Footwear Business Plan in Hindi / जूता चप्पल की दुकान कैसे खोले?

Footwear Business Plan in Hindi

जूता -चप्पल का बिजनेस पुरे ग्लोबल में बहुत बड़ा मार्किट हैं. क्योंकि इस प्रोडक्ट का उपयोग दुनिया में पैदा लिए हर एक इंसान करता हैं चाहे वह महिलाऐं हो या पुरुष. ऐसे में आप इस बिजनेस को कर के अच्छी खासी मुनाफा कमा सकते हैं.

जूता- चप्पल का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस हैं जिसकी कोई सीजन नहीं होती सभी मौसम और सभी समय बिकने वाला प्रोडक्ट हैं. यह बिजनेस बहुत ही शानदार बिजनेस के साथ-साथ एक शानदार प्रोफिटेबल बिजनेस हैं.

यह बिजनेस ऐसा बिजनेस हैं. यदि आप इस बिजनेस को बहुत अच्छे ढंग से करते हैं. तो आपको लाखो-करोड़ो रुपए कमाकर यह बिजनेस आपको दे सकती हैं. इस बिजनेस को करने के लिए आपको मार्केट की विशेष नॉलेज होना चाहिए. आप शुरुवात में मार्केट एक्सपर्ट की राय से भी इस बिजनेस की शुरुवात एक बेहतरीन तरीका से कर सकते हैं. और अधिक से अधिक इस बिजनेस से मुनाफा कमा सकते हैं.

जुता-चप्पल की व्यवसाय को प्रारंभ करने के पूर्व आपको  इस व्यवसाय की गहन अध्ययन करना चाहिए. आपको इस बिजनेस में प्रोडक्ट मांग की जानकारी हो जाएगी. आप जूता-चप्पल को फैशन डिजाईनिग तथा क्वालिटी की डिमांड के हिसाब से रखेंगे जिससे की आपको  प्रोडक्ट ज्यादा स्टॉक करने की जरुरत नहीं होगी.

 जूता–चप्पल का बिजनेस कैसे शुरू करें?/How Start Shoe Slipper business in India

यदि जूता–चप्पल का बिजनेस करना चाहते हैं तो आप बिजनेस की शुरुवात के लिए आपको चाहिए –

  • सबसे पहले इस बिजनेस की अच्छी जानकारी ले.
  • मार्किट रिसर्च  करना और नॉलेज का होना अति आवश्यक हैं. 
  • ऐसे कंपनी या जगह की तलाश करे जो जूता-चप्पल की मेन्युफेक्चरिंग करता हो या थोक में माल बेचता हो आपका प्रयास हो कि आपको माल सस्ते में मिले और आप उसे उचित दाम में बेच सकें
  • अपनी बिज़नस की मार्केटिंग भी करनी होगी जिससे आपको अधिक से अधिक मुनाफा मिल सके.

जूता–चप्पल का व्यपारी किसे कहते हैं?

ऐसे व्यक्ति जो जूता-चपल बेंचता हैं. या जूता-चप्पल की होलसेल व्यापार करता हो या जूता-चप्पल की मेन्युफेक्चरिंग करता हो. उसे हम जूता-चप्पल कीव्यापारी कहते हैं. 

जूता-चप्पल का दूकान कहाँ पर खोलना चाहिए?

यदि आप जूता-चप्पल की बिजनेस करना चाहते हैं. तथा आप दुकान खोलना चाहते हैं. तो आपको ऐसे स्थान तथा जगह का चुनाव करना चाहिए जहाँ मार्केट प्लेस हो साथ ही वहाँ की जनसँख्या ज्यादा आबादी वाली हो तथा रिहायसी स्थान हों.

जूता चप्पल की बिजनेस को आप कस्बो तथा बड़े शहरो के रोड किनारे भी खोल सकते हैं जहाँ लोगो का आना-जाना निरंतर बना होता हैं. छोटे-छोटे गावों के लोग शहर में अपनी जरूरती समान की खरीद्दारी करने शहरों के मार्केटो में जाते हैं. ऐसे में आप वहां पर मार्किट प्लेस या रोड के किनारे अपना जूता-चप्पल का बिजनेस कर सकते हैं.

जूता-चप्पल का बिजनेस कितने प्रकार से किया जा सकता हैं?

जूता–चप्पल का बिजनेस बहुत बड़ा है और इस बिजनेस को विभिन्न तरीको से किया जा सकता है. इस बिजनेस को तीन प्रकार से किया जा सकता है.

पहला लो इन्वेस्टमेंट

दूसरा मिडिल इन्वेस्टमेंट

तीसरा हाई इन्वेस्टमेंट से आप इस बिजनेस को अपने बजट के हिसाब से इन्वेस्टमेंट कर सकते है.

जूता-चप्पल का बिजनेस कम बज़ट में कैसे करें ?  

यदि आपके पास कम पैसा है और आप यह बिजनेस करना चाहते हैं. तो आप इस बिजनेस को कम तथा छोटे बजट के रूप में भी इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते है. आप इस बिजनेस को कम बजट में करने के लिए किसी अच्छे होलसेलर से जूता-चप्पल खरीद कर बिजनेस कर सकते हैं. और शुरुवात के समय 20 हजार रुपए के निवेश से आप जूता–चप्पल की खरीददारी होलसेल में कर सकते हैं. किसी गावं या कस्बो में या वहां के सब्जी मार्केट या रोड के किनारे में अपने जूता–चप्पल का बिजनेस कर सकते हैं.

जूता–चप्पल बिजनेस कौन-कौन  कर सकता है?

जुत –चप्पल का बिजनेस वर्तमान समय से नहीं बल्कि इसकी डिमांड भूतकाल से हैं. क्योंकि बिना- जूता चप्पल के इंसान कही भी चलना पसंद नहीं करते तथा यह हमारे पैर को सुरक्षा प्रदान करता हैं. और जूता-चप्पल हमारे शारीर का अभिन्न अंग है. क्योंकि इसके बगैर हम एक कदम भी घर से बहार नहीं चला जा सकता है.

इस बिजनेस में कम पैसा लगा कर अधिक पैसा कमाया जा सकता इस बिजनेस को नौंनटेक्निकल, हो या टेकनिकल ज्ञान रखता हों, या न रखता हो कम पढ़ा लिखा महिलाएँ एवं पुरुष आसानी से कर सकता है. अगर कम पढ़ा है तो भी कर सकता है यदि ज्यादा पढ़ा लिखा है तो और अच्छा से इस बिजनेस को कर सकता है.

जूता- चप्पल  का बिजनेस बहुत ही प्रोफिटेबल बिजनेस आडिया है और ज्यादातर जो जूता चप्पल  की बिजनेस कर जो रहा है वह बहुत मुनाफा कमा रहे हैं.

जूता-चप्पल का बिजनेस कब करना चाहिए?

जूता चप्पल का बिजनेस का कोई खास सीजन या त्यौहार नहीं होता इस बिजनेस को हर मौसम में किया जा सकता है. लेकिन जूता –चप्पल बिजनेस को आपको  दिवाली समय में करना ज्यादा बेहतर होता हैं. तथा शादी के समय दुल्हन और दुल्हे के लिए भी जूता-चप्पल की बहुत आवश्यकता होती हैं.ठण्ड के समय ठण्ड अधिक होने के कारण जूता की डिमांड काफी हद तक ठण्ड के समय भी बढ़ जाती हैं.

इसलिए यदि आप बिजनेस शुरू कर रहे है तो ठंड और दिवाली के पहले बिजनेस शुरू करो जिससे आपको बिजनेस को शुचारु रूप से चलाने में बहुत अधिक लाभ मिले. इसी तरह कोई भी त्यौहार के समय या शादी  के समय में इस बिजनेस को करना ज्यादा अच्छा रहता है. लेकिन दोस्तों इस बिजनेस का डिमांड सभी दिन होता है क्योंकि जुता चप्पल लोग प्रति दिन और हर समय पहनते हैं.

जूता-चप्पल का बिजनेस खोलने में कितना पैसा लगेगा?

जूता चप्पल की बिजनेस में आने वाले लागत? जूता-चप्पल की बिजनेस करने के लिए आप अपने बजट के हिसाब से पैसा निवेश  कर सकते हैं.

यदि आपके पास कम पैसा हैं और आप जूता-चप्पल का बिजनेस कम बजट से शुरू करना चाहते हैं. आप गावं या कस्बे से हैं तथा आपका गावं या कस्बा शहर से दूर हैं. तो आप गावं तथा कस्बा के हिसाब से कम इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं. आप 30 से 50 हजार रुपए के निवेश से जूता-चप्पल का बिजनेस शुरू कर सकते हैं.

यदि आप ऐसे स्थान में रहते हैं जो रिहायसी स्थान हैं. जहाँ लोगो की जनसँख्या अधिक हैं और शहरी ईलाका हैं तथा वहाँ की मार्केट बड़ी है. और जूता चप्पल  की दुकान खोलना चाहते हैं और आपकी बजट थोड़ी ज्यादा हैं. तो ऐसे में आप 2 से 4 लाख रुपए के इन्वेस्टमेंट के साथ यह बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं.

यदि आपका बजट बहुत अधिक हैं और आप बड़े स्तर पर जूता-चप्पल का बिजनेस करना चाहते हैं. तो आप  होल सेल का दुकान खोल कर जूता-चप्पल का बिजनेस कर सकते हैं. और इस बिजनेस में इन्वेस्टमेंट की बात करें तो 10 से 15 लाख रुपए तक की लागत आ सकता हैं.

जूता-चप्पल की बिजनेस के लिए कितनी जगह चाहिए?

जूता-चप्पल का बिजनेस करने के लिए 12 बाई 14 के एक कमरा से शुरू कर सकते हैं. यदि आप बड़े स्तर पर बिजनेस करना चाह रहे हैं. तथा आप अपना जूता-चप्पल का बिजनेस शहरी इलाका में खोलना चाहते हैं. तो इसके लिए आपको 400 से 600 स्कवायर फिट तक की जमींन की जरुरत पड़ सकती हैं. क्योंकि होलसेल बिजनेस में ज्यादा बड़ी जमींन की आवश्यकता होती हैं.

जूता-चप्पल का दूकान कैसे स्थानों पर खोलना चाहिए?

जूता-चप्पल का बिजनेस कहाँ करना चाहिए? जूता-चप्पल का दुकान खोलने के लिए रिहायसी जगह उपयुक्त मानी जाती हैं. जहाँ लोगो की जनसँख्या अधिक हो जिससे की बिजनेस की ज्यादा चलने की संभावनाएं होती हैं. और बिजनेस में मुनाफा होती हैं. जूता-चप्पल का दुकान को ऐसे जगह खोलना चाहिए जहाँ लोग अधिक आते-जाते हो तथा भीड़-भाड़ वाला क्षेत्र हो.

 आप अपने जूता-चप्पल की बिजनेस के लिए निम्न स्थानों का चयन कर सकते हैं.

  • रेलवे स्टेशन के आस-पास वाले स्थान में जूता-चप्पल की दूकान खोलना चाहिए क्योंकि लोगों का भीड़ वहां पर लगा रहता हैं.
  • शहर के रोड के किनारे जहाँ लोग आते-जाते हो.
  • बस स्टैण्ड के सामने.
  • इन सभी जगहों में अपने जूता-चप्पल  की बिजनेस कर के अच्छा खासा इनकम कमा सकते हैं.
  • एयर पोर्ट के बाहर.
  • मार्केट प्लेस के अन्दर.
  • मॉल व टॉकीज के आस-पास वाले जगहों पर जहाँ लोग अक्सर आते –जाते रहते हैं.

जूता-चप्पल  बिजनेस में कितना मुनाफा होता है?

जूता–चप्पल बिजनेस में होने वाले मुनाफा बहुत ज्यादा होता है. क्योंकि यह कम इन्वेस्टमेंट में अधिक मुनाफा वाला बिजनेस है. जूता चप्पल  बिजनेस की मुनाफा निर्भर करता है. की आप कितने बड़े पैमाना में बिजनेस की शुरुवात  कर रहे है अगर छोटे रूप में कर रहे है तो छोटे बिजनेस के तौर से मुनाफा मिलेगा यदि आप बड़े रूप में कर रहे है. तो मुनाफा बड़े पैमाना के तौर पर होने वाला है. यह बिजनेस बहुत ही मुनाफा देने वाली बिजनेस है. इस बिजनेस की खास बात यह भी है की ज्यादा कम्पीटीशन न होने के कारण आप तेजी से इस बिजनेस के द्वारा आगे बढ़ सकते है.

इस बिजनेस में मुनाफा की बात करे तो यदि आप छोटे स्तर पर यह बिजनेस गावं कस्बों या शहरों  के किसी चौक –चौराहा या सब्जी मार्केट के पास जूता-चप्पल की दुकान खोल कर सकते हैं तो आप महिना के 20 से 30 हजार रुपए आसानी से मुनाफा कमा सकते हैं.

यदि आप इस बिजनेस को बड़े पैमाना में करते हैं तथा आप जूता-चप्पल की बड़ी दुकान शहर के किसी अच्छे मार्केट वाले स्थान से कर रहें हैं. या आप चूता-चप्पल की होलसेल बिजनेस करते हैं तो आप महीना के 1 लाख से 4 लाख रुपए तक की मुनाफा कमा सकते हैं.

जूता- चप्पल का  बिज़नस से जुड़े हुए कुछ महत्वपूर्ण सवाल 

FAQ

जूता चप्पल का बिजनेस कहाँ पर शुरू करें?

उत्तर – जूता चप्पल का बिजनेस का शुरुवात आप गावं तथा शहर दोनों जगहों से कर सकते है. जहाँ लोगो की जनसँख्या ज्यादा हो क्योंकि जितनी लोग रहेंगे आपको उतना ही ज्यादा आपकी जूता–चपल की दुकान चलेगा.

जूता-चप्पल का बिजनेस शुरू करने में कितना पैसा लगेगा?

उत्तर – यदि आप छोटे लेवल पर जूता–चपल का बिजनेस  करना चाहते है. तो आपको 30 से 50 हजार लागत लगाने की जरुरत होगी. यदि आप बड़े स्तर पर जूता–चपल का बिजनेस करते हैं तो आपको 2 से 4 लाख रुपए की निवेश की जरुरत पड़ती हैं. तथा आप होलसेल में जूता–चपल का बिजनेस करते हैं. तो आपको 10 से 50 लाख रुपए की निवेश की जरुरत पड़ती हैं

जूता-चप्पल के बिजनेस में कितने प्रकार के लाइसेंस लगते है?

उत्तर – जूता-चप्पल का बिज़नस अगर आप छोटे स्तर से शुरू कर रहे है. तो आपको लाइसेंस की जरुरत बिलकुल भी नहीं पड़ेगी और यदि बड़े लेवल से शुरू कर रहे है तो आपको लाइसेंस की जरुरत जरुर पड़ेगी.
 यदि आप जूता-चप्पल की बिजनेस यदि बड़े स्तर से कर रहें है. तो लाइसेंस की आवश्यकता पड़ेगी जूता-चप्पल का शॉप में ट्रेड लाइसेंस और मेन्युफेक्चरिंग कर रहे हैं. तो फैक्ट्री लाइसेंस, और MSME रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता तथा GST नंबर की जरुरत होगी.          

जूता-चप्पल का बिजनेस में कितना मुनाफा है?

जूता-चप्पल का बिजनेस में मुनाफा की बात करे. तो इसमे बहुत ही ज्यादा मुनाफा है. जिस तरह से बिजनेस में आपकी निवेश होगी उसी तरह  से आपका मुनाफा भी रहेगा. यदि आप बड़े लेवल में इस बिजनेस को करते हैं. तो आप महिना के 1 से 4  लाख रुपए से भी ज्यादा कमा सकते है.

तो दोस्तों उम्मींद करता हूँ यह लेख जूता-चप्पल का बिज़नस कैसे करें? (Footwear Business Plan in Hindi) आपको बहुत पसंद आया होगा। अगर आपको यह लेख जूता-चप्पल का बिज़नस (Footwear Business Plan in Hindi) पसंद आया हो तो लाइक करें। और इन्हें लोगो को शेयर करें, ताकि वो भी इस जूता-चप्पल  बिज़नस आइडियाज (Footwear Business Plan in Hindi) को अपने एरिया में शुरू करके अच्छी मुनाफा ले सके।

यदि आप कोई सवाल आप पूछना चाहते है तो निचे Comment Box में जरुर लिखे और अगर आपके  सुझाव है तो जरुर दीजियेगा। दोस्तों हमारे अन्य वेबसाइट computervidya.com एवं YouTube चैनल Computervidya को अगर आप अभी तक सब्सक्राइब नहीं किये तो तो जरुर सब्सक्राइब कर लेवें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here