पेपर कप बनाने का बिज़नस 2023 कैसे शुरू करें? How to Start Paper Cup business in Hindi

Start paper cup business in hindi / पेपर कप बनाने का बिज़नस कैसे शुरू करें? 

पेपर कप बनाने का बिज़नस “नए ज़माने का नया बिज़नस” है. जिसकी डिमांड वर्तमान में काफी अधिक है. आप भी अपने एरिया में पेपर कप बनाने का बिज़नस शुरू करके अच्छी आमदनी ले सकते है. अन्य बिज़नस की तूलना में पेपर कप बिज़नस में रिस्क कम है क्योकिं प्लास्टिक के बैन होने के बाद पेपर कप की डिमांड काफी अधिक बढ़ गया है.

तो दोस्तों पोस्ट को पूरा पढ़े. हम इस पोस्ट में पेपर कप बिज़नस की जानकारी के साथ साथ मशीन, लागत, मुनाफा, प्रोडक्शन, लाइसेंस इत्यादि के बारें में विस्तार से बताऊंगा. तो दोस्तों आइये देखते है.

अनुक्रम --दिखाए --

पेपर कप की बिज़नस क्यों करें?

आप सभी जानते है प्लास्टिक पर बैन लग चूका है. प्लास्टिक के कप में चाय पिने और कोई भी गरम चीज डालने पर प्लास्टिक से केमिकल निकलता है.  जिनसे शरीर में कई तरह की बीमारी लग सकती है. और वर्तमान में लोग स्वास्थ के प्रति बहुत अधिक जागरूक भी है. जिसके चलते लोग चाय, काफी और कोल्ड्रिंक पिने के लिए पेपर कप का उपयोग कर रहे है.

paper cup business ideas in hindi

इसलिए सभी जगह जैसे होटल, रेस्ट्रोरेन्ट एवम् छोटे बड़े फंक्शन में पेपर कप का इस्तेमाल  किया जाता है. और दोस्तों  पेपर कप एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसका इस्तेमाल, होटल, रेस्ट्रोरेन्ट  में रोजाना होने के कारण, इसकी मांग बाजार में साल भर बनी रहती है। और खासकर शादी एवम् फंक्शन में इसकी डिमांड काफी अधिक रहती है।

यह भी पढ़े: शादी के लिए 20 बिजनेस आडिया

पेपर कप बिज़नस को कहा पर शुरू करें ?

पेपर कप बिज़नस को कही भी शुरू किया जा सकता है. लेकिन कुछ जरुरी बातें है जिनको पेपर कप बिज़नस को शुरू करते समय ध्यान देना चाहिए.

  • बिज़नस के लिए जगह आउटर में नहीं होना चाहिए. जिस भी जगह का चुनाव करे वह सड़क से जुड़ा हो. ताकि आर्डर की डिलीवरी असानी से हो सके.
  • बिजली की पूरी व्यवस्था होनी चाहिए. क्योकिं मशीन 18 से 20 घंटे तक चलाया जाता है.
  • मशीन और रखरखाव के लिए पर्याप्त जगह होना चाहिए.

यह भी पढ़े: टॉप 10 मैन्युफैक्चरिंग बिज़नस आइडियाज इन इंडिया

पेपर कप बिज़नस को शुरू करने में कितना पैसा लगेगा?

पेपर कप बिज़नस अन्य बिज़नस की तुलना में थोडा महंगा है. लेकिन यदि आपने इसे शुरू कर लिया तो एक ही साल में इसकी लागत आप वसूल सकते है. पेपर कप बिज़नस को शुरू करने के लिए लगभग 8 से 10 लाख रूपये की लागत (paper cups making machine cost and project details) आती है. जिसमे सबसे अधिक खर्च मशीन का आता है.

यह भी पढ़े: आटा चक्की बिजनेस कैसे शुरू करें

पेपर कप बिज़नस से कितनी कमाई होगी?

पेपर कप मेकिंग बिज़नस में कमाई (profit in paper plate making business in India in Hindi) पूरी तरह मशीन पर डिपेंड होती है. जैसा मशीन होगा, वैसी ही कमाई होगी. एक अनुमान के रूप में ले के चलते है की आपने 7 लाख की फुल्ली ऑटोमेटिक पेपर कप मशीन खरीदी है. जिसकी प्रोडक्शन क्षमता 75 पेपर कप/मिनट (45000/घंटा) है.

पेपर कप मशीन में एक दिन में 18 से 20 घंटे काम लिया जाता है. यदि एक घंटे में 4500 पेपर कप तो एक दिन में आप 90000/- पेपर कप का उत्पादन करेंगे. एक पेटी में 6000 पेपर कप होते है तो उस हिसाब से एक दिन में 15 पेटी पेपर कप का उत्पादन कर पाएंगे. एक पेटी पेपर कप में सारा खर्च निकालकर कम से कम 200 रूपये का मुनाफा मिल जाता है. इस तरह एक दिन में 15 *200 = 3000 रूपये की प्रॉफिट जरुर होगी. इसी तरह एक मशीन से आप एक महीने में 90000/- रूपये की प्रॉफिट ले सकते है.

पेपर कप बनाने की मशीन की कीमत

पेपर कप मेकिंग मशीन दो प्रकार की होती है. पहला सेमी ऑटोमेटिक और दूसरा फुल्ली आटोमेटिक होती है. सेमी आटोमेटिक में कुछ काम हाथो से करना होता है. लेकिन वर्तमान में फुल्ली आटोमेटिक मशीन की डिमांड ज्यादा चलन में है. हमने विडियो में भी फुल्ली ऑटोमेटिक पेपर कप मेकिंग मशीन का लाइव डेमो दिखाया है.

Start paper cup business in hindi

पेपर कप बनाने के फुल्ली आटोमेटिक मशीन (paper cup machine) की कीमत 5 लाख से शुरू हो जाती है. हमने विडियो में जो पेपर कप मशीन दिखाया है उसकी कीमत 7 लाख रूपये है.

यह भी पढ़े: पूजा सामग्री का बिजनेस कैसे करें

पेपर कप बनाने की मैन्युअल मशीन कहां मिलती है?

पेपर कप बनाने की मैन्युअल मशीन (manual paper cup making machine price) नहीं आती है केवल फुल्ली आटोमेटिक और सेमी आटोमेटिक मशीन होती है.  आप ऑनलाइन प्लेटफार्म जैसे indiamart, Alibaba जैसे वेबसाइट से भी मंगा सकते है.

यह भी पढ़े: मसाला उद्योग कैसे शुरू करें?

पेपर कप मशीन कहां मिलती है?

पेपर कप मशीन सभी मेट्रो सिटी के अलावा कई बड़े शहरो जैसे बरेली, रायपुर, जयपुर, पंजाब इत्यादि शहर से मंगा सकते है. हमने विभिन्न शहरो के विक्रेता के नंबर अपने वेबसाइट में दे रखे है. आप उनसे कांटेक्ट करके मशीन मंगा सकते है. इनके अलावा आप ऑनलाइन प्लेटफार्म जैसे indiamart, Alibaba जैसे वेबसाइट से भी मंगा सकते है.

 पेपर कप मशीन कहा से ख़रीदे?

यदि आप भी पेपर कप बिज़नस करना चाहते है, तो पेपर कप मेकिंग मशीन को खरीदना चाहते है. तो हमारी राय में लोकल मशीन सेलर से ख़रीदे. यदि मशीन लोकल में उपलब्ध नहीं है तो अपने आस पास के बड़े शहरों से मशीन मंगा सकते है.

लोकल मशीन सेलर से खरीदने पर मशीन भले ही थोडा महंगा मिलेगा. लेकिन आपको सर्विस लेने में काफी असानी होगी. हमने कई छोटे-छोटे शहरो के मशीन सेलर के नम्बर (paper cup manufacturers near me) और पता अपने वेबसाइट पर दे रखे है. आप चाहे तो उनसे भी कांटेक्ट कर सकते है.

यह भी देखे: गाँव में सबसे ज्यादा चलने वाले 20 बिजनेस

पेपर कप बनाने की प्रक्रिया 

पेपर कप बनाने के लिए सबसे पहले ITC के इस कटे-कटाये पेपर को मशीन के इस हिस्से पर रख दिया जाता है. यह पेपर बना-बनाया, कटा-कटाया मार्किट से रेडीमेड मिल जाता है. जिस भी साइज़ पेपर कप बनाना है उस साइज़ के पेपर को मशीन के इस हिस्से में विडियो के अनुसार रख दिया जाता है.

इसके बाद मशीन इस पेपर को अपने आप अन्दर ले लेगा, और इसके दोनों कोनो को आपस में फिक्स कर देगा. यह प्रोसेस पूरा आटोमेटिक होगा. आप विडियो में देख सकते है यहाँ से पेपर कप फिक्स होकर निचे चला जाता है. मशीन के उस हिस्से में पेपर कप का बॉटम कट रहा है. और वही पर पेपर कप का बॉटम फिक्स हो जा रहा है.

पेपर कप बनने के बाद आप विडियो में देख सकते है यहाँ से बना बनाया पेपर कप बाहर आ जा रहा है.

पेपर कप बिज़नस में रॉ मटेरियल

दोस्तों पेपर कप बनाने के लिए दो प्रकार के रॉ मटेरियल की जरुरत होती है. जिसमे पहला ITC का पेपर होता है. जो की कटी कटाई पिस के रूप में आती है. अलग-अलग साइज़ के पेपर कप के लिय अलग-अलग साइज़ के पेपर आता है. इसकी कीमत 70 रूपये से लेकर 100 रूपये प्रति kg तक होती है.

  1. ITC Paper
  2. सफ़ेद प्लेन बॉटम रोल पेपर
  3. अलग अलग साइज़ के पेपर कप के लिए डाई

इस बिज़नस के लिए दूसरा रॉ मटेरियल विडियो में दिखाई जा रही यह सफ़ेद कलर का रोल होता है. जो 60 रूपये प्रति किलो से शुरू होता है. इसका उपयोग कप के बॉटम के लिए होता है.

paper cup business raw material

पेपर कप का बिज़नस कैसे शुरू करें? Start paper cup business in hindi

पेपर कप बिज़नस को शुरू करने के लिए सबसे प्रमुख चीज “पेपर कप मेकिंग मशीन” है? जो अन्य खर्चो की तुलना में सबसे महँगी है. इनके अलावा आपको रॉ मटेरियल, डाई, जगह, लाइसेंस, मार्केटिंग, मेंटेनेंस इत्यादि की जानकारी होनी चाहिए. तो आइये पेपर कप व्यवसाय को शुरू करने के लिए जरुरी जानकारी को एक-एक करके समझाते है.

यह भी देखे: भारत में 25 नए मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस

  1. अपने एरिया में मार्किट रिसर्च करें

किसी भी बिज़नस को शुरू करने से पहले अपने एरिया में सर्वे करना जरुरी होता है. मार्किट में नफे/ नुकसान का अनुमान लगाना होता है. अतः आप पेपर कप बिज़नस शुरू करने से पहले अपने एरिया में चलने वाले पेपर कप के साइज़ और प्राइस के बारें में अच्छे से जान ले. उसके डिमांड और प्रॉफिट के बारें में रिसर्च कर लेवें.

  1. पेपर कप बिज़नस प्लान बनाये

जब आप मार्किट का रिसर्च कर लेंगे तो आपके पास बिज़नस से जुड़े बहुत से डाटा और आकडे होंगे उसी पूरी प्लानिंग करना होगा. आप बिज़नस को शुरू करने से पहले इसकी पूरी प्लानिंग कर लेवें. सभी छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी बातों को कागज में नोट कर लेवें. आपका बजट, बिज़नस की लागत, मशीन की डिमांड, रॉ मटेरियल, लोकेशन इत्यादि सभी चीजो की फाइलिंग करना जरुरी होता है. ताकि बिज़नस को सुचारू रूप से चलाया जा सकता है.

यह भी देखे: आ गया आटा चक्की का बाप

  1. पैसे की व्यवस्था करें

पेपर कप मैन्युफैक्चरिंग बिज़नस की प्लान तैयार करने से आपको इसकी लागत की जानकारी लगभग हो जाएगी. बिज़नस को शुरू करने से पहले ही आपको बिज़नस की लागत की पूरी जानकारी होना आवश्यक है. यदि आपके पास पैसे की पर्याप्त व्यवस्था है तो ठीक है. यदि नहीं है तो इसकी व्यवस्था आप करनी होगी.

पैसे की व्यवस्था करने के लिए आप पारिवारिक सदस्य की मदद ले सकते है. इनके अलावा आप भारत सरकार की संस्था MSME इत्यादि से लोन पास करा सकते है.

यह भी देखे: नए ज़माने की सॉफ्टी आइसक्रीम मशीन

  1. सही जगह को चुनाव करें

किसी भी बिज़नस के लिए जगह बहुत ही मायने रखता है. पेपर कप बिज़नस में आपका जगह ऐसा हो जो सड़क से जुड़ा हो. जहाँ पर मॉल की सप्लाई असानी से हो सके. वैसे तो पेपर कप मशीन ज्यादा बड़ी नहीं होती है फिर भी रॉ मटेरियल और उत्पादन के लिए कुल मिलकर 1000 से 1200 Sqft जगह की जरुरत होगी. यदि जगह आपके पास उपलब्ध है तो बहुत ही अच्छा है, नहीं तो आप किराये पर भी ले सकते है.

  1. मशीन, उपकरण की जानकरी

वर्तमान में फुल्ली आटोमेटिक पेपर कप मेकिंग मशीन की डिमांड ज्यादा चलन में है. इनके अलावा आपको पेपर कप के सांचे अर्थात डाई खरीदने की जरुरत होगी. जिस साइज़ के पेपर कप आपके एरिया में चल रहे होंगे वही साइज़ के डाई खरीदना होगा. वर्तमान में मशीन की कीमत 5 लाख से 15 लाख रूपये है. आप अपने बजट के अनुसार खरीद सकते है.

यह भी पढ़े: ब्यूटी पार्लर का बिज़नस कैसे शुरू करें?

  1. लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन

बिज़नस जब पूरी तरह सेटअप हो जाये तो उद्यमी को बिज़नस को सुचारू रूप से चलाने के लिए निम्न लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की जरुरत पड़ सकती है.

  • पेपर कप बिज़नस को रजिस्ट्रार ऑफ़ कम्पनीज में प्रोप्राइटरशिप के रूप में रजिस्ट्रेशन कराना चाहिए.
  • नगर निगम से ट्रेड लाइसेंस की आवश्यकता हो सकता है.
  • भारत सरकार के उद्योग आधार से व्यपार को रजिस्टर करना चाहिए.
  • प्रोडक्ट को ऑनलाइन या दुसरे राज्य में सेल्लिंग के लिए GST लाइसेंस की जरुरत होगी.
  • इसके अलावा बिज़नस को सुचारू रूप से चलाने के लिए फर्म का करंट अकाउंट, पैन कार्ड इत्यादि की आवश्यकता होगी.
  1. वार्रेंटी और मेंटेनेंस

हमने विडियो में जो पेपर कप मेकिंग मशीन दिखाया है. वह एक साल की वार्रेंटी में आता है. यदि हम मेंटेनेस की बात करें तो मशीन फुल्ली ऑटोमेटिक है. जिसके कारण मेंटेनेस का ज्यादा कार्य नहीं होता है. समय-समय पर ओइलिंग ग्रिशिंग करने की जरुरत होगी.

  1. इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन

हमने विडियो में जो पेपर कप मशीन दिखाया है वह सिंगल फेज इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन में चल जाता है. आप इसे सिंगल फेज में कमर्शियल कनेक्शन लेकर चला सकते है. इनके अलावा वर्तमान में कई ऐसे पेपर प्लेट के मशीन आ रही है जिसमे 3 से 4 किलोवाट बिजली की जरुरत होती है.

FAQ

 पेपर कप बनाने का बिज़नस कहा पर शुरू करें?

fully-automatic-paper-cup-machine

पेपर कप बिज़नस को कही भी शुरू किया जा सकता है लेकिन यदि जगह रोड से जुड़ा हो, शहर के नजदीक या शहर के अन्दर हो तो माल की सप्लाई करने में असानी होगी.

पेपर कप बिज़नस शुरू करने में कितना पैसा लगेगा?

यदि आप छोटे लेवल पर किराना दुकान शुरू करना चाहते है तो आपको 5 से 7 लाख रूपये लागत लगाने की जरुरत होगी. यदि आप मध्यम लेवल में दुकान शुरू करते है तो आपको 8 से 10 लाख रूपये की जरुरत होगी.

पेपर कप बिज़नस में कितने प्रकार के लाइसेंस लगते है?

पेपर कप बिज़नस में ट्रेड लाइसेंस, GSTIN, MSME/उद्योग और गुमस्ता लाइसेंस की जरुरत पड़ती है.

पेपर कप बिज़नस के लिए लोन कैसे ले?

लोन लेने के लिए अपना प्रोजेक्ट फाइल बनाकर बैंक के पास ले जाये. पेपर कप बिज़नस के लिए मुद्रा लोन भी लिया जा सकता है.

पेपर कप बिज़नस में कितना मुनाफा है?

पेपर कप बिज़नस में एक पेटी पेपर कप में सारा खर्च निकालकर लगभग 200 रूपये का प्रॉफिट होता है. एक दिन में यदि 18 से 20 घंटे मशीन चलाते है तो 10 से 15 पेटी का निर्माण कर सकते है. इस तरह एक मशीन से 2 से 3 हजार की कमाई की जा सकती है.

पेपर कप बनाने में कितना खर्च होता है?

पेपर कप बनाने का खर्च अन्य बिज़नस की तुलना में ज्यादा होता है. लेकिन यदि आपने इसे शुरू कर लिया तो एक ही साल में इसकी लागत आप वसूल सकते है. पेपर कप बिज़नस को शुरू करने के लिए लगभग 8 से 10 लाख रूपये की लागत आती है. जिसमे सबसे अधिक खर्च मशीन का आता है..

क्या पेपर कप बिज़नेस लाभदायक है?

पेपर कप का बिज़नस बहुत ही लाभदायक है. पेपर कप बनाने का बिज़नस “नए ज़माने का नया बिज़नस” है. जिसकी डिमांड वर्तमान में काफी अधिक है. आप भी अपने एरिया में पेपर कप बनाने का बिज़नस शुरू करके अच्छी आमदनी ले सकते है. अन्य बिज़नस की तूलना में पेपर कप बिज़नस में रिस्क कम है क्योकिं प्लास्टिक के बैन होने के बाद पेपर कप की डिमांड काफी अधिक बढ़ गया है.

तो दोस्तों उम्मींद करता हु यह लेख पेपर कप बनाने का बिज़नस कैसे शुरू करें? (Start paper cup business in hindi) आपको बहुत पसंद आया होगा। अगर आपको यह लेख पेपर कप बिज़नस ( start paper cup manufacturing business in hindi) पसंद आया हो तो लाइक करें। और इन्हें लोगो को शेयर करें, ताकि वो भी इस पेपर कप बिज़नस आइडियाज ( Start paper cup business in hindi ) को अपने एरिया में शुरू करके अच्छी मुनाफा ले सके।

यदि आप कोई सवाल आप पूछना चाहते है तो निचे Comment Box में जरुर लिखे और अगर आपके  सुझाव है तो जरुर दीजियेगा। दोस्तों हमारे अन्य वेबसाइट computervidya.com एवं YouTube चैनल Computervidya को अगर आप अभी तक सब्सक्राइब नहीं किये तो तो जरुर सब्सक्राइब कर लेवें।

9 COMMENTS

    • वर्पेतमानं फुल्ली आटोमेटिक पेपर कप मशीन की कीमत 6 लाख रूपये से शुरू हो जाती है

  1. मैं बेरोजगार हूँ, मुझे कोई काम चाहिए, क्या आप मुझे बता सकते हैं मैं क्या कारोबार कर सकता हूँ थोड़े पैसों में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here