pouch filling business in hindi
आज के समय में विशेष गर्मी सीजन में पाउच पैकिंग बिज़नस की बहुत डिमांड है. पाउच पैकिंग बिज़नस एक बहुत ही प्रॉफिटेबल बिजनेस आइडियाज है जो कि गर्मी के धांसू बिज़नस आईडिया में से एक है. इस बिजनेस को आप गाँव, शहर, क़स्बा या अपने शॉप में कही भी शुरू कर सकते है और अच्छी आमदनी भी ले सकते है. इस बिज़नस को कोई भी कर सकता है. कम पढ़ा-लिखा व्यक्ति भी आसानी से कर सकता है. हम आपको पाउच पैकिंग बिज़नस की जानकारी के साथ-साथ, पाउच फिलिंग मशीन की जानकारी, लागत और मुनाफा के बारें में विस्तार से बताएँगे. तो दोस्तों आइये देखते है.
Pouch Packing Business in Hindi / पाउच पैकिंग बिजनेस हिंदी में
पाउच पैकिंग बिज़नस को पाउच फिलिंग मशीन से किया जाता है. पाउच फिलिंग मशीन 15 हजार से 10 लाख तक की क़ीमत में आता है जिसे आप अपने बजट के हिसाब से शुरू कर सकते है. पाउच फिलिंग मशीन से किसी भी प्रकार के पाउच और बोटल में जूस कोल्ड्रिंग या अन्य शीतल पेय फिल कर सकते है. हीट सीलिंग मशीन से पैकिंग कर सेलिंग कर सकते है. इस प्रकार पाउच फिलिंग मशीन से मल्टीपल बिज़नस भी शुरू कर सकते है.
How to start Pouch Packing Business / पाउच पैकिंग बिजनेस कैसे करें?
पाउच फिलिंग की पोर्टेबल बोटल शेप फिलिंग मशीन की क़ीमत 15 हजार से शुरू है. इस बिज़नस को छोटे लेबल में कही भी शुरू कर सकते है. इस बिज़नस में उपयोग होने वाली पाउच फिलिंग मशीन को हाथ से उठाकर कही भी ले जा सकते है. पाउच फिलिंग मशीन के साथ फ्लेवर की रेसिपी, पाउच और बिज़नस की जानकारी भी ज्यादातर मशीन सेलर द्वारा दिया जाता है. ऐसे में दोस्तों कम लागत से इस बिज़नस को आसानी से शुरू कर अच्छी कमाई कर सकते है. यदि आपके पास पर्याप्त बजट है तो अपने बजट के हिसाब से मध्यम और बड़े लेबल पर भी शुरू कर सकते है.
What is Pouch filing Machine / पाउच फिलिंग मशीन क्या है?
पाउच कई शेप मे आते है जैसे- बोटल शेप, स्ट्राबेरी शेप, मैंगो शेप. केप बोटल शेप इत्यादि, पाउच की शेप का डिजाइन बच्चों के च्वाइस को ध्यान में रखकर किया जाता है. इन पाउचों में अलग-अलग फ्लेवर लीची, सोडा, स्ट्राबेरी, बादाम शेक इत्यादि फिल किया जाता है. इस पाउच फिल करने वाली मशीन को ही पाउच फिलिंग मशीन कहते है. ये पोर्टेबल पाउच फिलिंग मशीन घरेलु बिजली कनेक्शन से चल जाते है और आसानी से मूवेबल भी होता है.
How many of Pouch and Bottle in pouch filling machine ? पाउच फिलिंग मशीन से कितने पाउच और बोटल निकाल सकते है?
पोर्टेबल बोटल शेप पाउच फिलिंग मशीन की कपेसिटी 500 पाउच प्रति घंटा है. लेकिन फिलिंग के बाद सीलिंग भी करना होता है. इसलिए 200 से 250 पाउच या बोटल फिलिंग और सीलिंग किया जा सकता है लेकिन यह भी डिपेंड करता है कि फिलिंग और सीलिंग करने वाले व्यक्ति की कितनी कैपेसिटी है..
पाउच फिलिंग मशीन की कीमत कितनी होती है? /Pouch filing machine Price in India
पोर्टेबल बोटल शेप पाउच फिलिंग मशीन की क़ीमत 15 हजार से शुरू है इसी रेट के समथिंग इंडियामार्ट में भी कई कंपनियों के मशीन मिल जायेंगे. इस मशीन से पाउच, बोटल अलग-अलग या 2 in 1 में भी आता है. इसका साइज़ छोटा होने के कारण कहीं भी आसानी से मूव कर सकते है.
पाउच फिलिंग मशीन में बिजली की खपत /Electricity cost for Pouch filing machine
पाउच फिलिंग मशीनें प्रायः सिंगल फेज इलेक्ट्रिसिटी से चल जाती है. इन्हें 220 से 230 volt बिजली की जरुरत पढ़ती है. ये मशीने बहुत ही कम बिजली की खपत करती है यदि दिन में 8 घंटे चलाते है तो मुश्किल से 3 से 4 यूनिट बिजली की खपत होती है. इससे आप अंदाजा लगा सकते है की पाउच फिलिंग मशीन में कितनी बिजली की खपत होती है. आप पाउच फिलिंग मशीन को घरेलु बिजली से असानी से चला सकते है.
पाउच फिलिंग की मशीन से कहाँ-कहाँ पर बिजनेस किया जा सकता है?
पाउच फिलिंग की पोर्टेबल मशीन से बिज़नस किसी भी भीड़-भाड़ वाली जगह पर कर सकते है क्योंकि यह आकार में छोटा होने से आसानी से मूवेबल है. यदि आपका होम लोकेशन ऑन रोड है तो घर से भी इस बिज़नस को कर सकते है. यदि आप पहले से ही खाने-पीने से रिलेटेड बिज़नस कर रहें है तो अपने शॉप पर भी इस बिज़नस कर सकते है. इनके अलावा छोटे-छोटे ऑफिस में इस मशीन को लगाया जा सकता है.
पाउच पैकिंग बिज़नस में कितनी लागत आएगी ?
पाउच फिलिंग की पोर्टेबल बोटल शेप फिलिंग मशीन की क़ीमत 15 हजार से शुरू है. ज्यादातर कंपनी इस मशीन के साथ सीलिंग मशीन फ्लेवर और पाउच भी देते है. यदि आपके पास फ्रिज है तो 30 से 40 हजार में इस बिज़नस बिज़नस की शुरुआत कर सकते है.
पाउच फिलिंग मशीन और बिजनेस की पूरी जानकरी कैसे ले?
पाउच फिलिंग बिज़नस की पूरी जानकारी के लिए निचे दिए गए विडियो को पूरा देखे. इस विडियो में हमने पाउच पैकिंग बिजनेस की पूरी जानकरी के साथ-साथ, मशीन का लाइव प्रोसेस, लाइव डेमो, वारेंटी, मेंटेनेंस, लागत, मुनाफा को विस्तार से बताया है.
पाउच पैकिंग बिज़नस में कितना मुनाफा होता है?
दोस्तों पाउच पैकिंग बिजनेस में प्रॉफिट की बात करे तो बहुत से सामान में 60 से 70% तक की प्रॉफिट-मार्जिन होता है कभी कभी बहुत सारे प्रोडक्ट में 70 से 80% तक प्रॉफिट-मार्जिन होता है उस हिसाब से यदि आप 30 हजार में पाउच पैकिंग बिजनेस शुरू करते है तो आप आसानी से 15 से 20 हजार की प्रॉफिट ले सकते है.
चाय कॉफ़ी की मशीन में कितनी वार्रेंटी होती है
अलग-अलग कंपनी अपने अपने हिसाब से मशीन की वार्रेंटी एवं गारेंटी रखते है. हमने जो विडियो में चाय, कॉफ़ी बनाने की मशीन दिखाया है उसकी कीमत वर्तमान में 15000/- रूपये है. इस मशीन में 1 साल की वार्रेंटी दिया जा रहा है. आप यदि मशीन को खरीदते है और एक साल के अन्दर कुछ ख़राब हो जाता है तो इसे कंपनी रिपेयर या रिप्लेस फ्री में कर देती है.
पाउच पैकिंग बिज़नस को कौन-कौन से दुकान में लगाकर बिजनेस का सकते है.
आइये मैं कुछ ऐसे जगह या दुकान का नाम बताता हु जहाँ पर आप इस मशीन को लगाकर पाउच पैकिंग का बिज़नस कर सकते है.
किराने का शॉप
कालेज कैंटीन
हॉस्पिटल की कैंटीन
ऑफिस
हॉस्पिटल के सामने
आइसक्रीम पार्लर
फैंसी स्टोर
अन्य शॉप में
पाउच फिलिंग मशीन को कैसे खरीद सकते है.
यदि आप हमारे द्वारा विडियो में दिखाए गए चाय और पाउच फिलिंग की मशीन को खरीदना चाहते है. तो वर्तमान में पोस्ट के समय इसकी कीमत 15 हजार रूपये है. जो समय के साथ घट या बढ़ सकता है. समय-समय में मशीन का मॉडल चेंज होते रहता है. मशीन (Pouch Packing Business in Hindi) को खरीदने के लिए हम सेलर का नंबर निचे दे रहे है. nayabusiness.in मशीन का सेलर नहीं है. आप पूरी पूछताछ करने के बाद ही मशीन को ख़रीदे. यदि मशीन में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत होगी तो इसके लिए nayabusiness.in जिम्मेदार नहीं होगा.
पाउच फिलिंग मशीन का सेलर डिटेल्स:– call +91-9340724708, +91-8827113713
पाउच पैकिंग बिज़नस से जुड़े हुए कुछ महत्वपूर्ण सवाल
पाउच पैकिंग मशीन कहाँ मिलता है ?
पाउच पैकिंग मशीन इंडियामार्ट, अमेजन जैसे ऑनलाइन प्लेटफार्म से भी परचेज कर सकते है. यह मशीन पोर्टेबल और हैवी ड्यूटी में आता है जो कि साइज़, नोज़ल और कैपेसिटी के हिसाब से आता है.
पाउच पैकिंग कैसे किया जाता है ?
पाउच फिल होने के बाद पाउच को सीलिंग मशीन की सहायता से पैकिंग किया जाता है, यह पाउच पैकिंग मशीन में कई प्रकार के आते है लेकिन हीट सीलिंग मशीन से भी आसानी से कर सकते है.
तो दोस्तों कैसा लगा आज का बिज़नस आईडिया Pouch packing business in hindi. हमें कमेन्ट करके जरुर बताए. इसी प्रकार के नये-नये बिज़नस आईडिया के लिए हमारे यूट्यूब चैनल Computervidya और वेबसाइट computervidya.com को अवश्य ही विजिट करें.