Small Business Ideas: इस मशीन से घर बैठे करे मोटी कमाई, कीमत है बस स्मार्टफोन जितनी

Small Business Ideas

यदि आप भी नए बिजनेस शुरू के बारे में सोच रहे हैं, जो छोटे स्तर पर शुरू किया जा सके और बहुत कम खर्च में अच्छा कमाई कर सके, तो हम आपके लिए एक ऐसा बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं जिससे आप अच्छी कमाई कर सकते हैं और इसे स्मार्टफ़ोन की कीमत से भी कम में शुरू कर सकते हैं। आप इस व्यवसाय को अपने घर से शुरू कर सकते हैं, बस इसके लिए आपको एक मशीन की आवश्यकता होगी, जिसे आप 17 हजार में प्राप्त कर सकते हैं।

आज हम बात करने वाले है 3D PRINTER की मशीन के बारे में जिसे आप अच्छी कमाई कर सकते है और आज के समय में थ्रीडी प्रिंटर बहुत ही ज्यादा सस्ते में मिल जायेगा. अगर आप इस मशीन को ऑनलाइन से खरीदते है तो आपको ये मशीन 16 हजार से मिलना शुरू हो जाता है.आज के समय में मार्केट में बहुत ही ज्यादा छोटा आकार का थ्री डी प्रिंटर मिलता है जिसका इस्तेमाल कर के आप किचेन, खिलौना, रोजाना यूज करने वाले सामानों को तैयार कर सकते है और कमाई कर सकते है.

Small Business Ideas

यदि आपको 3D प्रिंटर से कुछ भी सामान बनाना हो तो आप इसमें छोटे निर्देश देकर इस कम को कर सकते है.जिस त्तरह से रेडिमेंट कटर मशीन काम करटी है थी उसी तरह से ये प्रिंटर भी काम करते है. आप इस प्रिंटर में जिस तरह के सामान बनाने का आदेश देंगे थी उसी प्रकार ये थ्री डी सामान प्रिंट कर के आपको दे देगा.

आपको तो पता ही होगा जिस तरह एक प्रिंटर के लिए कागज और स्याही की जरूरत होती है ठीक उसी तरह इस 3d printer के लिए आपको उस तरह से सामग्री और आकार रंग और विशिष्टताओं प्रदार्थ की भी जरूरत होती है. आप अपने एरिया में इस मशीन से एक शानदार Small business ideas को शुरू करके खूब आमदनी ले सकते है.

3D Printer Machine क्या है – 3D Printer in Hindi

3D प्रिंटिंग मशीन नए ज़माने की कंप्यूटर आधारित मशीन है जिसके माध्यम से अनेक प्रकार के 3D डिजाईन को दीवार में छपाई किया जता है. 3D डिजाईन को दीवार में छापने के लिए विशेष प्रकार के सॉफ्टवेर का उपयोग किया जाता है. इस मशीन के माध्यम से कठिन से कठिन डिजाईन को दीवार में छपाई किया जा सकता है.

3D प्रिंटर मशीन को बनाने के लिए प्लास्टिक, मेटल, कार्बन फाइबर और ग्लास इत्यादि का उपयोग किया जाता है. यह एक आधुनिक मशीन है. वर्तमान में बनने वाले घर के दीवार में इस मशीन से छपाई की जाने वाली 3D प्रिंटर को बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है.

3D प्रिंटर मशीन की कीमत – 3D Printer Machine Price

3D प्रिंटर मशीनों की कीमत विभिन्न मॉडल, ब्रांड और फीचर के अनुसार भिन्न भिन्न होती है. यदि एक एवरेज में माने तो घरेलु उपयोग के लिए 3D प्रिंटर मशीन की कीमत 20,000 रुपये से शुरू होती है और इसकी कीमत आगे बढ़कर एक लाख रुपये तक जा सकती है।

यह अलग अलग ब्रांड के हिसाब से अलग अलग हो सकते है. आप भी इस 3D प्रिंटर मशीन की मदद से एक Small business ideas को शुरू करके खूब आमदनी ले सकते है.

3D प्रिंटर मशीन को कहा से ख़रीदे?

3D प्रिंटर मशीन को आप अमेज़न, फ्लिप्कार्ड और इंडिया मार्ट जैसे ऑनलाइन प्लेटफार्म से भी खरीद सकते है. इनके अलावा आप चाहे तो अपने नजदीक के शहर में जाकर ऑफलाइन मार्किट से भी खरीद सकते है. हमारे माने तो सबसे पहले ऑफलाइन मार्किट में सर्वे करके देखें उसके बाद चाहे तो ऑनलाइन मार्किट से मशीन को मंगा सकते है.

तो दोस्तों कैसे लगा ये बिजनेस आइडियाज (3D PRINTER की मशीन) आप हमें कमेंट करके जरुर बताएं. इस प्रकार के नए बिजनेस की जानकारी पाने और स्माल बिजनेस, Small Business Ideas, small business ideas for india, स्माल बिज़नस आइडियाज, small business ideas की विस्तृत जानकरी के लिए आप हमारे YouTube चैनल Computervidya और वेबसाइट computervidya.com में विजिट करिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here