Small business ideas
आज के समय में बेरोजगारी एक बहुत बड़ी समस्या है. लेकिन कम पढ़ा-लिखा व्यक्ति को ज्यादा फेस करना पड़ता है. यदि आपकी पढाई 10 वीं तक हुआ है. आप आगे नही पढ़ पाए है और आपको एक अच्छा जॉब नही मिल पा रहा है. तो दोस्तों आज के लेख में कम पढ़े-लिखे लोगो के लिए 10 बेस्ट प्रोफेशनल बिज़नस आईडिया लेकर आया हूँ जिसे आप कम बजट के साथ शुरू कर सकते है और अच्छी अर्निंग ले सकते है.
1. बोर पैनल सेलिंग एंड रिपेयरिंग
अगर आप अपने घर में बिजली कार्य का कुछ अनुभव रखते है. तो आप बोर पैनल के अलग-अलग पार्ट्स को असेम्बल कर सकते है. असेम्बलिंग और रिपेयरिंग को आप YouTube tutorial से भी सीख सकते है. क्योंकि बोर पैनल में ज्यादा पार्ट्स नहीं होते है. बोर पैनल असेम्बलिंग सीखकर इसके पार्ट को होलसेल में खरीद कर असेम्बल या नान असेम्बल सेल कर अच्छी कमाई कर सकते है. इस बिज़नस कि शुरुआत 50 से 60 हजार में कर सकते है.

2. मोबाइल रिपेयरिंग का बिज़नस
यह छः माह का कोर्स है जिसे अपने ही सिटी कि मोबाइल सर्विस सेंटर या ट्रेनिंग सेंटर से सीख सकते है और किसी अच्छे लोकेशन पर मोबाइल सेलिंग के साथ भी कर सकते है.
केवल मोबाइल रिपेयरिंग को 50 हजार से और साथ में सेलिंग को लगभग 2.5 से 3 लाख से शुरू कर सकते है.

3. हाउस वायरिंग एंड वाइंडिंग
यह छः माह का कोर्स है जिसे आप किसी प्रशिक्षण संस्था से सीख सकते है और इस बिज़नस को लगभग 50 हजार में अपने घर से ही शुरू कर सकते है. यह एक ऐसा बिज़नस है जिसमे एक बार आपकी मार्केटिंग अच्छे से हो जाए फिर इस बिज़नस को रनिंग पकड़ने में देर नही लगता है.
4. बाइक रिपेयरिंग एंड सर्विसिंग
ज्यादातर जो लोग इस प्रकार का बिज़नस करते है. वे कोई डिग्री वाला या बहुत ज्यादा पढ़े-लिखे लोग नही होते है. इसे किसी मेकिनिक या प्रशिक्षण संस्थान से सीख सकते है और इस बिज़नस को लगभग 1.5 से 2 लाख में अपने एरिया में शुरुआत कर सकते है.
5. वेल्डिंग शॉप का बिज़नस
वेल्डिंग शॉप का बिज़नस करने वाले हमेशा व्यस्त रहते है. वे समय पर काम पूरा नही कर पाते है, यदि आपके एरिया में इस प्रकार का बिज़नस नही है या कम है तो आप इस बिज़नस में अच्छी कमाई कर सकते है लेकिन आपको किसी वेल्डिंग शॉप से वेल्डिंग सीखना होगा. जो कि लगभग 6 माह में सीख सकते है और इस बिज़नस को 60 से 70 हजार में शुरू कर सकते है.
6. कारपेंटरी शॉप का बिज़नस
इसे किसी कारपेंटर से या आईटीआई से भी सीख सकते है जो कि लगभग 1 साल का समय लग सकता है और इस बिज़नस कि शुरुआत 1.5 से 2 लाख में अपने घर से भी कर सकते है.
7. पेंटिंग
पेंटिंग सिर्फ पेंटिंग ही है जो आर्ट बनकर निखरता है, आप जितना ज्यादा प्रैक्टिस करेंगे उतना ही ज्यादा आपके आर्ट में निखार आएगा. पेंटिंग प्रेक्टिस आप किसी पेंटर या यू-ट्यूब टयुटोरिअल से भी सीख सकते है और इसको अपना प्रोफेसन बनाकर अच्छी कमाई कर सकते है. इस बिज़नस कि शुरुआत लगभग 5 हजार से ही अपने एरिया में शुरू कर सकते है.
8. फोटोकॉपी एंड प्रिंटर
इस बिज़नस को कंप्यूटर की बेसिक ज्ञान के साथ शुरू कर सकते है, जो कि इस बिज़नस में कंप्यूटर सेटअप के साथ एक प्रिंटर कि आवश्यता होगी जो कि किसी अच्छे लोकेशन पर 50 से 60 हजार में इस बिज़नस कि शुरुआत कर सकते है कंप्यूटर प्रशिक्षण को किसी कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्था से लगभग 6 माह में सीख सकते है .
9. वाटर प्यूरीफायर इंस्टालेशन एंड सर्विस बिज़नस
इस बिज़नस को आप अपने बजट के अनुसार फ्रैंचाइज़ी लेकर या कमीशन एजेंट बनाकर भी शुरू कर सकते है यह बिज़नस हमारे सेहत से जुड़ा हुआ बिज़नस है इसलिए हमेशा चलने वाला बिज़नस है जो कि एक लाभदायक बिज़नस हो सकता है जो कि आज के समय का एक यूनिक बिज़नस है.
10. सोलर पैनेल से बिज़नस
यह बिज़नस गवर्नमेंट सपोर्टेड है साथ ही आने वाला समय इसी का है जो कि अपने बजट के अनुसार किसी सोलर कम्पनी का डीलरशिप या फ्रैंचाइज़ी ले सकते है और अपने एरिया में बिज़नस करके अच्छी कमाई कर सकते है इस बिज़नस की पूरी जानकारी आप इस विडियो लिंक को विजिट करके ले सकते है.
FAQ
मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स में कितना पैसा लगता है?
मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स की लगभग फीस 30,000 रुपये होते हैं, लेकिन भारत में अलग-अलग संस्थानों में यह 40,000 से 50,000 रुपये तक हो सकती है।
वेल्डिंग का काम कैसे शुरू करें?
वेल्डिंग शुरू करने से पहले क्या करें?
सबसे पहले, वेल्डिंग machine को संभालने का अभ्यास करें.
Metal तैयार करें कार्बाइड स्क्राइब या वुडवर्कर के साथ एक रेखा को चिह्नित करें, और metal हैकसॉ से काटें.
Pieces को सही स्थिति में रखें.
वेल्ड करें.
वेल्ड समाप्त करें.
वेल्डिंग मशीन की सफाई.
कारपेंटर का काम कैसे किया जाता है?
लकड़ी के ढांचों का निर्माण.
उक्त निर्माण के लिए आवश्यकतानुसार डिज़ाइन तैयार करना.
किसी भी निर्माण के लिए नापतोल के अनुसार लकड़ी की कटाई, फिटिंग और जोड़ना.
पहले से मौजूद संरचनाओं की मरम्मत और रखरखाव. आदि
सुझाव है दोस्तों किसी भी बिज़नस को शुरू करने के पहले निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए-
- किसी भी बिज़नस की शुरुआत 100 प्रतिशत पैसा लगाकर नहीं करना चाहिए.
- 50 प्रतिशत पैसा वर्किंग कैपिटल के लिए होना चाहिए.
- जिस बिज़नस को शुरू करने जा रहे है,
- उस बिज़नस को करने वाले बिज़नसमेन से अनुभव जरुर लेना चाहिए.
- बिज़नस लोकेशन, मार्केट आकलन, और फ्यूचर स्कोप को ध्यान देना चाहिए.
हमारा यह प्रयास है दोस्तों कि जिसके पास रोजगार नही है हम उन सभी बेरोजगारों की मदद हो.जो नए बिज़नसमेन है. उनको बिज़नस में मार्गदर्शन, Business loan की जानकारी देना. यदि आप भी नए-नए बिज़नस आईडिया की जानकारी चाहते है, जिसमें बिज़नस की जानकारी, लागत, मुनाफा, बिज़नस रिस्क इत्यादि के हमारे अन्य वेबसाइट computervidya.com एवं युट्यूब चैनल computervidya को अवश्य विजिट करें.