Business Ideas in Chhattisgarh
छ.ग. एक ऐसा राज्य है जहाँ खाद्य- संपदा, कृषि और उद्योग में सम्पन्नता है और गांव एरिया में यहाँ के ज्यादातर लोग कृषि उद्योग में व्यस्त रहते है. इसीलिए यहाँ के बिज़नस के अवसर बहुत है साथ ही यहाँ बाहरी व्यक्ति अपना व्यापार फैला चुके है और फैला रहें है. ऐसे में आप भी अपना व्यापार छ.ग. में शुरू करना चाहते है तो आप भी छ.ग. में एक लाभदायद व्यापार शुरू कर सकते है.
तो दोस्तों इस लेख के अंत तक बने रहिए इस लेख में आपको बताएँगे कि छ.ग. में सबसे ज्यादा मुनाफा और ट्रेडिंग वाले 15 बेस्ट छोटे बिज़नस, जिसे काम निवेश के साथ शुरू करके अच्छी कमाई कर सकते है.
1. किराना स्टोर – kirana store shop
कोरोना काल के बाद से किराना स्टोर का बिज़नस बहुत तेजी से विस्तार हुआ है बहुत सारे कोरोनाकल के बाद से किराना स्टोर्स के बिज़नस में तेजी से विस्तार हुआ है. बहुत सारे छोटे बिज़नस किराना स्टोर्स में कन्वर्ट हो गए है. गाँव शहर हर जगह चलने वाला सदाबहार बिज़नस है जो कि 12 महीने चलता है.

यदि आप कस्टमर से व्यवहार बनाकर बिज़नस करते है तो इस बिज़नस को तेजी से ग्रो कर सकते है. किराना स्टोर्स के बिज़नस को फ़ूड रजिस्ट्रेशन से शुरू कर सकते है. किराना स्टोर्स के बिज़नस को एक सही लोकेशन और बजट के अनुसार शुरू करना चाहिए.
लेकिन यदि आपके पास सही लोकेशन और पर्याप्त बजट नहीं है तो आप इस बिज़नस को अपने घर से भी शुरू कर सकते है.
2. फूलों की खेती
भारत एक धार्मिक आस्था वाला देश है. हिन्दू बाहुल्य होने के कारण यहाँ मंदिरों की संख्या बहुत ज्यादा है. मंदिरों में ताजा फूल चढ़ाए जाते है. इसके अलावा कई प्रकार के फंक्शन में भी फूलों की आवश्यकता होती है.

फूलों की खेती के लिए उपयुक्त मिट्टी और जलवायु होना चाहिए लेकिन गुलाब और गेंदे के फूल कहीं भी उगाए जा सकते है. गेंदे के फूल में प्रति बीघा खर्च 30 से 40 हजार रूपये तक आता है. गेंदे को 10 से 12 बार हार्वेस्टिंग कर सकते है जिसमे कि 4 से 5 लाख रूपये तक इनकम ले सकते है.
यह भी पढ़े:
- कृषि से जुड़े टॉप 10 बिजनेस आइडियाज
- भारत के लिए 5 बेहतरीन स्टार्टअप
- घरेलु महिलाओं के लिए 10 बिजेनस
- शादी के लिए 20 बिजनेस आडिया
3. पोल्ट्री फार्म
पोल्ट्री फ़ार्म का बिज़नस को देशी या ब्रायलर दोनो तरीके से किया जाता है. देशी की तुलना में ब्रायलर तेजी से ग्रो करता है साथ ब्रायलर पोल्ट्री फार्म को कम बजट के साथ भी शुरू कर सकते है. जबकि देशी पोल्ट्री फार्म में कम रख-रखाव और बिमारियों की शिकायत भी कम होती है.
एक देशी मुर्गी के लिए 2.5 वर्ग फूट के साथ 20 से 30 ग्राम फीड लगता है.

पोल्ट्री फार्म का प्रशिक्षण के लिए पशुपालन निदेशालय से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है. पोल्ट्री फार्म का बिज़नस आप जिस भी एरिया में शुरू करना चाहते है उस एरिया के अनुभवी फार्मरों से अनुभव लेना चाहिए ताकि इस बिज़नस की शुरुआत सही तरीके से हो सके.
4.ट्यूशन क्लास
कोरोनाकाल के बाद से ऑनलाइन ट्यूशन क्लास की मांग बढ़ी है. बायजू एप्प जैसे कई संस्थान इसके उदाहरण है. यूट्यूब में भी एजुकेशनल चैनलों की संख्या बढ़ी है. आजकल एजुकेशन भी बिज़नस हो गया है जिसे आप लो इन्वेस्टमेंट से शुरू कर सकते है. यदि आप पढ़ाने के इच्छुक है तो जिस क्षेत्र में आप पारंगत है उस विषय पर विडियो बनाकर यह बिज़नस शुरू कर सकते है. इसके अलावा ऑफलाइन टीचिंग से भी अर्निंग ले सकते है.

5.फास्टफूड
सबसे ज्यादा प्रोफिटेबल और तुरंत मुनाफा का बिज़नस है. शहर ही नही गाँव में भी आजकल फास्टफूड का बिज़नस तेजी से ग्रो कर रहा है. यह एक ऐसा बिज़नस है जिसे किसी भी भीड़भाड़ वाली जगह पर शुरू कर सकते है. फास्टफूड का बिज़नस 3 से 4 घंटे का होता है जिसमें आप दिन भर की कमाई कर सकते है. इस बिज़नस को लो इन्वेस्टमेंट में मात्र 10 हजार से भी शुरू कर सकते है. जिसमें मुख्य सामाग्री होगी एक फोल्डिंग टेबल, बर्तन, गैसचूल्हा और फ़ूड आइटम जो कि कुछ सामान हर पर ही उपलब्ध हो जाते है.

6.कपड़ों की दुकान
रोटी, कपड़ा और मकान से रिलेटेड कोई भी बिज़नस न कभी बंद हुआ है और न बंद हो सकता है. साथ ही यह बिज़नस 12 महीने चलने वाला बिज़नस है. इस बिज़नस को कोई भी जगह जैसे – ऑन रोड, गांव-शहर या क़स्बा से शुरू कर सकते है. आजकल फैशन का दौर है और फैशन के हिसाब से यदि रेडिमेंट फैशनेबल बिज़नस शुरू करते है तो कम बजट में अच्छा मुनाफा ले सकते है. कपड़े के बिज़नस में जिस भी कैटेगिरी की बिज़नस शुरू करना चाहे, कपड़ों की परख और क्वालिटी का ज्ञान होना चाहिए.

7. केले की खेती
छ.ग. में धान, गेहूँ, चना और गन्ना इत्यादि की खेती ज्यादातर होता है. इससे हटकर यदि आप केला की खेती करते है तो छ.ग. में यह बिज़नस आपके लिए मुनाफे का बिज़नस हो सकता है. क्योंकि केला के लिए जलोढ़ मिट्टी चाहिए जो कि छ.ग. में जलोढ़ मिट्टी का पर्याप्त फैलाव है. केला की खेती करने वालों के पास कभी भी कस्टमर की कमी नहीं रहती है. केला को होलसेलर और रिटेलर को आसानी से सेल कर सकते है. 1.5 बीघा जमीन में केला के फसल में टोटल खर्च 1 से 1.5 लाख तक आता है. जिसमें सारा खर्च काटकर भी 2 से 2.5 लाख रूपये मुनाफा आसानी से ले सकते है.

8. एलोविरा की खेती
एलोविरा एक ऐसा पौधा है जो औषधि के रूप में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है इसलिए सरकार भी इसकी खेती को बढ़ावा दे रहा है. एलोविरा की खेती के लिए कई प्रकार से योजनाएं चल रही है. एलोविरा को कई प्रकार से सेल कर सकते है जिसमें योजना के तहत सरकार को , स्किन प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी,आयुर्वेदिक दवा बनाने वाली कंपनी इत्यादि. एलोविरा की खेती में बीमारियों की शिकायत कम और उत्पादन भी अच्छा है.
एलोविरा की खेती में एक बीघा में 40 हजार रूपये तक खर्च आता है जिसमें सारा खर्च काटकर भी 2 लाख रूपये तक अर्निंग ले सकते है.

9. सैलून या ब्यूटी पार्लर
अभी के समय में कोई भी बिज़नस जातिविशेष नहीं रह गया है. बल्कि आपके पास इन्वेस्टमेंट और उस बिज़नस को करने का हुनर है तो कोई भी बिज़नस शुरू कर सकते है. सैलून और ब्यूटीपार्लर में हमेशा ही लोगों की भीड़ बनी रहती है. इस बिज़नस को लो इन्वेस्टमेंट से शुरू कर सकते है.
यह भी देखें :
जो लोग भी इस बिज़नस को एक बेहतर लोकेशन में कर रहें है यह बिज़नस करोड़ों का बिज़नस हो गया है. यदि आप इस बिज़नस को कम बजट के साथ शुरू करना चाहे तो 50 हजार में शुरू कर सकते है.

10. डेयरी का बिज़नस
वर्तमान समय में डेयरी का बिज़नस भी तेजी से ग्रो कर रहा है. डेयरी का बिज़नस करने वालों की संख्या में कमी आई है लेकिन जो लोग भी कर रहें है अच्छा मुनाफा ले रहें है. इसका मुख्य कारण है पशुपालन जो कि गांव एरिया में प्रत्येक घर में होता था अब कुछ लोगों तक ही सीमित रह गया है.
डेयरी का बिज़नस में केवल दूध ही नहीं बल्कि दूध से बने कई प्रोडक्ट और गोबर से भी कई प्रकार का बिज़नस शुरू कर सकते है. इस बिज़नस में 20 से 30 हजार रुपए प्रति गाय या भैस नस्ल के हिसाब से से खर्च आता है.

11. मशरूम फार्मिंग
मशरूम फार्मिंग मुख्यतः दो प्रकार से किया जाता है- बटन मशरूम और छतरी मशरूम. मशरूम फार्मिंग को आप एक कमरे से भी शुरू कर सकते है. कमरे का साइज़ 12 बाई 12 से जितना बड़ा हो सके साथ ही कमरा हवादार होना चाहिए. कमरे के ताप को नियंत्रण करने के लिए खिड़की का साइज बड़ा होना चाहिए. यदि छोटे लेबल पर मशरूम फार्मिंग का बिज़नस करें तो लगभग 50 से 60 हजार रूपये का खर्च आ सकता है. उत्पादन किए हुए मशरूम को सेल कर ले तो 2.5 से 3 लाख रुपए तक मुनाफा ले सकते है.

12. मधुमक्खी पालन
इस बिज़नस को बंद कमरे में न करके खुले में किया जाता है. देशी शहद का इतना डिमांड है कि जितना भी आप प्रोडक्शन लेंगे सारा माल सेल हो जाएगा. शहद सालों-साल तक खराब नहीं होते है. मधुमक्खी पालन के बिज़नस को 40 से 50 बॉक्स से भी शुरू कर सकते है या फिर बढ़ई से भी बनवा सकते है. जिसमे प्रति बॉक्स खर्च 320 से 350 रुपए तक आ सकता है.
मधुमक्खी पालन बहुत ही काम लोग करते है लेकिन जो लोग भी यह बिज़नस करते है कम बजट में अच्छा मुमाफा लेते है. जिसमें 40 किलो शहद उत्पादन में 50 बॉक्स के हिसाब से 2000 किलो उत्पादन होगा. 400 रुपए प्रति किलों शहद बेचने से 7 लाख रुपए तक कमाई कर सकते है.

13. मछली पालन
मछली पालन को किसी भी स्थान पर शुरू कर सकते है. यदि आपके घर में या छत पर प्रयाप्त जगह है तो घर से ही शुरू कर सकते है. मछली में प्रोटीन की मात्रा अधिक होती है साथ ही विटामिन अ की प्रचुर मात्रा भी होती है जो कि आँखों के लिए स्वाथ्यवर्धक होता है. सरकार मछली पालन में लोन के साथ सब्सिडी भी प्रदान करती है. मछली पालन 1000 स्क्वेयर फीट से भी शुरू कर सकते है.
इसमें सालाना खर्च लगभग 30 हजार रुपए तक आता है. प्राफिट में 1.5 से 2 लाख रुपए तक किया जा सकता है. मछली की उन्नत किस्मे है- भाकुर, रोहू, कतला, सिल्वर और नैना इत्यादि. मछली पालन का प्रशिक्षण अपने ही जिले के मछली पालन विभाग से ले सकते है.

14. फ्लाई एश ब्रिक्स का बिज़नस
लगभग 1000 से 1200 स्क्वेयर फीट जगह में इस बिज़नस को शुरू कर सकते है. इस बिज़नस में मेनपॉवर 1 शिफ्ट में 8 से 10 व्यक्ति लग जाते है. फ्लाई एश ब्रिक्स मशीन सेमी ऑटोमेटिक और फुल्ली ऑटोमेटिक दोनों में आता है. फुल्ली ऑटोमेटिक का मशीन सेट-अप, रॉ-मटेरियल, बिजली, पानी और मैनपॉवर का टोटल खर्च लगभग 30 लाख रुपए तक आ जाता है. कमाई की बात करें तो पूरा खर्च काटकर भी 12 से 15 हजार रुपए पर दे का इनकम ले सकते है. यह एक ऐसा बिज़नस है जिसमे वन टाइम इन्वेस्टमेंट है उसके बाद लगातार हैवी अर्निंग ले सकते है.

15. टेंट सर्विस का बिज़नस
छ.ग. में कुछ न कुछ कार्यक्रम 12 माह चलते रहते है साथ ही कुछ न कुछ फंक्शन चलते ही रहता है. भारत एक त्यौहारों का देश है यही कारण है कि हर त्यौहार को यहाँ के लोग हर्षों उल्लास से मनाते है. यदि आप टेंट सर्विस का बिज़नस करना चाहते है तो यह भी वन टाइम इन्वेस्टमेंट बिज़नस है उसके बाद इस बिज़नस में भी लगातार इनकम ले सकते है. इस बिज़नस में आपको हमेशा व्यस्त रहने की आवश्यकता नहीं है जब-जब आपके टेंट का आर्डर रहेगा तभी आप व्यस्त रहेंगे.

यदि आप विलेज एरिया से बिलोंग करते है तो इस बिज़नस को लगभग 2 लाख के न्यूनतम बजट से शुरू कर सकते है. शहर एरिया के लिए कम से कम 5 लाख के बजट की आवश्यकता होगी. इस बिज़नस में कमाई डिपेंड करता है कि आपको कितने आर्डर मिले और कितने सामान उपयोग में लाए गए और कितने दिन के लिए आर्डर मिला.
सबसे सरल बिज़नस कौन-सा है ?

1.मोमबत्ती बनाने का बिज़नस.
2. चाक बनाने का बिज़नस.
3. भेल सेंटर का बिज़नस
4. टिफिन सेंटर का बिज़नस
5. पतंग बनाने का बिज़नस
सबसे सफल बिज़नस कौन-सा है ?
1.फास्टफूड का बिज़नस.
2. वीडियोग्राफी का बिज़नस.
3. किराना स्टोर्स का बिज़नस
4. टेंट सर्विस का बिज़नस
5. वेडिंग प्लानर का बिज़नस
तो दोस्तों कैसा लगा आज का बिज़नस आइडियाज (छत्तीसगढ़ में शुरू करें ये 15 बिज़नस – होगी खूब कमाई ) हमें कमेन्ट करके जरुर बताए. साथ ही इसी प्रकार से नये-नये बिज़नस आईडिया के लिए हमारे यूट्यूब चैनल Computervidya और वेबसाइट computervidya.com को जरुर विजिट करें.