कम लागत के टॉप 10 बिज़नस आइडियाज, (top 10 low investment business ideas in Hindi)

low investment business ideas

बढ़ते महंगाई के चलते हर कोई अच्छी कमाई करने के बारे में सोच रहे है. इसका सबसे अच्छा उपाय यह है अपना खुद का बिजनेस शुरू करना, क्योंकि आज के समय में एक सीमित आय होने की वजह से दिन रात बढ़ते खर्च का वहन कर पाना लगभग असंभव है. आज के समय में कम इन्वेस्टमेंट में शुरू करने वाले बिजनेस आइडियाज तो बहुत है लेकिन बहुत ही कम लोग है जो इस तरह के बिजनेस करते है और अच्छा-खासा पैसा कमाते है.

अतः आज के इस पोस्ट में हम आपको कम पैसे में शुरू होने वाले 10 बिजनेस के बारें में जानकारी देंगें. जिसे आप भी अपने एरिया में शुरू करके खूब आमदनी ले सकते है.

1. ब्रेकफास्ट प्वाइंट खोल ले (Breakfast Business)

वर्तमान समय में लोगों को सुबह-सुबह जल्दी काम पर जाने की आदत हो गई है. इस लिए उनके पास नाश्ता बनाने के लिए समय नहीं होता इस लिए वे सभी ज्यादा घर के बाहर ही नाश्ता करते हैं. ऐसे में, अगर आप व्यापार शुरू करने की सोच रहे हैं, तो आप एक नाश्ता प्वाइंट खोल सकते हैं. यदि आपको पराठे, सैंडविच, आमलेट, चाय आदि बनाना आता है, तो यह आपके लिए एक अच्छा बिजनेस आइडिया हो सकता है.

kam-paise-me-business

नाश्ते का दुकान खोलने में लगभग 1 लाख रूपये का लागत आएगा. जितना पूंजी निवेश करेंगे, आपका व्यापार उतना अच्छा चलेगा और आपकी कमाई भी अच्छी खासी होगी।

2. जूस प्वाइंट का बिजनेस (Juice ka Business)

यदि आप एक स्मॉल बिजनेस आइडिया की तलाश में हैं, तो जूस प्वाइंट आपके लिए एक अच्छा बिजनेस आइडियाज हो सकता है।क्योकि आपको पता होगा कि फलों का जूस सभी मौसमों में बहुत लोकप्रिय होता है। आजकल, बाजार में पैकेटवाला जूस ही मिलता है, लेकिन वे सभी ताजे फलों से बने जूस से अच्छा नहीं होता है।

juice ka business

इसलिए, यदि आप किसी हॉस्पिटल या ऑफिस के सामने एक जूस सेंटर स्थापित करके अच्छी कमाई करना चाहते हैं, तो आपको अधिक पैसे निवेश करने की आवश्यकता नहीं है बस आपको जूस बनाने की मशीन और फलों की खरीदी करनी होगी, जिससे आप जूस बनाकर बेच सकते हैं।

3. सिलाई का काम

कपड़े सिलने और सिलवाने का काम बहुत ही पुराने समय से चल रहा है और आज भी बहुत अच्छा से चलता है, और आगे भी वैसे ही रहेगा। इस प्रकार, यदि आपको कपड़े सिलाने को आता है, तो आप इस सिलाई व्यापार को शुरू कर सकते हैं क्योंकि गाँव या शहर, सभी जगहों पर कपड़ों की सिलाई की आवश्यकता होती है और इस काम की शुरुआत के लिए न्यूनतम खर्च आता है।

small business ideas in Hindi

यदि आप इस काम को मध्यम स्तर पर शुरू करना चाहते हैं, तो आप चार-पांच सिलाई मशीनें खरीदकर इसे शुरू कर सकते हैं। इसके लिए, सिलाई करने की क्षमता वाले कुछ ऐसे व्यक्तियों की आवश्यकता होगी। चार-पांच ऐसे लोगों के साथ मिलकर, आप एक छोटे कमरे में इस काम को शुरू कर सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं।

4. मैरिज ब्यूरो का बिजनेस

हर माता-पिता चाहते है की उनके बच्चों के लिए एक अच्छे जीवनसाथी मिले. जो उनके जीवन के हर पड़ाव पर उनके साथ खड़ा हो सके। शादी हमारे समाज में सबसे पवित्र बंधन मानी जाती है। यदि आप दो अच्छे व्यक्तियों को मिलाकर एक नेक काम करना चाहते हैं और बिजनेस की योजना बना रहे हैं, तो आप एक मैरिज ब्यूरो खोल सकते हैं। मैरिज ब्यूरो को शुरू करने के लिए, आपको एक छोटे कमरे की आवश्यकता होगी।

small business ideas in Hindi

इसके अलावा, आपको कुछ स्टाफ की भी आवश्यकता होगी। इस व्यवसाय की शुरुआत करने में कम खर्च होती है और आप इससे अच्छी कमाई कर सकते हैं।

5. आइसक्रीम का बिजनेस

आइसक्रीम खाना तो सभी को पसंद होता है. बच्चे-बूढ़े सभी को आइसक्रीम पसंद होती है. आजकल लोग गर्मी के साथ साथ सभी मौसम में आइसक्रीम खाना पसंद करते है. लोग रोज ही आइसक्रीम खाते हैं. ऐसे में आप आइसक्रीम पार्लर के व्यापार को शुरू करके एक अच्छा प्रॉफिट ले सकते है.

आइसक्रीम पार्लर का व्यापार को आप एक दुकान से शुरू कर सकते है. दुकान को आप किसी भी भीड़ भाड़ वाली जगह या मार्किट में खोल सकते है. आइसक्रीम के काम को आप किसी अच्छे ब्रांड की फ्रेंचाइजी लेकर भी शुरू कर सकते है.

small business ideas in Hindi

6. ब्यूटी पार्लर

दोस्तों आपको लोगो को पता ही होगा की आज के जमाने ब्यूटी पार्लर का बहुत ही ज्यादा चल है क्योकि आज कल हर जगह सभी महिलाए कही भी जाते है तो बिना मेंकप किये नहीं जाते है ऐसे में ब्यूटी पार्लर का बिजनेस आइडियाज बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है. क्योकि कही भी शादी हो या कोई भी फंक्सन मेकप करने के लिए किसी न किसी को हायर करते ही है और इस बींस को आप आपने घर से ही शुरू कर सकते है और इस बिजनेस बहुत ही कम निवेश में शुरू कर सकते है.

small business ideas in Hindi

7. केटरिंग का काम

आधुनिक काल में, केटरिंग व्यवसाय एक अच्छा व्यापार आइडिया है। आजकल, छोटे-छोटे पार्टियों में भी लोग खाने की व्यवस्था के लिए केटरिंग सेवाओं का सहारा लेते हैं। अगर आप व्यापार शुरू करना चाहते हैं, तो आप केटरिंग बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।

इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपके पास पूंजी की आवश्यकता होगी। यह व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको लगभग एक से दो लाख रुपये का निवेश करना होगा।

small business ideas in Hindi

8. स्टेशनरी शॉप

आज के समय में स्टेशनरी शॉप का व्यापार बहुत ही फायदेमंद साबित हो रहा है. स्टेशनरी शॉप को आप एक छोटे से दुकान से शुरू कर सकते हो. जहां आप अपनी दुकान खोल सकें. कोशिश करें कि आप की दुकान स्कूल, कॉलेज, कोचिंग आदि के पड़ोस में होनी चाहिए। 

स्टेशनरी के सामान की जरूरत स्कूल वाले बच्चों को बहुत अधिक होती है. स्टेशनरी शॉप का इन्वेस्टमेंट लगभग एक लाख रूपये आता है. इसकी शुरुवात में आप पेन, कॉपी, किताब, चार्ट पेपर, बोर्ड, वाइट बोर्ड और newspaper रख कर कर सकते है.

small business ideas in Hindi

9. फूलो का बिजनेस

दोस्तों आपको सभी को पता ही होगा की फूलो का उपयोग भगवान की पूजा करनी हो, कोई शुभ कार्य हो, सजावट करनी हो, फूलों की जरूरत तो हमेशा ही पड़ती है. अगर आप कोई बिजनेस शुरू करने का सोच रहे हैं तो आप फूल माला की दुकान खोल सकते हैं. यह बिजनेस सदाबहार बिजनेस है.

वर्तमान में देखा जाये तो फूलो की जरुरत सभी मौसम में बारहों महिना होती है. जिसके चलते इसकी डिमांड हमेशा बना रहता है. इस बिजनेस को शुरू करते समय आपको फूलो की अच्छी जानकरी होना आवश्यक है. इस व्यापार को आप बहुत कम लागत केवल 30 हजार रूपये में असानी से शुरू कर सकते है.

आप अपनी दुकान किसी मंदिर के बाहर, मॉल के बाहर, डेकोरेशन का सामान बेचने वाली दुकानों के पास में खोल  सकते हैं. 

10. सब्जी का बिजनेस

दोस्तों आप सभी कोई भी बिजनेस करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं. सब्जी का बिजनेस तुरंत मुनाफा देने के साथ साथ बहुत कम बजट में शुरू होने वाला एक बेस्ट बिजनेस है जिसकी डिमांड हमेशा बनी रहती है.

आप सब्जी के बिजनेस को नए तरीके से शुरू कर सकते है आप किसी भी वैन में सब्जी को रखकर भी बिजनेस करके अच्छी आमदनी ले सकते है. वैन में सब्जी का विजनेस करने के अनेक फायदे है आप एकसाथ बहुत से जगह को कवर कर सकते है. जिससे आपकी आमदनी बहुत अधिक होगी.

small business ideas in Hindi

यह भी पढ़े:-

FAQ

कम इन्वेस्टमेंट में अच्छा बिजनेस कौन सा है?

कम इन्वेस्टमेंट में सबसे अच्छा बिजनेस की सूची:
1. जनरल मर्चेंट
2. सब्जी का बिजनेस
3. चाय की बिजनेस
4. फ़ूड कोर्ट
5. फल का बिजनेस

गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?

गाँव के लिए सबसे अच्छा बिजनेस :
1. वेल्डिंग शॉप
2. चाट गुपचुप सेण्टर
3. ब्यूटी पार्लर
4. सब्जी का बिजनेस
5. फैंसी स्टोर
6. किराना शॉप
7. आटा चक्की का बिजेनस
8. साउंड सर्विस का बिजनेस
9. टेंट हाउस
10. कोचिंग सेण्टर

तो दोस्तों उम्मींद करता की आपको कम लागत में शुरू करे ये टॉप 10 बिज़नस आइडियाज, (low investment top 10 business ideas in Hindi) आपको बहुत पसंद आया होगा। अगर आपको यह कम लागत में शुरू करे ये टॉप 10 बिज़नस आइडियाज पसंद आया हो तो लाइक करें। और इन्हें लोगो को शेयर करें, ताकि वो भी इस कम लागत में शुरू करे ये टॉप 10 बिज़नस आइडियाज को अपने एरिया में शुरू करके अच्छी मुनाफा ले सके।

यदि आप कोई सवाल आप पूछना चाहते है तो निचे Comment Box में जरुर लिखे और अगर आपके  सुझाव है तो जरुर दीजियेगा। दोस्तों इसी प्रकार के नए बिज़नस आइडियाज, small business ideas, small business ideas, naya business के लिए आप हमारे अन्य वेबसाइट computervidya.com एवं YouTube चैनल Computervidya को अगर आप अभी तक सब्सक्राइब नहीं किये तो तो जरुर सब्सक्राइब

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here