इस नई मशीन से करो नारियल पानी का बिजनेस होगी लाखों की कमाई / Nariyal pani ka Business Ideas

Nariyal pani ka Business Ideas

अगर आप भी आपना खुद का बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे है और आपको बहुत ही अच्छा बिजनेस आइडियाज की तलाश है तो आज आपके लिए के बहुत ही अच्छा बिजनेस आइडियाज लेकर आये है जो की नारियल का बिजनेस है जिसका मार्केट में बहुत ही जायदा डिमांड है क्योकि आपको तो पता ही होगा इस इसका नारियल पानी हर किसी को पसंद होता है क्योकि इस विटामिन (Vitamin), मिनरल्स (Minerals), जिंक, सेलेनियम आदि गुण पाए जाते है.

अब तो गरिमे का दिन भी शुरू हो गया है तो ये बिजनेस आपके लिए बहुत ही ज्यादा फायेदेमंद साबित हो सकता है क्योकि आपने देखा ही होगा की हर सड़क या चौराहे पर एक या दो नारियल पानी के ठेले या स्टॉल दिख जाते होंगे. आजकल नारियल पानी का बिजनेस काफी ज्यादा ट्रेंड में चल रहा है.

वैसे तो आपको पता ही होगा की गर्मी के मौसम में नारियल पानी का बहुत ही ज्यादा मांग रहा है, इसे साथ हे ये भी पता होगा की गर्म्मी के मौसम से अलावा बहुत से ऐसे लोग भी है जिनको हर मौसम में नारियल का पानी पीना बहुत ज्यादा पसंद होता है.

नारियल पानी का बिजनेस कैसे शुरू करें (nariyal pani ka business kaise kare)

अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते है तो आपको नारियल को कैसे काटते है और कैसे नारियल निकलना भी आना चाहिए. क्योकि इसने हर कोई नारियल को नहीं काट सकता है, इसके लिए आपको अच्छा से सीखना होगा की नारियल को कैसे काटा जाता है ताकि अगर आप नारियल का पानी निकल रहे हो तो आपके साथ कोई भी दुर्घटना न हो. और अगर आपको ये सब नहीं आता तो आप यूट्यूब से भी सिखा सकते है की नारियल क्या-क्या बनाया जा सकता है. और आप अपना खुद का बिजनेस शुरु कर सकते है.  

Nariyal pani ka Business Ideas

कौन से मशीन से करें नारियल पानी का बिजनेस

मशीन की जानकारी के लिए विडियो देखें:

जगह का चुनाव

अगर आप भी ये बिजनेस शुरू करना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले गांव के सड़क या फिर कही शहरी जगह में करना होगा, और अगर आप कही मार्केट या फिर किसी चौराहे पर स्टॉल लगा कर भी कर सकते है यदि आप चाहे तो किसी कॉलेज, सिनेमा हॉल या पार्क के आसपास भी इस बिजनेस को कर सकते है,

अपने स्टॉल में क्या-क्या चीजें रख सकते हैं

अगर आप चाहे तो नारियल और नारियल पानी के साथ ही अलग अलग किस्म के भी बेच सकते है. जिसमे आप नारियल पानी को मिलाकर बनाना होगा. जिसको बहुत से लोग बहुत ही ज्यादा पसंद करते है, और अगर आपको ये सब बनाना नहीं आता है तो आप ये सब को यूट्यूब के बहुत से चैनलों से देखकर सिख सकते है क्योकि बहुत से ऐसे लोग होते है जो यूट्यूब पर नारियल पानी से बने स्पेशल शेक का विडियो डालते ही है. ऐसे ही आप नारियल पानी से अलग अलग चीजे बनाना सिख कर इस बिजनेस को शुरू कर सकते है.

अपने नारियल पानी को सबसे अलग कैसे बना सकते हैं

आजकल हर चीज को थोड़ा स्पेशल बनाने की तरकीब आजमाए जा रही है. तो आप नारियल पानी को भी अन्य नारियल पानी वालों से अलग और स्वादिष्ट बना सकते हैं. जैसे आप मैंगो शेक विद नारियल, कोकोनट वनीला शेक, मैंगो शेक विद कोकोनट आदि बनाकर ग्राहकों को खुश कर सकते हैं।और मार्केट में अपनी अलग पहचान बना सकते हैं.

स्पेशल नारियल पानी बनाने में जरूरी चीजें

  • नारियल
  • ग्राइंडर
  • जूसर
  • आइसक्रीम आप जिस फ्लेवर की चाहे
  • नारियल निकालने के लिए सामान
  • चाट मसाला 
  • नमक
  •  चीनी 
  • आम 
  • ओरियो 
  • चॉकलेट पाउडर 

नारियल पानी बिजनेस का मार्केटिंग कैसे करें

आपको तो पता ही होगा की नारियल पानी को पीना बहुत लोग पसंद करते है चाहए किसी भी वर्ग के लोग क्यों न हो. अगर आप चाहए तो इसका स्टॉल किसी मार्केट या फिर चौराहा में लगा कर दुकान खोल सकते है. और अगर आप इसे नहीं खोलना कहते है तो आप किसी भी कॉलेज यूनिवर्सिटी के सामने में भी नारियल पानी का बिजनेस शुरू कर सकते है. ऐसे में आपके पास ज्यादा से ज्याद लोग भी आयेगे नारियल का पानी पिने के लिए और अगर आपका नारियल पानी बहुत अच्छारहता है तो आपका ये बिजनेस बहुत ही जायदा ग्रो करने लगेगा जिसमे समय भी ज्यादा नहीं लगेगा. बस आपका नारियल पानी अच्छी स्वाद वाला होना चहिये

नारियल पानी के बिजनेस में हेल्पर रखें या नहीं

शुरुआती दौर में अगर आप यह बिजनेस छोटे स्तर पर कर रहे हैं तो आपको हेल्पर रखने की कोई जरूरत नहीं है. धीरे-धीरे अपने मुनाफे को देखते हुए अपने बिजनेस का स्तर बढ़ा सकते हैं. अगर उस समय आपको ऐसा लगता है कि कुछ लोगों को मदद के लिए रखनी चाहिए. तो आप रख सकते हैं. अगर आप अपने स्टॉल पर ज्यादा वैरायटी रखते हैं तो आपको कुछ लोगों को काम के लिए रखना ही पड़ेगा. क्योंकि अकेले सब कुछ संभालना संभव नहीं है.

नारियल पानी के बिजनेस के लिए लाइसेंस (license for coconut water business)

वैसे तो इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. और अगर आप इस बिजनेस के लिए अगर दुकान खोलते है और उसमे नारियल पानी रखना चाहते है और आप ये भी चाहते है की आपका बिजनेस परमानेट रहे तो इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन की जरूरत होगी और लाइसेंस भी लेना होगा. और ये सब आपके ऊपर डिपेंड करता है. की आप कौन सा बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे है क्योकि हर जगह से नियम और कानून अलग अलग होते है आप इस बिजनेस को आपने हिसाब से सोच समझ कर करना होगा.

इस बिजनेस में कितना लागत लगेगी

अगर आप चाहे तो इस बिजनेस को बहुत ही छोटे निवेश में शुरू कर सकते है बस इसके लिए आपको कच्चा माल यानि नारियल की बस जरूरत होगी, और अगर आप चाहे तो इस के लिए मशीन भी ले सकते है जो की 1 लाख रूपये में आ जाएगी. फिर आप बिना नारियल को छुए पानी निकल सकते है मशीन की मदद से फिर उसको आप बेच सकते है कप की मदद से

नारियल पानी के बिजनेस में मुनाफा (profit in coconut water business)

नारियल पानी हर जगह के लोग काफी पसंद करते यह हमारे सेहत के लिए काफी अच्छा होता है. अगर आप अच्छे नारियल और अच्छे स्वादिष्ट नारियल पानी के साथ और वैराइटीज देते हैं. तो इस बिजनेस में आप खुद को मशहूर करने के साथ-साथ महीनों के लाखों रुपए भी कमा सकते हैं

यह भी पढ़े:-

नारियल पानी के व्यापार में कौन कौन से कच्चे माल का इस्तेमाल किया जाता है?

नारियल पानी के व्यापार में निम्नलिखित कच्चे माल का इस्तेमाल किया जाता है: नारियल, स्ट्रॉ पाइप, पैकेजिंग मैटेरियल.

क्या नारियल एक अच्छा व्यवसाय है?

नारियल उद्योग में बिजनेस के कई अवसर हैं जिनसे अतिरिक्त आय अर्जित करने के लिए लाभ उठाया जा सकता है. जो नारियल के शरीर के तेल, नारियल पाउडर, नारियल खाना पकाने के तेल, नारियल कैंडी, प्रक्रिया करती हैं। हालांकि, हर नारियल का कारोबार फलता-फूलता नहीं है.

तो दोस्तों उम्मींद करता की नारियल पानी का बिजनेस आइडियाज (Nariyal pani ka Business Ideas) आपको बहुत पसंद आया होगा। अगर आपको यह नारियल पानी का बिजनेस आइडियाज (Nariyal pani ka Business Ideas) पसंद आया हो तो लाइक करें। और इन्हें लोगो को शेयर करें, ताकि वो भी इस नारियल पानी का बिजनेस आइडियाज (Nariyal pani ka Business Ideas) को अपने एरिया में शुरू करके अच्छी मुनाफा ले सके।

यदि आप कोई सवाल आप पूछना चाहते है तो निचे Comment Box में जरुर लिखे और अगर आपके  सुझाव है तो जरुर दीजियेगा। दोस्तों हमारे अन्य वेबसाइट computervidya.com एवं YouTube चैनल Computervidya को अगर आप अभी तक सब्सक्राइब नहीं किये तो तो जरुर सब्सक्राइब कर लेवें।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here