Small Business Ideas: सिर्फ रविवार को काम करके 20 हजार रूपये महीना कमाएं

Small Business Ideas

वर्तमान में हमारे समाज में ऐसे कई लोग भी है. जिनको बिजनेस करने की इच्छा है. लेकिन उनके पास बिजनेस करने के लिए पैसा नहीं होता है. जिसके चलते वे लोग बिजनेस नहीं कर पाते है. ये लोग बहुत ही ब्रिलिएंट होते है  और वे सभी प्रकार के काम को करने में सक्षम होते है.

यदि आप भी इन लोगो की श्रेणी में आते है तो आइये आज हम आपके लिए एक बहुत ही अच्छा बिजनेस लेकर आये है. जिसको आप अपने एरिया में शुरू करकेबड़ी आसानी से महीने के 20 हजार की प्रतिमाह कमाई कर सकते है.

दोस्तों इस बिजनेस को आपको रोजना काम करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. बस इसमें आपको महीने के 4 से 5 दिन यानि केवल रविवार को बस ही करना पड़ेगा. जिसमे आप बड़ी आसानी से 20 हजार की कमाई कर सकते है.    

पहले समझते है समस्या क्या है?

सबसे पहले आप लोगो को अपने गावं या शहर में जहाँ भी रहते है वहां पर सर्वे करना होगा. आज कल सभी लोग अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा देना चाहते है. इसके लिए वे लोग अपने बच्चो के महंगे स्कूल में भेजते है. ताकि सभी बच्चो को अच्छी शिक्षा दी जा सके.

फिर भी बच्चो को महंगे स्कूल में भेजने के बाद भी कई अभिभावकों को निराश होना पड़ता है. साथ ही वे लोग अपने बच्चो को अधिक फ़ीस देकर महंगे स्कूलों में पढ़ाते है और कोई भी रिजल्ट नहीं मिल पाता है. वर्तमान में  अधिकांश बच्चे को केवल टीवी देखने या गेम्स, कार्टून, फिल्म आदि देखने में आपना समय बर्बाद करते है. जिसके कारण वे अपने पढाई में ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते है और उनका भविष्य खतरे में चले जाता है.

इन सभी कारणों की वजह से सभी बच्चो के माता पिता चाहते है की बच्चो को अच्छी शिक्षा व उसके व्यतित्व के लिए ज्ञान प्राप्त हो.

ये है हमारा शानदार स्टार्टअप आइडिया-

बच्चों से जुड़े इस आधुनिक समस्या के लिए हम एक ऐसा शानदार बिजनेस आइडियाज लाये है. जिसे आप अपने घर से शुरू करके महीने के 20 हजार की कमाई कर सकते है. अगर आपको इस बिजनेस को करना है. तो आपको पीडीस्पोर्ट्स क्लब शुरू करना होगा. जिस आपको हर रविवार को खोलना होगा. जिसमे आप बच्चो को पर्सनैलिटी डेवलप एवं याददाश्त मजबूत करने वाले प्रश्नों के उतर बताने की शिक्षा देंगे. साथ ही आप बच्चो को कम से कम किराये या फिर फ्री में भी पढ़ा सकते है.

Small Business Ideas
Small Business Ideas

इस बिजनेस को करने के लिए आपको अपने एरिया तरफ ही एक कम्युनिटी हॉल खोलना होगा. इस क्लब में आप बच्चो को कुछ खेल खिला सकते है. जिसे उसके पढने की क्षमता बढ़ेगी.

कैसे होगी कमाई

यदि आप इस बिजनेस को शानदार तरीके से शुरू करते है तो आपके क्लब में बहुत से बच्चे एडमिशन लेंगे साथ ही आप एक बच्चे से 400रु प्रति रविवार चार्ज ले सकते है. इसके चलते आपको एक बच्चे के 400 महीने मिलेगा.  इसके साथ ही अगर आपके पास 40 से 50 बच्चे आते है. तो अगर आप हर बच्चे से 400रु लेते भी है. तो आप महीने के 20 हजार की कमाई कर सकते है. जैसे-जैसे आपका बिजनेस अच्छा चलेगा तो बच्चे भी अधिक से अधिक आयेगे. जबकि आपको पता है यहाँ बिजनेस बहुत कम लागत में है.

दोस्तों उम्मीद करता हु यह पीडीस्पोर्ट्स क्लब बिज़नस आइडियाज आपको बहुत ही पसंद आया होगा. यदि आपके मन में पीडी स्पोर्ट्स क्लब बिजनेस आइडियाज से जुड़े कोई सवाल है या आप कुछ सुझाव देना चाहते है तो इस पोस्ट के निचे कमेंट जरुर करें. हमें आपके सवाल और सुझाव का बहुत ही बेशब्री से इन्तेजार रहता है.

दोस्तों इसी प्रकार के नये और बेस्ट बिजनेस आइडियाज की जानकारी के लिए आप मेरा दूसरा वेबसाइट computervidya.com और YouTube चैनल Computervidya में विजित जरुर करें. हम इसी प्रकार के नया बिजनेस आइडियाज, नया स्टार्टअप आइडियाज, स्माल बिजनेस आइडियाज, होम बिजनेस आइडियाज लेकर आते रहते है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here