Kapas Ki Kheti: कपास की खेती कैसे करें | कपास का बिजनेस में कितना कमाई?

कपास की खेती कैसे करें, जलवायु, मिट्टी, समय, खेती की तैयारी, प्रबंधन, लागत, कमाई, कपास का व्यापार कैसे करें (Kapas ki kheti kaise karen, Cotton Farming, investment, profit, license)

Kapas Ki Kheti : बहुत से ऐसे लोग है, जो रेशे वाली नगदी फसल भी कहा जाता है और बहुत से लोग इसको सफेद सोने भी कहा जाता है. हमारे भारत में कपास एक बहुत महत्वपूर्ण फसल है. जो की भारत में कपास की खेती बहुत सदीयों से चला आ रहा है. क्योकि कपास से कपडा बनाया जाता है.

भारत विश्व का सबसे दूसरा बड़ा देश है जहा पर कपास का बिजनेस किया जाता है. सबसे पहले में चीन है. आपको तो पता ही होगा की कपास एक तरह फल है. जिसको बॉल्स कहा जाता है यह चिकनी और हर पिने रंग का होता है और इसके फल के अंदर बिज और कपास के रेशे होते है और आपको तो पता ही होगा की भारत में कपास की बिजनेस सबसे ज्यादा महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, गुजरात, आंध्रप्रदेश, और राजस्थान मे होता है.

कपास की खेती के लिए जरूरी जलवायु

Kapas Ki Kheti

कपास की खेती के लिए आदर्श जलवायु बहुत ही अच्छा जलवायु है. इसकी खेती को ज्यादा कर के खरीफ के मौसम में ही किया है. साथ ही इस खेती को करने के लिए आपको तापमान कम से कम 16 सेंटी ग्रेट होना चाहिए. और इसका अंकुरण के लिए 32 से 34 डिग्री सेंटीग्रेट से 21 से 27 डिग्री का तापमान होना चाहिए. और इसका फल लगने के दिन में इसका तापमान 25 से 30 होना चाहिए साथ ही रात ठंडी भी होना चाहिए. और कम से कम 50 सेंटीमीटर वर्षा का होना भी बहुत जरुरी है और उसे ज्यादा इस फसल के लिए ठीक नहीं है.

कपास की खेती के लिए उपयुक्त मिट्टी

आपको इस खेती को करने के लिए काली मिटटी की बहुत ज्यादा जरुरी होती है. इस का खेती करने के लिए पीएच मान 6 से 8 की मिटटी होना सही होता है. और हमारे भारत में दक्कन की खेती में काली मिटटी बहुत ज्यादा होता है. इस लिए वहा कपास की खेती बहुत ही ज्यादा पैमाने में होता है. इस कारण है. की हमारे भर देश में महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, इत्यादि जगह से ज्यादा कपास की खेती होती है.

कपास की खेती का सही समय

आपको तो पता होगा की कपास की खेती खरीफ में मौसम में ज्यादा किया जाता है. अगर इस कपास का सही तरीको से सिचाई किये जाये तो मई में इस इस कपास को बोया जा सकता है. अगर इसको सही समय में सिचाई नहीं मिलता है तो आप मानसून के समय भी इस कपास का खेती कर सकते है.

खेती की तैयारी

  • भारत के दक्षिण और मध्य में कपास की खेती (kapas ki kheti) क्या है जाता है क्योकि वहा की भूमि काली होती है इस लये वहा उगाया जाता है. इसके लिए हल से मिट्टी को पलटने  वाले कल्टीवेटर का उपयोग करें. जिससे खरपतवार नष्ट हो जाए। 
  • इसके कपास को बिने से पहले 3 से 4 बार हैरो चलाया जाता है और कपास को बोने से पहले खेत में पाटा जाता है तानी खेती समतल हो जाये.
  • और सबसे पहले में इअका ध्यान रखना जरुरी है की जब खेत तैयार करते है तो खेत पूर्ण रूप से समतल हो ताकि मिटटी में पानी एव जल निकास की क्षमता दोनों अच्छे हो.
  • और अगर खेतो में ज्यादा समस्या खरपतवार की न हो ओत बिना जुताई के भी इसमें कपास बोया जा सकता होई.

 

सिचाई और उर्वरक प्रबंधन

इस कपास की फसल में वर्षा का होना बहुत जरुरी है और अगर अच्छा बारिश नहीं होती है तो इसके लिए सिचाई की बहुत अच्छा प्रबंध करना जरुरी होता है और जहा पर सिचाई की उपलब्ध ही तो वह फसल की अवधि में नियमित सिचाई करना चाहिए. और इसके साथ ही फसल के पकाने से 10 पहले सिचाई को बंद करना चाहिए.

इसके साथ इस कप्स की खेती में जुताई के पहले गोबर का प्रयोग करना चाहिए. जिसे कपसा का फसल बहुत अच्छा होगा इस साथ इस आप इस फसल में डालने के लिए रासायनिक खाद का भी प्रयोग कर सकते है.

कपास की खेती में लागत और कमाई

इस कप्स की खेती करने के लिए आपको प्रति एकड़ 30 से 40 हजार का निवेश करना पड़ेगा और यदि कोई भी किसान कपास की खेती उन्नत तरीके से करते है. तो उनके लिए ये कपसा के खेती करने से प्रति एकड़ में बड़ी आसानी से 1 लाख तक की कमाई कर सकते है.

यह भी पढ़े:-

गांव में कौन सा बिजनेस करना चाहिए?

village business ideas in hindi

1)टेंट हाउस का बिजनेस
2) मिनी तेल मिल का बिजनेस
3) हर्बल खेती का बिजनेस
4) मोटर साइकिल रिपेयरिंग और सर्विसिंग शॉप का बिजनेस
5) लेबर कांट्रेक्टर का बिजनेस शुरू करके

गांव में घर पर रहकर महिलाएं कौन सा बिजनेस कर सकती हैं?

गांव में रहकर महिलाये किराने की दुकान खोल सकती हैं, टिफिन सेवा, अचार का बिजनेस कर सकती हैं, पापड़ का बिजनेस धूपबत्ती और अगरबत्ती का बिजनेस, ब्यूटी पार्लर का बिजनेस इत्यादि कर सकती है.

तो दोस्तों उम्मींद करता की Kapas Ki Kheti: कपास की खेती कैसे करें | कपास का बिजनेस में कितना कमाई? आपको बहुत पसंद आया होगा। अगर आपको यह Kapas Ki Kheti: कपास की खेती कैसे करें | कपास का बिजनेस में कितना कमाई? पसंद आया हो तो लाइक करें। और इन्हें लोगो को शेयर करें, ताकि वो भी इस कपास का बिजनेस आइडियाज को अपने एरिया में शुरू करके अच्छी मुनाफा ले सके।

यदि आप कोई सवाल आप पूछना चाहते है तो निचे Comment Box में जरुर लिखे और अगर आपके  सुझाव है तो जरुर दीजियेगा। दोस्तों हमारे अन्य वेबसाइट computervidya.com एवं YouTube चैनल Computervidya को अगर आप अभी तक सब्सक्राइब नहीं किये तो तो जरुर सब्सक्राइब कर लेवें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here