टॉप 10 फ़ूड बिजनेस आईडिया 2024, Top 10 Food Business Ideas in Hindi

Top 10 Food Business Ideas

नास्ता स्टॉल ( Nasta Stall )

आपको तो पता है की लोगो की दिन की शुरूआत सुबह के नाश्ते से ही होता है. ऐसे में अगर आप अपने एरिया में नाश्ते का दुकान खोलते है तो ये बिजनेस आपे लिए एक बहुत ही अच्छा और प्रॉफिट वाला बिजनेस हो सकता है . लोग हर जगह पर सुबह के नाश्ते का आनंद लेते हैं, इसलिए आपको अपने एरिया के आधार पर विभिन्न प्रकार के नाश्ते पेश करने का विचार कर सकते हैं। आपके द्वारा चुने गए जगह के आधार पर, आपका नाश्ता स्टॉल से ग्राहकों को आकर्षित कर सकता है और आपको अपने बिजनेस में सफलता प्राप्त करने में मदद कर सकता है।

small business ideas

जूस स्टॉल ( Juice Stall )

आपका सुझाव सही है कि आप इस काम को मार्केट में शुरू करें। आप अपने नाश्ते के स्टॉल को शॉपिंग प्लेस, मॉल, कोर्ट-कचहरी, कॉलेज या बस स्टैंड जैसे जगहों पर स्थापित कर सकते हैं। आपके द्वारा बताए गए बजट के अनुसार, यह काम 20-25 हजार रुपये में शुरू किया जा सकता है और इससे महीने में 10 से 12 हजार रुपये का आय प्राप्त किया जा सकता है। यह एक आसान और सामान्य निवेश के साथ महत्वपूर्ण आय स्रोत बन सकता है।

small business ideas

फ़ास्ट फ़ूड स्टॉल ( Fast food Stall )

आजकल, फ़ूड बिजनेस आइडियाज भारत में बहुत ही प्रचलित हो रहे हैं, और इनमें से एक है फ़ास्ट फ़ूड बिजनेस आइडियाज। यह बिजनेस तेजी से विकसित हो रहा है क्योंकि आज कल लोगों को फट फ़ूड बहुत पसंद है। आप इस बिजनेस को बहुत कम पूंजी में शुरू कर सकते हैं, आप अपने एरिया पर एक नूडल्स स्टॉल या बर्गर स्टॉल शुरू  करकेअच्छा कमाई कर सकते है और साथ ही आपके पास इन सभी चीजो में को बनाने के लिए अच्छा कारीगर होना बहुत जरुरी हैं जो आपके उत्पादों की गुणवत्ता और स्वाद को सुनिश्चित करेंगे।

small business ideas

फ्रूट स्टॉल ( Fruits Stall )

फलों का बिज़नस मुख्य रूप से मार्केटों में ठेला और स्टॉलों के माध्यम से किया जाता था, और आज भी ऐसे बहुत से लोग है जो इस प्रकार से ही अपना फलों का बिजनेस करते है। फलों का बहुत ही कम होता है, इसलिए उन्हें ठेला पर बेचने में आसानी होती है। आप भी इस बिजनेस को अपने अनुसार से शुरू कर सकते हैं, आप अपने स्थानीय बाजारों में ठेला या स्टॉल लगाकर इस बिजनेस आइडिया को शुरू कर सकते है जिसमें आपको अच्छा खासा कमाई हो सकता है.

small business ideas

होम टिफ़िन सेण्टर ( Home Tiffin Center )

आपको तो पता ही होगा की टिफिन सर्विस का बिज़नस बहुत ही ज्यादा चलने लगा है ऐसे में अगर आप कही शहर में रहते है तो इस बिजनेस को बड़ी आसानी से शुरू कर सकते है. आज के समय में ऐसे बहुत से लोग है जो काम करने के लिए अपने घर से बाहर चले जाते है इसे लिए वे अक्सर घर का खाना खाना बहुत पसंद करते है ऐसे में अगर आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते है और अच्छा कमाई कर सकते है

small business ideas

ग्रीन वेजटेबल्स बिजनेस ( Green Vegetables Business )

ग्रीन वेजटेबल्स का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस आइडियाज है जो बेहद मुनाफ़ावला होता है। क्योकि सब्जियाँ जल्दी ही खराब हो जाती हैं, इसलिए इसमें अधिक मार्जिन रखकर बेचना होता है, ताकि जो कुछ बच जाता है उससे भी मुनाफ़ा हासिल किया जा सके। इसके कारण, ही आप अच्छा मुनाफ़ा कमा सकते है।

small business ideas

कुकिंग क्लास (Cooking Class )

यदि आप खाना बनाने में माहिर हैं, तो आप अपने अनुभव को साझा करके दूसरों को सिखा सकते हैं। इसके लिए आपको किसी विशेष खास खर्च की जरूरत नहीं होगी। आप ऑनलाइन माध्यम से भी लोगों को सिखाने का तरीका अपना सकते हैं। आजकल बहुत से ऑनलाइन कोर्स पॉपुलर हैं। जिसमे आप भी अपने कौशल को उन लोगों को सिखाकर पैसे कमा सकते हैं।”

small business ideas

आचार बनाने का बिज़नस ( Pickle Making Business )

यह एक छोटे बिजनेस आइडियाज है, जिसको खासकर महिलाएं पसंद करती हैं, क्योंकि यह उनके लिए घर से काम करने का एक शानदार बिजनेस विकल्प होता है। इस काम को महिलाएं एक समूह बनाकर भी कर सकती हैं। सरकार इसके लिए महिला छोटे व्यापार ऋण भी प्रदान करती है। आप इस काम की प्रशिक्षण लेकर और छोटे बिजनेस ऋण का लाभ उठाकर इसे आसानी से शुरू कर सकती हैं।

small business ideas

चिप्स बनाने का काम ( Chips Making Business )

यह सच में एक छोटा बिजनेस आइडियाज है जिसको आमतौर पर कम निवेश और उच्च लाभ वाला बिजनेस आइडियाज माना जाता है। इसमें निवेश कम होने के बावजूद भी आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। आप अपने उत्पादों को स्थानीय मार्केट में ही बेच सकते हैं इस बिजनेस को आप 1 लाख निवेश के साथ में शुरू किया कर सकते है।

small business ideas

कैटरिंग सर्विस बिजनेस ( Catering Service Business )

आजकल, चाहे शहर हो या गांव, किसी भी प्रकार के आयोजन में कैटरिंग की मांग होती ही है। इस लिए अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते है तो आप अच्छा कमाई कर सकते है आप इस काम से एक ही बार में 25 से 50 हजार रुपये तक कमा सकते हैं। साथ ही आपकी कैटरिंग सेवाओं की गुणवत्ता और सर्विस पर आपका कमाई  निर्भर करता है, जिससे लोग आपकी सेवाओं से खुश होते है और आपको आगामी आयोजनों के लिए बुक करते हैं। इसलिए, आप इस बिजनेस में उच्च-क्वालिटी की सेवा प्रदान करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

small business ideas

चाय नास्ता का बिज़नस

चाय और नास्ता का बिज़नस बहुत ही अच्छा बिज़नस आइडियाज है , यह बिज़नस खासकर ऐसे क्षेत्रों में किया जाता है जहा लोग ठहरते है । यह बिज़नस अक्सर शहरो और गाँव में किया जाने वाला बिज़नस है, इस बिज़नस को करने के लिए कम से कम 20 से 25 हजार रूपये की आवश्यकता पड़ती है। यह बिज़नस आपको हमेसा प्रॉफिट देने वाला बिज़नस आइडियाज है इस बिज़नस में आप प्रतीदिन 2 से 3 हजार रूपय की आमदनी ले सकते है ।

FAQ


10000 में कौन सा बिजनेस कर सकते हैं?

किराने की दुकान
चॉक बनाने का बिजनेस
दूध और नाश्तें के सामान की दुकान
नाश्ते की दुकान
चाय की दुकान
बिंदी बनाने का बिज़नेस 
साइकिल रिपेयर की दुकान
गाड़ी की धुलाई की दुकान

घर पर कौन सा बिजनेस शुरू करें?

1) अगरबत्ती का बिजनेस 
2) लिफाफे का बिजनेस 
3) ब्लॉगिंग का बिजनेस 
4) वेब डिजाइनिंग का बिजनेस 
5) विडियो एडिटिंग का बिजनेस 
6) चॉक बनाने का बिजनेस 
7) ऑनलाइन कंटेंट राइटिंग बिजनेस 
8) एफिलिएट मार्केटिंग का बिजनेस

तो दोस्तों उम्मींद करते है की आपको टॉप 10 फ़ूड बिजनेस आईडिया (Top 10 Food Business Ideas in Hindi) बहुत पसंद आया होगा. तो इसको लाइक करे और उन लोगो को शेयर करे ताकि वे लोग भी टॉप 10 फ़ूड बिजनेस आईडिया को शुरू कर के बहुत अच्छा मुनाफा ले सके.

यदि आप कोई सवाल पूछना चाहते है तो निचे Comment Box में जरुर लिखे और अगर आपके  सुझाव है तो जरुर दीजियेगा। दोस्तों इसी प्रकार के नए बिज़नस आइडियाज, small business ideas, small business ideas, naya business के लिए आप हमारे अन्य वेबसाइट computervidya.com एवं YouTube चैनल Computervidya को अगर आप अभी तक सब्सक्राइब नहीं किये तो तो जरुर सब्सक्राइब कर लेवें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here