Business ideas in Delhi: दिल्ली के लिए 15 बेस्ट बिज़नस आइडियाज – होगी खूब कमाई

Business ideas in Delhi

यदि आप भी एक नए बिज़नस के बारे में सोंच रहे है. खासकर अगर आप दिल्ली के बारे में सोंच रहे है. तो आपके मन में बहुत से प्रश्न आ रहे होंगे.दिल्ली के लिए कौन सा बेस्ट बिज़नस है ? क्या उस बिज़नस को मै कर सकता हूँ ? क्या मै वहां बिज़नस कर पाऊंगा ? या फिर मेरा जो बिज़नस प्लान है वह दिल्ली में सक्सेस होगा कि नहीं इत्यादि.

जी हाँ दोस्तों दिल्ली में यदि आप नए बिज़नस के बारे में सोंच रहे है. तो ये स्वभाविक है. दिल्ली में बिज़नस शुरू करने के पहले दिल्ली के मार्केट को समझना पड़ेगा. दिल्ली के लोगों को क्या पसंद है ? बिज़नस लोकेशन पर जमीन की क्या रेट है? लीज रेट क्या है ? उस बिज़नस में कॉम्पिटिशन कितना है ? प्रोडक्ट की मार्केट वेल्यु क्या है ? और वहां के लोगो की भाषा कैसी है ? क्या फिनान्सियल कंडीशन है ?

इत्यादि बारे में जब तक मंथन नही करेंगे तब तक दिल्ली में किसी बिज़नस का सलेक्शन कैसे करेंगे. साथ ही दोस्तों हमें यह भी जानना होगा कि दिल्ली में क्या मशहूर है. यहाँ की संस्कृति कैसी है ? यहाँ कौन-कौन से बिज़नस के अवसर है ?  

दोस्तों दिल्ली को दिलो की नगरी कहा जाता है. नई दिल्ली हमारे देश की राजधानी है, और यहाँ लाल किला, इंडिया गेट, कुतुबमीनार, हुमायु का मकबरा, अक्षरधाम मंदिर, इस्कान मंदिर, जामा मस्जिद और नेशनल रेल म्यूजियम जैसे बहुत से देखने और घुमने वाली जगह है. इसीलिए यहाँ बाहर के टूरिज्म और विदेशों से भी आते रहते है. साथ ही यहाँ कपड़े, पटाखे, राखी, सजावट के सामान इत्यादि के थोक और सस्ते मार्केट है.

यहाँ के लोग बहुत फैशनेबल है. जो अपने खान-पान, सुन्दरता और फिटनेस पर विशेष ध्यान देते है. यहाँ की भाषा हिंदी,अंग्रेजी,उर्दू और पंजाबी है इत्यादि मंथन करने पर यह तथ्य सामने आता है. दिल्ली में कौन से बिज़नस है जिसे कम बजट के साथ शुरू कर सकते है और बिज़नस में ज्यादा मुनाफा लिया जा सकता है.

तो दोस्तों इस लेख के अंत तक बने रहे इस लेख में मै आपको बताऊंगा कि दिल्ली में शुरू किये जाने वाले 15 बेस्ट बिज़नस आइडियाज –

Table of Contents

दिल्ली में शुरू किये जाने वाले 15 बेस्ट बिज़नस (Delhi ke liye business ideas)

  1. प्रोडक्ट पैकिंग बिजनेस
  2. हाबी रिलेटेड बिजनेस
  3. ऑनलाइन सेलिंग बिजनेस
  4. होम डेकोरेशन बिजनेस
  5. फास्टफूड बिजनेस
  6. फ्रूट एंड जूस सेंटर बिजनेस
  7. स्क्रीन प्रिंटिंग बिजनेस
  8. हास्टल बिज़नस
  9. टिफिन सर्विस बिजनेस
  10. वाटर प्यूरीफायर बिजनेस
  11. टूरिज्म सर्विस बिजनेस
  12. केक का बिज़नस
  13. इवेंट मैनेजर
  14. फिटनेस सेंटर
  15. आर्गेनिक खेती

1. प्रोडक्ट पैकिंग बिजनेस – Product Packing Business

दिल्ली में भी बहुत सारी मेनुफेक्चरिंग कंपनी है. जो इतना प्रोडक्शन कर लेती है. कि उनके पास अपने प्रोडक्ट पैकिंग के लिए पर्याप्त जगह नहीं होती है. जैसे कि दोना-प्लेट मेनुफेक्चरिंग कंपनी, पेंसिल मेनुफेक्चरिंग कंपनी, स्क्रबर मेनुफेक्चरिंग कंपनी इत्यादि.

इन कंपनियों का विज्ञापन YouTube पर देख सकते है। इस प्रकार के बिज़नस में कंपनी पैकिंग के सैलरी देती है या ज्यादा पैकिंग होने  पर ज्यादा मूल्य में बाहर भी सेल कर सकते है। यह small business के लिए बेहतर है जिसमे बिना पैसा लगाये ही बिज़नस कर सकते है और बिज़नस का अनुभव भी के सकते है।

प्रोडक्ट पैकिंग का बिज़नस कितने प्रकार से कर सकते है ?

प्रोडक्ट पैकिंग का बिज़नस दो प्रकार से कर सकते है –

बड़ी- बड़ी मेनुफेक्च्रिंग कंपनी पैकिंग सर्विस का ऑफर देती है. जो कि उनके साथ मिलकर बिज़नस कर सकते है.

दूसरा कुछ मशीने बहुत सस्ती होती है. जैसे हीट सीलिंग मशीन, स्क्रबर पैकिंग इत्यादि मशीन से बिज़नस कर सकते है .

2. हॉबी रिलेटेड बिजनेस

दिल्ली में भीड़-भाड़ बहुत है और यहाँ के ज्यादातर जनसंख्या शिक्षित है. यहाँ के स्टूडेंट पुस्तकी ज्ञान के अलावा कुछ हटके सीखना चाहते है. और अपने अन्दर के स्किल को उभारने का प्रयास करते है ऐसे में यदि आपके पास सिंगिंग, डांसिंग, पेंटिंग, जिसे कोई हुनर है. तो अपने हुनर को प्रोफेशन बनाकर नाम के साथ-साथ पैसा भी कमा सकते है. साथ ही इस प्रकार के बिज़नस पार्ट-टाइम में किये जाते है.

small business ideas

आप चाहे तो होबी क्लास, ट्रेनिंग या ऑनलाइन YouTube Channel की मदद से भी अच्छी अर्निंग ले सकती है. इस प्रकार के बिज़नस में रिस्क बहुत ही कम होता है. क्योंकि यह हाबी से रिलेटेड होने के करना आप अपने स्किल में एक्सपर्ट होते है. साथ ही इस बिज़नस को अपने घर से ही शुरू किया जा सकता है. दिल्ली के लिए तो ये और बेहतर ही बिज़नस है. क्योंकि यहाँ कला की क़द्र होती है और स्किल एक्सपर्ट को लोग ढूंढते रहते है. 

हॉबी रिलेटेड कौन-कौन से बिज़नस किये जा सकते है ?

हॉबी रिलेटेड बिज़नस बहुत सारे है. लेकिन कुछ बिज़नस हर जिले में देखने को मिलता है.

वे इस प्रकार है –

योगा सेंटर

सिंगिंग क्लास

पेंटिंग क्लास

डांसिंग क्लास

कोचिंग सेंटर

फिटनेस सेंटर

3. ऑनलाइन सेलिंग बिजनेस

केवल स्मार्टफोन से ही पैसे कमा सकते है. बिना कोई इन्वेस्टमेंट किए, वह भी घर बैठे. जी हाँ दोस्तों ऑनलाइन सेलिंग से कमीशन बेस पर अच्छी अर्निंग कर सकते है. इसके लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म में अपने Follower को बढ़ाना होगा. Facebook और WhatsApp से भी ऑनलाइन सेलिंग कर सकते है.

ऑनलाइन मार्केट प्लेटफार्म एक व्यापक बाज़ार प्रदान करता है. जो कि ग्राहक के दायरे को बढाता है. साथ ही ग्राहक को भी घर बैठे सामान उपलब्ध कराता है. वह भी कम समय में. यह ग्राहक और विक्रेता दोनों को सुविधा प्रदान करता है. इसीलिए आज के समय में वही कंपनी सबसे आगे है. जिन्होंने अपनी प्रोडक्ट  को ऑनलाइन सेलिंग किया है. ये बहुत ही आसान तरीका है Online पैसे कमाने के.

कोई भी व्यक्ति या कम्पनी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ,डीलरशिप ,फ्रैंचाइज़ी, पार्टनरशिप इत्यादि से Online websites जैसे की Meesho, FlipKart, Shopee, Shopshy, Indiamart, eBay, OLX, Quicker, Amazon पर सेल कर अपने व्यापार को बढ़ा सकता है. और अच्छी इनकम कर सकता है।

 4. होम डेकोरेशन बिजनेस

आज के भागदौड़ भरी जिन्दगी में लोग इतने व्यस्त हो गए है. उनके पास इतना समय ही नही रहता कि शादी पार्टी फंक्शन इत्यादि की तैयारी स्वयं कर सके, और अच्छी सजावट कर सके. इसके लिए ये लोग एक स्किल पर्सन व्यक्ति को हायर करते है. और इस काम में महिलाएं ज्यादा पारंगत होती है।

होम डेकोरेशन के लिए विशेष ट्रेनिंग की ही आवश्यकता नही है. यदि आप इसमें रूचि रखते है. तो ऑनलाइन ही इसे सीखा जा सकता है. साथ ही आवश्यक सामान फ्लावर, पॉट, टेबल, कालीन और अन्य सजावट के सामान के साथ इस बिज़नस को किराया में लेकर भी शुरू किया जा सकता है. बाद में जब बिज़नस ग्रो करने लग जाये तब इस बिज़नस को टेंट सर्विस के बिज़नस में भी कन्वर्ट कर सकते है.

5. फास्टफूड बिजनेस

घर से निकलते ही सुबह और शाम चौपाटी में गजब की भीड़ देखने को मिलता है. साथ ही फास्टफूड का बिज़नस तुरंत मुनाफे का और रिस्क फ्री बिज़नस है. इसलिए जो लोग भी इस प्रकार का बिज़नस करते है. एक मुनाफे का बिज़नस करते है.

business ideas in delhi

इस बिज़नस में खास बात यह है. कि इसे कम इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू किया जा सकता है. शुरुआत में आप एक फोल्डिंग टेबल के साथ शुरू कर सकते है. और बाद में ठेला खरीद सकते है. या फिर शॉप के रूप में भी शुरू कर सकते है. और साथ ही इस बिज़नस को  केवल फ़ूड रजिस्ट्रेशन से शुरुआत किया जा सकता है.

फास्टफूड का बिज़नस कितने प्रकार से कर सकते है ?

फास्टफूड का बिज़नस मुख्यतः तीन प्रकार से किया जाता है-

फास्टफूड ठेला बिज़नस

होटल

ढाबा या रेस्टोरेंट का बिज़नस

6. फ्रूट एंड जूस सेंटर बिजनेस

कोरोनाकाल के बाद से फ्रूटसेंटर की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है. लोग अपने इम्युनिटी को बढ़ाने के लिए दैनिक भोजन मे फ्रूट और जूस को शामिल कर लिए है. इस बिज़नस को भी किसी भी भीड़भाड़ वाली में शुरू किया जा सकता है. इस बिज़नस में बेहेवियर, सर्विस, क्वालिटी और मूल्य बहुत मायने रखती है. यदि इसे मेंटेन कर लिए तो इस बिज़नस में सफल हो सकते है. इस बिज़नस की शुरुआत एक फोल्डिंग टेबल और फ्रूट से जो कि मात्र 5 से 6 हजार की लागत से शुरू कर सकते है. शुरुआत में ऐसे फल रखे जो जल्दी ख़राब नही होते. साथ ही घर पर उचित स्थान में भंडारण करे.

mango juice business in hindi
mango juice business in hindi

7. स्क्रीन प्रिंटिंग बिजनेस

आज के समय में इवेंट वालों को तत्काल सेवा चाहिए होता है. ऐसे में आप अपने घर पर भी स्क्रीन प्रिंटिंग करे. तो भी पार्ट-टाइम में भी कमाई कर सकते है. क्योंकि प्रिंटिंग का सीजन 12 महीने रहते है जैसे -शादी, बर्थडे, गणेशोत्सव, दुर्गा, जयंती इत्यादि. इस बिज़नस के लिए बहुत अधिक खर्च की भी आवश्यता नही है.

screen printing business_naya business

यदि आपके पास कम्पूटर है. तो मात्र 8 से 10  हजार से भी इस बिज़नस की शुरुआत कर सकते है. क्योंकि प्रिंटिंग बॉक्स को कारपेंटर से 5 हजार तक लागत से बनवा सकते है. इसके अलावा प्रिंटिंग मटेरियल 3 हजार में आ जायेगा. इस बिज़नस की अधिक जानकारी के लिए हमारे Youtube channel computervidya को अवश्य विजिट करे.

8. हास्टल बिज़नस बिजनेस

दिल्ली में लोकल स्टूडेंट के अलवा बाहर से भी पढ़ने के लिए आते है. और किराये की भी समस्या होती है. इसीलिए ज्यादातर स्टूडेंट हास्टल को ढूंढते है. इस बिज़नस में वन टाइम इन्वेस्टमेंट है. जिसमें कि अपनी बजट के अनुसार 15 या 20 कमरे के साथ बाथरूम और गाड़ी स्टैंड इत्यादि सुविधा सहित बनवा सकते है. 

उसके बाद बैठे-बैठे ही किराया से इनकम लेते रहेंगे. साथ ही हास्टल के साथ टिफिन सर्विस चला कर अपनी इनकम भी बढ़ा सकते है. हास्टल बिज़नस के लिए लायसेंस के अलावा पुलिस डिपार्टमेंट से NOC की भी आवश्यकता होती है.

9. टिफिन सर्विस बिजनेस

दिल्ली में कोचिंग सेंटर बहुत है. और उनमें से ज्यादातर स्टूडेंट टिफिन सर्विस पर ही निर्भर रहते है. क्योंकि उनके पास स्टडी के बाद खाना बनाने का समय नहीं रहता है. यदि आप यह बिज़नस दिल्ली के ऐसे एरिया में करे. जहाँ पर कोचिंग सेंटर, हास्टल हो उसे कवर करे तो यह बिज़नस वहाँ पर अच्छा चलेगा.

यह भी देखे:

इस बिज़नस के लिए एक कूक और खाना पकाने वाला बर्तन के साथ टिफिन भी खरीदना पड़ेगा. साथ ही एक डिलीवरी बॉय भी रखना पड़ेगा. यह एक ऐसा बिज़नस है. जिसे अपने घर से और कम लागत से भी शुरू कर सकते है. इस बिज़नस में खाना का टेस्ट और वराइटी को चाही गई कीमत में मेंटेन कर लिए तो आसानी से ग्रो कर सकते है। इस प्रकार इस बिज़नस को मात्र 30 हजार से भी शुरू कर सकते है. 

10. वाटर प्यूरीफायर बिजनेस

दिल्ली का हवा और पानी दोनों ही प्रदूषित हो गया है. वहां की ज्यादातर जनसंख्या प्यूरीफायर पानी ही पीते है. इसके अलावा शासकीय कार्यालय,प्राइवेट संस्थाओं में भी डिलीवर होता है. लगभग 2 लाख के समथिंग बजट में water filter plant आ जायेगा. लेकिन इसके साथ कंटेनर, ट्रांसपेरेंट बोतल, वाटर केन के खर्च के साथ एक डेलीवरी गाड़ी की भी आवश्यकता होगी.

इस बिज़नस में वन टाइम इन्वेस्टमेंट है. उसके बाद कंटीन्यू हैवी इनकम ले सकते है. क्योंकि इस प्रकार के बिज़नस को ज्यादा इन्वेस्टमेंट और जानकारी के अभाव में बहुत कम लोग ही कर रहें है. लेकिन आधुनिकीकरण के दौर में यह बिज़नस तेजी से ग्रो कर रहा है. यदि आप भी इस बिज़नस को शुरू करते है. तो यह बिज़नस आपके लिए मुनाफे का बिज़नस हो सकता है.

11. टूरिज्म सर्विस बिजनेस

यहाँ पर भ्रमण करने वाले जगह किले, मकबरा, पर्यटन स्थल भी बहुत है. जैसे- अरावली पर्वत से दिल्ली लगा है और यमुना नदी के किनारे बसा है. साथ ही गंगा नदी भी दिल्ली से गुजरती है.इसके अलावा लाल किला, इंडिया गेट, कुतुबमीनार, हुमायु का मकबरा, अक्षरधाम मंदिर, इस्कान मंदिर, जामा मस्जिद और नेशनल रेल म्यूजियम जैसे बहुत से देखने और घुमने वाली जगह है.

इसीलिए यहाँ बाहर के टूरिज्म और विदेशों से भी आते रहते है. ऐसे में यदि दिल्ली में टूरिज्म सर्विस का बिज़नस करें. तो यह बिज़नस कम इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू कर सकते है साथ ही यह बिज़नस आपके लिए मुनाफे का बिज़नस हो सकता है.

12. केक का बिज़नस

आए दिन किसी किसी का बर्थडे तो रहता ही है. और आज के समय में बर्थडे सेलिब्रेशन बिना केक के नहीं होता हैं. केक हर किसी के लिए पसंदीदा होता है. छोटे -बड़े सभी इसे त्यौहार की तरह मनाते है. खास कर दिल्ली की तो बात ही अलग है. इसीलिए केक का व्यापार सबसे ज्यादा चलने वाले बिज़नस में से एक है.

साथ ही इसमें अन्य बिज़नस के ऑप्शन भी मिलते है जैसे कि केक का बेकरी शॉप खोल सकते है. इसके अलावा केक का आर्डर लेकर केक के बेकरी से डिलीवरी करा सकते है. या फिर घर पर केक बनाकर डिलीवर कर सकते है.

केक बनाने वाले रॉ मटेरियल में कोको पावडर, बेकिंग सोडा, अंडे व्हिपिंग क्रीम, कलर, बेकिंग पावडर और चाकलेट के मोल्ड इत्यादि सामान की आवश्यकता होगी. जो कि 1500 से 2000 में आ जायेगा. लेकिन इसके साथ एक commercial freeze की भी जरुरत होगी. यदि इस बिज़नस को एक शॉप लगाकर करे तो 1 से 3 लाख में शुरू कर सकते है. और इसके प्रत्येक उत्पाद पर 25% से 30% तक प्रॉफिट ले सकते है.

13 . इवेंट मैनेजर

दिल्ली को  दिलो की नगरी भी कहा जाता है. साथ ही राजधानी और होने के कारण यहाँ बड़े-बड़े पद, ओहदे के लोग रहते है. और इसलिए यहाँ के लोग शादी और कार्यक्रम वगैरह को घर के बजाय बाहर संपन्न कराते है. साथ ही सार्वजानिक कार्यक्रम ,फंक्शन भी कराते है. जो कि कुछ स्पेशल ही होते है.

ऐसे में यदि आप एक इवेंट कंपनी  शुरू करके शादी और कार्यक्रमों को ऑर्गेनाइज करे तो दिल्ली के अन्दर एक बेहतर बिज़नस शुरू कर सकते है. साथ ही कोई फेस्टिवल में भी फंक्शन भी करा सकते है. इस प्रकार का बिज़नस बहुत कम लोग करते है. इसके लिए पर्याप्त जगह चाहिए. फिर भी शुरुआत में किराया के भवन से भी कर सकते है. दिल्ली के लोग त्योहार मनाने में हमेशा आगे रहते हैं, इसीलिए यह आपके लिए मुनाफे का बिज़नस हो सकता है.

14. फिटनेस सेंटर

आज के समय में लोगो को बाहर का खाना, ऑनलाइन खाना और आधुनिकीकरण के कारण मोटापा, बाल झड़ना और तरह-तरह की बीमारियां घर कर रही है. साथ ही दिल्ली की हवा और पानी भी प्रदूषित हो रहा है.

ऐसे में दिल्ली के लोग अपने सुन्दरता, खाने-पीने के साथ फिटनेस को भी ध्यान देते है. इसीलिए आपको दिल्ली में फिटनेस सेंटर कई जगह पर मिल जाएगा. लेकिन अभी-भी सिटी के कई जगहों में फिटनेस सेंटर की कमी है.

यदि आप दिल्ली के अन्दर फिटनेस सेंटर ओपन करने का सोंच रहे है. तो यह बिज़नस दिल्ली में एक डिमांडिंग बिज़नस है, जो मुनाफे का बिज़नस हो सकता है। 

15. आर्गेनिक खेती

जैसा कि आप जानते है, दिल्ली की हवा अभी बहुत प्रदूषित हो गया है. साथ ही पानी भी सही नही है. ऐसे में सब्जी भी केमिकल वाला रहे तो तबियत का क्या होगा. इसीलिए दिल्ली के कई लोग जिसके पास जगह है. घर पर ही आर्गेनिक सब्जी उगाते ,है लेकिन ये पर्याप्त नही होता है.

यदि आप दिल्ली में आर्गेनिक खेती करते है. तो यह एक profitable business होगा. यदि दिल्ली में कहीं पर भी आपके पास जमीन हो तो इस बिज़नस को कर सकते है. या फिर जमीन लीज पर लेकर भी कर भी कर सकते है. लेकिन सेलिंग के लिए सिटी मार्केट ही आना पडेगा.

यह दिल्ली के अन्दर डिमांडिंग बिज़नस है. जमीन की समस्या के चलते  बहुत कम लोग ही इस बिज़नस को कर रहे है. लेकिन जो लोग भी यह बिज़नस कर रहे है. वे लोग एक profitable business कर रहे है.

FAQ

कम इन्वेस्टमेंट में सबसे अच्छा बिज़नस कौन सा है ?

फास्टफूड जैसे खाने-पीने से रिलेटेड बिज़नस को कम बजट में शुरू किया जा सकता है. जैसे कि भेल सेंटर इस बिज़नस को एक फोल्डिंग टेबल के साथ मात्र 1000 रूपये से शुरू कर सकते है. ठीक इसी प्रकार पॉपकॉर्न, समोसा, भजिया, इटली या पोहा सेंटर जैसे बिज़नस कर सकते है जिसे 15 तक की लागत से शुरू कर सकते है इसके अलावा हाबी से रिलेटेड बिज़नस जैसे योगा, सिंगिंग, पेंटिंग, डांसिंग इत्यादि बिज़नस भी कम बजट के साथ शुरू कर सकते है.


दिल्ली में सबसे अच्छा व्यवसाय कौन सा है ?

दिल्ली में सबसे अच्छे व्यवसाय में –
वाटर प्यूरीफायर का बिज़नस
टूरिज्म सर्विस बिज़नस
फिटनेस सेंटर
फास्टफूड का बिज़नस
इवेंट मैनेजर

सबसे ज्यादा प्रोफिट वाला बिज़नस कौन सा है ?

रेस्टोरेंट का बिज़नस
कैटरिंग का बिज़नस
ट्रेवल एजेंसी
वाटर प्यूरीफायर का बिज़नस

सबसे ज्यादा डिमांडिंग बिज़नस कौन सा है ?

सबसे ज्यादा डिमांडिंग बिज़नस में वे बिज़नस आते है जो कि डिमांडिंग लोकेशन में किसी प्रोडक्ट की कमी या अधिक लोकप्रिय होना या जरुरत से संबंधित बिज़नस आते है जैसे –
वाटर प्यूरीफायर का बिज़नस
कोचिग सेंटर
रेस्टोरेंट
ट्रेवल एजेंसी
हास्टल का बिज़नस

दोस्तों आशा है कि यह पोस्ट दिल्ली के लिए 15 बेस्ट बिज़नस आइडियाज – होगी खूब कमाई /15 best business ideas for Delhi in Hindi आपको पसंद आया होगा. तो इस पोस्ट को लाइक और शेयर करे .साथ ही इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सुझाव हो तो मुझे कमेंट करें .

साथ ही इस पोस्ट से रिलेटेड विडियो देखने के लिए हमारे youtube channel Computervidya को जरुर विजिट करे. इसके अलवा नये-नये बिज़नस आइडियाज और बिज़नस प्लान के लिए हमारे वेबसाइट computervidya.com को अवश्य विजिट करे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here