Small Business Ideas
यदि आप एक नया बिजनेस शुरू करने के बारें में सोच रहे है तो आज मैं आपको एक ऐसा Small Business Ideas बताऊंगा. जिसे आप अपने एरिया में शुरू करके 50 से 60 हजार रूपये महिना की कमाई कर सकते है.
स्टार्टअप इंडिया योजना के बाद लोगो का ध्यान ज्यादातर उद्यमिता की तरफ जा रहा है. जिसके चलते हमारे देश में रोजाना स्माल बिज़नस शुरू करने वालों की जनसँख्या बढती जा रही है. आज हम बड़े कस्बें या छोटे शहर के लिए एक बेहतरीन बिजनेस आइडियाज के बारें में चर्चा करने जा रहे है. निश्चित तौर पर इस बिजनेस को शुरू करके खूब आमदनी लिया जा सकता है.
Driving School Business
यदि आपको कार चलाने का अच्छा नॉलेज है तो अपने एरिया में खुद का कार ड्राइविंग स्कूल खोल सकते है. एक ऐसे जगह जहाँ लोगो को कार ड्राइविंग सिखाने का कार्य कराया जाता है उसे कार ड्राइविंग स्कूल कहा जाता है. कार ड्राइविंग स्कूल को खोलते समय बहुत से बातों का ध्यान देना जरुरी होता है.
बड़े कस्बें एवं शहरो में तेजी से कार का संख्या बढ़ते जा रहे है. जिसके चलते ड्राइविंग स्कूल बिजनेस की डिमांड काफी अधिक बढ़ रही है. लोग कार खरीदने से पहले ड्राइविंग स्कूल जाकर कार सीखना पसंद करते है.
ड्राइविंग स्कूल को कैसे शुरू करें?
ड्राइविंग स्कूल के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास एक जगह होनी चाहिए जहाँ पर स्कूल को चलाया जा सके. इसके अलावा पास कार होनी चाहिए. यदि आपके पास कार नहीं है तो सेकेंडहैंड कार खरीदकर इस बिजनेस को शुरू कर सकते है.
यदि ड्राइविंग स्कूल के बिजनेस को सड़क के किनारे शुरू किया जाये तो बहुत अच्छा रहता है क्योकिं इससे गाड़ी लाने और ले जाने में परेशानी नहीं होती है. कार ड्राइविंग स्कूल को खोलने से पहले क़ानूनी जानकारी होना बहुत ही आवश्यक होती है.
ड्राइविंग स्कूल खोलने में निवेश
कार ड्राइविंग स्कूल (car driving school business) खोलने के लिए सबसे पहले कार की जरुरत होगी. इसके अलावा कम से कम 1000 से 2000 वर्ग फूट की जगह की जरुरत होगी. कार और जगह के साथ-साथ कर्मचारी और अन्य खर्चे लगेंगे.कार को सिखाने के लिए एक या दो अन्य कार ड्राईवर रखने की जरुरत होगी. यदि कार सिखाते समय कोई एक्सीडेंट होता है तो इसके लिए आपको क़ानूनी जानकरी होनी आवश्यक है.
आज के आधुनिक युग में कार एक जरुरी साधन बन चूका है तो सभी परिवार के जरूरत है. जिसके चलते कार ड्राइविंग स्कूल एक शानदार स्माल बिजनेस आइडियाज बन चूका है. इस व्यवसाय में शुरुवाती निवेश ज्यादा है लेकिन यह एक बहुत ही प्रॉफिटेबल बिजनेस है. क्योकिं इसमें कॉम्पीटिशन बहुत कम है. आप भी अपने एरिया में इस नए ज़माने के नया बिजनेस (nayabusiness) को शुरू करके अच्छी आमदनी ले सकते है.
- नौकरी के साथ 5 हजार में शुरू करो, होगी मोटी कमाई
- पोहा फैक्ट्री से लाखों कमाए! सरकार से मिलेगा 90% तक लोन
- 1 लाख की मशीन, दीवाली से पहले 3 लाख कमा कर देगी
- किलो के भाव से पैसा कमाना है तो ध्यान से पढ़िए
- मात्र 20 हजार से शुरू कीजिए, 25 हजार मंथली प्रॉफिट वाला बिजनेस
कार ड्राइविंग स्कूल (car driving school business) से जुड़े यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो पोस्ट के निचे कमेंट जरुर करें. बिजनेस की पूरी जानकारी के लिए आप हमारे YouTube चैनल Computervidya और वेबसाइट computervidya.com में विजिट अवश्य करें. इसी प्रकार के नए नए बिजनेस आइडियाज, नया बिजनेस आइडियाज, नया स्टार्टअप आइडियाज और स्माल बिजनेस आइडियाज, बेस्ट बिजनेस आइडियाज, naya business ideas, naya startup ideas के लिए हमसे जुड़े रहे. थैंक यु ..