पेन बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें, खर्च, कमाई, पेन बनाने की मशीन, मशीन की कीमत, प्रोडक्शन (Pen Making Business in Hindi, Business Plan in Hindi, Ball Pen banane ka Business, Profit, Invest, Risk, Marketing)
Pen banane ka Business: पेन बनाने का बिजनेस कम पूंजी में शुरू होने वाला एक बेहतरीन बिजनेस आइडियाज है. जिसे आप 2024 में घर से शुरू करके खूब आमदनी ले सकते है. पेन बनाने वाले बिजनेस की लागत बहुत ही कम होती है इसे आप केवल 20 से 30 हजार रूपये में शुरू कर सकते है.
इसे आप पार्ट टाइम और फुल टाइम दोनों रूप से कर सकते है. पेन मेकिंग बिजनेस प्लान की पूरी जानकरी के लिए आप पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े. इस पोस्ट में हम पेन बनाने के बिजनेस की जानकरी के साथ आपको पेन बनाने की मशीन, मशीन की कीमत, पेन बनाने का प्रोसेस, लागत, प्रॉफिट को विस्तार से बताएँगे.
बाल पेन का व्यापार कैसे शुरू करें (Pen Banane ka Business)
बॉल पेन मेकिंग बिज़नस एक ऐसा बिज़नस जिसे आप अपने घर से शुरू कर सकते है. इस बिज़नस में ज्यादा टेक्नीकल होने की आवश्यकता नही है. बॉल पेन मेकिंग बिज़नस के लिए आवश्यक रॉ-मटेरियल और मशीन मार्केट में आसानी से उपलब्ध है. आवश्यक सामाग्री खरीदकर कोई भी इस बिज़नस को घर से शुरू कर सकते है.
इसके रॉ-मटेरियल अलग-अलग मिलते है जिसे मशीन से असेम्बल करके प्रोडक्ट रेडी करना है और उसे पैकिंग कर मार्केट में सेल करना है. यदि इस बिज़नस को छोटे लेबल पर शुरू करते है कम लागत से भी शुरू कर सकते है.
पेन एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसकी जरुरत हर सेक्टर में होता है. एजुकेशन के अलावा हर सेक्टर के ऑफिस में, ड्राइंग में पेंटिंग में इत्यादि बहुत से सेक्टर में उपयोग में लाये जाते है. पेन की स्याही जल्दी सुख जाती है इसीलिए पेन फुल टाइम यूज नही कर पाते है. आजकल तो यूज एंड थ्रो पेन का ज्यादा चलन है.
यह भी देखें:
पेन बनाने की मशीन (Pen banane wali Machine )
बॉल बनाने वाली बिज़नस में तीन प्रकार के मशीनों की आवश्यकता होती है:
- ✅ मेनुअल मशीन- इस मशीन में 40 प्रतिशत कार्य हाथ से करना होता है इस मशीन का साइज़ बहुत छोटा होता है, कहीं भी आसानी से इनस्टॉल कर सकते है और मूव कर सकते है.
- ✅ सेमी ऑटोमेटिक मशीन- इस मशीन से आधा से ज्यादा काम मशीन से हो जाता है मेनुअल की अपेक्षा ज्यादा मात्रा में पेन बना सकते है सेमी ऑटोमेटिक मशीन का साइज़ मिनी फ्रिज के साइज़ से के लगभग होता है. ये मशीन भी मूव कर सकते है.
- ✅ ऑटोमेटिक मशीन- इस मशीन से पूरा काम ऑटोमेटिक होता है. इसकी कैपेसिटी भी बहुत होती है. किसी भी जगह में परमानेंट इनस्टॉल किया जाता है.
पेन बनाने वाली मशीन के पार्ट्स (kalam banane wali machine)
बॉल पेन मेकिंग मशीन पांच मशीनों का कम्पलीट सेटअप होता है, जो इस प्रकार है:
- ✅ पंचिंग मशीन : इसका उपयोग बैरल में एडाप्टर को सेट करने के लिए किया जाता है.
- ✅ इंक फिलिंग मशीन : बैरल में स्याही भरने के लिए इसका उपयोग किया जाता है.
- ✅ टिप फिक्सिंग मशीन : जैसा कि नाम से स्पष्ट है है इसका उपयोग टिप को पेन के एडाप्टर में फिक्स किया जाता है.
- ✅ सेण्ट्रीफ्यूगिंग मशीन : स्याही फिलिंग के समय एरर हवा को बाहर निकलने के लिए किया जाता है.
- ✅ प्रिंटिंग मशीन– पेन तैयार के बाद पेन के बैरल में प्रिंटिंग मशीन द्वारा नेम प्रिंटिंग किया जाता है
पेन बनाने की विधि (Pen Making Process in Hindi)
बॉल पेन मेकिंग मशीन की वर्किंग बहुत सरल है जो कि नीचे बताया गया है:
बॉल पेन मेकिंग मशीन की वर्किंग को समझने के लिए बॉल पेन के पार्ट को जानना होगा तो आइये देखते है –
- बैरल – पेन की स्याही बैरल में भरा होता है.
- एडाप्टर- बैरल में भरे हुए स्याही को पेन की टिप तक पहुंचाने का काम करता है.
- टिप- टिप एडोप्टर में फिट होता है टिप ही लिखते समय कागज के संपर्क में होता है.
- स्याही- यह डार्क कलर का गाढ़ा लिक्विड होता है.
- बॉल पेन मेकिंग मशीन की वर्किंग में एडोप्टर को एडोप्टर फिटिंग मशीन से बैरल में फिट किया जाता है यह फिटिंग वर्टिकल पोजीशन में होता है और कलर का भी ध्यान रखा जाता है. एडोप्टर फिटींग के बाद टिप फिटिंग मशीन की सहायता से एडोप्टर में टिप को फिट किया जाता है.
- टिप फिटिंग के बाद इंक फिलिंग मशीन से इंक फिल किया जाता है. यहाँ पर ध्यान रखना आवश्यक है इंक को 1 से 1.5 इंच पहले तक ही भरे. इंक फिल के होने के बाद पेन को वर्टिकल पोजीशन में ही रखना चाहिए.
- कम से कम 15 पेन फिल होने के बाद सेंट्रीफ्युगल मशीन से फिलिंग पेन को घुमाया जाता है ताकि इंक की एयर को बाहर किया जा सके. 2 से 3 मिनट तक यह प्रक्रिया किया जाता है.
- लास्ट में पेन के ऊपर प्रिंटिंग मशीन से नेम प्रिंटिंग किया जाता है इस प्रकार से बॉल पेन मेकिंग मशीन वर्किंग करता है. पूरा प्रोसेस 5 स्टेप से गुजरता है जो कि कोई भी व्यक्ति 2 से 3 बार के प्रेक्टिस से कर सकता है.
- पेन बनाने की मशीन का नीचे लाइव प्रोसेस और लाइव डेमो का विडियो लिंक है. आप विडियो को देखकर पेन बनाने के प्रोसेस को पूरा समझ सकते है.
पेन बनाने की मशीन से कितने प्रकार के पेन बना सकते है
यूज एंड थ्रो बॉल पेन में जितने भी प्रकार के पेन आते है वे सभी प्रकार के पेन इस मशीन से बनाए जा सकते है. प्रिंटिंग मशीन में यूज किया जाने वाला पंच को जिस नाम से डाई बनाओगे उसी नाम का प्रिंट होता है. ऐसे में अपने स्पेसिफिक ब्रांड से अपने प्रोडक्ट मार्केट में उतर सकते है.
यह भी पढ़े: गाँव के लिए 100+ बिजनेस आइडियाज
पेन बनाने के ब्यापार के लिए कच्चा माल (Raw Material)
पेन बनाने के व्यापार को शुरू करने के लिए आपको कच्चा मॉल खरीदने की जरुरत होगी. पेन बनाने में निम्न कच्चा माल जरुरत होता है.
- ✅ एडोप्टर
- ✅ टिप
- ✅ बैरल
- ✅ स्याही
- ✅ कैप
- ✅ पैकिंग मटेरियल
पेन बनाने की मशीन की कीमत (Pen Making Machine Price)
बॉल पेन मेकिंग मशीन में मेनुअल मशीन की क़ीमत लगभग 15 हजार से शुरू है. इसमें सेमी-ऑटोमेटिक मशीन की कीमत 1.5 लाख से शुरू है. ऑटोमेटिक मशीन की क़ीमत लगभग 2.5 लाख से शुरू है. इन मशीनों को Indiamart जैसे ऑनलाइन प्लेटफार्म से खरीद सकते है. पेन मेकिंग मशीन बनाने वाली कंपनी ही रॉ-मटेरियल का सेलिंग करते है. नीचे बॉल पेन मेकिंग मशीन के सेलर का नम्बर भी है सेलर से संपर्क करके मशीन खरीद सकते है.
यह भी पढ़े: बारह महीने चलने वाला 25 बेस्ट बिज़नस
nayabusiness.in मशीन का सेलर नहीं है. आप मशीन की पूरी जानकरी लेने के बाद ही पेन बनाने की मशीन ख़रीदे. यदि मशीन में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत होगी तो इसके लिए nayabusiness.in जिम्मेदार नहीं होगा.
बॉल पेन मेकिंग मशीन का सेलर डिटेल्स:- call +91-9340724708, +91-8827113713
पेन मेकिंग मशीन | कीमत |
मैन्युअल पेन बनाने की मशीन | 20 हजार से शुरू |
सेमी आटोमेटिक पेन बनाने की मशीन | 80 हजार से शुरू |
पेन बनाने की मशीन में विधुत खपत (Electricity Cost)
मेनुअल मशीन सिंगल फेस घरेलु कनेक्शन से चल जाता है. इन्हें 220 से 230 volt बिजली की जरुरत पढ़ती है. मेनुअल मशीन में बिजली की खपत प्रिंटिंग मशीन और सेंट्रीफ्युगल मशीन में होती है जो बहुत कम बिजली खपत है. यदि दिन भर में 6 से 8 घंटे मशीन चलता है तो मुश्किल से 2 से 3 यूनिट बिजली की खपत होती है.
सेमी ऑटोमेटिक सिंगल और थ्री फेस दोनों में आता है. ऑटोमेटिक थ्री फेस कनेक्शन वाली होती है. इसका पावर कन्जम्पशन 2 kw से 5 kw तक रहता है.
यह भी पढ़े: शादी के लिए 20 बिजनेस आडिया
पेन व्यापार के लिए लोकेशन / जगह
मेनुअल मशीन से बिज़नस घर से भी शुरू कर सकते है. लेकिन यदि आप शॉप लगाकर बिज़नस शुरू करना चाहते है तो ऑन रोड किसी भी भीड़-भाड़ वाली जगह पर किया जा सकता है. स्कूल, कालेज, यूनिवर्सिटी, तहसील, बाजार, रेलवे स्टेशन और बाजार जैसे लोकेशन इस बिज़नस के लिए बेहतर लोकेशन हो सकता है.
यह भी पढ़े: गाँव के लिए 10 बेस्ट बिज़नस इंडिया
मेनुअल मशीन घर से बिज़नस 25 से 30 हजार से शुरू कर सकते है. लेकिन किसी स्पेसिफिक लोकेशन में बिज़नस करेंगे तो बिज़नस लेबल के हिसाब से इन्वेस्टमेंट बढेगा. दोस्तों किसी भी बिज़नस में अपने बजट का 100 प्रतिशत लगाकर कभी भी नही शुरू करना चाहिए. बिज़नस के उतर-चढ़ाव के लिए वर्किंग कैपिटल भी जरुरी है.
यह भी देखे:
पेन बनाने वाली मशीन में वार्रेंटी (Warranty)
ज्यादातर बॉल पेन मेकिंग मशीन में 1 साल की वार्रेंटी दिया जाता है. आप यदि मशीन को खरीदते है और एक साल के अन्दर कुछ ख़राब हो जाता है तो इसे कंपनी रिपेयर या रिप्लेस फ्री में कर देती है.
पेन बनाने के बिजनेस में लागत (Investment)
पेन बनाने के बिजनेस में मुनाफा (Profit)
दोस्तों बॉल पेन मेकिंग बिज़नस में प्रॉफिट की बात करे तो बहुत से एक पेन बनाने की लागत 70 पैसे 95 पैसे की बीच आता है जिसे आप होलसेल में 1 रूपये 40 पैसे से 1 रूपये 50 पैसे में सेल कर सकते है. रिटेल प्राइस 3 रूपये होता है 2 से 3 के बीच सेल कर सकते है.
यह भी पढ़े: बरसाती मौसम के 10 बेस्ट बिज़नस
पेन को कहा कहा पर बेच सकते है
आइये मैं कुछ ऐसे जगह या दुकान का नाम बताता हु जहाँ पर आप मेनुअल बॉल मेन मेकिंग मशीन से बिज़नस कर सकते है –
- किराने का शॉप
- स्टेशनरी शॉप
- जनरल स्टोर्स
- बुक स्टॉल
- डेली नीड्स
How to start Ball Pen Making Business / बॉल पेन मेकिंग बिजनेस कैसे करें?
बॉल पेन मेकिंग बिज़नस को आप तीन प्रकार से कर सकते है. अपने बजट के हिसाब से छोटे,मध्यम और बड़े लेबल पर शुरू कर सकते है. यदि आप छोटे लेबल पर शुरू करना चाहे तो घर से शुरू कर सकते है. कम लागत में मेनुअल मशीन से शुरू कर सकते है. सेमी ऑटोमेटिक मशीन से मीडियम लेबल पर शुरू कर सकते है और ऑटोमेटिक मशीन से बड़े लेबल पर शुरू कर सकते है. बड़े लेबल पर शुरू करने से ज्यादा इन्वेस्टमेंट के साथ बिज़नस लायसेंस की भी फार्मेल्टी पूरा करना आवश्यक है.
बिज़नस को छोटे लेबल पर शुरू करने के लिए आवश्य होगा-
- इन्वेस्टमेंट- मशीन, रॉ मटेरियल. पैकिंग आइटम,
- बिज़नस की जानकारी,
- लायसेंस
- मार्केटिंग
यदि आप मध्यम स्तर पर बिज़नस शुरू करते है तो शॉप इन्टेरियर और शॉप रेंट का भी खर्च आएगी. बड़े स्तर पर शुरू करने के लिए फुल्ली ऑटोमेटिक मशीन का सेटअप के साथ लगेगा. बिज़नस और बिज़नस लोकेशन का परमिशन, NOC, लायसेंस की फार्मेल्टी और अधिक इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता होगी. इसके अलावा आवश्यकतानुसार वर्कर की भी आवश्यकता होगी.
FAQ
पेन कितने प्रकार के होते है ?
पेन दो प्रकार के होते है- बॉल पेन और फाउन्टेन पेन.
फाउन्टेन पेन पहले चलन में था जिसमे निब से लिखा जाता था. इसमें लिखते-लिखते स्याही बह जाती है. बॉल पेन में लिखते समय स्याही नही बहती है.आजकल जो पेन चलन में है उसे बॉल पेन कहते है.
पेन बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए?
पेन बनाने के लिए एडोप्टर, टिप, बैरल स्याही की आवश्यकता होती है.
बॉल पेन मेकिंग बिज़नस की पूरी जानकरी कैसे ले?
बॉल पेन मेकिंग बिज़नस की पूरी जानकारी के लिए निचे दिए गए विडियो को पूरा देखे. इस विडियो में हमने बॉल पेन मेकिंग बिज़नस की पूरी जानकरी के साथ-साथ, मशीन का लाइव प्रोसेस, लाइव डेमो,वारेंटी, मेंटेनेंस, लागत, मुनाफा को विस्तार से बताया है.
तो दोस्तों कैसा लगा आज का बिज़नस आईडिया पेन बनाने का व्यापार 2024कैसे शुरू करें – Pen Banane ka Business यदि आप ऐसे बिज़नस आईडिया की तलाश में रहते है तो nayabusiness.com में आपकी तलाश पूरी हो सकती है. इसी प्रकार के नये-नये बिज़नस आईडिया के लिए हमारे यूट्यूब चैनल Computervidya और वेबसाइट computervidya.com को अवश्य विजिट करे.
यह भी देखे: गाँव में सबसे ज्यादा चलने वाले 20 बिजनेस
यह भी देखे: भारत में 25 नए मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस
यह भी देखे: आ गया आटा चक्की का बाप