Soft toys making business
सॉफ्ट टॉयज एक ऐसा खिलौना है जो कि हर उम्र के लोगों को आकर्षित करता है इसीलिए आप इसे खिलौने के साथ-साथ सजावट के रूप में भी देख सकते है .इसकी softness ही इसकी पहचान है जो कि इसको बच्चों द्वारा खेलने से किसी प्रकार का नुकसान या injured जैसी समस्या नहीं होती है अन्य खिलौने की तुलना में इसमें टूट -फुट की शिकायत नहीं है साथ ही long life toys होता है. इसीलिए यह हर घर और हर खिलौना shop के साथ generators, गिफ्ट शॉप के अलावा स्कूलों, बच्चो के अस्पताल में, office में गाड़ियों में मॉल में इत्यादि स्थानों पर देखने को मिलता है.
यही कारण है कि सॉफ्ट टॉयज का business पिछले 4 से 5 सालो में बड़े शहरों के फैशन सिटी से निकलकर आज हर गांव और हर उम्र के लोगों तक पहुँच चुका है इसलिए इसका business जो लोग भी करते है. वे कम लागत में अच्छी arming लेते है साथ ही इस business को manufacturing business के रूप में मात्र 5000 की लागत से शुरू कर सकते है तो दोस्तों आइये इस business को विस्तार से समझते है.
सॉफ्ट टॉयज का बिज़नस की शुरुआत कैसे करे
दोस्तों सॉफ्ट टॉयज बिज़नस की शुरुआत करने के लिए आपके पास
सिलाई machine और सिलाई का अनुभव होना जरुरी है या फिर हैण्ड मेड टॉयज से भी इस business की शुरुआत कर सकते है. यदि आपके पास सिलाई मशीन है तो आवश्यक raw material खरीदकर सॉफ्ट टॉयज मेकिंग की जानकारी के साथ इस 10 से 15 हजार की लागत से इस business की शुरुआत कर सकते है सॉफ्ट टॉयज मेकिंग जानकारी आप YouTube विडियो से भी ले सकते है.
सॉफ्ट टॉयज का बिज़नसके लिए जमीन की आवश्यकता
सॉफ्ट टॉयजके business को आप अपने घर के खाली 10 *12 के रूम से भी शुरू कर सकते है और तैयार सॉफ्ट टॉयज ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से सेल कर सकते है जब आपका business buildup करने लगे तब business के डेवलप के according जमीन की requirement को बढ़ा सकते है.
सॉफ्ट टॉयज कैसे बनाए
सॉफ्ट टॉयज को बनाने के लिए विशेष कोई ट्रेनिंग या ट्रेनर की आवश्यकता नही है. आपको जिस भी size या category का सॉफ्ट टॉयज बनाना है उस सॉफ्ट टॉयज का एक पीस खरीद कर उसकी सिलाई निकालकर उसका template तैयार कर वैसी ही raw material से duplicate कॉपी आसानी से बनाया जा सकता है. साथ ही उसमे और creativity के लिए YouTube विडियो का हेल्प ले सकते है.
सॉफ्ट टॉयज का बिज़नसके लिए लोकेशन
सॉफ्ट टॉयजके business को आप अपने घर के खाली 10 *12 के रूम से भी शुरू कर सकते है. तैयार सॉफ्ट टॉयज ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से सेल कर सकते है. जब आपका business buildup करने लगे तब business के डेवलप के according जमीन की requirement को बढ़ा सकते है. लेकिन इस business में एक और चुनौती है कि जो लोग भी सॉफ्ट टॉयजखरीद कर ले जाते है वे सॉफ्ट टॉयज को देखकर टच करके खरीदना पसंद करते है इसलिए इस बिज़नस को रोड किनारे करना बेहतर होता है रोड किनारे रहने से सॉफ्ट टॉयज की सुन्दरता लोगों को आकर्षित करती है लेकिन यदि आप इस business को आप अपने घर से ही कर रहे है या ऐसे स्थान पर इस business को कर रहे है जो कि आउट ऑफ़ रोड है तो आपको सेलिंग के लिए तैयार सॉफ्ट को road पर लाना होगा जिससे कि आप अपने business को और buildup कर सकते है.
सॉफ्ट टॉयज का बिज़नस कौन कर सकता है
सॉफ्ट टॉयज बिज़नस को कोई भी व्यक्ति कर सकता है
जो 18 वर्ष से अधिक है कोई बेरोजगार व्यक्ति कम पढ़ा लिखा व्यक्ति ,घरेलु महिलाए या पैरों से विकलांग व्यक्ति भी इस business को आसानी से कार सकता है लेकिन जो लोग सिलाई कढ़ाई का शौक या business करते है ऐसे व्यक्ति इस business को बेहतर तरीके से कर सकते है
सॉफ्ट टॉयज का बिज़नस में लागत
यदि आपके पास सिलाई मशीन है तो आप इस business को मात्र 5 हजार की लागत से इस business की शुरुआत कर सकते है और यदि आपके पास सिलाई मशीन नहीं है तो आप इस business को 10 से 15 हजार की लागत से छोटे स्तर पर शुरू कर सकते है लेकिन यदि आपके पास बजट अच्छा है तो 50 हजार की लागत से इस business को मीडियम लेबल पर शुरू कर सकते है.
सॉफ्ट टॉयज का बिज़नस में मुनाफा
सॉफ्ट टॉयज बिज़नस में मुनाफा का एक अच्छा अवसर देता है यह business एक small business के अंतर्गत आता है इस business में 12 से 15 प्रतिशत का मुनाफा ले सकते है.
सॉफ्ट टॉयज का बिज़नसके लिए लायसेंस
सॉफ्ट टॉयज का business में कोई विशेष डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नही होती है क्योंकि इस business में न ही पर्यावरण को नुकसान है और न ही नॉइज़ प्रॉब्लम है इस business के लिए ट्रेड लायसेंस अपने लोकल म्युनिसिपल डिपार्टमेंट से बनवाना पड़ेगा और अपने business का registration कराना होगा.
तो दोस्तों इसी प्रकार का और small business, Soft toys making business, nay business, low investment business idea के लिए हमारे साथ बने रहिए.
FAQ
सॉफ्ट टॉय कैसे बनते हैं?
यह आप पर निर्भर करता है कि आप अपने सॉफ्ट टॉय की क्वालिटी क्या रखना चाहते हैं। इसके अतिरिक्त कुछ प्लास्टिक की आंखें, नाक, कैप, बटन, रिबन इत्यादि चीजें बनी-बनाई मार्केट से 60-70 रुपए तक मिल जाती हैं। सिलाई मशीन, धागे, सुई इत्यादि का होना भी जरूरी है.
सॉफ्ट टॉय के बिज़नस में कितनी लागत आएगी ?
सॉफ्ट टॉय के बिज़नस में सिलाई के 2 मशीनों की आवश्यकता होगी और इसके अलावा रॉ मटेरियल की भी. सॉफ्ट टॉय को small scale पर 40 हजार से शुरू कर सकते है.
क्या आप भी एक बेस्ट बिज़नस आईडिया की तलाश में है तो आप computervidya पर संतुष्ट हो सकते है. हम नए-नए बिज़नस आईडिया लेकर आते रहते है. जिसमें बिज़नस की पूरी जानकारी विस्तार से बताते है. हमारा यह सुझाव है दोस्तों किसी भी बिज़नस को शुरू करने के पहले निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए-
- किसी भी बिज़नस की शुरुआत 100 प्रतिशत पैसा लगाकर नहीं करना चाहिए.
- 50 प्रतिशत पैसा वर्किंग कैपिटल के लिए होना चाहिए.
- जिस बिज़नस को शुरू करने जा रहे है,
- उस बिज़नस को करने वाले बिज़नसमेन से अनुभव जरुर लेना चाहिए.
- बिज़नस लोकेशन, मार्केट आकलन, और फ्यूचर स्कोप को ध्यान देना चाहिए.
हमारा यह प्रयास है दोस्तों कि जिसके पास रोजगार नही है हम उन सभी बेरोजगारों की मदद हो.जो नए बिज़नसमेन है. उनको बिज़नस में मार्गदर्शन, Business loan की जानकारी देना. यदि आप भी नए-नए बिज़नस आईडिया की जानकारी चाहते है, जिसमें बिज़नस की जानकारी, लागत, मुनाफा, बिज़नस रिस्क इत्यादि के हमारे युट्यूब चैनल computervidyaको अवश्य विजिट करें.