Top 10 Business Ideas [2024]
आज के इस लेख में हम आपके लिए सबसे सस्ते और ज्यादा चलने वाले 10 बेस्ट बिज़नस आइडियाज लेकर आये है. जिसे आप बहुत ही कम पैसे में शुरू करके तुरंत मुनाफा ले सकते है. यदि आपके पास बिजनेस को शुरू करने के लिए पैसे के कमी है तो ये बिजनेस आपके लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकता है. तो दोस्तों आइये देखते है.
1. चाय का बिजनेस
भारत में चाय दूसरा सबसे ज्यादा पिने जाने वाला पदार्थ है. इससे आप अंदाजा लकेगा सकते है की भारत में चाय का कितना ज्यादा डिमांड है. इसलिए अगर आप सोच रहे है की सबसे सस्ता बिजनेस आइडियाज कौन सा है तो आप इस चाय के बिजनेस को शुरू कर सकते है. वैसे भी चाय बनाना तो सभी को आता ही है वैसे आप चाय का बिजनेस शुरू करते है तो वो बहुत ही ज्यादा चलेगा और इस बहुत कम लागत में भी शुरू कर सकते है.
चाय बिजेनस को शुरू करने के लिए ये विडियो जरुर देखें – इसमें हमने चाय-कॉपी बनाने के बेहतरीन मशीन को दिखाया है.
2. ब्युटी पार्लर का बिजनेस
अगर आप ऐसा कोई बिजनेस करने के बारे में सोच रहे है जिसे घर बैठे किया जा सके तो उसके लिए ब्युटी पार्लर का बिजनेस बहुत अच्छा साबित हो सकता है.
ब्यूटी पार्लर एक शानदार बिजनेस है जिसे बहुत ही कम पैसे में शुरू किया जा सकता है. इस बिजनेस को घर से शुरू किया जा सकता है. कम पैसे में बहुत ही अच्छा प्रॉफिट देनें वाला बिजनेस है. वर्तमान में कई लोग इस बिजनेस से लाखों की कमाई कर रहे है.
सजना और सवरना तो हर महिलाओ को बहुत ज्यादा पसंद होता है. बहुत से ऐसे महिलाये भी है जिनको ब्युटी पार्लर का काम भी आता है तो इसे आप एक पैसा कमाने का जरिया भी बना सकते है.
आपको को पता ही होगा की ब्युटी पार्लर को बहुत कम निवेश में शुरू करके बहुत अच्छा कमाई किया जा सकता है. और इस बिजनेस को शुरू कर के महीने के लाखो की कमाई किया जा सकता है. सबसे ज्यादा शादी के दिनों में इस पार्लर के बिजनेस के बहुत अच्छा कमाई कर सकते है.

3. सब्जी का बिजनेस
सब्जी की मांग 365 दिन रहता ही है इसलिए ये ऐसे बिजनेस है जिसको आप बहुत ही कम लागत में शुरू कर के अच्छा कमाई कर सकते है.
सबसे खास बात ये है की इस बिजनेस को बिना पढ़े लिखे लोग भी शुरू कर सकते है. बहुत से ऐसे लोग भी है जो सोचते है की पढ़े लिखे लोगो के लिए तो बहुत से बिजनेस है. लेकिन कम पढ़े लिखे के लिए ये रोजगार का अवसर बन जाता है.
अगर आप सब्जी बेचने का बिजनेस शुरू करते है तो आप सब्जियों का आसपास के गांव से लेकर उसको शहर में जा कर बेच सकते है. जिसके आपकी कमाई बहुत अच्छा होगी. आप अपने बजट के अनुरूप इस बिजनेस को शुरू कर सकते है और इससे एक अच्छा प्रॉफिट ले सकते है.
4. इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग का बिज़नेस
आज के समय में तकनीक का उपयोग हमारे जीवन के हर क्षेत्र में हो रहा है और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण एक अहम हिस्सा है। जैसे फोन, घड़ी, टैबलेट, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण हमारी दैनिक जीवनशैली के लिए महत्वपूर्ण होते हैं।
इन उपकरणों को ठीक करने के लिए हमें इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग दुकानों की आवश्यकता होती ही है। आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं और इसमें सफल होने के लिए आपको उचित ज्ञान, कुशलता, बिजनेस की समझ और उपयोगी संबंधों की आवश्यकता होगी।

इस बिजनेस को शुरू करने से पहले, आपको इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के ठीक करने के लिए उपकरण, सामग्री और उपकरण की जानकारी की आवश्यकता होगी। आप इस बिजनेस को कम लागत में शुरू कर सकते हैं और यदि आप अच्छी सेवाएं प्रदान करते हैं तो आप अधिक ग्राहकों को आकर्षित कर सकते हैं।
5. कपड़ा सिलाई का बिजनेस
आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताने वाले है जिसको आप बहुत ही कम निवेश में शुरू कर सकते है. ये कपड़ा सिलाई का बिजनेस इस बिजनेस को महिला पुरुष दोनो कर सकते है.
वर्तमान में महिलाओं के कपडा सिलाई के काम की काफी अधिक डिमांड बढ़ गया है. यदि आप अपने एरिया में लेडिस ट्रेलर का काम शुरू करते है तो इससे अच्छा आमदनी ले सकते है.
सिलाई बिजनेस में आपको मशीन के लिए ही पैसा निवेश करना पड़ेगा, और इसके साथ छोटे मोटे सामान की जरूरत होगी.
6. आर्टिफीसियल ज्वेलरी का बिजनेस
आपको पता ही है की महंगाई कितना ज्यादा बढ़ गयी है. जिसके चलते ऐसे बहुत से लोग है जिनको सोने चांदी का गहना पहनना चाहते है लेकिन उसके बस की बात नहीं है. ऐसे में बहुत सी महिलाये ऐसे होते है जो आर्टिफीसियल ज्वेलरी को ही पहना ज्यादा पसंद करते है.
आज कल तो शादी में दुल्हन भी अब आर्टिफीसियल ज्वेलरी को पहनना ज्यादा पसंद करते है. अगर आप ऐसा बिजनेस करने के बारें में सोच रहे है तो आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते है. क्योकि इस बिजनेस को आप बहुत कम निवेश में शुरू कर के अच्छा कमाइ कर सकते है.
अगर आप इस बिजनेस को शुरू करना चाहते है तो बिजनेस को करने के लिए 20 हजार से 30 हजार की लागत सकता है. और जैसे-जैसे आपको इस बिजनेस में मुनाफा होगा आप इस बिजनेस को बड़ा भी कर सकते है. आर्टिफीसियल जवेलरी के बिजनेस को करके आप आराम से महीने का 30 से 40 हजार भी कमा सकते है.

7. लिफाफा बनाने का बिजनेस
अगर आप कुछ ऐसे बिजनेस की तलाश में है जिसको बहुत ही कम निवेश में शुरू कर सकते है. तो आप लिफाफे का बिजनेस शुरू कर सकते है.
इस बिजनेस को आप बहुत ही कम निवेश में शुरू कर सकते है और मुनाफा बहुत ज्यादा होगा. इस बिजनेस में आप एक लिफाफा बनाते है तो उसमे कम से कम 2.4 रूपये खर्चा आता है. ये एक लिफाफा 10 रूपये में बिकता है. इस तरह अप इस बिजनेस को शुरू कर के अच्छा कमाई कर सकते है.
8. गन्ना जूस का बिजनेस
गन्ना जूस आप लोगो ने कभी न कभी तो पिया ही होगा, जिसको पिने के बाद मन को बहुत ही ज्यादा सुकून मिलता है. आपको तो पता ही होगा की देशी गन्ना जूस के सामने मार्केट में मिलने वाले ठंडा भी फीका पर जाता है.
क्योकिं ताजा गन्ना जूस पिने का मजा ही बहुत अलग होता है. वैसे भी गर्मी का मौसम तो शुरू हो गया है तो अगर आप गन्ना जूस का बिजनेस करते है. तो अच्छा कमाई कर सकते है. क्योकि की बहुत लोग को गर्मी के दिनों में गन्ना जूस पीना बहुत ज्यदा पसंद होता है. गन्ना जूस बिजनेस की पूरी जानकरी के लिए निचे दिए गए विडियो को जरुर देखें.
9. गुपचुप का बिजनेस
गुपचुप का नाम तो आपने सुना ही होगा क्योकि गुपचुप का नाम सुनते ही मुह में पानी आ जाता है. गुपचुप खाने में बहुत ही ज्यादा स्वादिस्ट होता है.
गुपचुप महिलाएं, पुरुष और बच्चों को बहुत ज्यादा पसंद होता है. तो अगर आप कोई ऐसा बिजनेस शुरू करना चाहते है. जिसको आप कम निवेश में शुरू कर सके तो ये गुपचुप का बिजनेस आपके लिए बहुत ही ज्यादा फायदे मंद साबित हो सकता है.
गुपचुप बिजनेस की अधिक जानकरी के लिए निचे दिए गए विडियो को जरुर देखें:
10. पेपर बैग मेकिंग का बिजनेस
आप को पता ही होगा की बढ़ते प्रदुषण को देखते हुए हमारे भारत सरकार में पोलीथिन को बैन कर दिया है. इसके चलते मार्केट में अब कागज पेपर बाई का उपयोग शोपिंग मोल में जायदा किया जा रहा है और इसका डिमांड भी बहुत ज्यदा है.
इसलिए अगर इस बिजनेस को शुरू करते है तो अच्छा कमाई कर सकते है. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको मशीन की जरूरत होगी जो की 3.5 लाख में आ जाएगी.
पेपर कप बिजनेस की अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए विडियो को जरुर देखें :
यह भी पढ़े:-
- कपड़ा का बिजनेस कैसे शुरू करें?
- चूड़ी का बिजनेस कैसे शुरू करें?
- ड्रापशिपिंग बिजनेस क्या है?
- भविष्य के 10 बिजनेस आइडियाज जो आपको कर देंगे मालामाल
- इलायची का होलसेल बिज़नेस कैसे शुरू करें?
FAQ
सबसे ज्यादा प्रॉफिट वाला बिजनेस कौन सा है?

इंडिया के सबसे ज्यादा प्रॉफिट देने वाले बिजनेस आइडियाज [लिस्ट]
होटल का बिजनेस (Hotel Business Ideas)
सुपर मार्किट (super market)
रेस्टोरेंट बिजनेस आइडियाज (Restaurant Business )
कपड़े का बिजनेस (Cloth Shop)
टेंट का बिजनेस (Tent Business Ideas)
डेयरी का बिजनेस (Dairy Business Ideas)
12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है?

भारत में बारहों महीने चलना वाला बिजनेस [सूची]
टी स्टॉल का बिजनेस (Tea Business Ideas)
रेस्ट्रोरेन्ट का बिजनेस (Restaurant Business Ideas)
कपड़े का बिजनेस (Cloth Business Ideas)
गुपचुप का बिजनेस(Gup chup Business Ideas)
टेंट का बिजनेस(Tent Business Ideas)
ट्रांसपोर्टिंग बिजनेस (Transport Business ideas)
5000 में कौन सा बिजनेस शुरू करें?
कुल्हड़ बनाने का बिजनेस
चायपत्ती काबिजनेस
फूलों की माला का बिज़नेस
टी स्टॉल का बिज़नेस
जूस शॉप का बिज़नेस
छोटी किराने की दुकान का बिज़नेस
स्ट्रीट फूड का बिजनेस
साइकिल रिपेयरिंग शॉप का बिज़नेस
तो दोस्तों हम उम्मीद करते है की सी लेख (Top 10 Business ideas [2024]: सबसे सस्ता और ज्यादा चलने वाला बिजनेस आइडियाज) से आपको कुछ अच्छी जानकारी जरुर मिला होगा. यदि यह लेख (Top 10 Business ideas [2024]: सबसे सस्ता और ज्यादा चलने वाला बिजनेस आइडियाज) आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों को Whatsapp, Facebook में शेयर जरुर करें. यदि इस लेख (Top 10 Business ideas [2024]: सबसे सस्ता और ज्यादा चलने वाला बिजनेस आइडियाज) में आपको कोई सलाह या सुझाव देना है तो आप मुझे कमेंट जरुर करें.
दोस्तों नए ज़माने के नए नए बिजनेस आइडियाज, व्यापार की जानकरी, नया बिजनेस आइडियाज, होम बिजेनस आइडियाज, स्टार्टअप आइडियाज के लिए आप मेरे अन्य वेबसाइट में वेबसाइट computervidya.com एवं YouTube चैनल Computervidya को विजिट जरुर करें उसमें हमने विस्तृत जानकारी दिया है.