Small Business Ideas
क्या आप भी 2 लाख के बजट में एक बेस्ट बिज़नस ढूंढ रहें है. एक ऐसा बिज़नस जो यूनिक हो और जिसका मार्केट में ख़ूब डिमांड हो. हम आपके लिए ऐसे ही बेस्ट बिज़नस लाए है जिसे आप 2 लाख से शुरुआत कर सकते है. जो बिज़नस हम बता रहें है वह बहुत ही कम लोग कर रहें है. यदि आप भी इस बिज़नस को शुरू करते है तो महीने के लाखों कमा सकते है.
जब से प्लास्टिक के इस्तेमाल में बैन लगा है तब से प्लास्टिक से जुड़े बिज़नस में मंदी आ गया है. इसके विकल्प में पेपर स्ट्रॉ का डिमांड बहुत बढ़ गया है. ऐसे में जो लोग भी पेपर स्ट्रॉ का बिज़नस कर रहें है वे लोग अच्छा मुनाफा ले रहें है.
जी हाँ दोस्तों मै बात कर रहा हूँ बेस्ट डिमांडेबल और प्रोफिटेबल Paper Straw making business के बारें में जो आज के समय का नया बिज़नस है. तो दोस्तों इस लेख के अंत तक बने रहें इस लेख में आपको बताएंगे –
- पेपर स्ट्रॉ मेकिंग बिज़नस कैसे शुरू कर सकते है
- पेपर स्ट्रॉ मेकिंग बिज़नस की कुल लागत
- पेपर स्ट्रॉ मेकिंग बिज़नस में मशीन की लागत
- पेपर स्ट्रॉ मेकिंग बिज़नस के लिए लोन
- पेपर स्ट्रॉ मेकिंग बिज़नस के लिए कच्चा माल
- पेपर स्ट्रॉ मेकिंग बिज़नस में मुनाफा
पेपर स्ट्रॉ मेकिंग बिज़नस आप कैसे शुरू कर सकते है
पेपर स्ट्रॉ मेकिंग बिज़नस पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाता है और न ही यह स्वास्थ्य के लिए हार्मफुल है. इसलिए इस बिज़नस को अपने चुनिन्दा लोकेशन में शुरू कर सकते है. अन्य बिज़नस की तरह इस बिज़नस में लायसेंस की बेसिक फार्मेल्टी है. पेपर स्ट्रॉ मेकिंग बिज़नस को पेपर स्ट्रॉ मेनुफेक्च्रिंग मशीन, रॉ- मटेरियल और इन्वेस्टमेंट के साथ एक बेस्ट लोकेशन में शुरू कर सकते है.
पेपर स्ट्रॉ मेकिंग बिज़नस की कुल लागत
पेपर स्ट्रॉ मेकिंग बिजनेस में प्रोजेक्ट कॉस्ट की कुल लागत लगभग 16 लाख रुपये है जिसमें मशीन और रॉ-मटेरियल का खर्च है. इसके अलावा 4 लाख रूपये का वर्किंग कैपिटल की जरुरत होगी. इस प्रकार से कुल लागत 20 लाख रूपये आएगी. लेकिन यदि आपके पास पर्याप्त बजट नहीं है तो मात्आर 2 लाख रूपये लगाकर इस बिज़नस को लोन से भी शुरू कर सकते है.लोन के लिए आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत अप्लाई कर सकते हैं.
Paper Straw का प्रोजेक्ट कॉस्ट के लिए लोन
यदि इस बिज़नस को शुरू करने के लिए आपके पास पर्याप्त बजट नहीं है तो आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 10 लाख तक लोन दिया जाता है. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में ब्याज दर 10 से 12 प्रतिशत सालाना होता है. यदि आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में लोन अप्लाई करना चाहे तो किसी भी सरकारी बैंक में जाकर अप्लाई कर सकते है.
पेपर स्ट्रॉ बनाने के लिए कच्चा माल
इस बिज़नस के लिए तीन प्रारकार के रॉ मटेरियल की आवश्यकता होगी. जिसमें-
- फूड ग्रेथ गम पाउडर
- फूड ग्रेड पेपर
- और पैकेजिंग मैटेरियल की आवश्यकता होती है
पेपर स्ट्रॉ मेकिंग मशीन की लागत
पेपर स्ट्रॉ मेनुफेक्च्रिंग मशीन में मेन मशीन की क़ीमत 900000 रूपये है और सहायक मशीन में लगभग 50000 रूपये का खर्च आएगा.
पेपर स्ट्रॉ बिज़नस में मुनाफा
KVIC की रिपोर्आट के अनुसार यदि आप 75 फीसदी क्षमता उत्पादन लेते है. तो आपकी ग्रास सेल 85.67 लाख रूपये होगी. इसमें सारा खर्च और टैक्स को काटकर 9.64 लाख रूपये की सालाना इनकम होगी.
आपके द्वारा तैयार प्रोडक्ट बाजार में जितनी अधिक मात्रा में बिकेंगे उतना अधिक आपको मुनाफा होगा और कमाई इस बात पर भी निर्भर करती है कि आप प्रत्येक दिन कितना प्रोडक्शन कर पा रहे हैं ताकि आप अपने प्रोडक्ट की बिक्री और भी ज्यादा बढ़ा सके।
पेपर स्ट्रॉ बिज़नस की मार्केटिंग
पेपर स्ट्रॉ मेकिंग बिजनेस की मार्केटिंग दो प्रकार से कर सकते है –
- B2B
- B2C
B2B जब किसी प्रोडक्ट की मार्केटिंग बिज़नसमेन टू बिज़नसमेन को किया जाता है. उसे B2B मार्केटिंग कहते है.
जैसे -Indiamart, Trade india, Alibaba इत्यादि.
B2C जब किसी प्रोडक्ट की मार्केटिंग बिज़नसमेन टू कस्टमर को किया जाता है. उसे B2C मार्केटिंग कहते है.
जैसे-Flipcart, Amazon, Snapdeal इत्यादि.
FAQ
पेपर स्ट्रॉ कैसे बनाया जाता है?
अलग-अलग कलर पेपर को मशीन के रोलर से रोल किया जाता है रोल करने के बाद स्ट्रॉ का आकार दिया जाता है.इसके बाद कागज के कोनों पर फ़ूड ग्रेड गोंद लगाया जाता है. इसके बाद आवश्यक साइज़ में कटिंग किया जाता है.यह साइज़ 4.7 mm से 20 mm तक रखा जाता है.
पेपर स्ट्रॉ मेकिंग मशीन कहाँ से ख़रीदे?
पेपर स्ट्रॉ मेनुफेक्च्रिंग मशीन को indiamart जैसे प्लेटफार्म से घर बैठे ऑनलाइन मंगा सकते है.इसके अलावा दिल्ली जैसे महानगरों के सिटी मार्केट खरीद सकते है या गूगल में आसानी से सेलर ढूंढ सकते है.
यदि आप भी एक बेस्ट बिज़नस आईडिया की तलाश में है तो आप computervidya पर संतुष्ट हो सकते है. हम नए नए बिज़नस आईडिया लेकर आते रहते है. जिसमें बिज़नस की पूरी जानकारी विस्तार से बताते है. हमारा यह सुझाव है दोस्तों किसी भी बिज़नस को शुरू करने के पहले निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए-
- किसी भी बिज़नस की शुरुआत 100 प्रतिशत पैसा लगाकर नहीं करना चाहिए.
- 50 प्रतिशत पैसा वर्किंग कैपिटल के लिए होना चाहिए.
- जिस बिज़नस को शुरू करने जा रहे है,
- उस बिज़नस को करने वाले बिज़नसमेन से अनुभव जरुर लेना चाहिए.
- बिज़नस लोकेशन, मार्केट आकलन, और फ्यूचर स्कोप को ध्यान देना चाहिए.
हमारा यह प्रयास है दोस्तों कि जिसके पास रोजगार नही है हम उन सभी बेरोजगारों की मदद हो.जो नए बिज़नसमेन है. उनको बिज़नस में मार्गदर्शन, Business loan की जानकारी देना. यदि आप भी नए-नए बिज़नस आईडिया की जानकारी चाहते है, जिसमें बिज़नस की जानकारी, लागत, मुनाफा, बिज़नस रिस्क इत्यादि के हमारे युट्यूब चैनल computervidya और computervidya.com को अवश्य विजिट करें.