राइस मील 2023 कैसे शुरू करें? Rice Mill Business Plan in Hindi

राइस मील का बिजनेस ग्रामीण इलाको के लिए एक बहुत ही प्रॉफिटेबल बिज़नस आइडियाज है. यदि आप भी ग्रामीण इलाके में रहते है तो आप अपने एरिया में राइस मील का बिजनेस शुरू करके अच्छी आमदनी ले सकते है. आज के इस पोस्ट में हम आपको राइस मील प्लांट की पूरी जानकारी देंगे. बिजनेस की जानकारी के साथ साथ आपको राइस मील मशीन, राइस मील की प्राइस, बिजनेस की लागत, प्रॉफिट, लाइसेंस और मार्केटिंग के बारें में विस्तार से बताऊंगा. तो दोस्तों आइये जानते है.

Rice Mill Business Plan in Hindi
Rice Mill Business Plan in Hindi
अनुक्रम --दिखाए --

राइस मील क्या है?

आप सभी को मालूम है धान को सीधे पकाकर खाया नहीं जा सकता है. भोजन में खाने के लिए चावल का उपयोग किया जाता है जो धान के एक प्रतिरूप है. अतः धान को चावल में बदलने के लिए मशीन का उपयोग किया जाता है. इस मशीन को राइस मील मशीन कहा जाता है.

राइस मिलिंग एक प्रक्रिया है जिसमे धान की कुटाई(मिलिंग) करके चावल और भूसी को अलग किया जाता है. जिससे धान खाने योग्य चावल में आ जाता है.

राइस मील कितने प्रकार के होते है?

राइस मील नए ज़माने का नया मशीन है. जिसके माध्यम से चावल की मिलिंग किया जाता है. वर्तमान में राइस मील के बहुत से वेराइटी मार्किट में उपलब्ध है. जिनकी जानकारी हम निचे दे रहे है.

  • मिनी राइस मील
  • 2 in 1 कंबाइंड मिनी राइस मील
  • आटोमेटिक राइस मील
  • बिग राइस प्लांट
  • मोबाइल राइस मील

राइस मील मशीन की कीमत और लागत

राइस मील बिजनेस को शुरू करने के लिए मुख्य इन्वेस्टमेंट राइस मिल मशीन के रूप में होती है. इनके अलावा आपको तराजू, पैकिंग और अन्य उपकरण की जरुरत होगी. जगह आप किराये से भी रख सकते है. आइये राइस मिल के मशीन के कीमत के हिसाब से आपको राइस मिल बिजनेस की अनुमानित लागत बताते है.

मिनी राइस मील

मिनी राइस मील नए ज़माने की पोर्टेबल राइस मील मशीन है जो 3 HP से लेकर 10 HP तक उपलब्ध होती है. वर्तमान में मिनी राइस मील के विभिन्न मॉडल उपलब्ध है जैसे 6N40, 6N50, 6N70, 6N100 और N70 इत्यादि है. मिनी राइस मील की कीमत वर्तमान में 20 हजार रूपये से शुरू हो जाती है. हमने विडियो में जो 6N40 राइस मील मशीन दिखाया है उसकी कीमत 22 हजार रूपये मात्र है.

2 in 1 कंबाइंड मिनी राइस मिल

वर्तमान समय में मल्टीपर्पस आधुनिक मिनी राइस मिल मशीन उपलब्ध है. जिसमे एक साथ चावल की मिलिंग के साथ-साथ मसाला और आटा चक्की का भी काम किया जा सकता है. कहने का तात्पर्य यह है की एक ही मशीन से चावल की मिलिंग, आटा चक्की, मसाला मील तीनो का काम किया जाता है. इस प्रकार के मशीन को कंबाइंड मिनी राइस मील कहा जाता है.

2 in 1 कंबाइंड राइस मील वर्तमान में विभिन्न वेराइटी में उपलब्ध है. जिसमे 6N40 combined rice mill, 6N100 combined mini rice mill इत्यादि शामिल है. 2 in 1 कंबाइंड राइस मील मशीन की कीमत 30 हजार रूपये से शुरू हो जाती है.

आटोमेटिक राइस मील मशीन

यदि आप राइस मील के बिजनेस को मध्यम लेवल में शुरू करना चाहते है तो आटोमेटिक राइस मील एक अच्छा आप्शन हो सकता है. आटोमेटिक राइस मील 10 HP मॉडल से शुरू हो जाता है. आटोमेटिक राइस मील की कीमत एक लाख रूपये से लेकर 10 लाख रूपये तक होती है.

आटोमेटिक राइस मील की प्रोडक्शन क्षमता 10 से 20 टन प्रतिदिन की क्षमता होती है. इस मशीन को लगाकर आप लाखों रूपये महीने के कमा सकते है.

बिग राइस प्लांट

बिग राइस प्लांट सबसे बड़े चावल के प्लांट होते है जिनको चावल का बिजनेस बड़े लेवल में करना है उनके लिए ये राइस प्लांट बहुत ही अच्छा आप्शन है. बिग राइस प्लांट में बड़ा इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है.

बिग राइस प्लांट मशीन की कीमत 20 लाख रूपये से लेकर 50 लाख रूपये तक होती है. इनके अलावा जगह और वर्कर की जरुरत होगी. बिग राइस प्लांट को शुरू करने के लिए कम से कम 50 लाख रूपये इन्वेस्टमेंट करने की जरुरत होगी.

मोबाइल राइस मील

मोबाइल राइस मील को ट्रेक्टर राइस मील भी कहा जाता है. यह राइस मील नए ज़माने की आधुनिक राइस मील मशीन है. मोबाइल राइस मील को ट्रेक्टर के साथ जोड़कर काम में लाया जाता है. ट्रेक्टर के इंजन से यह राइस मील काम करता है.

ट्रेक्टर राइस मील की खास बात यह है इसे आप एक जगह से दुसरे जगह असानी से ले जा सकते है. अर्थात एक साथ विभिन्न जगहों में लगाकर बिजनेस किया जा सकता है. एक दिन एक गाँव में और दुसरे दिन दुसरे गाँव में जाकर बिजनेस किया जा सकता है.

मोबाइल राइस मील को शुरू करने के लिए सबसे जरुरी बात व्यापारी के पास ट्रेक्टर होना आवश्यक है. जितने ज्यादा पॉवर का ट्रेक्टर होगा उतना अधिक कैपेसिटी के ट्रेक्टर राइस मील लगा सकते है.

ट्रेक्टर राइस मील की प्राइस 2 लाख रूपये से शुरू हो जाती है. यदि आप ट्रेक्टर राइस मील की अधिक जानकरी चाहते है. तो निचे दिए गए हमारे विडियो को जरुर देखे. इस विडियो में हमने इंडिया के बेस्ट ट्रेक्टर राइस मील का लाइव डेमो दिखाया है. साथ ही ट्रेक्टर राइस मिल से जुड़े सभी जानकारी जैसे प्राइस, बिजनेस की लागत, मुनाफा, प्रोडक्शन इत्यादि के बारें में विस्तार से बताया है.

राइस मील का बिजनेस क्यों करें?

भारत कृषि प्रधान देश है जहाँ पर 80 प्रतिशत क्षेत्र में कृषि किया जाता है. हमारा देश धान के उत्पादन में अग्रिम देश है. हमारे देश में चावल को बड़े चाव से खाया जाता है. जिसके चलते चावल की डिमांड बहुत अधिक होती है. इसके चलते राइस मिल बिजनेस बहुत ही प्रॉफिटेबल बिजनेस आइडियाज है.

राइस मील बिजनेस से होने वाले फायदे के बारे में बात करे, तो दोस्तों चावल की बिजनेस से होने वाले फायदे बहुत प्रकार से है.

  1. चावल का उपयोग भोजन के लिए सबसे अधिक किया जाता है इसका इस्तिमाल सभी घरों में खाना बनाने के लिए करते है.
  2. चावल का उपयोग छोटे से बड़े रेस्टोरेंट में विभिन्न प्रकार के नास्ता बनानने में भी उपयोग किया जाता है.
  3. विभिन्न प्रकार के चावल फ़ूड बनाने में किया जाता है.
  4. राइस मील का बिजनेस बहुत ही कम कीमत में होने बिजनेस है जिसे कम लागत में गावं तथा शहर में शुरू किया जा सकता है.
  5. चावल उद्योग को छोटी से जगह में भी शुरू किया जा सकता है और यदि आप भीड़ –भाड़ वाले जगह में छोटे से दुकान खोल कर बिजनेस करना चाहते है तो भी बहुत अच्छी बात है.

राइस मील के लिए रॉ मटेरियल

राइस मील को शुरू करने के लिए आपको कच्चा माल में केवल धान की जरुरत होती है. वर्त्तमान में धान के विभिन्न वेराइटी मार्केट में उपलब्ध है जिनकी लिस्ट निचे दे रहे है.

  • बासमती
  • इंद्रायणी
  • HMT
  • कोलम
  • अम्बे मोहर
  • रत्नागिरी
  • जया
  • जिरगा
  • सरना
  • श्री राम
  • 1010

उपर दिए गए धान की प्रजाति के चावल का उप्तादन राइस मील से करके अच्छी आमदनी लिया जा सकता है. इनके अलावा धान के कूछ अन्य प्रजाति भी है जिनका चावल का बिजनेस किया जा सकता है.

राइस मिल के लिए जगह

जिस प्रकार के राइस मील आप शुरू करना चाहते है उसके हिसाब से आपको जगह की जरुरत होगी. निचे हम राइस मिल के हिसाब से जगह की जानकारी दे रहे है.

  • मिनी राइस मील: मिनी राइस मील एक फ्रिज के आकार में होता है. इसे किसी भी छोटे से दुकान या कमरा में आसानी से लगाया जा सकता है. रॉ मटेरियल और अन्य सामग्री के लिए थोड़ी और जगह की जरुरत पड़ सकती है. मिनी राइस मील को आप 200 से 300 Sqft वाली जगह पर असानी से शुरू किया जा सकता है.
  • 2 in 1 Combined Rice Mill: 2 in 1 कंबाइंड राइस मील एक बड़े फ्रिज के आकार में होता है. इसे किसी भी छोटे से दुकान या कमरा में आसानी से लगाया जा सकता है. रॉ मटेरियल और अन्य सामग्री के लिए थोड़ी और जगह की जरुरत पड़ सकती है.2 in 1 कंबाइंड राइस मील में एक साथ चावल और मसाला दोनों का बिजनेस किया जा सकता है. 2 in 1 कंबाइंड राइस मील को आप 200 से 300 Sqft वाली जगह पर असानी से शुरू किया जा सकता है.
  • Automatic Rice Mill: आटोमेटिक राइस मिल का आकार एक कमरे के साइज़ में होता है. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको 500 से 600 SQFT जगह की जरुरत पड़ सकती है.
  • Big Rice Mill Plant: बड़े आकार के राइस मील प्लांट को शुरू करने के लिए कम से कम 2000 से 3000 SQFT जगह की जरुरत हो सकती है.

राइस मील से जुड़े मशीन

यदि आप राइस मील बिजनेस को बड़े रूप में शुरू करते है तो राइस मील मशीन के साथ आपको विभिन्न मशीन को खरीदने की जरुरत हो सकती है जिनकी जानकारी निचे दे रहे है.

  • Cleanner Machine
  • De-Stonner Machine
  • Husker Machine
  • Paddy Separator
  • Rice Polisher
  • Rice Whitening Machine
  • Rice Grader
  • Paddy Dryer machine

इन सभी मशीनों के अलावा आपको पैकिंग मशीन, वेट मशीन, टेस्टिंग मशीन इत्यादि की जरुरत पड़ सकती है.

चावल को कहा पर बेच सकते है?

वर्तमान में चावल को बेचने के लिए बहुत से आप्शन उपलब्ध है. आप अपने एरिया के हिसाब से चावल को सेल कर सकते है. चावल को सेल करने के विभिन्न आप्शन निचे दे रहे है.

  • किराना दुकान को चावल सेल कर सकते है.
  • बड़े-बड़े मॉल एवं सुपर मार्केट को चावल सेल कर सकते है.
  • अनाज के रिटेल और होलसेल व्यापारी को चावल बेच सकते है.
  • होटल, रेस्ट्रोरेन्ट और ढाबा वालों को चावल बेच सकते है.
  • मंदिर, गुरुद्वारा इत्यादि में चावल सेल कर सकते है.

चावल उद्योग की शुरुवात कैसे करें?

  1. इस बिजनेस शुरू को करने के लिए सबसे पहले आपको धान को मंडी से खरीदकर लाना है. उसके बाद आपको राइस मील मशीन खरीदना है.
  2. यदि आप केवल राइस मीलिंग का काम करना चाहते है तो किसानों से सम्पर्क करे.
  3. बिजनेस की शुरुवात में आप अपने बजट के अनुसार मशीन ख़रीदे. अपना पूरा कैपिटल मशीन पर ना लगाये.
  4. मशीन को खरीदते समय मशीन का पूरा जानकारी ले लेवे. मशीन के मोटर, इलेक्ट्रिसिटी, वारंटी, मेंटेनेस और प्रोडक्शन से जुड़े सभी जानकारी प्राप्त करने के बाद मशीन ख़रीदे.
  5. मशीन को खरीदने के बाद चावल का प्रोडक्शन करना है. तो अपना खुद का ब्रांड रजिस्टर कराये.
  6. चावल का पैकिंग करके अपने कंपनी का ब्रांड लगाकर मार्किट में बेचें.

आटा चक्की मशीन के लिए विधुत कनेक्शन

मिनी राइस मील मशीन (mini Rice Mill Machine) को चलाने के लिए सिंगल फेज बिजली कनेक्शन की जरुरत पड़ती है. शुरुवात में आप घरेलु कनेक्शन से भी मशीन को चला सकते है. इसके अलावा आप सिंगल फेज में कमर्शियल कनेक्शन लेकर भी मशीन को चला सकते है.

आजकल बहुत से राइस मील मशीन सिंगल फेज इलेक्ट्रिसिटी में चल जाता है. जिसे आप घरेलु कनेक्शन से चला सकते है. आप चाहे तो सिंगल फेज का कमर्शियल कनेक्शन लेकर भी चावल मील के बिजनेस को शुरू कर सकते है.

यदि आप चावल मील बिजनेस (rice mill business plan in Hindi) को बड़े लेवल में शुरू करना चाहते है तो आपको ज्यादा पॉवर वाले rice mill machine खरीदने की जरुरत होगी. यदि आप 5 HP से अधिक पॉवर वाले rice mill machine को खरीदते है तो आपको 3 फेज इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन की जरुरत होगी.

चावल उद्योग के लिए लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन

यदि आप चावल उद्योग शुरू करते है तो भारत सरकार के अनुसार कुछ जरुरी लाइसेंस लेने की जरुरत होगी. ताकि आप अपने बिजनेस को सुचारू रूप से चला सकें. अलग-अलग राज्य के हिसाब से कुछ स्थानीय रजिस्ट्रेशन और डॉक्यूमेंट भिन्न हो सकते है.

  • फर्म का रजिस्ट्रेशन
  • ट्रेड लाइसेंस / गुमस्ता
  • फर्म का पैन कार्ड
  • फर्म का करंट अकाउंट
  • खाद्य प्रोडक्ट के लिए FASSAI का लाइसेंस
  • ऑनलाइन सेल्लिंग के लिए GST
  • इसके अलावा बिज़नस को सुचारू रूप से चलाने के लिए फर्म का करंट अकाउंट, पैन कार्ड इत्यादि की आवश्यकता होगी.

राइस मील बिजनेस में मुनाफा

राइस मील बिजनेस को मध्यम लेवल में शुरू करने के लिए पूरी खर्च लगभग 2 लाख रूपये की आ सकती है. यदि छोटे लेवल पर मिनी राइस मिल से बिजनेस शुरू करते है तो आपको 1 लाख रूपये का खर्च आ जायेगा. जिसमे मशीन, जगह बिजली और उपकरण के खर्च शामिल है.

राइस मील में मुनाफा विभिन्न प्रकार से लिया जा सकता है जिसकी जानकारी निचे दे रहे है.

  • किसानो को धान की मिलिंग सर्विस देकर मुनाफा कमाया जा सकता है. एक बोरी धान की मिलिंग के लिए आप 100 से 200 रूपये का चार्ज कर सकते है.
  • धान की मिलिंग से प्राप्त भूसी को तेल मील में बेच कर मुनाफा लिया जा सकता है.
  • चावल की 1 kg, 2 kg, 5kg का पैकेट बनाकर मार्किट में सेल कर सकते है.
  • 25-25 kg की चावल बोरी बनाकर राशन दुकान में सेल कर सकते है.

होल सेल में चावल की बिजनेस (rice business ideas in Hindi) में प्रॉफिट की बात करें तो आप मार्किट में जितना माल सेल करेंगे. आपकी प्रॉफिट मार्जिन उतना जी ज्यादा होगा. जिस जगह पर आप अपना माल सेल कर रहे है यदि वहाँ जनसँख्या अधिक है  तो आपकी बिजनेस में बहुत ज्यादा मुनाफा होगा.

राइस मिल का छोटे रूप में बिजनेस शुरू करने पर 20 से 30 हजार रूपये सारा खर्च निकालकर कमाई किया जा सकता है. मध्यम रूप में चावल बिजनेस शुरू करके 50 से 60 हजार रूपये प्रतिमाह कमाई की जा सकती है.

धान को कहाँ से ख़रीदे?

दोस्तों जैसे की हमने आपको बताया है की धान को खरीदने के लिए आपको इधर –उधर जाने की जरुरत नहीं है क्योंकि धान बहुत प्रकार की होती है.  जिस–जिस प्रकार की चावल की बिजनेस (rice business plan in Hindi) आपको करना है आप उस राज्य से माल मंगवा सकते है.

इनके अलावा आप नजदीक के धान मंडी से धान की खरीदारी कर सकते है. धान को बाहर से मंगाने के लिए आप निम्न राज्य से संपर्क कर सकते है. जिनमे पश्चिम बंगाल, पंजाब, तमिलनाडु, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, असम, उत्तरप्रदेश, बिहार, उड़ीसा शामिल है.

धान की खेती कहा होती है?

दोस्तों धान की बात करे तो इसका उत्पादन हमारे देश में बहुत सारे राज्यों में उत्पादन किया जाता है. यदि बात करे हमारे देश में वे कौन – कौन से राज्य है जहाँ पर धान की उत्पादन की जाती है तो उनकी लिस्ट इस प्रकार है.

  • पश्चिम बंगाल
  • पंजाब
  • उत्तरप्रदेश
  • तमिलनाडु
  • आंद्रप्रदेश
  • बिहार
  • छत्तीसगढ़
  • ओड़िसा
  • हरियाणा
  • असम
  • मध्यप्रदेश

हमारे देश के इन सभी राज्यों में धान का उत्पादन किया जाता है. यदि आप भी इन राज्यों से है तो राइस मील का बिजनेस करना बहुत ही असान होगा.

राइस मील मशीन को कहा से ख़रीदे?

चावल मील उद्योग को शुरू करने के लिए मशीन बहुत जरुरी होता है. राइस मील मशीन ही आपको कमाई करके देगा. अतः चावल मील मशीन को खरीदते समय मशीन की पूरी जानकरी होना आवश्यक है.

चावल मील मशीन को आप अपने लोकल मार्केट में पहले सर्च करें. ऑनलाइन मार्किट में सर्च करें उसके बाद ही मशीन खरीदें. मशीन के पॉवर, प्रोडक्शन क्षमता, वार्रेंटी और मेंटेनेंस की पूरी जानकरी ले लेवे.

यदि आप हमारे द्वारा विडियो में दिखाए गए राइस मील मशीन को खरीदना चाहते है. तो वर्तमान में पोस्ट के समय इसकी कीमत 22 हजार रूपये है. जो समय के साथ घट या बढ़ सकता है. समय-समय में मशीन का मॉडल चेंज होते रहता है. राइस मील मशीन (rice Mill Business in Hindi) को खरीदने के लिए हम सेलर का नंबर निचे दे रहे है. हमारा वेबसाइट (nayabusiness.in) मशीन का सेलर नहीं है. आप पूरी पूछताछ करने के बाद ही मशीन को ख़रीदे. यदि मशीन में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत होगी तो इसके लिए (नयाबिजनेस.in) जम्मेदार नहीं होगा.

Rice Mill मशीन का सेलर डिटेल्स:- call +91-9340724708, +91-8827113713

चावल उद्योग को कहाँ पर खोलना चाहिए?

किसी भी बिज़नस के लिए लोकेशन बहुत ही मायने रखता है. बिज़नस यदि अच्छे लोकेशन में हो जाये तो उनका प्रॉफिट होना तय है. चावल मील उद्योग (rice Mill business) में भी यह नियम लागू होता है. यदि आप चावल मील उद्योग को अच्छी जगह में खोलते है तो उसका चलना तय है.

आइये मैं आपको कुछ ऐसे जगह बताता हु. जहाँ पर यदि आपको चावल मील उद्योग (Rice Mill) खोलते है तो उनके चलने के चांसेस बहुत अधिक है.

  1. किसी भी चौक या चौराहे को चावल मील के लिए सबसे अच्छी जगह माना जाता है.
  2. यदि आप किसी गली या मोहल्ले में खोलना चाहते है तो वहां की जनसँख्या अच्छी होनी चाहिए ताकि आपकी चावल मील बिजनेस अच्छा से चल सके.
  3. कोशिश करें की अन्य चावल मील के बगल में आपका चावल मील ना हो क्योंकि इससे आपके बिजनेस को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.
  4. आप किसी कालोनी, अपार्टमेंट या रेसीडेंसीयल एरिया में चावल मील खोल सकते है.
  5. चावल मील लोगो के आने जाने वाले रस्ते में हो तो बहुत ही अच्छा है.
  6. जहा पर मार्किट हो, लोगो का ठहराव हो, वैसे जगह में काफी अच्छा स्कोप है.

चावल मील के लिए लोकेशन बहुत मायने रखता है. लेकिन एक बात ध्यान में रखिये, लोकेशन के अलावा आपका सर्विस और व्यवहार भी बहुत ही मायने रखता है.  जिससे की कास्टूमर आपके बने रहे.

बिजनेस की मार्केटिंग कैसे करें?

किसी भी नए बिज़नस की तरह चावल मील की मार्केटिंग करना भी बहुत जरुरी होता है. अगर आप अच्छे से अपने बिज़नस का मार्केटिंग नहीं करेंगे तो अधिक से अधिक लोगो को जानकारी कैसे होगी. वर्तमान में मार्केटिंग के कई आप्शन उपलब्ध है. आप सही मार्केटिंग आप्शन का चुनाव करके अपने चावल मील को लोगो तक फैला सकते है.

मार्केटिंग करने के लिए कुछ बेहतरीन तरीके :
  1. अपने आस-पास के लोगो को स्वयं जाकर बताएं. किसी भी बिज़नस के लिए माउथ मार्केटिंग बहुत महत्वपूर्ण होता है.
  2. राइस मील में आकर्षक उपहार के डिसप्ले को सजाकर रखे.
  3. चावल मील का लोकेशन के आस – पास में वाल पेंटिंग करायें.
  4. अपने राइस मील के लोकेशन में बैनर और पोस्टर लगा के जरुर रखे जिससे की लोगो को पता चले
  5. सोशल नेटवर्किंग जैसे फेसबुक, व्हाट्स एप्प, इन्स्टाग्राम इत्यादि से स्टोर की जानकारी लोगो तक पहुचाओं.

राइस मील की मार्केटिंग में निम्न बातों का ध्यान रखना बहुत ही जरुरी होता है.

  1. अपने नियमित ग्राहक के लिए विशेष ऑफर जरुर रखना चाहिए
  2. अलग-अलग त्यौहार में छोटे-छोटे ऑफर जरुर लांच करें. ताकि ग्राहक राइस मील से आकर्षित हो.
  3. नियमित ग्राहक के लिए फ्री में होम डिलीवरी सर्विस जरुर रखे.
  4. फ़ोन पर आर्डर लेना चाहिए. ताकि ग्राहक अपने घर से ही राइस को आर्डर कर सके.

आज कल से समय में आपको अपनी राइस मील की ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से एडवरटाइज़ करना

चावल की बिजनेस कौन–कौन कर सकते है?

चावल की बिजनेस कोई भी कर सकता है चाहे वह महिला हो या पुरुष graduate को या non-graduate कोई भी हो.  चावल के बिजनेस को कोई भी 10 वी पास व्यक्ति भी कर सकता है और बहुत अच्छी तरीका से कर के आगे बड़ सकता है. चावल बिजनेस को करने में ज्यादा पैसा की जरुरत नहीं है इसलिए एक गरीब व्यक्ति भी कर के बड़ा बिजनेस मेन बन सकता है और अपने मेहनत से करोड़ पति भी बन सकता है.

चावल उद्योग में ध्यान देने वाले बातें (Risk)

वर्तमान में कोरोना काल के बाद लोग स्टार्टअप की ओर ध्यान दे रहे है. जिसके चलते बहुत सारे लोग राइस मिल का बिजनेस करने के बारे में सोच रहे है. दोस्तों राइस मील का बिजनेस आपको आसान दीखता होगा, बहुत मुनाफे वाला लगता होगा, लेकिन जितना आसान दीखता है यह बिजनेस उतना ही रिस्क से भरा हुआ है.

वर्तमान में कई राज्य के सरकार फ्री में चावल का वितरण करते है जिसके चलते चावल का बिजनेस चुनौतीपूर्ण हो चूका है. क्योंकि वर्तमान में बहुत सी बड़ी ब्रांड आपके सामने है आपको उनका सामना करना होगा.

चावल उद्योग को शुरू करते समय आपको इस बात का ध्यान रखना है की आपको इस बिजनेस को सर्दी के दिनों में ही स्टार्ट करना है. बारिश के दिनों में ये बिजनेस नहीं करे. चावल बिजनेस(rice business plan in Hindi) को शुरु करें से पहले अपने एरिया के मार्केट का सर्वे कर लेवे. नफे/नुकसान का अनुमान लगा लेवे. उसके बाद ही बिजनेस को शुरू करें.

FAQ

राइस मिल लगाने में कितना खर्च आता है?

राइस मिल को शुरू करने में मुख्य खर्च मशीन का होता है. राइस मिल मशीन बहुत से आप्शन है. मिनी राइस मील को शुरू करने में 1 लाख तक का खर्च लगेगा. यदि आप मध्यम लेवल पर मिल खोलेंगे तो 2 से 3 लाख रूपये खर्च होंगे.

चावल का व्यापार कैसे शुरू करें?

चावल के व्यापर करने से पहले एरिया में चावल के मार्किट का सर्वे करें. उसके पश्चात मशीन को खरीदना होगा. मशीन के साथ जरुरी उपकरण लगेंगे. लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन करके बिजनेस शुरू किया जा सकता है.

राइस मिल कितने प्रकार के होते हैं?

राइस मिल 5 प्रकार के होते है जिसमे पहला मिनी राइस मिल, दूसरा कंबाइंड राइस मिल तीसरा आटोमेटिक राइस मिल और चौथा बिग राइस मिल प्लांट और पांचवा मोबाइल राइस मिल शामिल है.

राइस मिल क्या होता है?

धान (paddy) को चावल में परिवर्तित करने वाले मशीन को राइस मिल मशीन कहा जाता है. जिस जगह पर राइस मिल मशीन को लगाकर धान की मिलिंग करते है उसे राइस मिल कहा जाता है.

धान की भूसी से क्या बनता है?

धान का भूसी बहुत ही उपयोगी होता है. धान की भूसी से राइस ब्रान ऑइल बनाया जाता है. इसके अलावा विभिन्न प्रकार के पशुआहार बनाने में उपयोग होता है.

चावल उद्योग का प्रमुख उत्पाद क्या है?

चावल उद्योग का प्रमुख उत्पाद चावल है इनके अलावा कनकी, राइस ब्रान ऑइल, भूसी, पशुआहार आइटम शामिल है.

क्या चावल बेचना एक अच्छा व्यवसाय है?

भारत के सभी राज्यों में चावल भरपूर मात्रा में खाया जाता है. अतः चावल से जुड़े व्यवसाय करना एक मुनाफदार व्यवसाय कहा जा सकता है. चावल के होलेसेल व्यवपार काफी मुनाफदार बिजनेस है.

तो दोस्तों उम्मींद करता की चावल उद्योग कैसे शुरू करें?(rice business plan in Hindi) आपको बहुत पसंद आया होगा। अगर आपको यह rice business plan in Hindi (चावल का बिजनेस) पसंद आया हो तो लाइक करें। और इन्हें लोगो को शेयर करें, ताकि वो भी इस राइस बिज़नस आइडियाज (rice business plan in Hindi) को अपने एरिया में शुरू करके अच्छी मुनाफा ले सके।

यदि आप कोई सवाल आप पूछना चाहते है तो निचे Comment Box में जरुर लिखे और अगर आपके  सुझाव है तो जरुर दीजियेगा। दोस्तों हमारे अन्य वेबसाइट computervidya.com एवं YouTube चैनल Computervidya को अगर आप अभी तक सब्सक्राइब नहीं किये तो तो जरुर सब्सक्राइब कर लेवें।

पोस्ट टैग:- राइस मील का बिजनेस कैसे करें (rice business plan in Hindi), चावल का व्यापार कैसे करें (rice business plan in Hindi), राइस मील बिजनेस इन हिंदी (rice business plan in Hindi), (चावल बनाने की मशीन) (rice business plan in Hindi), चावल बिजनेस की जानकारी, चावल बनाने वाली मशीन की कीमत, चावल होलसेल मार्केट, चावल बिज़नेस लाइसेंस, चावल बनाने वाली मशीन, चावल रॉ मटेरियल प्राइस, चावल बनाने की मशीन कितने की आती है?, चावल कितने प्रकार की होती है?, चावल कैसे बनती है.

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here