Small Business Ideas : नौकरी के साथ 15 हजार की मशीन से 30 हजार महिना कमाए

Small Business ideas

यदि आप केवल 15 हजार में एक बेस्ट प्रॉफिटेबल बिज़नस आइडियाज ढूँढ रहे हो, तो आज का पोस्ट आपके लिए ही है. आज हम आपके लिए 15 हजार रूपये में एक शानदार मशीन लेकर आये है जिससे आप घर बैठे बिजनेस शुरू कर सकते है.

इस बिजनेस को आप नौकरी करते हुए पार्ट टाइम में कर सकते है. यदि घर के लोग आपके बिजनेस में हाथ बटाएंगे तो आप महीने के 30 हजार रूपये असानी से कमा सकते है. आज जिस प्रोडक्ट की बात हम करने वाले है उसकी डिमांड मार्किट में  बहुत अधिक है जिसके चलते प्रॉफिट मार्जिन अधिक होता है.

क्या है कप सीलिंग मशीन

आज हम आपको कप सीलिंग मशीन के बारें में बताएँगे जिससे आप घर बैठे बिजनेस शुरु कर सकते है. कप सीलिंग मशीन एक सेमी आटोमेटिक मशीन है जिसकी वर्तमान में कप सीलिंग मशीन की कीमत 15 हजार रूपये से शुरू होती है. कप सीलिंग मशीन से 1 मिनट में 10 से 15 कप की सीलिंग किया जा सकता है.

कप सीलिंग मशीन से पानी, दूध, दही और लस्सी जैसे सभी तरल आइटम को पैक किया जा सकता है. गर्मी के दिनों में गन्ना जूस और मंगो जूस को भी पैक कर सकते है.

small business ideas

क्या-क्या बनेगा प्रोडक्ट

कप सीलिंग मशीन से सभी प्रकार के लिक्विड आइटम को पैक किया जा सकता है. जिसकी जानकारी निचे दे रहे है.

  • दूध
  • दही
  • जूस
  • पानी
  • शर्बत
  • लस्सी
  • आइसक्रीम
  • छाछ
  • नारियल पानी
  • अन्य

कितना होगा प्रॉफिट

कप सीलिंग मशीन से एक मिनट में 10 से 15 कप या गिलास का सीलिंग किया जा सकता है. यदि हम एक गिलास लस्सी की बात करें तो सारा खर्च निकालकर 10 से 12 रूपये की प्रॉफिट लिया जा सकता है. यदि एक दिन में आप सभी प्रोडक्ट को मिलाकर 150 से 20 कप की सेलिंग करते है तो महीने के 30 हजार की कमाई असानी से हो सकती है.

कैसे काम करता है मशीन

आप निचे में दिए गए विडियो को देखकर कप सीलिंग मशीन की पूरी वर्किंग प्रोसेस जान सकते है. कप सीलिंग मशीन के वर्किंग प्रोसेस के साथ-साथ बिजनेस से जुड़े पूरी जानकारी भी हमने इस विडियो में दिया है. विडियो देखने के लिए निचे दिए लिंक में क्लिक करें.

cup sealing machine

प्रोडक्ट को कहा बेचे

  1. छोटे बड़े फंक्शन से लेकर बड़ी कंपनीयों के सभी आयोजन में RO वाटर वाले ग्लास को प्राथमिकता दिया जाता है. जिसे आप कप सीलिंग मशीन से बना सकते है. इसकी कीमत बोतल से काफी कम होती है.
  2. आप होटल और रेस्टोरेंट में इसकी सप्लाई कर सकते है. क्योकिं लोग वाटर ग्लास के नहीं होने से जबरदस्ती पानी की बोतल खरीदनी पड़ती है.
  3. अपने एरिया से उन सभी दुकान या शॉप को टारगेट कर सकते है जो पानी, जूस, लस्सी, छाछ और आइसक्रीम का बिजनेस करते है. आप इन्हें प्रोडक्ट की सप्लाई करके अच्छी आमदनी ले सकते है.

Cup sealing machine बिज़नेस में और भी कुछ नया कर सकते है

  • कप सीलिंग मशीन से नए नए प्रोडक्ट बनाकर अपने ब्रांड लगाकर बेचा जा सकता है. सुगन्धित पेय बनाकर मार्केट में सेल करके खूब कमाई कर सकते है. आइये विस्तार से जानते है.
  • गर्मी के दिनों में गन्ना जूस की खूब डिमांड होती है. लेकिन गन्ना जूस की शुध्दता की गारंटी नहीं होती है. ऐसे में आप गन्ना जूस को हाईजेनिक रूप से कप या गिलास में पैक करके सेल कर सकते है.
  • कप या गिलास में मीठे फलो के रस को पैक करके नया प्रोडक्ट मार्किट में लांच कर सकते है. ताजा जूस को भी आप जूस सेण्टर में सीलिंग करके सेल कर सकते है.
  • लस्सी, दही और छाछ को स्वादिस्ट बनाकर पैक करके अपने एरिया के किराना स्टोर, होटल, रेस्ट्रोरेन्ट इत्यादि में सप्लाई कर सकते है.

इसके अलावा आप अपने क्रिएटिव आइडियाज से नए प्रोडक्ट को  मार्केट में लांच कर सकते है. यदि आपका नया प्रोडक्ट लोगो को पसंद आ गया तो आपका सफल होना तय है.

  1. पोहा फैक्ट्री से लाखों कमाए! सरकार से मिलेगा 90% तक लोन
  2. 1 लाख की मशीन, दीवाली से पहले 3 लाख कमा कर देगी
  3. किलो के भाव से पैसा कमाना है तो ध्यान से पढ़िए
  4. मात्र 20 हजार से शुरू कीजिए, 25 हजार मंथली प्रॉफिट वाला बिजनेस

कार ड्राइविंग स्कूल (car driving school business) से जुड़े यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो पोस्ट के निचे कमेंट जरुर करें. बिजनेस की पूरी जानकारी के लिए आप हमारे YouTube चैनल Computervidya और वेबसाइट computervidya.com में विजिट अवश्य करें. इसी प्रकार के नए नए बिजनेस आइडियाज, नया बिजनेस आइडियाज, नया स्टार्टअप आइडियाज और स्माल बिजनेस आइडियाज, बेस्ट बिजनेस आइडियाज, naya business ideas, naya startup ideas, small business ideas के लिए हमसे जुड़े रहे. थैंक यु ..

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here