Best Low investment high profit business ideas
अगर आप भी जाना चाहते है. की ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए जाते है. तो आप गूगल में कही पर भी सर्च करो तो आपके सामने 2 करोड़ से भी ज्यादा वेब पेज दिखाई देगा. जिनमे से आपको बहुत से वेब पेज बतायेगा जहा पर आप कोई भी सामान बेचकर पैसा कमा सकते है. जैसे लिख कर पैसा कमाया जा सकता है, विडियो बनाकर पैसा कमाए जा सकते है, और फोटो भी बेच कर पैसे कमाए जा सकते है. लेकिन आज हम आपको बताने वाले है. की आप बच्चो के स्कूल वाली ड्राइंग बनाकर पैसा कैसे कमा सकते है. अगर आप चाहे तो पेटिंग कर भी पैसा कमा सकते है. इस में आपको अपने द्वारा बनाये गये पेंटिंग को कही भी भेजने की जरूरत है. उसको अपने पास ही रखना होगा और आपको उसी कम पैसा भी मिलेगा.
New Business Opportunity
ये एक ऐसा बिजनेस आइडियाज है. जिसको अभी तक किसी ने ध्यान नहीं दिया है. यदि आपको लिखना पसंद है. या विडियो क्रिएटर है, डांसर है, सिंगर है, ट्रेनर है, कोच है, या फिर आप फोटोग्राफर क्यों न हो. आप इंटरनेट के माध्यम से घर बैठे ही हजारो लाखो रूपये कमा सकते है. लेकिन यदि आप पेंटर चित्रकारी करते है तो इंटरनेट में आपके लिए ज्यादा कोई खास विकल्प नहीं है. लेकिन जब स्कूल में बच्चो पेंटिंग बनवाते है तो उसमे सिर्फ पैसा ही खर्च होता है. पहली बार स्कूली बच्चों द्वारा बनाई जाने वाली चित्रकारी से भी पैसा कमाया जा सकता है.
Business plan point to point
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले ऐसे लोगो का लिस्ट तैयार करना होगा. जिसको पेंटिंग करना बहुत ज्यादा पसंद है. लेकिन ऐसे बहुत से लोग है जो पहले तो पेंटिंग करते थे लेकिन अब अपने काम धंधो में पेंटिंग करना छोड़ दिए है. फिर उसके बाद आप GranNino नाम के वेबसाइट या तो मोबाइल एप्लीकेशन पर अपना अकाउंट खोलना होगा. ये एक ऑनलाइन आर्ट प्लेटफार्म फॉर आर्ट्स एंड Paintings का बिजनेस है.

- इसमें आपको वर्ल्ड लेवल की art community में शामिल होने का मौका मिलेगा.
- इसमें आपको अपना एक आर्ट गैलरी बना होगा.
- आप अपने आर्ट गैलरी में जितने लोगो की लिस्ट बनाई थी. उन सभी की पेंटिंग के फोटो को उसमे अपलोड करना होगा.
- और अगर दुनिया भर में किसी भी को आपको पेंटिंग पसंद आएगी तो वो आपके गैलरी से खरीद लेगा.
- फिर आप अपना कमिशन काटकर बाकि के पैसे को उन लोगो को देना होगा जिन्होंने उस पेंटिंग को बनाया है.
- साथ ही अगर आप चाहे तो स्कूलों के बच्चो का पेंटिंग कंपटीशन भी करवा सकते है. जिसके आपको बात में बहुत सारे पेंटिंग मिल जायेगा.
- बच्चों की पेंटिंग अपलोड करने पर मोनेटाइजेशन ऑन हो जाता है
- दुनियाभर में जितने भी लोग बच्चों की पेंटिंग देखेंगे, उसके साथ उन्हें एक विज्ञापन भी दिखाई देगा और उस विज्ञापन का पैसा आपके खाते में आ जाएगा.
इसमें आपको केवल दोनों के बिच में टेक्निकल सपोर्ट करना होगा. जिसमे आप 25% से 50% तक का पार्टनरशिप कर सकते है. और इसमें आपको इमानदार रहना होगा. फिर जब आपके अकाउंट में पैसा आएगा उसको उन लोगो तक पहुचना होगा. जो इस सभी पेंटिंग को बनाया है. फिर देखते ही देखते आपके पास दुनिया की सबसे बेहतरीन ड्राइंग और पेंटिंग का कलेक्शन होगा आपको भले ही एफिल टावर की आउटलाइन बनाना भी ना आता हो लेकिन आप एक वर्ल्ड क्लास आर्ट गैलरी के मालिक बन जायेगे.
यह भी पढ़े:-
- कपड़ा का बिजनेस कैसे शुरू करें?
- चूड़ी का बिजनेस कैसे शुरू करें?
- ड्रापशिपिंग बिजनेस क्या है?
- भविष्य के 10 बिजनेस आइडियाज जो आपको कर देंगे मालामाल
- इलायची का होलसेल बिज़नेस कैसे शुरू करें?
FAQ
आर्ट गैलरी व्यवसाय से आप कितना लाभ कमा सकते हैं ?
यदि आप किसी पेंटिंग खरीदने वाले को बहुत अच्छा पेंटिंग बनाकर देते है तो अगर पेंटिग खरीदने वाले आपके साथ बहुत समय के जुड़े रहते है जिसके चलते आप सालाना के 8 से 10 लाख तक की कमाई कर सकते है.
तो दोस्तों उम्मींद करता की आपको ऑनलाइन आर्ट प्लेटफार्म फॉर आर्ट्स एंड Paintings बिजनेस आइडियाज [2023] आपको बहुत पसंद आया होगा। अगर आपको यह ऑनलाइन आर्ट प्लेटफार्म फॉर आर्ट्स एंड Paintings बिजनेस आइडियाज पसंद आया हो तो लाइक करें। और इन्हें लोगो को शेयर करें, ताकि वो भी इस ऑनलाइन आर्ट प्लेटफार्म फॉर आर्ट्स एंड Paintings बिजनेस आइडियाज को अपने एरिया में शुरू करके अच्छी मुनाफा ले सके।
यदि आप कोई सवाल आप पूछना चाहते है तो निचे Comment Box में जरुर लिखे और अगर आपके सुझाव है तो जरुर दीजियेगा। दोस्तों इसी प्रकार के नए बिज़नस आइडियाज, small business ideas, small business ideas, naya business के लिए आप हमारे अन्य वेबसाइट computervidya.com एवं YouTube चैनल Computervidya को अगर आप अभी तक सब्सक्राइब नहीं किये तो तो जरुर सब्सक्राइब कर लेवें।