12 Mahine Chalne Wala best Business Ideas in Hindi
आज हम आप सभी के कुछ ऐसे बिजनेस लेकर आये है जो पूरा 12 महीने यानि 365 दिन चलने वाला बिजनेस आइडियाज है. जिसके कोई भी व्यक्ति बेरोजगार नहीं होते है क्योकि ये बिजनेस पूरा 12 महिना चलता है क्योकि इस में रोजाना कमाई होती है.
आज हम उन सभी लोगो को कुछ बिजनेस आइडियाज बताने वाले है जो पूरा 12 महीने चलने वाले है जिसको कोई भी इन्सान शुरू कर सकते है और अच्छा कमाई कर सकते है.
1 चाय की दुकान
अगर आप गांव एरिया में रहते है और कोई बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आप चाय का बिजनेस शुरू कर सकते है. क्योकि ये बिजनेस पूरा 12 महिना चलने वाला बिजनेस आइडियाज है. हमारे इंडिया में ऐसे बहुत से लोग है जो चाय की छोटी सी दुकान खोलकर बहुत अच्छा कमाई कर रहे है. आपके तो देखा ही होगा की जहा पर भी चाय की दुकान होते है वहा बहुत ही ज्यादा भीड़ रहती है. क्योकि बहुत से ऐसे लोग है जिनको अदरक और तुलसी का चाय पीना बहुत ही पसंद होते है.
आपको इस बिजनेस को शुरू करने के लिए बहुत ही ज्यादा पैसा निवेश करने की जरूरत भी नहीं होगी. इस बिजनेस को आपको 5 से 10 हजार में शुरू कर सकते है. और महीने 15 से 20 हजार की कमाई कर सकते है.
2 मोबाइल की दुकान
मोबाइल दुकान का बिजनेस आज के डिजिटल युग में से एक लाभकारी बिजनेस विकल्प है। आज के समय में हर इंसान मोबाइल फोन का यूज करते ही है क्योकि जब भी किसी का मोबाइल ख़राब हो जाये तो वे आपना मोबाइल बनवाने की जगह नया मोबाइल लेना पसंद करते है. और मोबाइल का बिजनेस पूरा 12 महिना चलने वाला बिजनेस आइडियाज है
3 स्टेशनरी की दुकान
अगर आप भी ऐसा कोई बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे है जो 12 महीने चलने वाला है तो आप स्टेशनरी शॉप का बिजनेस शुरू कर सकते है क्योकि इस बिजनेस की डिमांड पूरा 12 महिना होता है. क्योकि स्कूल, कॉलेज, ऑफिस कही भी हो स्टेशनरी सामानों को जरूरत तो होती ही है, जैसे पेन, पेपर, कॉपी, डायरी, नोटबुक, इत्यादि जरूरत होता ही है. इस बिजनेस को आप लोग 10 से 20 हजार रूपये में बड़ी आसानी से शुरू कर सकते है साथ ही अगर आप छाए तो इस शॉप के खोलने के बाद जेरॉक्स मशीन, लैमिनेशन मशीन भी रख सकते है. जिसे आप बहुत अच्छा कमाई कर सकते है.
4 ट्रैवल एजेंसी का बिजनेस
ट्रैवल एजेंसी एक बहुत ही लाभदायक व्यवसाय है। यदि आपके पास इस फ़ील्ड में अच्छा ज्ञान और अनुभव है तो आप इस बिजनेस में सफल हो सकते हैं। ट्रैवल एजेंसी का बिजनेस को बड़ी आसानी से शुरू कर सकता है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको एक अच्छी जगह पर दुकान किराये पर लेनी होगी और फिर आप अपनी दुकान को अपनी जगह के हिसाब से सजाएं। आप इस बिजनेस में टूर पैकेज और बस सर्विस जैसी अलग-अलग सेवाएं प्रदान कर सकते हैं।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कम से कम 2 से 3 लाख का निवेश करना होगा. जिसे साथ ही आप महीने के बहुत आसानी से 1 से 2 लाख की कमाई कर सकते है. इस बिजनेस को अधिक सफल बनाने के लिए आप अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट को बढ़ावा दे सकते हैं। आप अपने विभिन्न पैकेज और सेवाओं की जानकारी अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर प्रदान कर सकते हैं जिससे आपको अधिक ग्राहक मिलेंगे।
5 गेम पार्लर का बिजनेस
गेम पार्लर एक रोजगार उत्पादक बिजनेस है जो युवाओं और बच्चों को मनोरंजन के लिए विभिन्न वीडियो गेम्स के साथ सामाजिक मंच और अन्य विभिन्न तरीको के साथ खेलने की सुविधा प्रदान करता है। इसके लिए आपको एक स्थान की जरूरत होती है जहां आप गेम पार्लर स्थापित कर सकते हैं। इसके लिए आपको उचित लाइसेंस की आवश्यकता होगी। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको 1 से 2 लाख का इन्वेस्टमेंट करना होगा. साथ ही आप जितना इन्वेस्टमेंट करते है वो 2 से 3 महिना में बड़ी आसानी से वसूल हो जायेगा.
6 सैलून का बिजनेस
आपको अपने सैलून के लिए एक अच्छी लोकेशन चुनना चाहिए जो आसानी से उपलब्ध हो और जहाँ लोग आसानी से पहुंच सकें। साथ ही, आपको अपने सैलून के इंटीरियर को भी बहुत खूबसूरत और आकर्षक बनाना होगा जिससे कि आपके कस्टमर्स का मनोरंजन हो और वे अपने आप को स्पेशल महसूस करें। आप अपने सैलून में विभिन्न सेवाओं की पेशकश कर सकते हैं, जैसे कि बालों की कटाई, शैम्पू, और मसाज। ये एक ऐसा बिजनेस है जो पूरा 12 महीने चलने वाला बिजनेस है
अगर आप इस बिजनेस को बहुत छोटे लेवल में शुरू करते है तो इसके लिए आपको 10 हजार से 15 हजार का निवेश करना होगा और आप बड़े लेवल में शुरू करते है तो 1 से 2 लाख का निवेश करना होगा. जिसे आप
7 बुक स्टॉल का बिजनेस
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए, आपको एक सुपरमार्केट, शहर की व्यापारिक क्षेत्र में या अपने गली में एक छोटा दुकान खरीदना होगा। आप अपनी दुकान में नवीनतम पुस्तकों की इन्वेंट्री रख सकते हैं जिन्हें लोगों की मांग के आधार पर चुना जा सकता है। आप बहुत से प्रकार की पुस्तकों, शैक्षिक पुस्तकों, उपन्यासों, कहानियों, स्वास्थ्य, आत्म-सहायता, कला, और कविताओं आदि को शामिल कर सकते हैं। आप अपने इस बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए इंटरनेट पर ऑनलाइन बुक स्टोर खोल सकते है
- शादी के लिए 20 बिजनेस आडिया
- इंडिया के लिए 501 नया बिज़नस आइडियाज
- बरसाती मौसम के 10 बेस्ट बिज़नस
- गर्मियों के लिए 20 बेस्ट बिजनेस
- टॉप 10 मैन्युफैक्चरिंग बिज़नस आइडियाज इन इंडिया
- गाँव के लिए 10 बेस्ट बिज़नस इंडिया
8 जिम और फिटनेस सेंटर
जिम और फिटनेस सेंटर का बिज़नस एक उपयोगी व्यायाम है जहा पर लोग अपने शरीर को फिट और शारीरिक स्वास्थ्य को सुधारने के लिए आते है. और आप इस बिजनेस को शुरू करते है तो ये बिजनेस पूरा 12 महिना चलने वाला बिज़नस आइडियाज है आप इस बिजनेस को कम से कम 200,000 से लेकर के 3 लाख का इन्वेस्टमेंट कर के शुरू कर सकते है.
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको साफ और स्वच्छ वाले जगह की जरूरत होगी जिसे आप वहा पर अपना जिम खोल सकते है इस बिजनेस के लिए आपको कुछ जरुरी सामानों की जरूरत होगी जैसे योग करने के लिए योग्य सामग्री, वजनमशीन, योगा मैट, और अन्य व्यायाम सामान. साथ ही आपको इसके लिए उचित प्रशिक्षक या ट्रेनरों की भी जरूरत पड़ेगी जिसे आपके ग्राहकों सही तरीको से परिशिक्षण मिल सके.
9 ब्युटी पार्लर
आपको तो पता ही है की महिलाओ को सजना सवारना बहुत ज्यादा पसंद होता है, इसलिए महिलाओ को ब्यूटी पार्लर में जाना पसंद होता है. अगर आपको ब्यूटी पार्लर का काम जानते है तो इस बिजनेस को शुरू कर सकते है. और अगर आप चाहए तो इस का कोर्स भी कर सकते है ब्यूटी पार्लर के द्वारा आप एक ही महीने में ₹100,000 से लेकर के ₹2,00,000 कमा सकते हैं।
10 आटा चक्की का बिजनेस
आप सभी ओके पता ही होगा की आटा चक्की का बिजनेस पूरा 12 महिना चलने वाला बिजनेस आइडियाज है क्योकि लोग आटा का रोटी रोजाना ही नाश्ते के रूप में खाते है इसके लिए उन सभी लोगो को गेहू का आटा बनवाने के लिए चक्की जाना ही पड़ता है ऐसे में अगर आप आटा चक्की का बिजनेस शुरू करते है तो अच्छी खासी कमाई कर सकते है. आप इस बिजनेस को 1 से 2 लाख निवेश कर के बड़ी आसानी से शुरू कर सकते है
11 यूट्यूब चैनल
पूरी दुनिया में ऐसे बहुत से लोग है जी YouTube पे ही विडियो देखते है और हमारे भारत में भी लाखो करोडो लोग YouTube पर ही विडियो देखते है. ऐसे बहुत सी महिलाये है जो अपना खुद का YouTube चैनल बनाना कर हजारो लाखो रूपये कमा रही है यदि आपको भी किसी भी प्रकार का विडियो बनाना पसंद है तो आप भी YouTube चैनल बनाकर इस बिजनेस को शुरू कर सकते है और अच्छा खासा पैसा कमा सकते है. इसके बाद आप के वीडियो पर एडवर्टाइजमेंट आती है जिसके द्वारा आप की कमाई होती है। इंडिया के बड़े यूट्यूबर हर महीने 10,00,000 से 20,00,000 रुपए की कमाई यूट्यूब के द्वारा कर रहे हैं।
12 टिफिन सर्विस
आप सभी को पता ही की खाने पिने के बिना कोई भी इन्सान जीवित नहीं रहा सकता है और बसे बसे श्श्रो में तो आज के समय में टिफिन सर्विस का बिजनेस कर के बहुत अच्छा कमाई किया जा रहा है. ऐसे में अगर आप भी बसे शहर में रहते है और कोई बिजनेस करने के बारे में सोच रहे है तो टिफिन सर्विस का बिजनेस शुरू कर सकते है जिसे आप महीने के कम से कम 50 हजार से 1 लाख तक की कमाई कर सकते है.
यह भी पढ़े :-
- बेकरी का बिजनेस
- मोमबत्ती बनाने का बिजनेस
- कपड़े की दुकान का बिजनेस
- फल और सब्जी की दुकान का बिजनेस
- खाद्य तेल का बिजनेस
- पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी का बिजनेस
- कबाड़ का बिजनेस
- मेडिकल स्टोर का बिजनेस
- लेबर सप्लाई का बिजनेस
- जूस कॉर्नर का बिजनेस
- शेयर मार्केट का बिजनेस
- टायर पंचर रिपेयरिंग
- कैफे का बिजनेस
- योगा सेंटर का बिजनेस
- रियल एस्टेट एजेंट का बिजनेस
- डांस क्लास का बिजनेस
- एफिलिएट मार्केटिंग का बिजनेस
- फ्रीलांसर का बिजनेस
- फोटोग्राफी का बिजनेस
- लैपटॉप/कंप्यूटर रिपेरिंग बिजनेस
- फूड वैन का बिजनेस
- किराना स्टोर
- ऑनलाइन सेलिंग बिजनेस
- ब्लॉगिंग का बिजनेस
- टीचिंग का बिजनेस
- हाउस रेंटल बिजनेस
- पेट्रोल पंप का बिजनेस
सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस लिस्ट
- किराने की दुकान
- जिम या फिटनेस सेंटर
- चाय व काफी शॉप का बिज़नेस
- ब्यूटी पार्लर का बिजनेस
- मोबाइल शॉप बिजनेस
- रेडीमेड नमकीन और नाश्ते की दुकान
- सब्जी बेचने का बिजनेस
- कपड़ा बेचने का बिजनेस
12 महीने चलने वाला बिजनेस सदाबहार बिजनेस की लिस्ट
- ब्लॉगिंग
- यूट्यूब वीडियो
- ट्यूशन सेंटर
- फोटोग्राफी
- टिफिन सर्विस का बिज़नेस
- सोलर पैनल का बिजनेस
- इवेंट मैनेजमेंट ऑफिस
- लैपटॉप और कंप्यूटर रिपेयरिंग शॉप
- रियल एस्टेट एजेंट
- वाहन गेराज
- डांस क्लासेस
- डीजे ऑपरेटिंग बिजनेस
- ट्रांसलेशन सर्विस
- नर्सरी का बिजनेस
गर्मी में चलने वाले बिजनेस लिस्ट
- कोल्ड ड्रिंक का बिजनेस
- फ्रूट्स शेक का बिजनेस
- ड्राई फ्रूट शेक का बिजनेस
- तरबूज का बिजनेस
- फलों का बिजनेस
- गन्ना जूस का बिजनेस
- जूस का बिजनेस
- नारियल पानी का बिजनेस
शहर में चलने वाला बिजनेस लिस्ट
- आरओ पानी सप्लाई बिजनेस
- रेस्टोरेंट बिजनेस
- फास्ट फूड बिजनेस
- मशीन रिपेयरिंग बिजनेस
- मोबाइल शॉप रिपेयरिंग बिजनेस
- ट्यूशन बिजनेस
- फिटनेस सेंटर बिजनेस
- गेम पार्लर बिजनेस
- साइबर कैफे बिजनेस
- पेट्रोल पंप बिजनेस
गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस
- किराना स्टोर
- मोबाइल शॉप
- कॉस्मेटिक की दुकान
- कोचिंग क्लासेज
- पानी पूरी
- मशरूम फार्मिंग का बिजनेस
- सब्जी बेचने का बिजनेस
- फल बेचने का बिजनेस
- मिठाई बेचने का बिजनेस
10 गज जमीन है तो शुरू करें ये बिजनेस आइडियाज, 40 हजार तक होगी कमाई
- पोल्ट्री फार्म बिजनेस करें
- बकरी पालन बिजनेस करें
- मछली पालन बिजनेस करें
- दुग्ध डेयरी बिजनेस करें
- Education Center बिजनेस करें
- Bike and Car Washing बिजनेस करें
- Gaming Center खोले
- ATM Machine लगाये
यह भी पढ़े:-
- गाँव के लिए 100+ बिजनेस आइडियाज
- भारत के लिए 50 बेस्ट बिजनेस आइडियाज
- बारह महीने चलने वाला 25 बेस्ट बिज़नस
- 101 भविष्यवादी बिजनेस आइडियाज इंडिया
FAQ
सबसे सस्ता बिजनेस आइडियाज कौन सा है?
1) सब्जी बेचने का बिज़नेस
2) नाश्ते की दूकान
3) कंटेंट बनाने का बिज़नेस
4) फल का बिजनेस
5) जैविक खेती
6) नारियल पानी का बिजनेस
7) हेल्थ ड्रिंक का बिज़नेस
2023 में नया बिजनेस कौन सा करें?
वेब डिजाइनिंग बिज़नेस
ब्लॉग बिज़नेस
डिजिटल मार्केटिंग बिज़नेस
कंटेंट राइटिंग बिज़नेस
वर्चुअल असिस्टेंट बिज़नेस
ट्यूशन क्लासेस बिज़नेस
ऑनलाइन कोचिंग बिज़नेस
ऑनलाइन प्रोडक्ट्स सेलिंग बिज़नेस