Small business ideas: 2 लाख रुपए की मशीन से कमाए 50 हजार रुपए महिना

Small business ideas

यदि आप अपने परिवार से पहले ऐसे व्यक्ति हो जो बिजनेस की  शुरूवात चाहते है तो आपको एक ऐसे बिजनेस की तलाश करनी चाहिए जिससे आपको तुरंत मुनाफा दिखना शुरू हो जाये. क्योकिं नौकरी पेशा परिवार में बिजनेस शुरू करने की प्रेरणा की बहुत अधिक जरुरत होती है.

यदि आप एक ऐसे बिजनेस की तलाश में है जिसमे आपको मुनाफा पहले दिन से दिखना शुरू हो जाये तो आज आपका तलाश पूरा हुआ है. आज हम आपको एक ऐसे व्यापार की जानकारी दे रहे है जिसे आप केवल 2 लाख रूपये के मशीन से बिजनेस को शुरू कर सकते है. इस बिजनेस में आपको मुनाफा बिजनेस बिजनेस को  शुरू करते ही दिखाई देने लगेगा.

3D Statue Making Business

आप के इस आधुनिक यूग में लोगो ने अपने परिवार के 3D स्टैच्यु बनाने शुरू कर दिए है. लोग अपने परिवार के 3D स्टैच्यु बनवाकर अपने ड्राइंग रूम में सजा कर रखते है. ऐसे में ड्राइंग रूम बहुत ही सुन्दर लगने लगता है क्योकिं इसमें पूरे परिवार का छोटी-छोटी मूर्तियों को एक साथ सजा कर रखा जाता है.

3D Statue Making Business

एक पुरे परिवार का 3D स्टैच्यु साथ होने का अहसास दिलाता है. जिसके चलते लोग वर्तमान में एक-दुसरे को 3डी मुर्तियां गिफ्ट देना काफी पसंद कर रहे है. आप इसे ऐसे सोच सकते है की आपके बच्चे की 3D स्टैच्यु उसके पसंदीदा कार्टून के साथ रखा है.

अभी वर्तमान में 3D स्टैच्यु बनाने की मशीन की काफी अधिक डिमांड हो रही है. मार्केट में इसकी कीमत 50 हजार रूपये से 2 लाख रूपये तक है. आप इस मशीन को खरीदकर अपने कंप्यूटर या मोबाइल से कनेक्ट करके घर बैठे लोगो की 3D मुर्तिया बना सकते है. अपने बिजनेस को फेसबुक और इन्स्ताग्राम में प्रमोट करके आर्डर ले सकते है.

इस बिजनेस में लागत केवल एक बार की है. जैसे ही आप मशीन खरीद लेते है उसके बाद आप इस बिजनेस से अच्छी आमदनी ले सकते है. बिजनेस की अधिक जानकरी के लिए आप हमारे YouTube चैनल Computervidya में विजिट जरुर करें. तो दोस्तों उम्मीद करता हु यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा यदि आपके कुछ सवाल या सुझाव हो तो कमेंट करना ना भूले… धन्यवाद्

17 COMMENTS

  1. I’m Shrikant k Shinde
    Maharashtra, district, Raigad
    I’m interested in this business so can you send me details of your products and services business
    My 📱 number what’s up 9168566247

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here