमंत्ती मुद्रा योजना की तहत 25 लाख का लोन ले सकते है.

बिज़नस के लिए डॉक्यूमेंट

ऑक्सीजन बिज़नस (Oxygen Business ideas) के लिए दो प्रकार के डॉक्यूमेंट की जरुरत होगी. जिसमे पहला पर्सनल डॉक्यूमेंट और दूसरा प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट है. पर्सनल डॉक्यूमेंट में वोटर आईडी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, फर्म के करंट अकाउंट, फोटोग्राफ और मोबाइल नंबर की जरुरत होगी. प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट में यदि जमींन आपके नाम में है तो उसका पेपर और यदि लीज या रेंट में है तो, उसका डॉक्यूमेंट और NOC की जरुरत होगी.

यह भी देखे: गाँव में सबसे ज्यादा चलने वाले 20 बिजनेस

बिज़नस की मार्केटिंग और सेल्लिंग

वर्तमान में ऑक्सीजन बिज़नस (Oxygen making Business) के लिए आपको मार्केटिंग और सेल्लिंग की टेंशन लेने की जरुरत नहीं है. देश के किसी भी कोने में आप ऑक्सीजन का मैन्युफैक्चरिंग (oxygen plant) कीजिये इस समय ऑक्सीजन का डिमांड इतना अधिक है की आपको मार्केटिंग और सेल्लिंग में कुछ करने की जरुरत ही नहीं है. हाँ लेकिंन जब आप ऑक्सीजन का मैन्युफैक्चरिंग करेंगे तो शुरवात में लोगो की जानकारी के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रचार की जरुरत होगी.

यह भी देखे: जेम पोर्टल से 10 हजार महिना कमाए

बिज़नस के लिए मैन पॉवर

ऑक्सीजन मैन्युफैक्चरिंग बिज़नस (new medical business india) को शुरू करने के लिए आपको कम से कम 10 से 12 लोगो की जरुरत होगी. बाद में जब आप बिज़नस को बढ़ाएंगे तो और अधिक मैन पॉवर की जरुरत पड सकती है.

तो दोस्तों उम्मींद करता हु यह लेख ऑक्सीजन सिलेंडर बिज़नस 2023 कैसे शुरू करें -Oxygen Cylinder business in hindi आपको बहुत पसंद आया होगा। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो लाइक करें। और इन्हें लोगो को शेयर करें, ताकि वो भी अपने एरिया में शुरू करके अच्छी मुनाफा ले सके।

यदि आप कोई सवाल आप पूछना चाहते है तो निचे Comment Box में जरुर लिखे और अगर आपके को सुझाव है तो जरुर दीजियेगा। दोस्तों हमारे अन्य वेबसाइट nayabusiness.com एवं YouTube चैनल Computervidya को अगर आप अभी तक सब्सक्राइब नहीं किये तो तो जरुर सब्सक्राइब कर लेवें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here