गाँव के लिए बेस्ट बिजेनस (Gaon ke liye Best Business)
ऐसे बहुत से लोग है जो बिजनेस करने के लिए शहर चले जाते है बिजनेस कहा शुरू करना है ये मायने नहीं रखता है ये मायने रखता है की आपका बिजनेस आइडियाज कैसा है. और उसको आप किस तरह से करते है. कोई भी बिजनेस को शुरू करने के लिए जरुरी नहीं है की आप शहर ही जाये आप अपने गाँव में भी बिजनेस शुरू कर सकते है
अगर आप गाँव में बिजनेस शुरू करना चाहते है तो इसके लिए आपके पास बिजनेस आइडियाज और पैसा होना बहुत जरुरी है तो चलिए हम आपको गाँव में चलने वाले बिजनेस आइडियाज के बारे बताते है जिसको शुरू कर के आप बहुत अच्छा कमाई कर सकते है.
अगरबत्ती का बिजनेस (Agarbatti ka Business)
आप सभी को पता है की अगरबत्ती का उपयोग सभी के घरो में रोजाना होता ही है क्योकि सभी के घर में पूजा तो होता ही और पूजा के सामान में सबसे जरुरी चीज है अगरबत्ती है. त्यौहार हो पूजा के लिए अगरबत्ती का युज होता ही है. और इसका डिमांड पूरा 12 महिना रहता है. ऐसे में अगर आप घर में रहा कर कोई बिजनेस करना चाहते है तो अआप अगरबत्ती का बिजनेस शुरू कर सकते है

अगरबत्ती का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको बहुत ज्यादा पैसा निवेश करने की जरूरत नहीं है आप केवल 70 से 80 हजार रूपये इन्वेस्ट कर के इस बिजनेस शुरू कर सकते है जिसमे आपको प्रॉफिट 10 से 15 रूपये पर किलोग्राम होगा. जैसे जैसे आपका अगरबत्ती बिकना चालू हो जायेगा तो आप यदि 200 किलो रोजाना बेचते है तो आप महीने के कम से कम 50 से 60 हजार की कमाई बड़ी आसानी से कर सकते है.
मसाले का बिजनेस (masala ka Business)
आप सभी को पता ही है की मसाला खाने में कितना ज्यादा जरुरी होता है क्योकि बिना मसाला के खाना में स्वाद ही नहीं आता है जिसे चलते मसाला की डिमांड बहुत ज्यादा रहती है, आपको तो पता ही होगा की भारत देश को मसाला का देश कहा ज्याता है. ऐसे में अगर आप भी कोई बिजनेस करना चाहते है तो मसाला का बिजनेस शुरू कर सकते है और अपने बिजनेस को मसला का पहचान दिला सकते है. बहुत बहुत से प्रकार के मसाले बना सकते है जैसे मिर्च, धनिया, हल्दी, इत्यादि. और अच्छा मुनाफा कमा सकते है.

मसाले के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे निवेश करने की जरूरत नहीं है आप 70 से 1 लाख रूपये लगा कर इस बिजनेस को बड़ी आसानी से शुरू कर सकते है. इस बिजनेस से आप महीने के कम से कम 40 से 50 हजार की कमाई कर सकते है.
किराने की दुकान (Grocery store)
किराने स्टोर का बिजनेस बहुत फायदेमंद बिजनेस आइडियाज है, क्योकि लोगो की रोजाना की खाने पिने की सामान किराने स्टोर से ही प्राप्त होता है. क्योकि लोगो को दिन भर में कुछ न कुछ चीजो की जरूरत होती है जिसे लिए उन सभी को किराना दुकान में जाना पड़ता है. ऐसे अगर आप गाँव में कुछ बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आप किराना स्टोर का बिजनेस शुरू कर सकते है अच्छा मुनाफा कमा सकते है.

किराने दुकान बिजनेस करने के लिए आपको बहुत ज्यादा पैसा निवेश करने की जरूरत नहीं है आप केवल 50 से 1 लाख रूपये इन्वेस्ट करना होगा. जिसमे आप महीने के कम से कम 60 से 70 हजार की कमाई कर सकते है.
स्टेशनरी की दुकान (stationery store)
आप सभी को तो पताही की स्कूल में पढ़े वाले बच्चो के लिए पेन, पेन्सिल, रबर, कतर, कॉपी,कागज, इत्यादि बहुत ही ज्यादा जरुरी होता हैऐसे में अगर आप स्टेशनरी शॉप खोलना चाहते है तो अब्दी आसानी से शुरू कर सकते है क्योकि अभी बच्चो का स्कूल खुल चूका है और बच्चो की इन सभी सामानों की जरूरत पड़ेगी ही, बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास कम से कम 50 से 1 लाख इन्वेस्ट करना होगा. और आप महीने के 30 से 40 हजार की कमाई बड़ी आसानी से कर सकते है.

मेडिकल स्टोर (medical store)
अगर आप मेडिकल की पढाई की है आपको दवाई के बारे में जानकारी है और आप गाँव में कोई बिजनेस करना चाहते है तो आप मेडिकल स्टोर की दुकान शुरू कर सकते है यदि आपके गाँव में हॉस्पिटल है तो आप वहा पर अपने इस बिजनेस को शुरू कर सकते है इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कम से कम 2 से 3 लाख का इन्वेस्टमेंट करना होगा जिसे आप महीने के 1 से 1.50 लाख की कमाई बड़ी आसानी से कर सकते है.

आप नीचे दिए गए बिजनेस को भी शुरू कर सकते हैं जो कि इस प्रकार से हैं –
- कपडे की दुकान का बिजनेस
- सब्जी की दुकान
- पेंट का बिजनेस
- चिप्स या पापड ,अचार बनाने का बिजनेस
- मोबाइल और टीवी रिपेयरिंग शॉप
- ब्लॉगिंग
- ट्रैवलिंग एजेंट
- कंप्यूटर ट्रेनिंग क्लास
- बेकरी का बिजनेस
- सीमेंट के ईंट का बिजनेस
- डेकोरेशन आइटम बनाने का व्यवसाय
- चूड़ी का बिजनेस
- सिलाई ट्रेनिंग बिजनेस
- टैंट हाउस बिजनेस
- हर्बल खेती बिजनेस
- मुर्गी पालन का बिजनेस
- दूध का बिजनेस
- खाद बीज की दूकान
- हेयर सेलून का बिजनेस
- फल सब्जियों की दुकान
- गाँव के लिए 100+ बिजनेस आइडियाज
- भारत के लिए 50 बेस्ट बिजनेस आइडियाज
- बारह महीने चलने वाला 25 बेस्ट बिज़नस
- 101 भविष्यवादी बिजनेस आइडियाज इंडिया
FAQ
गांव में कौनसा बिजनेस सबसे अच्छा चलेगा ?
गांव में आप कई तरह के बिजनेस शुरू कर सकते हैं। आप मोटर साइकिल रिपेरिंग, हर्बल खेती, टैंट हाउस, खाद्य और कीटनाशक दवाइयों की दुकान, मेडिकल की दुकान, किराना और सब्जी की दुकान आदि का बिजनेस काफी सही रहेगा।
सबसे कम लगत में कौनसा बिजनेस कर सकते हैं ?
यदि आप भी अपना बिजनेस कम लागत से शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आप घर पर ही ट्यूशन देने का बिजनेस, सिलाई कढ़ाई, केटरिंग का बिजनेस, चिप्स बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते है।
ऐसा कौनसा बिजनेस है जो हर साल चल सकता है ?
12 महीनेचलने वाले बिजनेस में आपको कभी घाटा नहीं होगा। 12 महीने चलने वाले बिजनेस में किराना दुकान, बेकरी स्टोर, डिजिटल मार्केटिंग, नमकीन अचार/पापड़ का बिजनेस, कपड़ों का बिजनेस, मेडिकल स्टोर आदि शामिल हैं।
तो दोस्तों मुझे आशा है आपको मेरा यह पोस्ट गाँव के लिए बेस्ट बिज़नस आइडियाज- best village Business ideas in Hindi आपको जरुर पसंद होगा. यदि यह पसंद आया है तो अपने दोस्तों मित्रो को शेयर करें.
यदि आप इस लेख गाँव के लिए बेस्ट बिज़नस आइडियाज- best village Business ideas in Hindi से जुड़े कोई सवाल पूछना चाहते है तो आप कमेंट जरुर करें. इसी प्रकार के छोटे छोटे कम लागत के बिजनेस आइडियाज, प्रॉफिटेबल बिजनेस आइडियाज के जानकरी के लिए मेरे YouTube channel Computervidya और वेबसाइट computervidya.com में विजित जरुर करें.