Small Business Ideas: हर घर में हो रही है डिमांड, कमाई का बहुत अच्छा सोर्स है यह बिजनेस

Small Business Ideas

हम आप सभी को हमेशा बहुत कम निवेश में शुरू होने वाले बहुत अच्छा बिजनेस आइडियाज के बारे में बताते है ऐसे ही अगर आप भी कम निवेश में शुरू करे वाले बिजनेस की खोज में है तो आह आज भी बहुत ही अच्छा बिजनेस आइडियाज लेकर आये है जिसको अआप गांव हो या फिर शहर कही भी शुरू कर सकते है और वो भी बहुत कम पूंजी लगा कर शुरू कर सकते है और अच्छा मुनाफा कमा सकते है.

आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताते वाले है जिसको पौष्टिक आटे का बिजनेस कहा जाता है जो की गांव हो या फिर शहर सभी जगह बहुत ज्यादा डिमांड है और आगर चल कर इसका बहुत ही ज्यादा डिमांड रहे वाली है. पौष्टिक आटे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है जो की मोटापे को कम करने में और कोलेस्ट्राल को भी कम करने में मदद करती है और इसके साथ ही ये बहुर से  बीमारी मधुमेह शुगर जैसे को भी ठीक करने में मदद करते है.

small business ideas in Hindi

पोषक तत्वों से भरपूर आटा कैसे बनाये

पौष्टिक आटा को बनाना बहुत ही आसान होता है इसके लिए आपको बस हम जो घर में आटा यूज करते है वो और कुछ अन्य पाउडर मिलाकर इसको बनाया जाता है.जिसकी वजह से आटे में पौष्टिक तत्व की मात्रा बढ़ जाती है.इसके लिए आपको गेहू को अंकुरित करना पड़ता है फ्री उसको 12 घंटे पानी में गेहू को रखने के बाद उसको छाया में सुखान पड़ेगा सूखने के बाद फिर गेहू को पीस लेना है.

पौष्टिक आटा बने के लिए आधा किलो सहजन की पत्ती ओत चूर्ण, १ किलो जई का आटा, आधा किलो भुनी हुई तीसी का चूर्ण, आधा किलो मेथी का चूर्ण, 250 ग्राम अश्वगंधा और 250ग्राम दाल चीनी का चूर्ण सभी को मिलाना पड़ता है.तब जा कर पौष्टिक आटा बनता है.

कितना पैसा बनेगा इस बिज़नेस से

अगर आप पौष्टिक आटा का बिजनेस को शुरू करते है तो इसके शुरू करने के लिए आपको 50 हजार से 1 लाख रूपये तक खर्च करना होगा और इसमें कमाई की बात करे तो आप इसमें दिक् के 1 हजार से 2 हजार तक की कमाई कर सकते है और महीने के 50 हजार से 60 हजार तक कमा सकते है. या फिर उसके ज्यादा भी कमा सकते है.

अगर आप ऐसे ही small business ideas की तलाश में है तो आपकी यह तलाश nayabusiness.in पर पूरी हो सकती है. हम हर रोज ऐसे ही नये-नये बिज़नस आइडियाज, small business ideas लेकर आते रहते है. साथ ही बिज़नस रिलेटेड विडियो और विस्तृत जानकारी के लिए हमारे यूट्यूब चैनलComputervidya और वेबसाइट computervidya.com को अवश्य विजिट करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here