महिलाओ के लिए बेस्ट 25 बिजनेस आइडियाज |25 Business Ideas For Women In Hindi

Business Ideas For Women In Hindi

यदि आप महिला है हाउस वाइफ या स्टूडेंट है और आप बिजनेस करके कुछ एक्स्ट्रा इनकम लेना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए ही है. क्योकिं आज के इस लेख में हम महिलाओं के लिए 25 बेहतरीन बिजनेस आइडियाज (housewife business ideas in hindi) लेकर आये है जिसे आप बहुत ही कम पैसे में शुरू कर सकते है और एक अच्छा मुनाफा ले सकते है.

महिलाओं के 25 बेस्ट बिजनेस (ladies ke liye business idea) में कुछ बिजनेस ऐसे है जिसे बिना किसी निवेश के शुरू कर सकते है और कुछ बिजनेस को आप पार्ट टाइम या साइड बिजनेस के रूप में शुरू कर सकते है. तो दोस्तों देर किस बात की आइये देख्नते है महिलाओं के लिए 25 बेस्ट बिजनेस आइडियाज :

Table of Contents

1. घर से साड़ी बिजनेस

आपको तो पता ही है को हमारे भारत में 70 करोड़ से भी ज्यादा महिलाएं है जिनको वस्त्र में साड़ी बहुत ही ज्यादा पसंद होता है और हमारी भारती महिलाये बहुत ही ज्यादा साड़ी का यूज करते है. इस लिए अगर आप चाहे तो घर बैठे ही 25 से 30 हजार में साड़ी का बिजनेस शुरू कर सकते है.

आप किसी भी बड़े होलसेलर से थोक दाम में साड़ी को खरीद कर उसके अच्छे दाम में बेच सकते है. आप इस सभी साड़ी को अपने जानपहचान वाले को भी बेच सकते है या फिर आप अपने एरिया में इसको बेच सकते है जिसे आपकी कमाई बहुत अच्छी खासी होगी. जब आप ये बिजनेस अच्छा चलने लगे तो आप दुकान भी खोल सकते है.

Business Ideas For Women In Hindi

2. बच्चों की देखभाल का व्यवसाय

आपको तो पता होगा की आज के समय में पति पत्नी दोनों ही काम करने लगे है इस लिए वे अपने बच्चो का देखभाल अच्छे से नही कर पाते है. बड़े बड़े शहरो में तो महिलाये बच्चो का देख रेख कर के महीने के बहुत अच्छा कमाई कर रहे है.

ऐसे में अगर आप भी घर बैठे कोई बिजनेस करना चाहते है तो बच्चो को सम्भालने का काम कर सकते है. क्योकि इस बिजनेस में आपको किसी भी प्रकार का कोई भी इन्वेस्टमेंट नहीं करना पड़ेगा.

3. लॉन्ड्री का बिजनेस

लोग आपने जॉब और बिजनेस के वजह से अपने घर से बहुत दूर रहते है. इस लिए उन सभी को अपने कपड़े को धोने के लिए लॉन्ड्री सर्विस की बहुत ही ज्यादा जरूरत पड़ती है साथ ही आज के समाय में तो बहुत लोग है जो लॉन्ड्री सर्विस का यूज करते है ऐसे में अगर आप अपने घर पर ही छोटा सा लॉन्ड्री सर्विस का बिजनेस शुरू कर के अच्छा खासा कमाई कर सकते है. क्योकि इसका मार्केट में बहुत ही ज्यादा डिमांड रहता है.

4. टिफिन सर्विस 

आप सभी को पता ही की खाने पिने के बिना कोई भी इन्सान जीवित नहीं रहा सकता है और बसे बसे श्श्रो में तो आज के समय में टिफिन सर्विस का बिजनेस कर के बहुत अच्छा कमाई किया जा रहा है. ऐसे में अगर आप भी बसे शहर में रहते है और कोई बिजनेस करने के बारे में सोच रहे है तो टिफिन सर्विस का बिजनेस शुरू कर सकते है जिसे आप महीने के कम से कम 50 हजार से 1 लाख तक की कमाई कर सकते है.

Business Ideas For Women

5. मेहंदी लगाने का बिजनेस

आपको तो पता ही होगा की भारती महिलाओ को मेहँदी लगाना कितना ज्यादा पसंद होता है. जैसे शादी, त्यौहार, पार्टी, उत्सव, इत्यादि जैसे पर्व में महिलाओ को मेहँदी लगाना बहुत पसंद होता है. लेकिन बहुत से लोगो को मेहँदी लगाना नहीं आता है. ऐसे में अगर आपको मेहँदी लगाना आता है तो आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते है और अच्छा खासा कमाई कर सकते है.

woman business ideas

6. आर्टिफिशियल ज्वेलरी बेचना

भारत में ऐसे बहुत सी महिलाये है जिनको गहना पहनना बहुत ही ज्याद पसंद होता है ल्र्किन आज के समय में तो सोना चांदी बहुत ही ज्यादा माँगा होने के कारण अक्सर महिलाये आर्टिफिशियल ज्वेलरी पहनना पसंद करते है. क्योकि आर्टिफिशियल ज्वेलरी मार्केट में बहुत ही कम रेट में मिल जाती है लोगो को बहुत पसंद भी आती है

ऐसे में आप होलसेल में आर्टिफिशियल ज्वेलरी खरीद कर उसको घर बैठे ही बेच सकते है या फी आप उसको ऐसे बहुत से ऑनलाइन बे बेच सकते है जैसे Amazon Flipkart वेबसाइट बेच सकते है

Business Ideas For Women In Hindi

7. महिलाओं के प्रोडक्ट्स और ॲक्सेसरीज बेचना

आप घर से शुरू करके महिलाओं के लिए 5,000 से 10,000 रुपये के बीच प्रोडक्ट्स और एक्सेसरीज का व्यापार कर सकती हैं। इसके लिए, आपको अपने उत्पादों के लिए स्थानीय बाजार का अध्ययन करना चाहिए, यहां आप उत्पादों की डिजाइन और गुणवत्ता के आधार पर विचार कर सकती हैं। आप इन प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन मार्केटप्लेस, सोशल मीडिया, व्हाट्सएप्प ग्रुप्स आदि के माध्यम से बेच सकती हैं।

8. ब्रेकफास्ट कॉर्नर

आप नाश्ता सेंटर को बिजनेस के रूप में शुरू करके अच्छा कमाई कर सकती हैं। क्योकि महिलाओं के बीच खाना बनाने की कला और आपका ये विचार एक सफल बिजनेस बना सकते हैं। नाश्ता सेंटर शहरों में आमतौर पर पसंद की जाती है और उसकी डिमांड हर महीने बढ़ती जा रही है।

आप छोटी दुकान किराए पर लेकर या एक स्टॉल लगाकर नाश्ता सेंटर शुरू कर सकती हैं। छोटी दुकान को स्थानीय बाजार में स्थापित करने के लिए आपको उचित इंफ्रास्ट्रक्चर, सामग्री और कुछ कर्मचारियों की आवश्यकता होगी। जिसके बाद आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते है.

9. किराने की दुकान

आपको तो पता ही है की आज के समय में हर एक एरिया में कम से कम एक या दो किराना दुकान होती ही है. और हर धृ में हर महिना किराने का सामान ख़रीदा बहुत ही जरुरी होता है ऐसे में अगर आप अपने एरिया में कोई बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे है तो आप किराना दुकान का बिजनेस शुरू कर सकते है जिसे आप लोगो की जरुरतो के सामान को पूरी कर के अच्छा खासा कमाई कर सकते है.

Business Ideas For Women In Hindi

10. गिफ्ट shop

आप को तो पता है की आज के समय में एक दुसरे को गिफ्ट देने का ट्रेड चल रहा है कही भी शादी, पार्टी, बर्थडे पार्टी, लोग गिफ्ट लेके जाते ही है ऐसे में अगर आप अपने एरिया में गिफ्ट का दुकान शुरू कर के अच्छा खासा पैसा कमा सकते है

11. ब्युटी पार्लर 

आपको तो पता ही है की महिलाओ को सजना सवारना बहुत ज्यादा पसंद होता है, इसलिए महिलाओ को ब्यूटी पार्लर में जाना पसंद होता है. अगर आपको ब्यूटी पार्लर का काम जानते है तो इस बिजनेस को शुरू कर सकते है. और अगर आप चाहए तो इस का कोर्स भी कर सकते है.

Business Ideas For Women In Hindi

12. ट्युशन क्लासेस

आप सभी को तो पता ही है की हमारे भारत देश में एजुकेशन इंडस्ट्री बहुत ही ज्यादा डेजी से बढ़ रही है और आगे चल के ये इंडस्ट्री बहुत ही ज्यादा बड़े होने वाली है. ऐसे में अगर आप इसका लाभ उठाना है तो आप अपना खुद का ट्यूशन क्लासेसका बिजनेस शुरू कर सकते है जिसे आप महीने में बड़ी आसानी से लाखो की कमाई कर सकते है.

Business Ideas For Women In Hindi

13. योगा क्लासेस

हेल्थ सेक्टर में बहुत सारी अपॉर्चुनिटी है। आजकल हर किसी की हेल्थ खराब हो चुकी है। हम सब का खानपन और रहन-सहन ऐसा हो गया है कि कि हमारी सेहत बिगड़ने ही वाली है। आजकल लोग अपने हेल्थ के प्रति सजग हो रहे हैं और उन्हें हेल्दी रहने का महत्व समझ आ रहा है।

हेल्थ सेक्टर का भविष्य बहुत उज्ज्वल है। आप योगा क्लासेस शुरू कर सकती है। योगा क्लासेस शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको खुद योगा सीखना होगा। इसलिए आप कोई कोर्स कर सकती है। या फिर ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से भी सीख सकती है।

Business Ideas For Women In Hindi

14. कुकिंग क्लासेस

अगर आपको भी कुकिंग करना आता है और आप अलग अलग तरह से चीजे बना सकते है तो आप कुकिंग क्लासेज का बिजनेस शुरू कर सकते है. साथ ही आप इस बिजनेस को बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट में शुरु कर सकते है इस बिजनेस को आप अपने घर से भी शुरू कर सकते है.

यह भी पढ़े :- 

Business Ideas For Women In Hindi

15. डान्स क्लासेस

डांस क्लासेस शुरू करना एक अच्छा विचार है, और आप डांस के माध्यम से अपने व्यापार को आगे बढ़ा सकती हैं। डांस क्लासेसेस आजकल बहुत लोकप्रिय हैं और लोग न केवल डांस सीखने के लिए बल्कि फिट रहने के लिए भी इन क्लासेस को ज्वाइन कर रहे हैं।

आपको डांस क्लासेसेस शुरू करने से पहले खुद डांस करने में सक्षम होनी चाहिए। आप किसी डांस कोर्स में शामिल हो सकती हैं जहां आपको डांस की विभिन्न तकनीकों, स्टाइलों और रुचि के आधार पर क्लासेस को सीखाया जाएगा। इसके अलावा, आप इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन वीडियो और ट्यूटोरियल्स का भी उपयोग करके डांस सीख सकती हैं।

16. झुंबा क्लासेस 

आपको झुंबा क्लासेसेस शुरू करने से पहले अपने आप को झुंबा डांस की जानकारी प्राप्त करनी होगी। आप किसी स्थानीय झुंबा क्लास को ज्वाइन करके सीख सकती हैं या आप इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन झुंबा डांस को भी मुफ्त में सीख सकती हैं। आप अपने शहर की महिलाओं को झुंबा सिखाने के लिए ट्यूशन या क्लासेस आयोजित कर सकती हैं। इसके अलावा, आप ऑनलाइन झुंबा क्लासेस का भी आयोजन कर सकती हैं और अच्छी कमाई कर सकती हैं।

17. कंटेंट रायटिंग

अगर आप अछे पढ़े लिखे है और आपको लिखना बहुत ही ज्याद पसंद है तो कंटेंट राइटर का काम शुरू कर सकते है. जिसमे आपको रूचि ज्यादा है आप उस विषय में आपना खुद का कंटेंट रायटिंग लिख कर पैसा कमा सकते है.आप इंटरनेट पर कई बड़े Blog के लिए कंटेंट राइटर के रूप में काम कर सकती हैं।

Business Ideas For Women In Hindi

18. ऑनलाइन होटल

आज के समय में जब लोगो को कुछ खाने का मन करता है तो वो खुद नहीं बनाते है बल्किघर बैठे ही Zomato और Swingy जैसे एप्प से ऑनलाइन आर्डर  देते है. ऐसे में अगर आपको भी अच्छा अच्छा पदार्थ बनाना आता है तो आप घर में ही रहा कर इस एप्प में अपना खुद का रजिस्ट्रेशन करा सकते है और अपना खुद का ऑनलाइन होटल शुरू कर सकते है.

19. वेबसाइट और ऐप डेवलपमेंट

आप आसानी से घर बैठे वेबसाइट और ऐप्स बना सकती हैं। इसके लिए आप Google और YouTube का सहारा ले सकती हैं, जहां आपको वेबसाइट और ऐप्स बनाने के लिए नि:शुल्क ट्यूटोरियल और संसाधन मिलेंगे। आपको वेबसाइट बनाने के लिए HTML, CSS, और JavaScript जैसी वेब डेवलपमेंट भाषाओं की जानकारी होनी चाहिए। ऐप्स बनाने के लिए, आप एंड्रॉइड और आईओएस ऐप डेवलपमेंट के लिए Java, Katlin, Swift, और React Native जैसी भाषाओं का उपयोग कर सकती हैं।

Business Ideas For Women In Hindi

20. यूट्यूब चैनल

पूरी दुनिया में ऐसे बहुत से लोग है जी YouTube पे ही विडियो देखते है और हमारे भारत में भी लाखो करोडो लोग YouTube पर ही विडियो देखते है. ऐसे बहुत सी महिलाये है जो अपना खुद का YouTube चैनल बनाना कर हजारो लाखो रूपये कमा रही है  यदि आपको भी किसी भी प्रकार का विडियो बनाना पसंद है तो आप भी YouTube चैनल बनाकर इस बिजनेस को शुरू कर सकते है और अच्छा खासा पैसा कमा सकते है.

Business Ideas For Women In Hindi

21. डिजिटल मार्केटिंग सर्विस

अगर आप कोई भी बिजनेस शुरू करना चाहते है तो उसमे सक्सेफुल होने के लिए आपको मार्केटिंग करना बहुत जरुरी है. अब तो मार्केटिंग भी बहुत बदल गयी है क्योकि अब डिजिटल मार्केटिंग का जमाना आ गया है तो  ऐसे में अगर आप भी डिजिटल मार्केटिंग सर्विस करना चाहते है तो आप बहुत आसानी से सिख सकते है. और आप अपना खुद का डिजिटल मार्केटिंग का बिजनेस शुरू कर सकते है. आप विभिन्न बिजनेस और Organization के लिए डिजिटल मार्केटिंग सर्विस दे सकती है।

22. सोशल मीडिया इन्फ्लुएन्सर

सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर बनना और वीडियोज़ बनाकर पैसा कमाना आजकल एक लोकप्रिय और लाभदायक काम है। यदि आपको किसी विशेष टॉपिक में रुचि है तो आप उस पर वीडियो बना सकती हैं और उन्हें विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर अपलोड कर सकती हैं। आप वीडियोज के माध्यम से विज्ञापन, सहयोगी मार्केटिंग, स्पॉन्सरशिप और अपने उत्पादों और सेवाओं की बिक्री करके आच्छा पैसा कमा सकती हैं।

23. गेहूं के बिस्कुट बनाना

यदि आपको बिस्कुट बनाने आती है और आप इस उत्पाद को स्वस्थ और पोषणपूर्ण बनाना चाहती हैं, तो गेहूं के बिस्किट बनाने का बिजनेस एक अच्छा विचार हो सकता है। इससे आप एक स्वस्थ विकल्प प्रदान कर सकती हैं जो मैदा और अन्य चीजो से बने बिस्किट के बजाय अधिक पोषण संपन्न होता है। बिस्कुट बनाने के लिए गेहूं के बेसिक रेसिपी के साथ इंटरनेट पर बहुत सारे वीडियो और वेबसाइटों पर आपको जानकारी मिल जाएगी  है। कि गेहूं को कैसे मिलाया जाए, उसे कैसे आटा बनाया जाए और फिर उसे बिस्किट के रूप में प्रयोग किया जाए।

25. फाइनेंसियल एडवाइजर

अगर आपको फाइनेंस में रुचि है तो आप एक फाइनेंशियल एडवाइजर बन सकते हैं और लोगों को वित्तीय सलाह देकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं। यह कार्यालयों, व्यापारी, व्यक्तिगत निवेशकों, और व्याक्तिगत ग्राहकों के लिए महत्वपूर्ण होता है।

25. टेलरिंग सर्विस

टेलरिंग व्यापार एक अच्छा विचार है जहां आप महिलाओं के लिए ब्लाउज, ड्रेस, और कपड़ों को सिलने की सेवा प्रदान कर सकती हैं। यह व्यापार आपको आपकी कौशल के आधार पर अच्छी कमाई का अवसर दे सकता है।

यह भी पढ़े:-

FAQ

हाउसवाइफ घर से कौन सा बिजनेस करना चाहिए?

small business ideas

सिलाई सेंटर
टिफिन सर्विस
होम ट्यूशन
एफिलिएट मार्केटिंग
डांस क्लास
रेडीमेड कपड़ों को बेचना
यूट्यूब चैनल
केक का व्यापार

महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए?

मोमबत्ती, अगरबत्ती व दोना पत्तल का बिजनेस करके हर महिला बहुत ही आसानी से घर बैठे पैसा कमा सकती है।

निष्कर्ष :

तो दोस्तों उम्मीद करता हु या पोस्ट आपको जरुर पसंद आया होगा. यदि आप इसी प्रकार के बिजनेस आइडियाज की जानकारी और अधिक लेना चाहते है तो हमारे अन्य वेबसाइट computervidya.com एवं YouTube चैनल Computervidya को अगर आप अभी तक सब्सक्राइब नहीं किये तो तो जरुर सब्सक्राइब कर लेवें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here