New Business ideas in Hindi
आज का बिजनेस आईडिया उन लोगो के लिए है जो नए ज़माने के नए बिजनेस की तलाश में है. आज मैं आप लोगो के लिए कम निवेश में एक ऐसा शानदार बिजनेस लेकर आया हु. जिसकी जानकारी अभी ज्यादा लोगो को नहीं हुआ है. ये बिजनेस अभी दुनिया के सभी विकसित देशों में जोर शोर से चल रहा है. लोग इस बिजनेस से लाखों की कमाई कर रहे है.
नया ज़माने का यह नया बिजनेस अभी हमारे देश केवल बड़े-बड़े शहरों में शुरू हुआ है. अभी इसको छोटे शहरो या कस्बों शुरू करना बहुत ही प्रॉफिटेबल हो सकता है. इसलिए जो इस बिजनेस को शुरू करेगा वो लाखों कमाएगा साथ में वह बड़ा ब्रांड भी बन जायेगा.
क्या है जंक रिमूवल बिजनेस
जंक रिमूवल बिजनेस नए ज़माने का एक नया बिजनेस है. जो एक सर्विस सेक्टर का बिजनेस आइडियाज है. वर्तमान में लोगो के पास समय नहीं होता है की वो अपने घर की साफ-सफाई करा सके. घर में उपस्थित कबाड़ को हटा सके.
जंक रिमूवल बिजनेस (Junk Removal Business) का मतलब लोग के घर जाकर उनके घर में उपस्थित कचरा, मल्बा या कबाड़ को हटाना है. पहले लोग स्वयं दिवाली में घरो का कचरा या मल्बा हटवाते थे. लेकिन वर्तमान में यह कम सालभर में 4 से 5 बार किया जाता है.
जंक रिमूवल बिजनेस में निवेश
जंक रिमूवल बिजनेस में ज्यादा निवेश की जरुरत नहीं होती है. इस बिजनेस के लिए एक छोटा लोडिंग वाहन की जरुरत होगी. जिसके माध्यम से आप काम को शुरू कर सकते है. बिजनेस की शुरुवात के लिए दुकान या शॉप की जरुरत नहीं है.
आप अपने नाम से एक एजेंसी रजिस्टर कर ले और कर्मचारी रखे उन्हें एक यूनिफार्म दे. कंपनी शुरू होने के बाद लोगो को जानकारी दे की आप घर के कबाड़ या कचरा की सफाई करते है. जो घर में काम करने वाली नहीं कर सकती है. शुरुवात में एक दो काम मिलेगा. फिर माउथ मार्केटिंग और अन्य सोशल मीडिया मार्केटिंग के जरिये काम को बड़ा सकते है.
क्यों है ये हाई डिमांडिंग बिजनेस
कोरोना के बाद लोग स्वास्थ के प्रति बहुत अधिक जागरूक हो चुके है. लोग घर के साफ सफाई में ध्यान देने लग गये है. उन्हें अपने घर में कबाड़ या कचरा रखना पसंद नहीं है. क्योकिं कबाड़ और कचरे से कई प्रकार की बीमारी जन्म ले लेती है.
पुराने समय में लोग दिवाली और होली में स्वयं अपने घर के कचरे को साफ़ करते थे. घर में उपस्थित सभी कबाड़ को हटा देते थे. लेकिन वर्तमान लाइफ स्टाइल में लोगो के पास समय नहीं होता की घर के कबाड़ या कचरे को हटा सके.
ऐसे में यदि आप अपने एरिया में जंक रिमूवल बिजनेस को शुरू करते है तो इसके चलने के काफी चांसेस है. इस बिजनेस से आप लाखों की कमाई कर सकते है और आप कुछ ही दिन में ब्रांड बन सकते है.
जंक रिमूवल व्यवसाय को कैसे शुरू करें?
- बिजेनस को शुरू करने के लिए काम के अनुरूप एक अच्छा नाम का चयन करें.
- व्यापार का गुमस्ता लाइसेंस बनवाए.
- बैंक खाता और स्थानीय क़ानूनी प्रक्रिया अपनाए.
- माल ढोने के लिए एक लोडिंग वाहन ख़रीदे.
- कंपनी के कर्मचारी की भर्ती करें उनके लिए यूनिफार्म का चयन करें. जो लोगो के घर में जाकर कबाड़ की सफाई करेंगे.
- मार्केटिंग के लिए मोबाइल एप्लीकेशन या वेबसाइट को बनवाए.
- इनके अलावा एक फ़ोन नंबर रखे जिससे कंपनी के कंप्लेंन और सर्विस को संभाल सके.
- कंपनी के whatsapp, Facebook, इन्स्ताग्राम और ट्विटर जैसे सोशल पेज, ग्रुप और अकाउंट बनाए.
शुभम की सालाना कमाई 10 लाख
द कबाड़ी डॉट काम का नाम आपने जरुर सुना होगा. इसके मालिक शुभम जी आज 10 लाख रूपये महीने के कमा रहे है. बिजनेस की शुरुवात शुभम ने एक रिक्शा, एक ऑटो और तीन लोग मिलकर शुरू किये है. पहले प्रयास में लोगो के घर जाकर कबाड़ का कलेक्शन किये. वर्तमान में इस कंपनी का टर्न ओवर 10 लाख रूपये तक पहुच चूका है. भविष्य में और अधिक कमाई जरुर करेंगे.
शुभम जी ने कंपनी की शुरुवात तीन लोगो से किया जो आज 28 लोगो की टीम बन चुकी है. किसी भी काम को यदि लगन से किया जाये तो उससे आसमान छूने में देर नहीं लगती है. यही शुभम जी ने दिखा दिया है.
तो दोस्तों उम्मीद करता हु ये नया ज़माने का नया बिज़नस आपको जरुरु पसंद आया होगा. यदि यह पोस्ट आपको पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरुर करें. यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो पोस्ट के निचे कमेंट जरुर करें. बिजनेस की पूरी जानकारी के लिए आप हमारे YouTube चैनल Computervidya और वेबसाइट computervidya.com में विजिट अवश्य करें. थैंक यू
You always share great business ideas, easy to do and start. Many people must be getting inspired and benefited from you research articles.