नारियल पानी का बिजनेस 2024 कैसे शुरू करें – How to Start Nariyal Pani Business

नारियल पानी का व्यापार कैसे शुरू करें, खर्च, नारियल पानी की मशीन, लागत, कीमत, मार्केटिंग, नारियल पानी बनाने की मशीन, कमाई, लाइसेंस, पैकेजिंग, रिस्क (How to Start coconut water Making (Manufacturing), Nariyal Pani Business, Nariyal Pani ka Business, Business Plan in Hindi, coconut water Making Machine, Investment, Profit, Price, Plan, Risk, Packaging, Marketing)

Nariyal Pani Business: नारियल पानी का बिजनेस कम पैसे के एक शानदार बिजनेस आइडियाज है. इस बिजनेस को बहुत ही कम पैसे में शुरू करके अच्छी आमदनी लिया जा सकता है. यदि आप कम पढ़े लिखे है तो आप नारियल पानी का बिजनेस करना चाहते हैं तो इस मशीन बिजनेस असानी से शुरू कर सकते है.

नारियल पानी का व्यापार नए ज़माने का नया बिजनेस है जिसे आप किसी भी चौक, चौराहे या मार्केट प्लेस, गार्डन, पर्यटन स्थल, में असानी से शुरू कर सकते है. तो दोस्तों आज के इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े इस पोस्ट में हम नारियल पानी बिजनेस की जानकारी के साथ में नारियल पानी की मशीन (nariyal pani ka business), बिजनेस की लागत, प्रॉफिट, लाइसेंस और रिस्क के बारें में विस्तार से बताएँगे. तो देर किस बात की आइये दोस्तों देखते है.

अनुक्रम --दिखाए --

नारियल पानी बिजनेस कैसे शुरू करें (Nariyal Pani Business)

दोस्तों पहले लोग ठेला के माध्यम स से नारियल पानी का बिज़नस करते थे लेकिन आप चाहे तो इस नई टेक्नोलॉजी की मशीन के साथ में आप नारियल पानी का बिज़नस कर सकते है. लेकिन इसके के लिए सबसे पहले आपको इसके बारें में पूरा मार्केट रिसर्च करना जरुरी है. जहाँ पर नारियल पानी के व्यापार को स्टार्ट करना चाहते है वहां पर इस बिजनेस की डिमांड को पता करना जरुरी है. नारियल पानी के बिजनेस में इन्वेस्टमेंट, लाभ और मशीन की जानकारी होना आवश्यक है जिसके बाद ही आप नारियल पानी के बिजनेस को शुरू करके मोटी कमाई ले सकते है. आइये विस्तार से जानते है.

Nariyal pani business

नारियल पानी व्यापार के लिए कच्चा माल ( Raw Material)

यदि नारियल पानी बिजनेस में व्यापार के लिए कच्चा माल (Raw Material) की बात करें तो निम्न चीजों की जरुरत होती है.

  • नारियल
  • कार्टन बॉक्स
  • नारियल छिलने का औजार
  • प्लास्टिक बोतल
  • पैकेजिंग सामग्री
  • नारियल पानी बनाने की मशीन

नारियल कहाँ से खरीदें (where to Buy Raw Materials)

नारियल पानी बनाने के रॉ मटेरियल को खरीदने के लिए आप अपने एरिया के बाजार में जा सकते है. या फिर आप सीधा केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, और उत्तराखंड जैसे राज्य से नारियल नारियल ले सकते है.

नारियल पानी की मशीन (Nariyal Pani Nikalne Wali Machine)

नारियल पानी बनाने के लिए एक छोटी से मशीन की जरुरत होती है. ट्राली को एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए दिया हुआ है जो बिना बिजली से असानी से चल जाती है. वैसे तो मार्किट में विभिन्न मॉडल में नारियल पानी बनाने की मशीन उपलब्ध है. आप निचे विडियो में दिखाए गए नारियल पानी  बनाने की मशीन से बिजनेस को शुरू करे सकते है. नारियल पानी निकालने की मशीन बहुत ही कम बजट वाली मशीन है.

Coconut Water Nikalne Wali machine

नारियल पानी मशीन की कीमत – Coconut Water Machine Price in India

हमने नारियल पानी का नए जमाने का नया मशीन बताया है इस नारियल पानी मशीन (Nariyal Pani Machine) की कीमत 55000 रूपये  है नारियल पानी की मशीन की कीमत अलग अलग ब्रांड, कैपसिटी और क्वालिटी के हिसाब से अलग – अलग होती है. अच्छी गुणवत्ता की लेटेस्ट नारियल पानी मशीन की कीमत लाखों में होती है.

यदि आप कम बजट मे मशीन खरीदना चाहते है तो विडियो में दिखाई गई नारियल पानी मशीन की कीमत (nariyal pani nikalne ki machine) केवल 55000 रूपये है जिसे आप घर में मंगा सकते है. नारियल पानी वाली मशीन की कीमत बदलते रहता है अतः आप मशीन की कीमत सेलर को काल करके कंफ़र्म जरुर करें.

नारियल पानी की मशीनकीमत
मैन्युअल नारियल पानी की मशीन2,000 हजार से शुरू 10,000 रुपये
सेमी आटोमेटिक नारियल पानी की मशीन10 हजार से शुरू अधिकतम 50,000

नारियल पानी की मशीन कहाँ से खरीदें (Where to Buy coconut water Making Machine)

नारियल पानी मशीन को खरीदने के लिए आप निम्न मशीन सेलर से संपर्क कर सकते है. ये पुरे भारत में नारियल पानी मशीन की सप्लाई करते है.

नारियल पानी के मशीन सेलर : माँ वैष्णवी लघु उद्योग, रायपुर (छत्तीसगढ़)

मोबाइल नंबर : 📞 9303604883, 8827113713

इनके अलावा आप नारियल पानी के मशीन को ऑनलाइन से भी खरीद सकते है.

  • https://www.indiamart.com/
  • https://india.alibaba.com/index.html

नारियल पानी निकलने की विधि (coconut water Process in Hindi)

नारियल पानी निकलने का प्रोसेस बहुत ही आसान है इसे कोई भी कम पढ़ा लिखा, नॉन टेक्निकल भी असानी से बना सकता है. नारियल पानी निकलने के लिए आपके पास सभी रॉ मटेरियल और मशीन की जरुरत होगी उसके बाद आप निम्न प्रोसेस से नारियल पानी का निर्माण कर सकते है.

  1. सबसे पहले  नारियल को हल्का हल्का छिला जाता है जिसे की आसानी से इसमें छेद हो सके वैसे तो बिना छिले भी इस मशीन से नारियल में छेद किया जा सकता है
  2. मशीन के लीवर में नारियल को फ़साना है उसके बाद नारियल को इस लीवर के निचे गड्डे में रखना है उसके बाद लीवर को गोल गोल घूमना है जिसे नारियल में छेद हो जायेगा.
  3. उसके बाद नारियल में पूरी तरह से छेद हो जायेगा छेद होने के बाद नारियल मशीन के कंटेनर के ऊपर डाला जाता है जिसे ऊपर एक छनी लगा होता है.  उसके बाद नारियल पानी मशीन के अंदर चला जायेगा एक नारियल में कम से कम से गिलास नारियल पानी होता है
  4. पानी अन्दर जाने के बाद कंटेनर पर स्टोर हो गया है उसे बाद उस कंटेनर में बर्फ को रखने के बाद नारिया पानी ठंडा निकलेगा
  5. अब आप को पनियल पानी को निकला कर के दिखाते इस तरह से नारियल जो है ठंडा होकर बाहर आता है. उसके बाद आप इस को ग्राहक के सर्व कर सकते है.  

नारियल पानी निकलने के प्रोसेस की अधिक जानकारी के लिए आप निचे दिए गए विडियो में लाइव डेमो देख सकते है. जिससे आपको नारियल पानी निकलने की पूरी प्रोसेस की जानकरी मिल जाएगी.

नारियल पानी बिजनेस के लिए लाइसेंस (License)

यदि आप नारियल पानी (coconut water) के व्यापार को छोटे रूप में शुरू करना चाहते है तो आपको भारत सरकार के उद्योग आधार और MSME के अतर्गत अपने बिजनेस को रजिस्टर करवाना होगा. इसके अलावा नारियल पानी शॉप या दुकान के लिए गुमास्ता लाइसेंस की जरुरत होगी. नारियल पानी के व्यापार को सुचारू रूप से चलाने के लिए फर्म, करंट अकाउंट और पैन कार्ड इत्यादि बनवाने की जरुरत होगी.

नारियल पानी के लिए पैकेजिंग (coconut water Business in Hindi)

नारियल पानी को पैक करने के लिए आप सरकार के द्वारा तय पोलीथिन या ग्लास में नारियल पानी को पैक कर सकते है. नारियल पानी को पैक करने के कप पैकिंग मशीन या ग्लास हीट सीलिंग मशीन की जरुरत होगी. इस मशीन को मशीन सेलेर से मंगा सकते है.

नारियल पानी व्यापार के लिए मार्केटिंग (Marketing)

नारियल पानी व्यापार के लिए मार्केटिंग के लिए आप निम्न कार्य कर सकते है.

  • ग्राहक को विशेष ऑफर  
  • ऑफलाइन जैसे अख़बार, दिवार में विज्ञापन
  • ऑनलाइन फेसबुक, इन्स्ताग्राम में पोस्ट
  • अधिक क्वांटिटी में खरीदने वाले को विशेष ऑफर

नारियल पानी का व्यापार करने में कुल लागत (coconut water Business Cost in Hindi)

नारियल पानी व्यापार को शुरू करने में कुल लागत आपके लोकेशन और मशीन की क्वालिटी में निर्भर करता है. इस बिजनेस की कुल लागत का एक बड़ा हिस्सा नारियल पानी निकालने की मशीन की कीमत है. यदि आप केवल 10 हजार रूपये में नारियल पानी निकालने की मशीन खरीदते हो तो आप नारियल पानी निकालने के बिजनेस को शुरू कर सकते है.

  • छोटे पैमाने पर : 2 हजार रूपये से 10 हजार में   
  • बड़े पैमाने पर: 10 से 50 हजार तक में

नारियल पानी के व्यापार में मुनाफा (Profit)

नारियल पानी के बिजनेस में मुनाफा बिजनेस के जगह और प्रकार के हिसाब से तय होगा है. नारियल पानी बिजनेस में ग्राहक अक्सर सभी लोग होते है यदि किसी पिक मार्किट में इस को शुरू करते है तो प्रॉफिट और अधिक बढ़ जाता है. यदि एक एवरेज में माने तो एक नारियल पानी को कम्पलीट बनाकर आप 40 से 50 रूपये में सेल कर सकते है

प्रॉफिट मार्जिन: 50 – 60%

निवेश: 55000 हजार

कमाई: 30 हजार रुपये महीना

नारियल पानी के बिजनेस को छोटे रूप में भी शुरू करके आप प्रति माह 30 से 40 हजार का लाभ कमा सकते है. इस व्यापार के लिए आपको आपको अच्छी प्लानिंग करनी होगी.

नारियल पानी मशीन की वार्रेंटी (warranty)

नारियल पानी मशीन में वार्रेंटी अक्सर नहीं दिया जाता है लेकिन हमारे विडियो में जो मशीन आपको दिखाया गया है उसमे मशीन के मोटर में 6 महीने की वार्रेंटी दिया गया है. आप भी इस नारियल पानी के नए मशीन को मंगा कर बिजेनस को शुरू करके अच्छी आमदनी ले सकते है.

नारियल पानी के बिजनेस में सावधानी (Risk)

नारियल पानी के बिजनेस में भी सभी बिजनेस की तरह कुछ रिस्क है जिसे आपको ध्यान में रखकर इस बिजनेस को शुरू करना होगा. नारियल पानी के व्यापार को शुरू करने से पहले आपको मार्केट की सर्वे करना होगा नफे/ नुकसान का अनुमान लगाना होगा. उसके बाद ही मशीन खरीदना या दुसरे सेटअप को करना होगा.  

अगर आप किसी भी बिजनेस में बिना सोचे आजमाओगे तो आपको हानि भी हो सकती है.

FAQ

नारियल सबसे ज्यादा भारत में कहाँ होता है?

भारत में केरल नारियल उत्पादकता में प्रमुख स्थान रखता है। यहाँ देश की कुल उत्पादन की 46% उपज होती है। इसके अतिरिक्त तमिलनाडु, कर्नाटक, आन्ध्र प्रदेश, गोवा, दमन-दीव, उड़ीसा, महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल में नारियल की कृषि की जाती है।

क्या नारियल एक अच्छा व्यवसाय है?

नारियल पानी के बिजनेस में कई प्रकार के अवसर है जिसे आपना कर अधिक कमाई किया जा सकता है. नारियल पानी को पैक करके अच्छे दम में बेच सकते है.

निष्कर्ष:

तो दोस्तों मुझे पूरा आशा है आपको मेरा यह लेख नारियल पानी का व्यापार 2024 कैसे शुरू करें – How to Nariyal Pani Business in Hindi जरुर पसंद आया होगा. यदि आपको यह लेख पसंद आया है तो अपने दोस्तों को फेसबुक में शेयर जरुर करें.

यदि आप इस लेख नारियल पानी का व्यापार 2024 कैसे शुरू करें – How to Start Nariyal Pani Business से जुड़े कोई सवाल पूछना चाहते है तो आप मुझे कमेंट जरुर करें. इसी प्रकार के छोटे छोटे कम लागत के बिजनेस आइडियाज, प्रॉफिटेबल बिजनेस आइडियाज के जानकरी के लिए मेरे YouTube channel Computervidya और वेबसाइट computervidya.com में विजित जरुर करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here