मैन्युफैक्चरिंग व्यापार कैसे शुरू करें, भारत के लिए मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस प्लान, लागत, कमाई, मैन्युफैक्चरिंग मशीन, लघु उद्योग, उद्योग, लाइसेंस, मार्केटिंग, रिस्क (How to Start Manufacturing Business in India, Manufacturing Business Plan in hindi, investment, manufacturing machine, laghu udyog, profit, Risk and marketing)
Manufacturing business ideas in hindi: जब भी कोई मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस प्लान के बारें में सोचता है तो उसे लगता है की मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस बहुत ज्यादा लागत में शुरू होता है, बहुत महंगा मशीन की जरुरत होती है, बहुत सारें लोगो की जरुरत होती है, बहुत बड़ी जगह की जरुरत होती है. लेकिन दोस्तों ऐसा नहीं है वर्तमान में कई मशीन मैन्युफैक्चरर छोटे छोटे नए मशीन का निर्माण कर रहे है. जिसकी कीमत कम होने के साथ साथ बहुत ही छोटी जगह में आ जाता है.
ऐसे में यदि आप मैन्युफैक्चरिंग बिजेनस शुरू करने के बारें में सोच रहे है तो यह लेख आपके लिए ही है क्योकिं आज के इस पोस्ट में मैं आपको भारत के लिए 101+ मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आइडियाज के बारें में बताऊंगा. मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस की जानकारी के साथ साथ, मशीन की जानकारी, मशीन की कीमत, बिजनेस की लागत, प्रॉफिट, लाइसेंस और मार्केटिंग के बारें में विस्तार से बताऊंगा.
भारत में चलने वाला मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस (Manufacturing Business Ideas in Hindi)
दोस्तों आज हम इंडिया में सबसे ज्यादा चलने वाले 101 बेस्ट मैन्युफैक्चरिंग बिजेनस आइडियाज के बारें में बात करेंगे. मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस की ख़ास बात यह है की यदि कोई व्यक्ति एक बार इसमें सफल हो गया तो लाखों की आमदनी लेने के साथ साथ बड़ा ब्रांड भी बन जाता है.
यदि आप सही समय में सही जगह पर मैन्युफैक्चरिंग बिजेनस शुरू करते है तो आप जरुर सक्सेस होंगे. आज के वर्तमान समय में नए नए मशीन का निर्माण हो रहा है, नए नए टेक्नोलॉजी का प्रयोग हो रहा है. जिसके चलते आप अपने घर के एक छोटे से कमरे से आप मैन्युफैक्चरिंग बिजेनस को शुरू कर सकते है.
मैन्युफैक्चरिंग व्यापार कैसे शुरू करें – Factory Business Ideas in Hindi
कोई भी मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस या फैक्ट्री बिजेनस शुरू करने के लिए आपको निम्न बातों का ध्यान रखना जरुरी है:
- जिस प्रोडक्ट का मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस करना चाहते है उसके बारें में पूरी जानकारी होनी चाहिए.
- अपने शहर के मार्केट का रिसर्च करना चाहिए की वर्तमान में प्रोडक्ट कौन बना रहा है या कहा से सप्लाई हो रहा है.
- बिजनेस के मुनाफा और नुकसान का अनुमान जरुर लगाना चाहिए.
- बिजनेस के लिए जगह चुनने में विशेष ध्यान रखना जरुरी है.
- बिजनेस के लिए लाइसेंस और मार्केटिंग के बारें में जानकारी रखना
- लोन और फाइनेंस का जानकारी
- फर्म और करंट अकाउंट बनाना
- बिजेनस को MSME और उद्योग आधार में रजिस्ट्रेशन करना
मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस क्यों करना चाहिए – business manufacturing ideas in hindi
आज के समय में बहुत से लोग ऐसे है, जो अपना खुद का मेनुफेक्चुरिंग बिज़नस करना चाहते है पर ज्यादा इन्वेस्टमेंट और मशीनरी के डर से केवल बिज़नस के बारें में सोच पाते है। लेकिन दोस्तों ऐसा नहीं है बिज़नस करने के लिए पैसे से ज्यादा लगन और मेहनत की जरुरत होती है। आज हमारा देश विकास कर रहा है और देश से सभी मशीन मैन्युफैक्चरिंग ऐसे छोटे छोटे मशीन का निर्माण कर रहे है जिसे आप बहुत ही कम पैसे में खरीद कर अपना खुद का मैन्युफैक्चरिंग बिज़नस शुरू कर सकते है।
1. पेपर कप मैन्युफैक्चरिंग बिज़नस
दोस्तों आप सभी जानते है हमारे देख में प्लास्टिक पर बैन लग चूका है। और यदि प्लास्टिक के कप में चाय/काफी पिने से और कोई भी गरम चीज डालने पर प्लास्टिक के अन्दर से खराब केमिकल निकलने लगता है। जिनसे हमारे शरीर में कई तरह की बीमारी लग सकती है। वर्तमान समय में सभी लोग स्वास्थ के प्रति बहुत अधिक जागरूक है। जिसके कारण पेपर कप को होटल, ढाबा, रेस्ट्रोरेन्ट एवम् छोटे बड़े फंक्शन और शादी में पेपर कप का उपयोग किया जाता है। जिसके कारण पेपर कप की डिमांड बाजार में साल भर बनी रहती है। शादी एवम् फंक्शनों में इसकी (Paper Cup) डिमांड बहुत अधिक रहती है।
यह भी देखें:
यदि आप भी पेपर कप की मैन्युफैक्चरिंग बिज़नस (Paper Cup Business hindi) को शुरू करना चाहते है तो इसके आपको पेपर कप मेकिंग मशीन (Paper Cup machine) की जरुरत होगी। जिसकी वर्तमान समय में कीमत 2 लाख रूपये से शुरू होती है। पेपर कप बिज़नस (Paper Cup Business Hindi) में आपको दो प्रकार के रॉ मटेरियल की जरुरत होगी। जो ITC का पेपर होता है जो पहले से कटी कटाई पिस आती है। अलग-अलग साइज़ के पेपर कप बनाने के लिए आलग-अलग साइज़ की पेपर आती है। जिनकी कीमत 80 रूपये से 100 रूपये/किलो तक होती है।
पेपर कप मशीन (paper cup machine) खरीद कर आप भी अपने एरिया में पेपर कप मेकिं बिज़नस (Paper Cup manufacturing Business Hindi) को शुरू कर सकते हो। पेपर कप मशीन से एक घंटे में 400 से 500 रूपये तक की कमाई कर सकते है। इस तरह अगर सारा मेंटेनेंस कास्ट और रॉ मटेरियल कास्ट को हटा दिया जाये तो आप एक महीने में 80 से 90 हजार तक की कमाई कर सकते है।
2. नोटबुक/ कॉपी मैन्युफैक्चरिंग बिज़नस
लघुउद्योग से जुड़ा एक पोपुलर बिसनेस नोटबुक/कॉपी मैन्युफैक्चरिंग बिज़नस (notebook manufacturing Business Hindi) है। नोटबुक मैन्युफैक्चरिंग बिज़नस (Notebook Business hindi) की खास बात यह है की कॉपी, नोटबुक, रजिस्टर, डायरी, एक्सरसाइज बुक की डिमांड सभी घर में बनी रहती है।
चाहे ऑफिस हो, स्कूल हो, कॉलेज हो इसकी डिमांड सालभर बनी रहती है। और बिज़नस के नजरिये से देखे तो यह कम बजट वाला एक बेहतरीन बिज़नस आइडियाज (best business Ideas hindi) है। जिसे आप भी शुरू करके अच्छी आमदनी ले सकते है।
यह भी देखें:
नोटबुक मैन्युफैक्चरिंग बिज़नस (Notebook Business hindi) को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको नोटबुक मेकिंग मशीन की जरुरत होगी। जो इंडिया मार्ट में असानी से 80 हजार से मिल जाएगी। नोटबुक मशीन विभिन्न वेरिएटी में आती है जिनकी कीमत भिन्न – भिन्न होती है। नोटबुक मेकिंग मशीन 3 मशीन के सेट में आता है जिसमें पहला मशीन नोटबुक cutting और दूसरा मशीन edge square मशीन और तीसरा मशीन निप्पिंग मशीन होती है।
वर्तमान में कई छोटे-बड़ी कंपनीयां नोटबुक का मैन्युफैक्चरिंग बिज़नस (Notebook Business hindi) शुरू करके अच्छा मुनाफा ले रहे है। ऐसे में आप भी इस बिज़नस को अपने घर से शुरू करके इनसे अच्छी आमदनी ले सकते है। यदि आप भी नोटबुक बिज़नस (Notebook Business hindi) करना चाहते है और इसकी पूरी जानकारी चाहते है तो आप निचे दिए गए विडियो को जरुर देखें। क्योकिं इसमें हमने नोटबुक बिज़नस की पूरी जानकारी दी है।
3. शम्पू और डिटर्जेंट मैन्युफैक्चरिंग बिज़नस
वर्तमान समय में प्रत्येक घरों में शैम्पू, साबुन और डिटर्जेंट का उपयोग होता है और घर के सभी सदस्य भी इनका नियमित प्रयोग करके है। जिनके कारण हमारे देश के शहरी और ग्रामीण सभी इलाको में इनकी खपत होती है। जिसके कारण इसके दाम बढ़ने के साथ-साथ इसकी डिमांड भी बढ़ी है। साल के बारहों महीने लोग इनका इस्तेमाल करते है।
यह भी देखे:
ऐसे में यदि बिज़नस के नजरिये से देखें तो साबुन और डिटर्जेंट का मैन्युफैक्चरिंग बिज़नस (shop making machine) कभी अधिक फायदेमंद है। यदि आप भी चाहे तो डिटर्जेंट मेकिंग मशीन (shop making machine) लगाकर इस बिज़नस की शुरुवात कर सकते है। अपने गाँव/ कसबे में अपने घर से इस बिज़नस को शुरू करके अच्छी आमदनी ले सकते है।
शैम्पू, साबुन और डिटर्जेंट के बिजनेस (shampoo making business hindi) को आप बहुत कम लागत में कर सकते है। इस बेस्ट बिजनेस (best business hindi) को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको शेम्पू ,और डिटर्जेंट बनाने की ट्रेनिंग लेने की जरुरत होगी। इस बिज़नस को शुरू करके यदि आप अपने गाँव और आस पास के शहर या जिले को कवर कर लेते है तो आप इस शानदार बिज़नस आइडियाज (best business for village) से अच्छी खासी कमाई कर सकते है।
आज बिजली के बिना रह पाना शायद ही किसी की बस की बात है आज के समय में हर घर में बिजली होती है और बिजली को एक जगह से दुसरे जगह पर ले जाने के लिए इलेक्ट्रिक वायर की जरुरत पड़ती है। जिसके कारण इसकी डिमांड सालभर बनी रहती है। बारहों महिना इसका सीजन होता है। आज के समय में छोटी-बड़ी कंपनीयां इलेक्ट्रिक वायर का मैन्युफैक्चरिंग करके खूब पैसे कमा रहे है। ऐसे में आप भी इस बिज़नस को अपनाकर अच्छी आमदनी ले सकते है।
यह भी देखे:
इस बिज़नस को शुरू करने के लिए आपको केबल मेकिंग मशीन की जरुरत होगी। जिसमे विभिन्न वेराइटी मार्किट में उपलब्ध है। यदि इलेक्ट्रिक वायर मेकिंग मैन्युअल मशीन (electric wire making machine) की बात करें तो इनकी कीमत 1 लाख रूपये से शुरू होती है। जबकि सेमी आटोमेटिक और फुल्ली आटोमेटिक इलेक्ट्रिक वायर मैन्युफैक्चरिंग केबल की कीमत 10 लाख रूपये से शुरू होती है। हालाकिं दोस्तों इस इलेक्ट्रिक वायर बिज़नस (electric wire manufacturing Business hindi) में इन्वेस्टमेंट कुछ ज्यादा है, पर यदि आपने एक बार इनका सेटअप कर लिए तो आप बहुत बड़े एरिया को कवर करके अच्छी आमदनी ले सकते है।
5. मस्टर्ड ऑइल मैन्युफैक्चरिंग बिज़नस
मस्टर्ड ऑइल यानि सरसों के तेल का मैन्युफैक्चरिंग बिज़नस (mastered oil manufacturing business hindi) शुरू करके लाखों रूपये कमाए जा सकते है। यदि आप किसी ऐसे बिजनेस की तलाश में है जिन्हें केवल एक लाख रूपये से शुरू किया जा सके तो यह बिज़नस आपके लिए परफेक्ट बिज़नस हो सकता है। इस बिज़नस की खास बात यह है की इसे आप घर से शुरू कर सकते है और अपने पुराने बिज़नस में अटेच करके भी चला सकते है।
मस्टर्ड ऑइल का मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस बहुत कम लोग करते है जबकि इस बिज़नस की डिमांड बहुत अधिक है। तथा इसमे फायदा बहुत ज्यादा होता है। यदि आप इस बिज़नस को शुरू करना चाहते है तो आपको मस्टर्ड ऑइल मेकिंग मशीन की जरुरत होगी। मस्टर्ड ऑइल मशीन की कीमत 1 लाख रूपये से शुरू हो जाती है। यदि छोटे से मशीन की बात करें तो यह 10 हजार से भी शुरू हो जाती है। जिनसे आप घरेलु बिज़नस (gharelu business hindi) के रूप में शुरू कर सकते है।
यह भी देखें: 101 भविष्यवादी बिजनेस आइडियाज इंडिया
6. एल्युमिनियम डोर एंड विंडो मैन्युफैक्चरिंग बिज़नस
दोस्तों आज के समय में बेरोजगारी बहुत अधिक बढ़ रही है। जिनके वजह से लोग बिज़नस की तरफ रुख कर रहे है। बिज़नस करने के लिए जितने भी लोग अपने दुकान खोलते है। वो सभी एल्युमिनियम डोर और विंडो का उपयोग दुकान में करा रहे है। आजकल घर और ऑफिस में भी एल्युमिनियम डोर और विंडो का काफी अधिक चलन हो गया। जिनके कारण इसका डिमांड दिनों-दिन बढ़ते जा रहा है। ऐसे में यदि आप एल्युमिनियम डोर और विंडो का मैन्युफैक्चरिंग बिज़नस शुरू करते है तो यह एक बहुत ही प्रॉफिटेबल बिज़नस (profitable business hindi) होगा।
एल्युमिनियम डोर और विंडो का मैन्युफैक्चरिंग बिज़नस को शुरू करने के लिए शुरुवाती इन्वेस्टमेंट 2 से ३ लाख रूपये होगी। जिनके माध्यम से आप भी अपने एरिया में इस शानदार बिज़नस (shaandar business) को शुरू करके अच्छी आमदनी ले सकते है।
यह भी देखें: घरेलु महिलाओं के लिए 10 बिजेनस
7. सीमेंट ब्रिक्स मैन्युफैक्चरिंग बिज़नस
यदि आप कुछ ऐसे बिज़नस ढूढ़ रहे है जो नए ज़माने का नया बिज़नस (naya business) हो, तो सीमेंट ब्रिक्स मैन्युफैक्चरिंग बिज़नस आपके लिए बहुत ही अच्छा है। जिसे आप अपने गाँव में ही शुरू कर सकते है। इस बिज़नस में दुकान या शॉप का झंझट नहीं है। इसे आप बहुत ही कम बजट में शुरू (kam lagat ke business ideas) कर सकते है। दोस्तों आज के समय में हर कोई पक्के मकानों में रहना चाहता है।
जिसके कारण सभी जगह पर पक्के मकान बन रहा है। और इन मकानों को बनवाने के लिए ईट की जरुरत पड़ती है अगर आप भी सीमेंट ईट बनाने का बिजनेस शुरू करना चाहते है, तो केवल 50 हजार के सीमेंट ब्रिक्स मेकिंग मशीन (Fly Ash Bricks Making Mahcine) से बिज़नस को शुरू कर सकते है। आप महीने में 50 से 80 हज़ार रूपये की कमाई कर सकते है।
यह भी देखे:
यदि आप भी सीमेंट ब्रिक्स मैन्युफैक्चरिंग बिज़नस (Fly Ash Bricks Making Business Hindi) शुरू करना चाहते है. और इसकी पूरी जानकारी चाहते है, तो आप निचे दिए गए विडियो को जरुर देखें। जिसमे हमने सीमेंट ब्रिक्स मैन्युफैक्चरिंग (Cement Bricks Making Business) बिज़नस की पूरी जानकारी विस्तार से दिया है।
8. राइस मैन्युफैक्चरिंग बिज़नस
यदि आप ग्रामीण इलाके या छोटे से कस्बे में रहते हो और अपना खुद का मैन्युफैक्चरिंग बिज़नस शुरू करने चाहते हो. तो यह बिज़नस आपके लिए बेहतरीन बिज़नस (Best Business ideas Hindi) हो सकता है. हमारे देश में धान की खेती बहुत अधिक होती है. और सभी जगहों पर खाने में चावल का उपयोग किया जाता है. खासतौर में ग्रामीण इलाको में बहुत अधिक प्रयोग होता है.
राइस मील बिज़नस (Rice Mill Business hindi) को शुरू करने के लिए आपको विडियो में दिखाई देने वाली राइस मील (Rice Mill) की जरुरत होगी। जिसकी विभिन्न वेराइटी मार्किट में उपलब्ध है। वर्तमान समय में मिनी राइस मिल (mini rice mill), ट्रेक्टर राइस मिल (tractor rice mill) और राइस प्लांट जैसे आप्शन उपलब्ध है. इनकी कीमत 20 हजार रूपये से शुरू होती है। जिसे आप अपने बजट के अनुसार खरीद सकते है। इस राइस मील बिज़नस (Rice Mill Business india) को आप अपने घर से ही शुरू (ghar le liye best Business) कर सकते है।
9. LED लाइट मैन्युफैक्चरिंग बिज़नस
LED लाइट का मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को केवल 10 हजार के इन्वेस्टमेंट में शुरू किया जा सकता है। इस बिज़नस को शुरू करने के लिए पैसे से ज्यादा हुनर और मेहनत की होती है। यह वर्तमान समय का बेस्ट बिज़नस आइडियाज (best business hindi) है. जिसे आप केवल 10 हजार के बजट से शुरू कर सकते है। आज के समय में प्रायः हमारे देश में सभी घरों में LED लाइट का ही उपयोग किया जाता है, जिसके कारण इसका डिमांड मार्किट में साल भर बना रहता है। अतः आप भी इस बेस्ट मैन्युफैक्चरिंग बिज़नस (10 best manufacturing business hindi) को शुरू करके अच्छा आमदनी ले सकते हैं।
यदि आप भी LED लाइट मैन्युफैक्चरिंग बिज़नस (LED Light manufacturing business hindi) को शुरू करना चाहते है तो आप निचे दिए गए विडियो को एक बार जरुर देखे. इस विडियो में हमने आपको led बल्ब बनाने के मैन्युफैक्चरिंग बिज़नस के बारें में विस्तार से जानकारी दिया है। आप इस विडियो को देखकर इस बिज़नस को असानी से शुरू कर सकते है और इनसे अच्छी आमदनी ले सकते है.
यह भी पढ़े:
- इंडिया के लिए 501 नया बिज़नस आइडियाज
- बरसाती मौसम के 10 बेस्ट बिज़नस
- गर्मियों के लिए 20 बेस्ट बिजनेस
- टॉप 10 मैन्युफैक्चरिंग बिज़नस आइडियाज इन इंडिया
- गाँव के लिए 10 बेस्ट बिज़नस इंडिया
10. अगरबत्ती मैन्युफैक्चरिंग बिज़नस
हमारे देश के सभी समुदायों के द्वारा अगरबत्ती का उपयोग पूजा पाठ या विभिन्न कार्यों में किया जाता है. अगरबत्ती ही एक ऐसा प्रोडक्ट है, जिसका उपयोग, सभी घरों में रोजाना होने के कारण, इसकी डिमांड मार्किट में हमेशा बनी रहती है। और देखा जाये तो खासकर त्यौहारों एवम् धार्मिक स्थलों में इसकी डिमांड बहुत अधिक होती है। यह एक बहुत ही कम बजट वाला बेहतरीन बिज़नस है. अगरबत्ती बिज़नस (agarbatti making business hindi) को घर से ही शुरू किया जा सकता है.
इस अगरबत्ती मैन्युफैक्चरिंग बिज़नस को शुरू करने के लिए आपको अगरबत्ती मशीन (agarbatti making machine) की जरुरत होगी। जिसमे विभिन्न वेराइटी आती है। यदि हम अगरबत्ती मैन्युअल मशीन (agarbatti manual machine price) की बात करे तो यह 10 से 12 हजार रूपये में मिल जाती है। वैसे तो बहुत से वेराइटी में मशीन उपलब्ध है आप अपने बजट के अनुसार मशीन खरीद कर बिज़नस शुरू कर सकते है। दोस्तों इस बिज़नस की अधिक जानकारी के लिए आप हमारे चैनल computervidya में आइये। वहां पर हमने अगरबत्ती बिज़नस की पूरी जानकारी दी है। आप उस विडियो को देखकर इस बिज़नस को अच्छे से समझ सकते है।
अन्य इंडिया में चलने वाले मैन्युफैक्चरिंग बिजेनस आइडियाज (small manufacturing business in hindi)
भारत में कई ऐसे छोटे-छोटे मैन्युफैक्चरिंग बिजेनस आइडियाज है जिसे आप बहुत ही कम बजट में शुरू कर सकते है. आइयें उनकी एक लिस्ट आपके सामने प्रस्तुत करते है.
- पापड़ मेकिंग बिजनेस
- कैंडल मेकिंग बिजनेस
- स्लिपर मेकिंग बिजनेस
- धूपबत्ती बनाने का बिजनेस
- रुई बत्ती बनाने का बिजनेस
- साबुन बनाने का बिजेनस
- कॉटन कैंडी बनाने का बिजनेस
- पॉपकॉर्न मेकिंग बिजनेस
- सोडा बोतलिंग प्लांट
- पानी पुरीं बनाने का बिजनेस
- आचार बनाने का बिजेनस
- पफ मेकिंग बिजनेस
- ईटा बनाने का बिजेनस
- टाइल्स बनाने का बिजेनस
- पेपर प्लेट बनाने का बिजेनस
- गमला बनाने का बिजनेस
- गद्दा बनाने का बिजनेस
- कपडा मैन्युफैक्चरिंग बिजेनस
- इलेक्ट्रोनिक आइटम मैन्युफैक्चरिंग बिजेनस
- वर्मी कम्पोस्ट बनाने का बिजनेस
- कागज बनाने का बिजनेस
- साबुन बनाने का व्यापार
- दाल मिल
- चावल मिल
- मसाला मिल
- पेंसिल मेकिंग बिजनेस
- पेन बनाने का बिजनेस
- स्ल्श मेकिंग बिजनेस
- वाटर प्लांट
- मेडिकल बैंडेज बनाने का बिजनेस
- जूता मैन्युफैक्चरिंग बिजेनस
- फर्नीचर मैन्युफैक्चरिंग बिजेनस
- ऑटोमोबाइल घडी का व्यापार
- बैटरी मैन्युफैक्चरिंग
- प्लात्स्टिक आइटम का निर्माण
- केक बनाने का बिजेनस
- खाद बनाने का बिजेनस
- ऑइल मैन्युफैक्चरिंग व्यापार
- गैस व्यापार
- बिस्कुट का व्यापार
- कपड़े का व्यापार
- चिप्स मेकिंग
- नुडल मेकिंग
- मेडिसिन मेकिंग
- धातु का मैन्युफैक्चरिंग
- रबर बनाने का बिजेनस
- सोलर आइटम मैन्युफैक्चरिंग बिजेनस
- बियर बोतालिंग प्लांट
- मशीनरी निर्माण व्यापार
- ज्वेलरी मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस
भारत में दौड़ने वाले अन्य बिजेनस आइडियाज – best india business ideas in hindi
भारत एक विकासशील देश है जिसके चलते बिजनेस के नए अवसर लगातार बदल रहे है. नए अवसर पैदा हो रहे है आइये देखते है भारत में दौड़ने वाले अन्य बिजनेस आइडियाज :
- गाँव के लिए 100+ बिजनेस आइडियाज
- भारत के लिए 50 बेस्ट बिजनेस आइडियाज
- बारह महीने चलने वाला 25 बेस्ट बिज़नस
- 101 भविष्यवादी बिजनेस आइडियाज इंडिया
- कृषि से जुड़े टॉप 10 बिजनेस आइडियाज
- भारत के लिए 5 बेहतरीन स्टार्टअप
- घरेलु महिलाओं के लिए 10 बिजेनस
- शादी के लिए 20 बिजनेस आडिया
- इंडिया के लिए 501 नया बिज़नस आइडियाज
- बरसाती मौसम के 10 बेस्ट बिज़नस
- गर्मियों के लिए 20 बेस्ट बिजनेस
- टॉप 10 मैन्युफैक्चरिंग बिज़नस आइडियाज इन इंडिया
- गाँव के लिए 10 बेस्ट बिज़नस इंडिया
दोस्तों मुझे उम्मीद है मेरा यह लेख 101+ मैन्युफैक्चरिंग बिज़नस आइडियाज 2023 | 101+ Manufacturing business ideas in hindi आपको पसंद आया होगा. यदि आपको यह लेख 101+ मैन्युफैक्चरिंग बिज़नस आइडियाज 2023 | 101+ Manufacturing business ideas in hindi पसंद आया हो तो आप मित्रो को शेयर जरुर करें.
इसी प्रकार के मैन्युफैक्चरिंग बिजेनस आइडियाज, विलेज बिज़नस आइडियाज, स्माल बिजेनस आइडियाज के लिए आप हमारे वेबसाइट computervidya.com और YouTube Computervidya चैनल में विजिट जरुर करें! धन्यवाद्
best business
It is rather valuable piece