50+ सबसे लाभदायक फार्मिंग बिज़नेस आइडियाज 2023 (50+Farming Business Ideas in Hindi)

Farming Business Ideas in Hindi

हमारा देश एक कृषि प्रधान देश है जिसके चलते हमारे देश में लाखो लोग कृषि को व्यवसाय के रूप में चुनते है और लाखों की आमदनी लेते है. यदि आप भी कृषि के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते है तो यहाँ हजारो ऐसे कृषि से जुड़े बिजनेस मिल जायेंगे जिससे आप मोटी कमाई कर सकते है.

अतः आज के इस लेख में हम आपके लिए 50+ Farming Business Ideas in Hindi लेकर आये है जिसे आप भी शुरू करके एक अच्छा प्रॉफिट ले सकते है. तो देर किस बात की आइये दोस्तों देखते है:-

Table of Contents

50+ फार्मिंग बिज़नेस आइडियाज(Farming Business Ideas in Hindi)

पोल्ट्री फार्म बिजनेस

पोल्ट्री फार्म बिजनेस वास्तव में बहुत फायदेमंद हो सकता है। इसमें अधिकतर लागत सिर्फ मुर्गियों को खिलाने वाले दाने की होती है जो कि बहुत सस्ते भी होते हैं। इसके अलावा इस बिजनेस में आपको दूसरे लोगों से बहुत कम्पटीशन का सामना करना पड़ता है जो कि इसे और भी अधिक फायदेमंद बनाता है। आप अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए अन्य पशुधन बिजनेस भी शामिल कर सकते हैं।

आज के समय ऐसे बहुत से लोग है जो बहुत पहले से ही पोल्ट्री फार्म का बिजनेस कर रहे है. इस बिजनेस के साथ बहुत से अपना खेती का भी काम कर रहे है. ऐसे में अगर आप भी इस बिजनेस को करने के बारे में सोच रहे है तो इसके लिए सबसे पहले आपको जगह का चुनाब करना होगा. जिसे आप इस बिजनेस को 50 से 60 हजार में शुरू कर सकते है.  ‍

पोल्ट्री फार्म बिजनेस

वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन

वर्मी कम्पोस्ट उद्योग एक लाभदायक कृषि बिजनेस आइडिया है जो कम निवेश के साथ शुरू किया जा सकता है। इस उद्योग को शुरू करने के लिए आपको जरूरत होगी एक कमर्शीय वर्मीकम्पोस्टिंग यूनिट की जिसको आप अपने घर के निकट स्थान पर स्थापितकर सके

वर्मीकम्पोस्ट का निर्माण कीटाणुओं द्वारा होता है जो भूमि के उर्वरक के रूप में काम करते हैं। इस तरह की कम्पोस्ट निर्माण प्रक्रिया कम लागत में विशेषज्ञों के निर्देशन में संभव है। वर्मीकम्पोस्ट को स्थानीय कृषकों, बागवानों और कमर्शियल बगीचों के लिए उर्वरक के रूप में बेचा जा सकता है।

 वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन

एग्रोकेमिकल मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस

एग्रोकेमिकल बिजनेस एक अच्छा पूंजीबनाने वाला बिजनेस है। इस बिजनेस में उत्पादों के विकास एवं उत्पादन के लिए अधिक तकनीकी ज्ञान और उच्च श्रेणी के खाद्य तत्वों का उपयोग किया जाता है। साथ ही इस बिजनेस को शुरू करने के लिए बहुतअधिक तकनीकी ज्ञान का होना जरुरी है.

एग्रोकेमिकल बिजनेस में उपयोग होने वाले केमिकल और अन्य उत्पादों के साथ-साथ, बाहरी कंपनियों द्वारा विकसित तकनीकों का भी उपयोग किया जाता है। इसलिए, बिजनेस में तकनीकी और अनुसंधानों के लिए बजट अधिक मात्र में लगती है.

Farming Business Ideas in Hindi

बायो फ़र्टिलाइज़र मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस

बायो फ़र्टिलाइज़र का उपयोग कृषि उत्पादन में वृद्धि करने के लिए किया जाता है  यहाँ एक अच्छा बिजनेस विकल्प माना जाता है.बायो फ़र्टिलाइज़र का बिजनेस मार्केट में बहुत तेजी से बढ़ रही है इस लिए इस बिजनेस का मार्केटिंग करना बहुत जरुरी है. ताकि आपका बिजनेस ग्राहकों तक पहुच सके.

यह भी देखें

कीटनाशक दवा का बिजनेस

आज के समय में ऐसे बहुत से युवा है जो खेती से जुड़े बिजनेस करने के बारे में सोच रहे है ऐसे में अगर आप कीटनाशक का बिजनेस शुरू करते है तो इसमें किसी भी प्रकार का कोई भी नुकसान नहीं होगा. क्योकि हमारे भारत में खेती किसानी बहुत जोरो सोरो से चलता है. ऐसे में कीटनाशक का बिजनेस शुरू किया जाये तो किसी भी प्रकार का कोई भी नुकसान नहीं होगा. क्योकि ये बिजनेस बहुत लम्बे समय तक चलने वाला होता है. जिसे आपकी कमाई भी बहुत होगी.

अगर आप इस बिजनेस को शरू करते है तो आपको इसके लिए लाइसेंस की जरूरत होगी. जिसको आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से बनावा सकते है. ‍

फूलों की खेती

फूलों की खेती एक मुनाफे वाला बिजनेस आइडियाज होता है जो कि कृषि उत्पादन सेक्टर के अंतर्गत आता है। इस बिजनेस की सबसे अछि बात ये है की फूलो की सबसे ज्यादा जरूरत शोभायमान, वसंत, विवाह, होटलों, रेस्तरां, ऑफिसों और घरों के लिए फूलों की जरूरत होती ही है. इसके अलावा, फूलों को बाजार में खरीदा जाता है और अन्य लोगों को बेचने के लिए उपलब्ध होते हैं।

इस बिजनेस में सफलता हासिल करने के लिए, आपको फूलों की पैदावार को सुनिश्चित करने वाले एक उचित खेती तकनीक का ज्ञान होना चाहिए। इसके अलावा, उचित बिक्री, प्रबंधन और पैकेजिंग तकनीकों का भी ज्ञान होना आवश्यक है। आप छोटी शुरुआत से शुरू कर सकते हैं जैसे कि अपने खेत में कुछ फूलों की खेती करना। धीरे-धीरे, आप अपने व्यवसाय का आकार बढ़ा सकते हैं और और अधिक फूलों की खेती करने लग सकते हैं।

flower  farming in hindi

मधुमक्खी पालन

आप सभी को तो पता ही होगा को मधुमक्खी पालन का बिजनेस हमारे भर देश में बहुत ही ज्यादा उभर रहा है. अगर आप इस बिजनेस को शुरू करे के बारे में सोच रहे है तो आप इस बिजनेस को छोटे या फिर बड़े दोनो स्तर में शुरू कर सकते है. ऐसे बहुत से लोग है जो खरती किसानी को छोड़ कर इस बिजनेस को कर रहे है. क्योकि इस बिजनेस में बहुत ही ज्यादा मुनाफा है.

अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते है तो इसमें इतना ज्यादा फायदा है की जो भी इस बिजनेस को कर रहे है वे कुछ ही महीनो में लाखो की कमाई कर रहे है. अगर आप अछ्ये तो इस बिजनेस को शुरू करने के लिए 2 से 5 लाख तक लोन भी ले सकते है. और अपना बिजनेस शुरू कर सकते है.

madhumakkhi farming business

दुग्ध उत्पादन

अगर आप कोई बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे है तो आप दूध का बिजनेस शुरू कर सकते है क्यों इस बिजनेस को को छोटे और बड़े स्तरमें शुरू कर सकते है. आप देखा ही होगा की गांव के लोग गाय पालते ही है. और दूध को अपने गांव में ही बेचते है. ऐसे में अगर आप दूध का बिजनेस शुरू करते है तो अच्छा खासा पैसा कमा सकते है

dudh ka bijnes

वृक्षारोपण फसल खेती

वृक्षारोपण फसल खेती एक महत्वपूर्ण बिजनेस विकल्प हो सकता है, जो बाकि फसलों से बहुत अलग होता है। इसमें फलों, मेडिकल और अन्य उपयोगों के लिए ताकतवर औषधियों का निर्माण करने के लिए आवश्यक वृक्षों की खेती शामिल होती है। इसके अलावा, वृक्षारोपण फसलें भूमि के आर्थिक महत्व को बढ़ाती हैं जो आपको बड़ी मात्रा में आय प्रदान कर सकता है।

मसाला खेती

मसाला खेती का बिजनेस करना एक बहुत ही अच्छा विकल्प है. जिसमे आप बहुत से प्रकार के मसालों की खेती कर सकते है. इस तरह के बिजनेस भारत के बहुत से राज्यों में किया जाता है. मसाला खेती में जीरा, धनिया, हल्दी, लाल मिर्च, काली मिर्च, अदरक और अन्य प्रकार के मसालों की खेती किया जाता है। जिसे आप अच्छा खासा कमाई किया जा सकता है.

masala business ideas

फल और सब्जी बिजनेस

आप सभी को पता ही होगाकी हमारे भारत में बहुत से मौसमी फल और सब्जिय का उत्पादन सबसे ज्यादा होता है. कटकी भर एक ऐसे देश है जहा तीन तरह के ऋतुऐ पाई जाती है. और जैसे जैसे ये ऋतुऐ बदलती है वैसे वैसे ही इसमें फल और सब्जिय पाई जाती है.  ऐसे में अगर आप फल और सब्जी का बिजनेस शुरू करते है तो अच्छा खासा कमाई कर सकते है

मछली पालन

मछली पालनके बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको एक उचित जगह चुना होगा जहां पानी की सुविधा होती हो। अगर आप छोटे स्तर पर इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो आप घर के पीछे या छत पर भी टैंक बनाकर मछली पालन शुरू कर सकते हैं।

इस बिजनेस में आप बहुत से प्रकार की मछलियों को पालन कर सकते हैं जैसे कि रोहू, कातल, मिर्गल, सिंघाड़ा, सालमन, तिलपिया, शैंगर, बारमूटा आदि। इनमें से जो मछली आपकी जगह पर सबसे ज्यादा लोकप्रिय होती है उसे आप उगाने के लिए चुन सकते हैं।

fish farming business

शहद प्रोसेसिंग

अगर आप कोई बिजनेस शुरू करना चाहते है तो शहद प्रोसेसिंगका बिजनेस शुरू कर सकते हैं। क्योकि शहद एक ऐसा उत्पाद है जो स्थानीय बाजार में लोकप्रिय होता है और इसका उपयोग भोजन, दवाई और सौंदर्य में किया जाता है। शहद की प्रोसेसिंग प्रक्रिया बहुत सरल होती है और इसके लिए कम निवेश में आपको मधुमक्खी पालन करना होगा उसके बाद आप शहद का बहुत से प्रकार जैसे कि लौंग शहद, शहद कंबल, अचार का शहद, तुलसी शहद आदि उत्पादों का निर्माण कर सकते हैं

honey processing business

सर्टिफाइड बीज उत्पादन

सर्टिफाइड बीजों की मांग बढ़ती जा रही है और यह एक बहुत अच्छा बिजनेस आइडियाज है सर्टिफाइड बीज उत्पादन के लिए, आपको अपने राज्य में संबंधित एजेंसी से पंजीकरण करवाना चाहिए। इसके अलावा, आप अनुबंध खेती के माध्यम से बीज प्राप्त कर सकते हैं जो कि एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

कोको प्रोसेसिंग यूनिट

कोको प्रोसेसिंग का बिजनेस उपभोग योग्य वस्तु नहीं है इस बिजनेस को शुरु करने के बाद आपको इन सभी प्रक्रिया को करना बहुत जरुरी है जैसे कोको फली को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटना पड़ता है. आप चाहए तो इसके लिए मशीनों का भी उपयोग कर सकते है कोको फली के भीतरी तत्वों को निकालने के लिए फली के टुकड़ों को एक विशेष प्रकार की मशीन में चलाया जाता है।इस प्रक्रिया को विकेंद्रीकृत कोको कहा जाता है।

कोको बीन को सुखाने के लिए खुले मैदानों में जरूरत पड़ेगी। इससे उसमें मौजूद नमी का स्तर कम हो जाता है और यह जमा होने के बाद बच्चे को बचाने में मदद करता है। सुखा कोको बीन को चकाया जाता है जिससे वह दानेदार कोको पाउडर बन जाता है। इसके बाद कोको पाउडर को अलग-अलग तरीकों से रिफाइन किया जाता

फंगीसाइड मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस

फंगीसाइड मैन्युफैक्चरिंग एक बहुत ही अच्छा लाभदायक बिजनेस आइडियाज हैक्योकि इस बिजनेस में बहुत से फंगीसाइड के उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला शामिल होती है, जिन्हें पौधों और फसलों को कवक से बचाने के लिए उपयोग किया जाता है। इस उद्योग में, फंगीसाइड के बहुत से रूपों में आते हैं, जैसे कि पाउडर, लिक्विड, गैस आदि। इस बिजनेस में मुख्य रूप से तीन प्रकार के फंगीसाइड पाए जाते है.  1 बायोफंगिसाइड, 2 सिंथेटिक फंगीसाइड, 3 फंगीसाइड नानोटेक्नोलॉजी।

हाइड्रोपोनिक उपकरण बेचना

हाइड्रोपोनिक उपकरण बेचना एक लाभदायक बिजनेस आइडियाज हो सकता है, क्योंकि यह एक आधुनिक खेती तकनीक है जो उच्च उत्पादकता और गुणवत्ता वाले फल, सब्जियों और पौधों की खेती करती है।

इस बिजनेस में सफलता प्राप्त करने के लिए, आपको अच्छे गुणवत्ता वाले मशीनों को बेचने वाली उन्नत तकनीकों की जानकारी होनी बहुत जरुरी है. इसके अलावा, आपको अपने ग्राहकों के लिए अच्छी गुणवत्ता वाले पौधों की पूरी जानकारी होनी चाहिए, ताकि आप अपनेइस बिजनेस में सफल हो सकें।

sabji ki kheti

कीटनाशक तैयार करना

कीटनाशक तैयार करने के लिए आपको बहुत से पदार्थों का उपयोग करना होगा, जिनमें रसायनों, जैविक तत्वों और उनके मिश्रण शामिल होते हैं। साथ ही इस समय, उपकरण और कौशल की भी जरूरत होती है।इसके अलावा, अपने उत्पादों की मार्केटिंग और बिक्री के लिए एक बिजनेस प्लान बनाना भी जरुरी है.

 सूक्ष्म पोषक तत्व मैन्युफैक्चरिंग

सूक्ष्म पोषक तत्व मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस उन लोगों के लिए बहुत लाभदायक हो सकता है जो खाद्य उत्पादों और खेती के उत्पादों के सूक्ष्म पोषक तत्वों की आपूर्ति को बढ़ाना चाहते हैं। सबसे लोकप्रिय वस्तुओं में से कुछ मैग्नीशियम सल्फेट, जिंक सल्फेट, कॉपर सल्फेट, मिश्रित सूक्ष्म पोषक तत्व स्प्रे, आदि हैं। यह बिजनेस खाद्य और कृषि उत्पादों में वृद्धि करने वाले विभिन्न सूक्ष्म पोषक तत्वों के निर्माण, पैकेजिंग और वितरण के लिए उपयोगी होता है।

पेस्टिसाइड फार्मूलेशन बिजनेस

पेस्टिसाइड फार्मूलेशन एक लाभदायक व्यवसाय हो सकता है, लेकिन इसमें आपको स्थानीय नियमों का ध्यान रखना होगा। कीटनाशक का उपयोग अनुमति प्राप्त करने के लिए आपको अपने स्थानीय सरकार के नियमों का पालन करना होगा। आपको यह भी सुनिश्चित करना होगा कि आपके उत्पादों में उपयोग किए जाने वाले कीटनाशक स्वस्थ और सुरक्षित हैं। इस व्यवसाय में सफलता प्राप्त करने के लिए, आपको अपने उत्पादों की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए नवीनतम तकनीकों और विज्ञापन के माध्यम से अपनी ब्रांड पहचान बनाने की आवश्यकता होगी।

फलों की खेती

फलों की खेती बागवानी में सम्मिलित है जो कि एक बड़ा और आर्थिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्र है। इस व्यापार में कई फसलों की खेती होती है जैसे कि सेब, आम, अंगूर, नाशपाती, संतरा, नींबू, इत्यादि. फलों की खेती के लिए उन्नत तकनीक, उत्कृष्ट बीज, उन्नत सिंचाई प्रणाली, खाद और कीटनाशक का उपयोग किया जाता है।

सब्जी की खेती

सब्जी की खेती एक लाभदायकबिजनेस आइडियाज है जो छोटे से लेकर बड़े किसानों के लिए बेहद फायदेमंद होता है। सब्जी फसलें सभी उम्र के लोगों के लिए स्वस्थ खाने का महत्वपूर्ण होती हैं इस लिए इसका डिमांड मार्केट में रोजाना बढ़ते जाता है. इस खेती को कम खर्च में शुरु कर के अच्छा कमाई कर सकते है.

बेकरी का बिजनेस

बेकरी का बिजनेस एक बहुत अच्छा बिजनेस आइडियाज है इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप कुछ जरुरी चीजो की जरूरत होगी. जैसे आटा, चीनी, मक्खन, अंडे, तेल आदि का उपयोग किया जाता है। आई बेकरी बिजनेस के साथ साथ नमकीन, मिठाई, चॉकलेट, केक, पास्ट्री आदि भी बना सकते हैं जिसको आप ऑनलाइन और ओफ्लिने दोनों तरीको से बेच सकते है.

bekari ka bijnes

यह भी पढ़े :- 

केला वेफर बनाना

केला वेफर का बिजनेस आजकल बहुत लोकप्रिय हो रहा है। केले में कई पोषक तत्व होते हैं जो हमारे शरीर के लिए फायदेमंद होते हैं। ऐसे बहुत से लोग है जो फल खरीदने के लिए मार्केट जाते है इसलिए इस व्यवसाय के लिए स्थानीय बाजार में एक अच्छा नेटवर्क होना चाहिए। इसके अलावा, आपको अपने उत्पाद की पैकेजिंग पर भी ध्यान देना चाहिए ताकि वह आकर्षक और सुरक्षित हो।  

टोकरी बनाना

टोकरी बनाने के लिए आप बाजार से सस्ते और उचित मशीन की खरीद कर सकते हैं और उन्हें इस बिजनेस  में उपयोग कर सकते हैं। आप यह बिजनेस छोटे स्केल पर शुरू कर सकते हैं  

झाड़ू बनाना

झाड़ू बनाने का बिजनेस एक बहुत ही अच्छा बिजनेस आइडियाज है क्योकि झाड़ू का यूज हम घर, ऑफिस को साफ करने के लिए बहुत होता है. इस बिजनेस को आप छोटे स्तर पर शुरू कर सकते हैं जिसके लिए आपको बहुत से चीजो की जरूरत होगी जैसे रबड़, प्लास्टिक या झाड़ू की बाल के लिए अलग-अलग रंग और आकार इत्यादि. साथ ही आप इसके लिए मशीन भी ले सकते है. जिसे आपका झाड़ू बहुत जल्दी बनेगा.

काजू प्रोसेसिंग

काजू प्रोसेसिंग एक बहुत लाभदायक बिजनेस आइडियाज है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कुछ मशीने की जरूरत पड़ेगी. आप चाहे तो अपना खुद का काजू प्रोसेसिंग का बिजनेस शुरू कर सकते है. लेकिन इस बिजनेस में सफल होने के लिए, आपको कच्चे काजू की नियमित आपूर्ति की जरूरत होगी, जो आप निजी स्रोत से या दलालों के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

फ्लौर मिलिंग

अगर आप कोई बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे है तो आप फ्लौर मिलिंग  का बिजनेस शुरू कर सकते है क्योकि आटे की जरूरत तो हमारी दैनिक भोजन में रोजाना होता ही है. तो आप अपनी इस आटा पिसाई के बिजनेस के छोटे या फिर बड़े स्तर में शुरू कर सकते है जिसके लिए आपको ज्यादा पैसा की जरूरत भी नहीं पड़ेगी.

फल और सब्जी कोल्ड स्टोरेज का व्यवसाय

अगर आप भी खेती से जुड़े कोई बिजनेसशुरू करने के बारे में सोच रहे है जो बहुत कम इन्वेस्टमेंट में हो जाये. तो आप फल और सब्जी स्टोरेज का बिजनेस शुरू कर सकते है. बस इस बिजनेस को शुरू करने से अफ्ले आपको थोडा ज्यादा पैसा इन्वेस्टमेंट करने होंगे उसे बाद आप अच्छा खासा कमाई कर सकते है.

चाय उगाना

आपको तो पता ही है की हमारे देश में चाय का कितना ज्यादा महत्व है. क्योकि सुबह लोगो को चाय पिए बिना शन्ति नहीं मिलती है. क्योकि चाय पिने के सारी थकान दूर होता है ऐसे में अगर आप चाय का बिजनेस शुरू करते है तो अच्छा कमाई कर सकते है.

मक्का की खेती

अगर आप मक्के की खेती करते है तो ये एक सदाबहार बिजनेस आइडियाज है जो एग्रीकल्चर बिजनेस के अंदर आता है. जिसको आप अलग अलग समय में अलग अलग खेती कर सकते है. अगर आपके पास कुछ जमीन है तो आप इस बिजनेस को बड़ी आराम से कर सकते है. बस इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप 40 से 50 रूपये की निवेश करना होगा.

गुड़ का बिजनेस

आपको तो पता ही है की गांव हो या शहर गुड की मांग हमेशा रहती ही है क्योकि गुड में कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटैशियम फॉस्फोरस, आयरन और जिंक जैसे तत्व पाए जाते है जो हड्डियों, दांतों और शरीर के अन्य हिस्सों के लिए अत्यंत उपयोगी होते हैं। इसके अलावा, गुड़ खाने से शरीर में ऊर्जा का स्त्रोत भी मिलता है। गुड़ को आमतौर पर चाय, कॉफ़ी, दूध और मिठाई आदि में उपयोग किया जाता है।

अचार बनाना

आप अचार बनाने का बिजनेस शुरू करना चाहते है तो उसके लिए आपको अचार बनाने का सामग्री लेना होगा और उसको तैयार करना होगा. अगर आपको बहुत प्रकार के जैसे कि नींबू का अचार, मिर्च का अचार, आम का अचार इत्यादि बना आता है तो आप इस बिजनेस को बहुत कम निवेश में शुरू कर सकते है.

aachar ka bijness

आलू के चिप्स बनाना

आप आलू के चिप्स बनाने के साथ साथ ही फ्रेंच फ्राइज़ का बिजनेस शुरू कर सकते है. बस इसके लिए आपको कुछ मशीनों की जारूरत पड़ेगी. जो आलू को चिप्स और फ्रेंच फ्राइज़ बनाने में आपकी मदद करेगी. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कम पूंजी का निवेश करना होगा.

​​चावल मिलिंग

अगर चावल मिलिंग शुरू करने के बारे में सोच रहे है तो ये बिजनेस आपके लिए बहुत फायदे का हो सकता है. लेकिन अगर आप ऐसे इलाके में रहते है जहा खेती की जाती है तो ये बिजनेस आपको बहुत अच्छा कमा कर देगा. बस इस बिजनेस को शुरू करने से आपको आपको एक अच्छा जगह और चावल को पिसने के लिए मशीन लेनी होगी. इसके साथ ही आपको कुछ और मशीने लेने होगे जैसे पैकिंग मशीन, चावल स्टोरेज स्पेज इत्यादि, अगर आप चाहे तो इस बिजनेस को मध्यम से लेकर बड़े पूंजी निवेश तक के लिए उपलब्ध है।

सोयाबीन प्रोसेसिंग

सोयाबीन प्रोसेसिंग के बिजनेस को आप बहुत कम पूंजी में शुरू कर सकते है. ऐसे बहुत से सोयाबीन फर्म्स भी है जिसमे सोयाबीन दाने, सोया चंक्स, सोया दूध और सोयाबीन तेल को बहुत ही ज्यादा यूज करते है. साथ आप सोयाबीन के दानो के मसाला से नमकीन भी बना सकते है. जैसे सोया चंक्स टॉस्ट, नूडल्स, स्यूप और भुने हुए स्नैक्स बनाने के लिए उपयोग कर सकते है. इसलिए अगर आप सोयाबीन प्रोसेसिंग बिजनेस शुरू कर अच्छा मुनाफे के साथ आपको अपनी निवेश को वापस करने में मदद कर सकते हैं।

मसाला प्रोसेसिंग

मसाला प्रोसेसिंग एक बहुत लाभदायक बिजनेस आइडियाज है। क्योकि मसाला का यूज हमारे देशभर में खाने में यूज करते है साथ इसका उपयोग दवा और केमिकल के रूप में भी किया जाता है.  इस लिए ही मार्केट में मसालों की डिमांड बहुत ज्यादा है.

सनफ्लोवर आयल प्रोसेसिंग

सूरजमुखी का तेल बनाने के लिए सनफ्लोवर के बीजों का उपयोग किया जाता है। ये बीज आपको बहुत आसानी से मिल जायेगा. साथ ही इया बिजनेस को आप अपने घर से भी शुरू कर सकते है. बस इसे लिए आपको कुछ सामानों की जरूरत पड़ेगी. जैसे मशीने, संफ्लोवर की बीज तेल को निकलने के लिए शीशे इत्यादि की जरूरत होगी.   

चाय प्रोसेसिंग मिल

चाय प्रोसेसिंग एक उपज बिजनेस आइडियाज है जिसमें आप चाय को उगाने के बाद बहुत से प्रक्रिया किया जाता है जैसे कि चाय के पत्तों को सुखाना, फेंकना, काटना, और भूनना। इसके साथ ही आपको इसमें चाय को पैक करने के लिए प्रोसेसिंग बहुत ही ज्यादा जरुरी है.  क्योकि आज के समय में चाय की मांग बहुत ही ज्यादा बढ़ गयी है. ऐसे में आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते है.

कपड़ा मिलिंग बिजनेस

कपड़ा मिल एक मैन्युफैक्चरिंग सुविधा है जहा पर आप बहुत प्रकार के वस्त्रो या कपडे बना सकते है ऐसे में अगर आप चाहए तो कपडे का मिल खो सकते है और अच्छा खासा पैसा कमा सकते है.

टूटी फ्रूटी बनाना

टूटी फ्रूटी बनाने के लिए आपको फलों को काटने और उन्हें एक बड़े बर्तन में मिलाने की जरूरत होगी. इसके बाद आप फलो में चीनी, पानी, चीनी सिरप, चावल के आटे, अमोनिया आदि को मिलाकर एक डबल बॉयलर में ढककर पकाना होगा. उत्पाद को चारे से ढक दिया जाता है और फिर उसे छोटे छोटे टुकड़ों में काटा जाता है। इसके बाद, टूटी फ्रूटी को खाने के लिए पैक किया जाता है। आप इस व्यवसाय को घर पर शुरू कर सकते हैं और उपलब्ध सामग्री के आधार पर मूल्य निर्धारित कर सकते हैं। इस व्यवसाय को बढ़ाने के लिए, आप अलग-अलग फलों के साथ खुशबू वाली टूटी फ्रूटी, रंगीन टूटी फ्रूटी आदि बना सकते हैं।

कृषि क्लिनिक सेण्टर

अगर आप एग्रीक्लिनिक का बिजनेस शुरू करते है तो आपके लिए ये बिजनेस आइडियाज बहुत लाभदायक हो सकता है क्योकि ये बिजनेस यह सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला को पूरा करता है। जैसे सूची में मृदा परिक्षण, जलीय कृषि के लिए जल परीक्षण, पोषक तत्व इत्यादि. अगर आप चाहए तो इस बिजनेस को दो तरीको से शुरू कर सकते है. अगर आप चाहए तो बाहुत से सेवाओं एक साथ ही शुरू कर सकते है. या फिर एक या दो से सेवाओं से भी कर सकते है.

कृषि परामर्श केंद्र

यदि आप कृषि विषय परामर्श बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपने विशेषज्ञता के आधार पर विभिन्न सेवाओं की पेशकश करनी होगी। लोगो को कुछ ऐसे सेवाएं देनी होगी. जैसे कि फसलों के लिए खाद और कीटनाशक के लिए सलाह, फसल संरक्षण के लिए सलाह, नई तकनीकों के लिए सलाह आदि। आप लोगो को इस सेवाओ की जानकारी देने के लिए सोशल मिडिया के माध्यम से मार्केटिंग कर सकते है.   

कोल्‍ड चेन बिजनेस

कोल्ड चेन का बिजनेस एक अच्छा बिजनेस विकल्प है, अगर आप ऐसे क्षेत्र में रहते हैं जहाँ ताजे उत्पादों की मांग ज्यादा होती है। तो आप इस बिजनेस को शुरुआत में बहुत कम निवेश में शुरू कर सकते है.

कोल्ड स्टोरेज

कोल्ड स्टोरेज एक लाभदायक बिजनेस हो सकता है, खासकर जहाँ खाद्य उत्पादों के स्टोरेज की मांग होती है। यहबिजनेस उन क्षेत्रों में भी सफल हो सकता है जहां फल और सब्जियों का उत्पादन बहुत होता है। इस व्यवसाय के लिए, आपको सबसे पहले एक स्थान खोजना होगा जहाँ आप अपने कोल्ड स्टोरेज को स्थापित कर सकते हैं।

फूलवाला बिजेनस

फूल का बिजनेस आप से प्रकारों में शुरू कर सकते है, जैसे कि फूलों की खेती, गुलदस्ते की खरीद, फूलों की डिजाइनिंग और बुकिंग, फूलों की डिलीवरी आदि। यदि आपके पास अच्छी विक्रेता नेटवर्क और बिजनेस को शुरूकरने के लिए उपयुक्त स्थान है, तो आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस में आपको फूलों की खेती या गुलदस्तों की खरीद करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं होगी.  बल्कि आप इन्हें स्थानीय विक्रेताओं से खरीद सकते हैं।

ग्रीन हाउस परामर्श

ग्रीनहाउस बिजनेस को सफल बनाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखनाबहुत जरुरी होता है। यहां कुछ मुख्य टिप्स हैं जो आपको ग्रीनहाउस परामर्श देने में मदद कर सकते हैं सबसे पहले आपको ग्रीनहाउस के लिए सही स्थान चुनना बहुत जरुरी है। क्योकि आप एक ऐसा स्थान चुनें जहां सूर्य की रोशनी और हवा अच्छी तरह से आती होती है। यह उत्पादकता में फर्क ला सकता है। यदि आपके पास सही ज्ञान और कौशल है, तो आप इस व्यवसाय को कम या बिना पूंजी निवेश के शुरू कर सकते हैं।

सिंचाई व्यवसाय

खेती करना और खेती में सिचाई करने का बिजनेस बहुत अच्छा बिजनेस आइडियाज है. क्योकि कोई भी खेती करने के लिए सबसे ज्यादा जरुरी सिचाई करना होता है. इन सेवाओं के साथ, एक सिंचाई संबंधी व्यवसाय भी जल संचयन के लिए सॉलर पंप, रोटरी स्प्रिंकलर, ड्रिप इरिगेशन सिस्टम, स्प्रिंकलर सिस्टम आदि की भी बिक्री कर सकता है।

लैंडस्केप विशेषज्ञ

आप एक लैंडस्केप विशेषज्ञ की सेवाओं के बारे में जानना चाहते हैं। एक लैंडस्केप विशेषज्ञ उन व्यक्तियों में से होता है जो मानव बस्तियों के बाहर के स्थानों का डिज़ाइन और विकास करने में विशेषज्ञ होते हैं। इन सेवाओं में साइट विश्लेषण, साइट सूची, भूमि योजना, रोपण डिजाइन, ग्रेडिंग, तूफानी जल प्रबंधन, टिकाऊ डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग विनिर्देश शामिल होते हैं।

ऑर्गेनिक स्टोर

ऑर्गेनिक खाद्य पदार्थों की मांग तेजी से बढ़ रही है और ऑर्गेनिक स्टोर एक अच्छा बिजनेस विकल्प है। इस बिजनेस को शुरू करने से पहले कुछ जानकारी होना बहुत जरुरी है. इस के लिए आपको एक अच्छा वेबसाइट और मार्केटिंग योजना बनानी होगी.

सॉइल टेस्टिंग सर्विस

सॉइल टेस्टिंग सर्विस खेत के मालिकों और किसानों के लिए बहुत अच्छा बिजनेस आइडियाज है क्योंकि यह उन्हें उनकी मिट्टी की गुणवत्ता के बारे में जानकारी प्रदान करता है। यह उन्हें अपनी खेती की उपज बढ़ाने और खेती की लागत कम करने में मदद करता है।

आप इस बिजनेस के लिए प्रयोगशाला के मशीने और परीक्षण एजेंटों को किराए पर ले सकते हैं और खेत के मालिकों को सेवा प्रदान कर सकते हैं। आप इसे अधिक लाभदायक बनाने के लिए ऑनलाइन सॉइल टेस्टिंग सर्विस भी प्रदान कर सकते हैं।

कम खर्च मे नये बिज़नेस (लघु उद्योग) आइडिया (कम लागत का बिजनेस)

  1. रिक्रूटमेंट फ़र्म (Recruitment Firm)
  2. रियल स्टेट कंसल्टेंसी (Real Estate Consulting)
  3. ऑनलाइन मार्केटिंग (Online Shopping Portals)
  4. ऑनलाइन ब्लॉगिंग और खुद की वैबसाइट बनाना (Blogging and Website)
  5. इवैंट मेनेजमेंट फ़र्म (Event Management)
  6. ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (Training Institute)
  7. ज्वेलरी बनाना (Jewel Making)
  8. महिलाओ के लिए जिम
  9. मोबाइल फूड कोर्ट (Mobile Food Vendor)
  10. वैडिंग प्लानर (Wedding Planner)
  11. कोचिंग इंस्टीट्यूट (Coaching)
  12. मैट्रीमोनी सर्विस
  13. योगा इन्स्ट्रक्टर (Yoga Instructor)
  14. इनटिरियर डिज़ाइनर (Interior Design)
  15. ऑनलाइन किराना शॉप (Kirana or Grocery Store)
  16. इंश्योरेंस एजेंसी
  17. फेस्टिवल गिफ्ट बिजनेस
  18. मैन पावर रिसोर्सिंग
  19. आइसक्रीम पार्लर
  20. फोटोकॉपी शॉप
  21. फाइनेंशियल प्लैनिंग सर्विस
  22. ब्यूटी और स्पा
  23. गेम स्टोर
  24. कार ड्राइविंग स्कूल
  25. सेकंड हैंड कार डीलरशिप
  26. होम पेंटर
  27. ऑनलाइन बुक स्टोर
  28. अपसाइकिल फर्नीचर बिजनेस
  29. एफिलिएट मार्केटिंग
  30. अगरबत्ती और मोमबत्ती बनाने का व्यवसाय
  31. घरेलू उत्पाद निर्माण जैसे पापड़ और अचार
  32. पेपर बैग बनाने का व्यवसाय
  33. डेकोरेशन आइटम बनाने का व्यवसाय
  34.  टेलरिंग शॉप
  35. दोने पत्तल बनाने का व्यवसाय
  36. टिफिन सर्विस
  37. मछली पालन
  38. जूट के बैग बनाने का व्यवसाय
  39. पैकेजिंग का बिजनेस
  40. स्पोर्ट्स के सामानों की दुकान
  41. महिलाओं के कपड़ों की दुकान
  42. जनरल स्टोर
  43. घी बनाने का व्यवसाय
  44. अलग-अलग ब्यूटी प्रोडक्ट्स की दुकान
  45. सजावट के सामान की दुकान
  46. मोबाइल की मरम्मत की दुकान
  47. निर्यात-आयात
  48. कृषि उपकरण बेचना
  49. कृषि उत्पाद वितरण
  50. चीनी मिलिंग
  51. आइसक्रीम बनाना
  52. जैम जेली बनाना
  53. माइक्रोब्रायरी
  54. दूध प्रोसेसिंग
  55. प्याज का पेस्ट प्रोसेसिंग
  56. आलू पाउडर बनाना

यह भी पढ़े:-

FAQ

यदि गांव में स्मॉल बिजनेस शुरू करना है तो किन उद्योग को कर सकते हैं?

small business ideas

यदि आपको गांव में अपना लघु उद्योग शुरू करना है तो आप अनाज का बिजनेस कर सकते हैं या फोटोग्राफी का बिजनेस कर सकते हैं, किराने की दुकान शुरू कर सकते हैं, साइकिल अथवा मोटरसाइकिल को रिपेयर करसकते हैं

सबसे अच्छा लघु उद्योग कौन सा है?

खिलौने की दुकान
मोबाइल की मरम्मत की दुकान
तोहफ़े की दुकान
आइसक्रीम की दुकान
खाद्य पदार्थों की दुकान
स्पोर्ट्स के सामानों की दुकान
महिलाओं के कपड़ों की दुकान
जनरल स्टोर

तो दोस्तों उम्मींद करता की आपको 50+ सबसे लाभदायक फार्मिंग बिज़नेस आइडियाज [2023] (Farming Business ideas in Hindi 2023) आपको बहुत पसंद आया होगा। अगर आपको यह फार्मिंग बिजनेस आडियाज पसंद आया हो तो लाइक करें। और इन्हें लोगो को शेयर करें, ताकि वो भी इस 50+ फार्मिंग बिजनेस आडियाज को अपने एरिया में शुरू करके अच्छी मुनाफा ले सके।

यदि आप कोई सवाल आप पूछना चाहते है तो निचे Comment Box में जरुर लिखे और अगर आपके सुझाव है तो जरुर दीजियेगा। दोस्तों इसी प्रकार के नए बिज़नस आइडियाज, small business ideas, small business ideas, naya business के लिए आप हमारे अन्य वेबसाइट computervidya.com एवं YouTube चैनल Computervidya को अगर आप अभी तक सब्सक्राइब नहीं किये तो तो जरुर सब्सक्राइब कर लेवें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here